मंगलवार, 24 जुलाई 2012

थानेदार की दबंगई, वकील को मारा-पीटा और एक घंटे रखा जिप्सी में बंद

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी के नेतृत्व में वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर भूपेन्द्र कुमार दक को डांगियावास थानेदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थानेदार पर सादी वर्दी में एक वकील के घर जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।  
एसोसिएशन के महासचिव मनोज गहलोत ने कहा कि डांगियावास थानेदार मदन बेनीवाल ने तीन कांस्टेबलों के साथ सादा कपड़ों में वकील पुखराज जांगिड़ के गांव आखतली स्थित निवास पर जा कर धक्का-मुक्की की व वकील को पीटा।

बाद में उन्हें जिप्सी में करीब एक घंटे तक बंद रखा। इस वारदात में वकील के गले व गर्दन पर चोट आई। वकीलों की ओर से आरोपी थानेदार बेनीवाल के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर की अदालत में परिवाद भी पेश किया गया है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को होगी।

1 टिप्पणी:

  1. how dare he? he will have to suffer for this inhuman conduct. when this is happened with an advocate, what a common man can expect for him?

    जवाब देंहटाएं