सोमवार, 16 जुलाई 2012

अंग्रेज बोले,"मन"सोनिया की कठपुतली

अंग्रेज बोले,"मन"सोनिया की कठपुतली
लंदन। अभी तक भारतीय नेता ही यह कहते थे कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी की कठपुतली है लेकिन अब अंगे्रजों का मीडिया भी यह राग अलाप रहा है। ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने मनमोहन सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। समाचार पत्र में "मनमोहन सिंह इज सोनियाज पूडल" शीर्षक से खबर छपी है।


समाचार पत्र ने मनमोहन सिंह को सोनिया का "पपी" और पपेट (कठपुतली) बताया है। इस तरह के शीर्षक से कांग्रेस पार्टी भड़क गई है। द इंडिपेंडेंट समाचार पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास कोई राजनीतिक ताकत नहीं है। वह पूरी तरह सोनिया गांधी पर निर्भर है। इस कारण कई बार वह कैबिनेट पर नियंत्रण नहीं रख पाते।

खुद उनकी पार्टी में ही उनको किनारे कर राहुल गांधी को उत्तराधिकारी बनाने की मांग उठती है। समाचार पत्र लिखता है कि प्रधानमंत्री के सुधारों का जोश और उत्साह खत्म हो चुका है। भारत की तरक्की धीमी हो चुकी है। विपक्षियों के अनुसार उन्होंने ऎसे प्रशासन की अगुवाई की जो पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त साबित हुआ है। जहां तक उदारीकरण की बात है तो प्रधानमंत्री को इसका क्रेडिट दिया जाता है लेकिन इसके सही हकदार पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव थे।

समाचार पत्र का रिपोर्टर एंड्रयू बनकोम्बे लिखता है कि प्रधानमंत्री ऎसे व्यक्ति हैं जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। अगर प्रधानमंत्री इतिहास में अपना नाम करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ करना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले टाइम मैगजीन ने मनमोहन सिंह की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए उन्हें कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया था।

सरोगेट मदर बनेगी रेपिस्ट की दुल्हन

सरोगेट मदर बनेगी रेपिस्ट की दुल्हन
अहमदाबाद। एक गर्भवति सरोगेट मदर ने इच्छा जताई है कि वह अब उस रेपिस्ट से शादी करने को तैयार है जिसके खिलाफ उसने पुलिस को शिकायत लिखा रखी है। महिला ने इस बारे में मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से कहा है कि वह आरोपी राजकुमार जादव से विवाह करना चाहती है। उधर, जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि राजकुमार शादीशुदा नहीं है और खुद को सरोगेट मदर बताने वाली तलाकशुदा महिला उसके लिए एक बच्चे को जन्म दे चुकी है। इस खुलासे के बाद पुलिस अब सारे मामले को बच्चे की खरीद फरोख्त की आशंका से जोड़कर भी देख रही है।

क्राइम ब्रांच का कहना है कि महिला और राजकुमार से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने बच्चे को किसको बेचा। महिला ने दावा किया है कि अब राजकुमार उसके साथ है। हमने उसे राजकुमार के साथ बुलाया है। हम जानना चाहते हैं कि वह बच्चा इस वक्त कहां है। महिला इस वक्त किसी और निस्संतान दंपती के लिए प्रेगनेंट है। इस बात की पुष्टि मध्यस्थ का रोल निभा रहे डॉक्टर अतीत ने की। हालांकि क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर से सरोगेसी कॉन्ट्रैक्ट के कागजात देने के लिए कहा है।

मालूम हो कि बीते सप्ताह कथित गर्भवति सरोगेट मदर ने एक पुलिस कांस्टेबल के बेटे पर रेप का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि दो साल पहले 2011 में राजकुमार ने बच्चे के लिए उसकी सेवा ली थी। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर एके शर्मा ने कहा बताया कि अगर वह अपनी शिकायत वापस ले लेती हैं, तब भी मामले बंद नहीं होगा। मामले में पेंच यह आ गया है कि क्या महिला का पहला बच्चा सरोगेसी के लिए ही था। जिस बच्चे को जन्म दिया वह मुुबई के एक एक निस्संतान दंपती के पास कैसे पहुंचा। राजकुमार निसंतान था तो उसे बच्चे की जरूरत क्यों पड़ी। क्या वह बच्चा पैसा लेकर बेचा गया था।

बाड़मेर की जनता को मीठा पानी पिलाने में राज्य सरकार विफल मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर की जनता को मीठा पानी पिलाने में राज्य सरकार विफल मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद लेफ्ट .कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राज्य सरकार अपने साधे तीन साल के कार्यकाल में बाड़मेर की जनता को मीठा पानी पिलाने में पूरी तरह विफल रही हें ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा की राज्य सरकार ने बाड़मेर की जनता से एक साल में नहरी पानी उपलब्ध करने का वादा किया था ,मगर बाड़मेर जिले की चारो महत्वपूर्ण पेयजल योजनाये भाजपा के द्वारा कराये कम से आगे बढ़ नहीं पाई ,उन्होंने कहा की कांग्रेस के विधायक और सांसद आपस में योजनाओ का क्रेडिट लेने में एक दुसरे को नीचा दिखने में जुटे हें ,उन्हें जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं हें ,मानवेन्द्र ने आरोप लगाया की कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर झूठी वाहवाही लेने में लगे हें ,जनता पानी को तरश रही.मानवेन्द्र ने कहा की जिला प्रशासन ने समस्या ग्रष्ट गाँवो में पानी के टेंकरों की व्यवस्था नहीं की ,सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही हें ,आज मानवेन्द्र सिंह से भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओ ने मुलाक़ात कर जिले की समस्याओ से अवगत कराया ,मानवेन्द्र सिंह से आज शंकर लाल गोली ,प्रियंका चौधरी ,देवी सिंह जुदीया ,देवेन्द्र लेघा बलराम प्रजापत तेजदान देथा वीर सिंह भाटी सवाई सिंह रामसर ,अकबर खान ,गिरधर सिंह कोतादिया ,अशोक सारला ,भोम सिंह बलाई ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,नारायण सिंह इन्द्रोई सहित कई नेताओ ने मुलाक़ात की .

देखिये तस्वीरे जसवंत सिंह के क्षेत्र में ख़ुशी के पटाखे फूटे









  देखिये तस्वीरे जसवंत सिंह के क्षेत्र में ख़ुशी के पटाखे फूटे 


बाड़मेर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी को नकारते हुए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि बीजेपी नेता जसवंत सिंह एनडीए के उम्मीदवार होंगे।
उसके बाद राजस्थान के जसवंत सिंह जसोल के गृह जिले बाड़मेर में जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह को सैकड़ो लोगो ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और पटाखे छोड़ कर मानवेन्द्र सिंह को बधाई दी और भगवान से प्रार्थना की जसवंत सिंह अगले उप राष्ट्रपति के रूप में देश के दूसरे सर्वोच पद पर आसीन हो कर देश की सेवा करें ! ज्ञातव्य हैं कि राजस्थान के पश्चिमी इलाके की राजनीती के भी जसवंत बड़े स्तम्भ हैं , उप राष्ट्रपति पद पर उनको उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजस्थान में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं , समर्थको में इस बात को लेकर ख़ासा उत्साह भी हैं की जसवंत अब उप राष्ट्रपति की दौड़ में एन डी ए के उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं !
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में जसवंत के पुत्र मानवेन्द्र लोकसभा प्रतिनिधि के रूप में एक बार सांसद बन कर पूर्व में अपनी सेवाए दे चुके हैं ! इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे पिताजी ने पिछले पचास सालो से राजनीती में अपनी सेवाए दी हैं और उनपर इतना बड़ा बड़ा भरोसा करने से वो काफी खुश हैं !इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैंने अपने सांसद मित्रो से बात की हैं और उम्मीद हैं कि वो पिताजी को पूरा समर्थन देंगे ! मेरे अलावा के नेता भी लगातार दूसरी पार्टियों के सम्पर्क में हैं पिताजी भी सभी पार्टी नेताओं से बात कर रहे हैं ! उम्मीद हैं कि सभी पार्टियों का साथ मिलेगा ! उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में भी बहुत ख़ुशी हैं , वही कार्यकर्ताओं में भी इस बड़े फैसले को लेकर ख़ासा उत्साह हैं कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं के अनुसार वे बहुत खुश हैं और अपनी ख़ुशी का इजहार उन्होंने मिठाई बांटकर तथा पटाखे फौड कर अपनी ख़ुशी दर्शाई हैं
रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर के बड़े और कद्दावर नेता जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद इस इलाके के लोग अब दुआ कर रहे हैं कि वे अब आसानी से जीता हासिल कर इस इलाके का फिर से गौरव ब़ाये , साथ ही जैसलमेर में ख़ुशी कि लहर हैं क्यूंकि जैसलमेर के खुहडी गाँव में उनका ननिहाल हैं !
कौन हैं जसवंत सिंह
जसवंत सिंह का जन्म 3 जनवरी 1938 को हुआ था फिलहाल वे दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. वे राजस्थान के बाड़मेर के जसोल गांव के निवासी है और 1960 के दशक में वे भारतीय सेना में अधिकारी थे. पंद्रह साल की उम्र में वे भारतीय सेना में शामिल हुए थे. वे जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह के करीबी माने जाते हैं. जसवंत सिंह मेयो कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवास्ला के छात्र रह चुके हैं. वे मई 16, 1996 से जून 1, 1996 के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्तमंत्री रह चुके हैं. दो साल बाद दिसंबर 5, 1998 से जुलाई 1, 2002 के दौरान वे वाजपेयी की सरकार में विदेशमंत्री बने. विदेशमंत्री के रूप में उन्होंने भारतपाकिस्तान के कड़वे रिश्ते को सुधारने की कोशिश की. फिर साल 2002 में यशवंत सिन्हा की जगह वे एकबार फिर वित्तमंत्री बने और मई 2004 में वाजपेयी सरकार की हार तक वे वित्तमंत्री बने रहे. वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने बाजारहितकारी सुधारों को ब़ावा दिया. भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए वे स्वयं को उदारवादी नेता मानते थे. 2001 में उन्हें सर्वश्रेष्ट सांसद का सम्मान मिला. अगस्त 19, 2009 को भारत विभाजन पर उनकी किताब जिन्नाइंडिया, पार्टिशन, इंडेपेंडेंस में नेहरूपटेल की आलोचना और जिन्ना की प्रशंसा के लिए उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया.

देखिये तस्वीरो में...जसवंत का जीवन परिचय ....मालानी के लाल ने देश को गौरवान्वित किया












देखिये तस्वीरो में.... जसवंत का जीवन परिचय ....मालानी के लाल ने देश को गौरवान्वित किया 

.बाड़मेर रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर के बड़े और कद्दावर नेता जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद जसवंत सिंह पुरे परिवार में खुशी की लहर है वही रेगिस्तान इलाके के लोग भी अब दुआ कर रहे हैं कि वे अब आसानी से जीता हासिल कर इस इलाके का फिर से गौरव बढ़ाये !


जीवन परिचय -- 
जसवंत सिंह(जनवरी 3, 1938) [[दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र]] से सांसद हैं. वे राजस्थान के बाड़मेर के जसोल गांव के निवासी है और 1960 के दशक में वे भारतीय सेनामें अधिकारी थे. पंद्रह साल की उम्र में वे भारतीय सेना में शामिल हुए थे. वे जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह के करीबी माने जाते हैं. जसवंत सिंह मेयो कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवास्ला के छात्र रह चुके हैं. वे मई 16, 1996 से जून 1, 1996 के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्तमंत्री रह चुके हैं. दो साल बाद दिसंबर 5, 1998 से जुलाई 1, 2002 के दौरान वे वाजपेयी की सरकार में विदेशमंत्री बने. विदेशमंत्री के रूप में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के कड़वे रिश्ते को सुधारने की कोशिश की. फिर साल 2002 में यशवंत सिन्हा की जगह वे एकबार फिर वित्तमंत्री बने और मई 2004 में वाजपेयी सरकार की हार तक वे वित्तमंत्री बने रहे. वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने बाजार-हितकारी सुधारों को बढ़ावा दिया. भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए वे स्वयं को उदारवादी नेता मानते थे. 2001 में उन्हें सर्वश्रेष्ट संसद का सम्मान मिला. अगस्त 19, 2009 को भारत विभाजन पर उनकी किताब जिन्ना-इंडिया, पार्टिशन, इंडेपेंडेंस में नेहरू-पटेल की आलोचना और जिन्ना की प्रशंसा के लिए उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया.
करियर

जसवंत सिंह भारतीय राजनीति के उन थोड़े से राजनीतिज्ञों में से हैं जिन्हें रक्षा मंत्री, वित्तमंत्री और विदेशमंत्री बनने का अवसर मिला. वे वाजपेयी सरकार में विदेशमंत्री बने, बाद में यशवंत सिन्हा की जगह उन्हें वित्तमंत्री बनाया गया.

बाड़मेर में खुशियों की बहार आई जसवंत की घोषणा के बाद

बाड़मेर में खुशियों की बहार आई जसवंत की घोषणा के बाद

राजस्थान के बाड़मेर में जसवंत सिंह को उप राष्ट्रपति पद पर उम्मीदवार घोषित के बाद 

बाड़मेर में जसवंत सिंह पुत्र मानवेन्द्र और कार्यकर्ताओ ने बाटी मिठाइयाँ फोड़े पटाखे


जसवंत सिंह के घर में खुशी की लहर .....मानवेंद्र सिंह ने कहा कि हर पार्टी से समर्थन की उमीद बाड़मेर
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी को नकारते हुए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि बीजेपी नेता जसवंत सिंह एनडीए के उम्मीदवार होंगे। उसके बाद राजस्थान के जसवंत सिंह जसोल के गृह जिले बाड़मेर में जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह को सैकड़ो लोगो ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और पटाखे छोड़ कर मानवेन्द्र सिंह को बधाई दी और भगवान से प्रार्थना की जसवंत सिंह अगले उप राष्ट्रपति के रूप में देश के दूसरे सर्वोच पद पर आसीन हो कर देश की सेवा करें ! ज्ञातव्य हैं कि राजस्थान के पश्चिमी इलाके की राजनीती के भी जसवंत बड़े स्तम्भ हैं , उप राष्ट्रपति पद पर उनको उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजस्थान में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं , समर्थको में इस बात को लेकर ख़ासा उत्साह भी हैं की जसवंत अब उप राष्ट्रपति की दौड़ में एन डी ए के उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं !
.बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में जसवंत के पुत्र मानवेन्द्र लोकसभा प्रतिनिधि के रूप में एक बार सांसद बन कर पूर्व में अपनी सेवाए दे चुके हैं ! इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे पिताजी ने पिछले पचास सालो से राजनीती में अपनी सेवाए दी हैं और उनपर इतना बड़ा बड़ा भरोसा करने से वो काफी खुश हैं !इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैंने अपने सांसद मित्रो से बात की हैं और उम्मीद हैं कि वो पिताजी को पूरा समर्थन देंगे ! मेरे अलावा ऍन डी ऐ के नेता भी लगातार दूसरी पार्टियों के सम्पर्क में हैं पिताजी भी सभी पार्टी नेताओं से बात कर रहे हैं ! उम्मीद हैं कि सभी पार्टियों का साथ मिलेगा ! उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में भी बहुत ख़ुशी हैं

रविवार, 15 जुलाई 2012

खेल-खेल में 12 साल के किशोर ने करे रेप

खेल-खेल में 12 साल के किशोर ने करे रेप
लंदन। ब्रिटेन में 12 वर्ष के एक किशोर को एक साल पहले दो लड़कियों का बलात्कार करने के जुर्म में चार साल जेल की सजा दी गई है। वह बलात्कार के मामले में सबसे कम उम्र के मुजरिमों में एक है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक किशोर ने 10 वर्ष की एक लड़की के साथ पहली बार एक बागीचे में छुपा-छुपाई का खेल खेलते वक्त बलात्कार किया।

इसके बाद उसने सात वर्ष की एक अन्य बालिका के साथ बलात्कार किया। बालिका फुटबॉल खेल रही थी। उसने बालिका को एक मकान के पीछे एक जंगल के पार अपने कार्यालय में चलने के लिए फुसलाया।

साजिश था खूंटाघाट का अश्लील वीडियो !

साजिश था खूंटाघाट का अश्लील वीडियो !
बिलासपुर। बिलासपुर(छत्तीसगढ़) के खूंटाघाट बांध पर एक लड़की को नंगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाना और फिर एमएमएस के जरिए क्लीपिंग सरेआम करने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस नग्न एमएमएस के मामले का झूठा बताया है। हालांकि, पुलिस ने यह आशंका भी जताई है कि इस वीडियों के पीछे कथित लड़की और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश थी।


जिला पुलिस अधीक्षक रतनलाल डांगी का कहना है कि प्रथम जांच में यह वीडियो चार वर्ष पुराना पाया गया जो खुंटाघाट क्या पूरे राज्य में कहीं का भी नहीं है। हालांकि अभी इस एमएमएस में दिखाये गये लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

पुलिस के क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम जांच दल के अनुसार संबंधित वीडियो क्लीपिंग में जो युवक-युवतियां दिखाई दे रहे हैं वे हरियाणवी भाषा में बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में गóो के खेत दिखाई दे रहे हैं जबकि रतनपुर और खूंटाघाट बांध के पास गóो की खेती ही नहीं होती। रतनपुर की जिस लडकी के बारे में यह अफवाह फैलाई गई, वह लडकी वीडियो में है ही नहीं। यह लड़की और उसके परिजनों को बदनाम करने का प्रयास माना जा रहा है।

सांसद की बेटी की शादी में खूनी खेल,22 मरे

सांसद की बेटी की शादी में खूनी खेल,22 मरे
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान के सामनांगन प्रांत में शनिवार को एक शादी में हुए आत्मघाती हमले में सांसद समेत 22 लोग मारे गए और करीब 40 जख्मी हो गए। सामनांगन के गवर्नर खैरूल्ला अनोश के अनुसार प्रांत की राजधानी अयबाक में प्रभावशाली अफगानी सांसद अहमद खान सामनांगनी की बेटी के विवाह समारोह में आत्मघाती हमलावर घुस आया और खुद को विस्फोट करके उड़ा दिया। विस्फोट में सामनांगनी की भी मौत हो गई।

इस आत्मघाती हमले में मारे गए 13 लोगों के शव अस्पताल में लाए गए हैं। तालिबान ने इस आत्मघाती हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। सामनांगनी प्रांत के कद्दावर नेता थे। इससे पहले वे मुजाहिद्दीनों के कमांडर भी रह चुके हैं जिसने 1980 में सोवियत रूस के खिलाफ मोर्चा लिया था और इसके बाद अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक तालिबान के शासन के दौरान भी वे शासन के खिलाफ मोर्चा लेते रहे।

जसवंत सिंह के नाम पर लगेगी ऍन डी ऐ उम्मेदवार की मोहर

जसवंत सिंह के नाम पर लगेगी ऍन डी ऐ उम्मेदवार की मोहर 


भाजपा की  बैठक  में जसवंत पर सहमति बनी

बाड़मेर भाजपा के वरिष्ट राष्ट्रीय नेता जसवंत सिंह ऍन डी ऐ की और से उप राष्ट्रपति पद के उम्मेदवार होंगे .जसवंत का मुकाबला यु पी ऐ उम्मेदवार हामिद अंसारी से होगा ,भाजपा के राष्ट्रिय सूत्रों के अनुसार यु पी ऐ के हामिद अंसारी के नाम की घोषणा के बाद भाजपा ने जसवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया हें .सूत्रानुसार जसवंत सिंह के नाम पर कई दलों की सहमति हें .उप राष्ट्रपति की दावेदारी से पूर्व जसवंत सिंह ने ममता बनर्जी ,जया ललिता ,मुलायम सिंह यादव,शरद पंवार ,नवीन पटनायक से बात कर चुके हें वही राज्य सभा में ऍन डी ऐ बहुमत में हें ,उप राष्ट्रपति पद के लिए जसवंत सिंह के नाम की घोषणा आज मध्य रात्रि को किये जाने की संभावना हें भाजपा की कल देर रात हुई बैठक में जसवंत सिंह के नाम पर सहमति हो गयी वही सोमवार को ऍन डी ऐ की अहम् बैठक में जसवंत सिंह के नाम का अनुमोदन होगा ,सूत्रानुसार जसवंत सिंह के नाम की अधिकृत घोषणा कल देर रात तक होने की संभावना हें ,हमीद अंसारी के नाम पर यु पी ऐ के घटक डालो के प्रमुख ममता बनर्जी और शरद पंवार विरोध जता रहे हें

16 साल के लड़के ने घर में घुस कर किया 9वीं की छात्रा का रेप

नई दिल्ली। राजधानी के दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पहले मामला महेंद्र पार्क इलाके का है, जहां एक पड़ोसी नाबालिग ने नौवीं कक्षा की छात्रा को हवस का शिकार बनाया।

 


पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं, मुंडका इलाके में पड़ोसी ने ही एक सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर डाला। आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों मामलों में मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है।

पुलिस के अनुसार नौवीं कक्षा की छात्रा परिवार के जहांगीरपुरी इलाके में रहती है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह छोटे भाई के साथ घर पर अकेली थी, तभी पड़ोसी 16 वर्षीय किशोर बहाने से घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

रात को जब परिजन घर आए तो छात्रा ने आपबीती सुनाई। मामले की जानकारी महेंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी गई। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया।

वहीं, मुंडका इलाके में पड़ोसी ने ही सातवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। घटना के समय छात्रा घर में अकेली थी। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


PHOTOS: अंतरिक्ष में पहुंचीं सुनीता, नवंबर में लौटेंगी

नई दिल्ली.भारतीय मूल अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कजाकिस्तान के बेकोनुर स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष के लिए रविवार सुबह उड़ान भरी और 10 मिनट में ही वे अंतरिक्ष में दाखिल हो गईं। वे 3 सदस्यीय एक्सपीडीशन 32 टीम का हिस्सा हैं।
PHOTOS: अंतरिक्ष में पहुंचीं सुनीता, नवंबर में लौटेंगी  PHOTOS: अंतरिक्ष में पहुंचीं सुनीता, नवंबर में लौटेंगी  PHOTOS: अंतरिक्ष में पहुंचीं सुनीता, नवंबर में लौटेंगी  PHOTOS: अंतरिक्ष में पहुंचीं सुनीता, नवंबर में लौटेंगी 
यह सुनीता की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा है। वे 4 महीनों तक अंतरिक्ष में रहेंगी। सुनीता अपने साथ मेढक और मछली ले जा रही हैं। इन जीवों को अंतरिक्ष में रखा जाएगा ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वहां जीव किस तरह जिंदा रह सकते हैं। यह मिशन नवंबर में खत्म होगा।
सुनीता विलियम्स एक्सपीडिशन 32 की फ्लाइट इंजीनियर हैं। वे सोयुज अंतरिक्ष यान से रवाना हुई हैं। अगले 2 दिनों में सुनीता का अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेगा। जहां पहले से ही 3 लोग की मदद से सुनीता की टीम के 3 सदस्य अनुसंधान करेंगे। उनकी टीम करीब 200 प्रयोग करेगी। माना जा रहा है कि इन प्रयोगों से मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी।
 सुनीता विलियम्स के मुताबिक स्पेसवॉक में सबसे अच्छी बात ये है कि आप किसी भी दिशा में मु़ड़ सकते हैं। आप अंतरिक्ष से सूर्योदय या सूर्यास्त देख सकते हैं। आप पृथ्वी को भी आराम से देख सकते हैं। आप जिधर चाहें उधर देख सकते हैं। सूरज निकलने के बाद मैंने अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखा। तब मुझे अहसास हुआ कि हमारी पृथ्वी कितनी सुंदर है।
PHOTOS: अंतरिक्ष में पहुंचीं सुनीता, नवंबर में लौटेंगीPHOTOS: अंतरिक्ष में पहुंचीं सुनीता, नवंबर में लौटेंगी

गुवाहाटी मामलाः 'बदनाम' अमर ज्योति धरा गया, रिपोर्टर ने दिया इस्तीफा



नई दिल्ली. गुवाहाटी में बीती सोमवार रात नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले 11 आरोपियों में से एक और को रविवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
गुवाहाटी मामलाः 'बदनाम' अमर ज्योति धरा गया, रिपोर्टर ने दिया इस्तीफा 

वहीं फेसबुक के जरिये चलाई गई मुहिम के बाद गुवाहाटी में सैंकड़ों लोगों ने समाचार चैनल न्यूजलाइव के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। चैनल के रिपोर्टर गौरव ज्योति ने भी इस्तीफा दे दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने गौरव ज्योति पर भीड़ को निर्देशित करने और घटना को प्लान करने का आरोप लगाया है। वहीं न्यूजलाइव के चीफ एडिटर अतानु भूयां ने ट्वीट किया, 'अखिल गोगोई के नेतृत्व में 50-100 कृषक मुक्ति कार्यकर्ता न्यूजलाइव को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अतानु ने यह ट्वीट करीब चार बजे किया।


इसी बीच महिला आयोग के आदेश के बाद उस बार को भी बंद कर दिया गया है जिसके बाहर नौ जुलाई की रात को यह घटना घटी थी। आरोपियों की धरपकड़ के बीच 4 आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। असोम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की 48 घंटों की डेडलाइन भी खत्म होने को है, लेकिन अभी तक ये गुनहगार कानून की पकड़ से बाहर हैं।


गोगोई के अल्टीमेटम के बावजूद पुलिस अब तक सिर्फ 6 आरोपियों को ही गिरफ्तार कर सकी है। ताज़ा घटनाक्रम में असोम पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम नवज्योति और दिगंतो बताया जा रहे हैं।


वहीं, असोम के कई संगठन लड़की के साथ हुईज़्यादती के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। ये संगठन सभी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज हैं।

पूर्व सांसद हस्ताक्षर कर देंगे समर्थन


आरटेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर अहिंसा चौराहे पर हस्ताक्सर अभियान सोमवार को 

पूर्व सांसद हस्ताक्षर कर देंगे समर्थन 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में आरटेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान सोमवार को अहिंसा चौराहे पर आयोजित किया जाएगा .सोमवार प्रातः ग्यारह बजे पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान में समिलित होंगे .राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी प्रदेश महामंत्री राज्केंद्र बारहट के निर्देशानुसार आर टेट में राजस्थानी भाषा को समिलित करने की मांग को लेकर वृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हें ,सोमवार को पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ग्यारह बजे हस्ताक्षर करने स्थल पर पहुंचेंगे

भूमि अवाप्ति के विरोध में मिले ग्रामीण मानवेन्द्र सिंह से

 भूमि अवाप्ति के विरोध में मिले ग्रामीण मानवेन्द्र सिंह से 



बाड़मेर शिवकर बेल्ट म्वें आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग लेकर बड़ी तादाद में इस क्षेत्र के लोगो ने पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह से मुलाक़ात कर भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग की .रविवार को सर्किट हाउस में मानवेन्द्र सिंह से मिलने बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे.कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे में जानकारी ली .मानवेन्द्र सिंह से शिवकर क्षेत्र में आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति के विरोध में क्षेत्र के वासिंदे छगन सिंह राठोड के नेतृत्व में मानवेन्द्र सिंह से मिले .उन्होंने सरकार की दोगली निति का विरोध जताया .उन्होंने अवगत कराया की किसान भूमि देने के पक्ष में नहीं हें ,सरकार ने जानबूझ कर जरिये समाचार पत्र के नोटिस जारी किये ,पीड़ित किसानो ने बताया की सरकार ने दस लाख रूपये प्रति बीघा दर निर्धारित की हें जबकि इस जमीन की बाज़ार दर पचास लाख रुपये प्रति बीघा हें .पीड़ित किसान वर्ग के लोगो ने बताया की सरकार ने भेद भाव कर प्रभावशाली लोगो की जमीनों को अवाप्ति से जानबूझ कर वंचित रखा हें .मानवेन्द्र सिंह ने किसानो को इस मामले में पूर्ण मदद का भरोसा दिया.भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरुप सिंह चाडी,मूलाराम चौधरी ,सुशीला मेहता ,शंकर लाल गोली ,राजेन्द्र सिंह भींयाद सहित बड़ी तादाद में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह से मिलाने पहुंचे .कार्यकर्ताओ ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा जन हित के विरोध में किये जा रहे कार्यो से भी अवगत कराया .इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ने नागना में ब्नाग्नेचिया माता के मंदिर में धोक लगी .