रविवार, 15 जुलाई 2012

गुवाहाटी मामलाः 'बदनाम' अमर ज्योति धरा गया, रिपोर्टर ने दिया इस्तीफा



नई दिल्ली. गुवाहाटी में बीती सोमवार रात नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले 11 आरोपियों में से एक और को रविवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
गुवाहाटी मामलाः 'बदनाम' अमर ज्योति धरा गया, रिपोर्टर ने दिया इस्तीफा 

वहीं फेसबुक के जरिये चलाई गई मुहिम के बाद गुवाहाटी में सैंकड़ों लोगों ने समाचार चैनल न्यूजलाइव के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। चैनल के रिपोर्टर गौरव ज्योति ने भी इस्तीफा दे दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने गौरव ज्योति पर भीड़ को निर्देशित करने और घटना को प्लान करने का आरोप लगाया है। वहीं न्यूजलाइव के चीफ एडिटर अतानु भूयां ने ट्वीट किया, 'अखिल गोगोई के नेतृत्व में 50-100 कृषक मुक्ति कार्यकर्ता न्यूजलाइव को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अतानु ने यह ट्वीट करीब चार बजे किया।


इसी बीच महिला आयोग के आदेश के बाद उस बार को भी बंद कर दिया गया है जिसके बाहर नौ जुलाई की रात को यह घटना घटी थी। आरोपियों की धरपकड़ के बीच 4 आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। असोम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की 48 घंटों की डेडलाइन भी खत्म होने को है, लेकिन अभी तक ये गुनहगार कानून की पकड़ से बाहर हैं।


गोगोई के अल्टीमेटम के बावजूद पुलिस अब तक सिर्फ 6 आरोपियों को ही गिरफ्तार कर सकी है। ताज़ा घटनाक्रम में असोम पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम नवज्योति और दिगंतो बताया जा रहे हैं।


वहीं, असोम के कई संगठन लड़की के साथ हुईज़्यादती के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। ये संगठन सभी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें