रविवार, 15 जुलाई 2012

सांसद की बेटी की शादी में खूनी खेल,22 मरे

सांसद की बेटी की शादी में खूनी खेल,22 मरे
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान के सामनांगन प्रांत में शनिवार को एक शादी में हुए आत्मघाती हमले में सांसद समेत 22 लोग मारे गए और करीब 40 जख्मी हो गए। सामनांगन के गवर्नर खैरूल्ला अनोश के अनुसार प्रांत की राजधानी अयबाक में प्रभावशाली अफगानी सांसद अहमद खान सामनांगनी की बेटी के विवाह समारोह में आत्मघाती हमलावर घुस आया और खुद को विस्फोट करके उड़ा दिया। विस्फोट में सामनांगनी की भी मौत हो गई।

इस आत्मघाती हमले में मारे गए 13 लोगों के शव अस्पताल में लाए गए हैं। तालिबान ने इस आत्मघाती हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। सामनांगनी प्रांत के कद्दावर नेता थे। इससे पहले वे मुजाहिद्दीनों के कमांडर भी रह चुके हैं जिसने 1980 में सोवियत रूस के खिलाफ मोर्चा लिया था और इसके बाद अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक तालिबान के शासन के दौरान भी वे शासन के खिलाफ मोर्चा लेते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें