बाड़मेर की जनता को मीठा पानी पिलाने में राज्य सरकार विफल मानवेन्द्र सिंह
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद लेफ्ट .कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राज्य सरकार अपने साधे तीन साल के कार्यकाल में बाड़मेर की जनता को मीठा पानी पिलाने में पूरी तरह विफल रही हें ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा की राज्य सरकार ने बाड़मेर की जनता से एक साल में नहरी पानी उपलब्ध करने का वादा किया था ,मगर बाड़मेर जिले की चारो महत्वपूर्ण पेयजल योजनाये भाजपा के द्वारा कराये कम से आगे बढ़ नहीं पाई ,उन्होंने कहा की कांग्रेस के विधायक और सांसद आपस में योजनाओ का क्रेडिट लेने में एक दुसरे को नीचा दिखने में जुटे हें ,उन्हें जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं हें ,मानवेन्द्र ने आरोप लगाया की कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर झूठी वाहवाही लेने में लगे हें ,जनता पानी को तरश रही.मानवेन्द्र ने कहा की जिला प्रशासन ने समस्या ग्रष्ट गाँवो में पानी के टेंकरों की व्यवस्था नहीं की ,सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही हें ,आज मानवेन्द्र सिंह से भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओ ने मुलाक़ात कर जिले की समस्याओ से अवगत कराया ,मानवेन्द्र सिंह से आज शंकर लाल गोली ,प्रियंका चौधरी ,देवी सिंह जुदीया ,देवेन्द्र लेघा बलराम प्रजापत तेजदान देथा वीर सिंह भाटी सवाई सिंह रामसर ,अकबर खान ,गिरधर सिंह कोतादिया ,अशोक सारला ,भोम सिंह बलाई ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,नारायण सिंह इन्द्रोई सहित कई नेताओ ने मुलाक़ात की .
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद लेफ्ट .कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राज्य सरकार अपने साधे तीन साल के कार्यकाल में बाड़मेर की जनता को मीठा पानी पिलाने में पूरी तरह विफल रही हें ,मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में कहा की राज्य सरकार ने बाड़मेर की जनता से एक साल में नहरी पानी उपलब्ध करने का वादा किया था ,मगर बाड़मेर जिले की चारो महत्वपूर्ण पेयजल योजनाये भाजपा के द्वारा कराये कम से आगे बढ़ नहीं पाई ,उन्होंने कहा की कांग्रेस के विधायक और सांसद आपस में योजनाओ का क्रेडिट लेने में एक दुसरे को नीचा दिखने में जुटे हें ,उन्हें जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं हें ,मानवेन्द्र ने आरोप लगाया की कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर झूठी वाहवाही लेने में लगे हें ,जनता पानी को तरश रही.मानवेन्द्र ने कहा की जिला प्रशासन ने समस्या ग्रष्ट गाँवो में पानी के टेंकरों की व्यवस्था नहीं की ,सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही हें ,आज मानवेन्द्र सिंह से भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओ ने मुलाक़ात कर जिले की समस्याओ से अवगत कराया ,मानवेन्द्र सिंह से आज शंकर लाल गोली ,प्रियंका चौधरी ,देवी सिंह जुदीया ,देवेन्द्र लेघा बलराम प्रजापत तेजदान देथा वीर सिंह भाटी सवाई सिंह रामसर ,अकबर खान ,गिरधर सिंह कोतादिया ,अशोक सारला ,भोम सिंह बलाई ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,नारायण सिंह इन्द्रोई सहित कई नेताओ ने मुलाक़ात की .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें