रविवार, 15 जुलाई 2012

जसवंत सिंह के नाम पर लगेगी ऍन डी ऐ उम्मेदवार की मोहर

जसवंत सिंह के नाम पर लगेगी ऍन डी ऐ उम्मेदवार की मोहर 


भाजपा की  बैठक  में जसवंत पर सहमति बनी

बाड़मेर भाजपा के वरिष्ट राष्ट्रीय नेता जसवंत सिंह ऍन डी ऐ की और से उप राष्ट्रपति पद के उम्मेदवार होंगे .जसवंत का मुकाबला यु पी ऐ उम्मेदवार हामिद अंसारी से होगा ,भाजपा के राष्ट्रिय सूत्रों के अनुसार यु पी ऐ के हामिद अंसारी के नाम की घोषणा के बाद भाजपा ने जसवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया हें .सूत्रानुसार जसवंत सिंह के नाम पर कई दलों की सहमति हें .उप राष्ट्रपति की दावेदारी से पूर्व जसवंत सिंह ने ममता बनर्जी ,जया ललिता ,मुलायम सिंह यादव,शरद पंवार ,नवीन पटनायक से बात कर चुके हें वही राज्य सभा में ऍन डी ऐ बहुमत में हें ,उप राष्ट्रपति पद के लिए जसवंत सिंह के नाम की घोषणा आज मध्य रात्रि को किये जाने की संभावना हें भाजपा की कल देर रात हुई बैठक में जसवंत सिंह के नाम पर सहमति हो गयी वही सोमवार को ऍन डी ऐ की अहम् बैठक में जसवंत सिंह के नाम का अनुमोदन होगा ,सूत्रानुसार जसवंत सिंह के नाम की अधिकृत घोषणा कल देर रात तक होने की संभावना हें ,हमीद अंसारी के नाम पर यु पी ऐ के घटक डालो के प्रमुख ममता बनर्जी और शरद पंवार विरोध जता रहे हें

1 टिप्पणी:

  1. हमने तो आज ही पढ़ा था कि भाजपा के नाओं ने जनता दल (यूं) के शरद यादव को एन.डी.ए.की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है यह दो तरह की बात क्यूं ?

    जवाब देंहटाएं