सोमवार, 9 जुलाई 2012

टेलेंट हंट के फाइनल राउंड में चमका बालोतरा का रौनक

बालोतरा.लाइव इवेंट एंटरटेनमेंट जयपुर के तत्वावधान में 7 जुलाई को जोधपुर में आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े कॉम्पीटिशन ‘जम के रखना कदम’ के फाइनल राउंड में विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बालोतरा के रौनक गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ताल डांस एकेडमी के डायरेक्टर प्रवीण सैन ने बताया कि कॉम्पीटिशन में एकेडमी के रौनक गुप्ता ने अपने बेहतरीन डांस का प्रदर्शनकर जजों को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एकेडमी के व्यवस्थापक मइनुद्दीन नक्शबंदी ने बताया कि फाइनल विजेता रौनक गुप्ता को टेरेन्स लेविस एवं अभिनेत्री लिना सिद्धु ने विजेता डांस की टोपी पहनाई व प्रमाण पत्र प्रदान किया।

"रेप की कोशिश हुई, रेप हुआ तो नहीं ना"

"रेप की कोशिश हुई, रेप हुआ तो नहीं ना"
पणजी। गोवा पुलिस के उदासीन रवैये से आजिज आकर रोमानिया की एक महिला ने चार माह पुराना एक मामला बंद करने का निर्णय लिया है। महिला ने मार्च में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ समुद्र तट पर मार्च में उसके साथ बलात्कार की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

पुलिस के उदासीन रवैये का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब महिला शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसे कहा गया कि बलात्कार की कोशिश ही तो हुई, बलात्कार तो नहीं हुआ। अनीता नाम की पीडित महिला ने कहा कि मैंने इस पर विचार किया, सोचा कि क्या मुझे इस बात को आगे बढ़ाना चाहिए। अंतत: मैंने इसे छोड़ने का निर्णय लिया।

अनीता के साथ इस साल मार्च में यहां से 40 किलोमीटर दूर केवलोसिम समुद्र तट पर बलात्कार की कोशिश हुई, जब वह अकेले तट पर सैर के लिए निकली थीं। अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ बलात्कार की कोशिश की, लेकिन तट पर कुत्ते के साथ टहल रही एक अन्य महिला को अपनी ओर आता देख वह वहां से भाग खड़ा हुआ ।

अनीता ने बताया कि मैं पुलिस स्टेशन गई, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिसवालों ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि मेरे साथ बलात्कार नहीं हुआ। मैं वहां करीब छह घंटे तक रही। एफआईआर दर्ज करने के लिए उनका इंतजार करती रही। उन्होंने मुझसे कई बार कहा कि वे मुझसे हमले की रिपोर्ट लिखवाना चाहते हैं।

बेंगलूरू में जनसम्पर्क अधिकारी के तौर पर कार्यरत अनीता ने पुलिस के रवैये से हैरान होकर अपनी कहानी एक राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल से कही। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। उनका आरोप है कि वह व्यक्ति अब भी गोवा में स्वतंत्र घूम रहा है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए कुछ नहीं कर रही।

उधर, कोलवा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मामले की जांच में प्रगति को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि हम इस वक्त केवल यही कह सकते हैं कि हम दोषी को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में कुछ भी कहने से जांच प्रभावित हो सकती है।

शादी के तुरंत बाद जना बच्चा

शादी के तुरंत बाद जना बच्चा
पेरिस। पश्चिमी फ्रांस में शादी के बंधन में बंधने के कुछ ही मिनटों बाद एक दुल्हन के एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। मां और बच्चा दोनों ही सही सलामत हैं। हांलाकि प्रसव की डेट 14 जुलाई थी। जलाइस के मेयर जीन रावर्ट ने बताया कि 11 बजे शादी के बाद जैसे ही नवदंपति पारंपरिक फोटो खिंचवाने के लिए बाहर निकले दुल्हन की दुल्हन तबीयत खराब होने लगी।

इस पर दुपति वास टाउनहाल के अंदर चले गए। दुल्हन की प्रसव पीड़ा को देखने हुए इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया लेकिन उसके पहुंचने पहले ही दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। मेयर ने कहा कि नवजात बच्चे की किलकारी से माहौल भावनात्मक हो गया। यह वाकया मेरे औश्र इमरजेंसी सेवाओं के लिए पहली बार था।

बेस्ट बेकरी केस में 5 बरी, 4 को उम्रकैद

मुंबई।। बंबई हाई कोर्ट ने सोमवार को 2002 के बेस्ट बेकरी दंगा मामले के पांच आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया, लेकिन चार अन्य लोगों की सजा बरकरार रखी गई। इन चारों को निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

जस्टिस वी. एम. कनाडे और पी.डी. कोडे की बेंच ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ आरोपियों की अपील पर तीन जुलाई को सुनवाई पूरी कर ली थी। कोर्ट ने संजय ठक्कर, बहादुर सिंह चौहान, सानाभाई बारिया और दिनेश राजभर को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा।

जजों ने चार घायल गवाहों के बयान पर भरोसा किया। ये सभी बेस्ट गवाह बेकरी में काम करते थे। इन गवाहों ने आरोपियों की पहचान की थी और कहा था कि ये लोग गोधरा कांड के बाद सांप्रदायिक दंगों के दौरान घटनास्थल पर तलवार और अन्य घातक हथियारों के साथ मौजूद थे।

बीजेपी दफ्तर के बाहर लव जेहाद के खिलाफ पोस्टर पर बवाल!



नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली में मौजूद मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस पोस्टर में 'लव जेहाद' के खिलाफ लोगों को आगाह किया गया है। 'लव जेहाद' का मतलब कुछ युवा मुस्लिमों का एक कथित मिशन है, जिसमें आरोप लगाया जाता है कि वे गैर मुस्लिम लड़कियों को प्यार का झांसा देकर उन्हें इस्लाम में धर्मांतरित करते हैं।

 

बीजेपी के मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में हिंदुओं से अपील की गई है कि वे ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी दें। पोस्टर में बॉलीवुड स्टार आमिर खान और सैफ अली खान का भी उदाहरण दिया गया है। खबरों के मुताबिक पोस्टर को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बात बढ़ती देख हटा दिया।



पोस्टर को भगत सिंह क्रांति सेना नाम के संगठन ने लगाया था। यह वही संगठन है, जिसके सदस्यों ने टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर हमला किया था। पोस्टर में एंटी लव जेहाद फ्रंट नाम के संगठन ने अपील की है। संगठन ने पोस्टर में फोन नंबर और ईमेल आईडी दी गई है और कहा गया है कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी दी जाए।

शांति निकेतन: बच्ची को पेशाब पिलाने वाली वॉर्डन गिरफ्तार

 

शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल). विश्व भारती यूनिवर्सिटी के तहत चलने वाले स्कूल में पांचवीं क्‍लास की स्‍टूडेंट को अपना पेशाब पीने के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। हॉस्टल की वॉर्डन ने मासूम को इस घिनौने काम के लिए बाध्य किया। लड़की के पिता ने इस मामले में बोलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने वॉर्डन को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायत के मुताबिक महिला वॉर्डन ने चादर निचोड़कर मूत्र छात्रा के मुंह में डाला व उसे पीने को मजबूर किया। सूत्रों के मुताबिक छात्रा पथ भवन की है। वह आवासीय को-स्कूल में पढ़ती है। शनिवार रात उसकी मां ने वॉर्डन से मिलकर बेटी के बारे में पूछा।

वॉर्डन ने बताया वह ठीक है लेकिन पिछली रात बिस्तर गीला कर दिया था। इसलिए वॉर्डन ने सुबह छात्रा को उसी का मूत्र पीने को मजबूर किया ताकि बिस्तर गीला करने की उसकी आदत सुधर जाए। घटना से गुस्साए पीड़ित छात्रा के माता-पिता कुछ लोगों के साथ हॉस्टल आए व पीड़ित छात्रा को घर वापस ले गए।

विश्व भारती के संचालकों ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। संचालकों ने छात्रा के माता-पिता व अन्य पर हॉस्टल में जबर्दस्ती घुसने की रिपोर्ट भी लिखाई है। राष्‍ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) ने संस्‍थान से इस बारे में सफाई मांगी है और रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

डॉ हेमराज सोनी बाड़मेर के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी

डॉ हेमराज सोनी बाड़मेर के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी 

बाडमेर। जिले के वरिश्ठ चिकित्सक डॉ. हेमराज सोनी ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। वे निवने सर्तमान सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन की जगह नियुक्त किए गए हैं। इससे पूर्व वे जिला चिकित्सालय में वरिश्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर आसीन थे। सोमवार को नियुक्ति के समय एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत और आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद था। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि वर्तमान सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी डिप्टी सीएमएचओ गुडामालानी के पद को भी सुाोभित कर चुके हैं। इसके अलावा वे िव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी भी रह चुके हैं। इनका समस्त कार्यकाल बाडमेर जिले में ही रहा है, इस लिहाज से उन्हें जिले की संपूर्ण जानकारी हैं और इससे स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन फायदा मिलेगा। सीएमएचओ डॉ. सोनी ने सोमवार को कार्यालय का निरीक्षण भी किया और विभिन्न योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। एनआरएचएम समन्वयक विक्रमसिंह, डॉ. अनिल झा, विनोद बिनोई, राकेश भाटी व जयंत चटर्जी से भी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बातचीत की।

जिला कलेक्टर ने बामणोर में रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की



स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूवर्क मनाया जाएगा
बाडमेर, 9जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वतन्तत्रा दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।

इस अवसर पर पुरोहित ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने अधिकारियों को उन्हें सौपे गए दायित्वों तथा व्यवस्थाओं को स्वयं परख कर अंजाम देने के निर्दो दिए ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रह सकें। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि आदर्श स्टेडियम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल के जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामूहिक गान के पश्चात बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।

पुरोहित ने बताया कि मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होने उत्कृश्ट एवं विश्ट कार्य के लिए विस्तृत टिप्पणी सहित प्रस्ताव 10 अगस्त तक भिजवाने के निर्दो दिए। इसी कडी में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों के प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन मुख्य समारोह सम्पन्न किया जाएगा। इसी कडी में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कि्रकेट तथा बॉलीबाल का मैच आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार सायं स्थानीय राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टोन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, जितेन्द्रसिंह नरूका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

जिला कलेक्टर ने बामणोर में रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की
बाडमेर, 9 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार सायं बामणोर में मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की तथा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मिट्टी में दबे दो व्यक्तियों को तुरन्त निकालने के निर्दो दिए।

उन्होने जिले की धोरीमना पंचायत समिति के बामणोर क्षेत्र में ठठर का डेर गांव में एक निजी कुए की खुदाई के दौरान मिट्टी हने करीब 100 फीट नीचे जमीन में दबे दो व्यक्तियों को निकालने के रेस्क्यू अभियान के कार्य की समीक्षा की तथा मौके पर अभियान में तेजी लाने के निर्दो दिए। उन्होने खुदाई कार्य में लगी जेसीबी माीन तथा ट्रेक्टरों की संख्या बाकर अभियान को युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए ताकि मिट्टी में दबे लोगों को निकाला जा सकें।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज के अपराध समाचार


 
खेजड़ी की गिली लकडियों सहित एक गिरफ्तार 


बाड़मेर अमराराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना द्वारा मुलजिम दलपतसिंह पुत्र खींमिंसह राणा राजपूत नि. बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके द्वारा बिना नम्बरी टेक्टर में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रहे से 40 क्विंटल खेजड़ी की गिली व ईमारती लकड़ी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवेध खनन कर जिप्सम चोरी कर ले जाते समय 1 गिरफ्तार

बाड़मेर मनीषदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कोसरीया में बिना अनुज्ञा पत्र के गोचर भूमि से अवेध खनन कर ट्रेक्टर में जिप्सम भरकर चोरी कर ले जाते मुलजिम दिपाराम पुत्र पेमाराम जाट नि. माडपुरा सानी को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर खनन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


धुम्रपान अधिनियम के तहत 1 गिरफ्तार धुम्रपान सामग्री जब्त


बाड़मेर राजुसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम धनाराम पुत्र कानाराम जाट नि. जुनी उन्दड़ी को धोलानाड़ा में स्कुल के नजदीक धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर धुम्रपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बाड़मेर सुखराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा श्रीमान सीजेएम कोर्ट जालोर के कोर्ट केस नम्बर 297/2011 में स्थाई वारंटी जीवनसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति राजपूत निवासी सो़ढो की ढा णी शिव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
मोबाईल चोरी

बाड़मेर देवाराम पुत्र हरजीराम मेगवाल नि. भाडा ने मुलजिम चुनाराम पुत्र वेलाराम मेगवाल नि. भाडा वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के हाथ व आंखे बाधकर मारपीट कर मोबाईल व रूपये चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


ट्रासफार्मर चुराकर ले गए

बाड़मेर उम्मेदाराम पुत्र मुलाराम जाट सहायक अभि.वि.वि. गुड़ामालानी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात द्वारा सुथारो की ़ाणी के पास लगा 16 के.वी. का ट्रासफार्मर चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर पुलिस ने चलाया अवेध शराब की रोकथाम के लिए जिले में अभियान


बाड़मेर पुलिस ने चलाया अवेध शराब की रोकथाम के लिए जिले में  अभियान 

सात  प्रकरण दर्ज, भारी  मात्र में अवेध शराब बरामद ,सात  गिरफ्तार 



बाड़मेर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर पुलिस में सात जनों को गिरफ्तार किया हें .विगत कई दिनों से पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ एक मुश्त कार्यवाही की जा रही हें .पुलिस अधीक्षक ने बताया की कालूराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना सिणधरी द्वारा गांव सांजटा में मुलजिम करनाराम पुत्र गिरधारीराम जाट नि. साजटा को गिरफ्तार कर दुकान में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब के 100 पव्वे व 65 कार्टून बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर पदमसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम पूनमाराम पुत्र भेराराम जाट नि. पूनीयों का तला को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद की गई। वहीं शंकरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम श्रवण पुत्र जसराज माली नि. बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 24 केन बीयर बरामद की गई। इसी तरह थाना धोरीमना द्वारा मुलजिम भीयाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. कुडावा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शहर में लाखाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना सदर बाड़मेर द्वारा मुलजिम शंकरलाल पुत्र मोहनलाल खटीक नि. थार एजेन्सी के पास बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद की गई। इधर शंकरलाल स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम नखतसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. भवरलाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 10 बोतल बीयर बरामद की गई। वहीं बाबूलाल हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना रामसर द्वारा मुलजिम श्रवणकुमार पुत्र शेरूराम मेगवाल नि. पादरीया को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की गई।



ब्वॉयफ्रेंड के सीने में चाकू घोंप ली जान

ब्वॉयफ्रेंड के सीने में चाकू घोंप ली जान
नई दिल्ली। दिल्ली के कोंडली इलाके में एक नाबालिग ने अपने प्रेमी और पुलिस कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्र कह रहे हैं कि दोनों के बीच किराए के मकान को लेकर बहस हुई थी। यह घर नाबालिग ने किराए पर ले रखा था। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों की टीम आरोपी किशोरी की उम्र का पता लगाएगी। आरोपी किशोरी कांस्टेबल अनिल के घर गई थी। दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। दोनों का पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई।

इस बीच लड़की किचन से चाकू ले आई और अपने प्रेमी अनिल के सीने में घोंप दिया। इसके बाद वह एक पड़ोसी की मदद से अनिल को लाल बहादुर अस्पताल ले गई। इलाज के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत की वजह ज्यादा मात्रा में खून बहना बताई है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। इसके बाद लड़की को हिरासत में लिया गया। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रभाकर ने बताया कि लड़की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।

गजटेड हनुमान मंदिर में शीश महल का लोकार्पण


गजटेड हनुमान मंदिर में शीश महल का लोकार्पण


जैसलमेरगजटेड हनुमान मंदिर में शनिवार को भव्य समारोह में नवनिर्मित शीश महल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ उमड़े। लोकार्पण के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया। देर रात्रि तक हनुमानजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही है। सीतोडाई गांव के स्व. खीमाराम प्रजापत की पत्नी रुपो देवी पुत्र चनणा राम, गोपीकिसन, कालूराम, जेठाराम एवं गेमराराम द्वारा लाखों की लागत से मंदिर में जीर्णोद्धार करवाया गया है। आसरी मठ के मठाधीश शिव सुखनाथ महाराज, उमा महेश संन्यास आश्रम के महंत कमलेशानंद भारती, पूर्व महारावल ब्रजराजसिंह ने फीताकाट का लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक छोटू सिंह भाटी, यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व विधायक किशन सिंह भाटी उपस्थित थे। लोकार्पण के पश्चात पुजारी किसनलाल ने महाआरती की। इस दौरान पूरा मंदिर परिषद भगवान श्रीराम व हनुमान के जयकारों से गूंज उठा।

भामाशाहों का किया सम्मान

समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा भामाशाह परिवार के सदस्यों का अभिनंदन किया गया। पूर्व सरपंच चनणा राम, गोपीकिसन, जेठाराम द्वारा संतों का अभिनंदन किया गया तथा शॉल ओढ़ाकर स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। पूर्व महारावल ब्रजराजसिंह ने गोपीकिसन का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में मंदिर को शीश महल का रुप देने वाले कारीगरों का भी शॉल ओढ़ाकर हौसला अफजाई किया । कार्यक्रम का संचालन आशाराम सिंधी ने किया।

देर रात्रि तक लगी कतारें

मंदिर के बदले स्वरूप के दर्शन करने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गजटेड हनुमान मंदिर पहुंची। शाम से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। देर रात्रि तक श्रद्धालुओं लाइनों में खड़े दर्शन के लिए इंतजार करते दिखाई दिए। मंदिर से लगाकर मुख्य सड़क तक लाइनें लगी हुई थी।

ओमशिखा मॉडलिंग में राजस्थान में नंबर वन



ओमशिखा मॉडलिंग में राजस्थान में नंबर वन

जैसलमेरजैसलमेरी संस्कृति से सराबोर होकर ओमशिखा तंवर ने अपनी खूबसूरती से जमकर रखना कदम कॉम्पीटीशन के मॉडलिंग राउंड में प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है।

नगरपरिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर की पुत्री ओमशिखा ने शनिवार को जोधपुर टाउन हॉल में हुए फाइनल राउंड को जीतकर यह खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक टेरेंस व लीना सिद्धू थे। राजस्थान में टेलेंट खोजने के लिए आयोजित जमकर रखना कदम प्रतियोगिता का पहला राउंड जैसलमेर में हुआ था जिसमें ओमशिखा को मॉडलिंग के लिए सलेक्ट किया गया। उसके बाद सेमी फाइनल राउंड और आखिर में फाइनल राउंड में ओमशिखा ने अपने प्रतिद्वंदी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

बालोतरा में चलेगा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए अभियान

बालोतरा में चलेगा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए अभियान

आज बाड़मेर जागा हें कल पूरा राजस्थान जागेगा
हस्ताक्षर तथा पोस्टकार्ड अभियान चलने का निर्णय एक दिवसीय धरना भी होगा

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले से आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा उसके घटक अभियान शुरू करेगा तथा बाड़मेर जिले में पोस्टकार्ड तथा हस्ताक्षर अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाएगा तथा अगस्त माह में विशाल धरना दिया जाएगा .यह निर्णय रविवार को जय नारायण व्यास बी एड महाविद्यालय में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की अहम् बैठक में लिया गया .बैठक में समिति के घटक संघठन राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी चिंतन परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के पदाधिकारी उपस्थित थे .
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति , बालोतरा ब्लाक अध्यक्ष भीखदान चारण ने बताया की समिति का निर्णय राजस्थानी भाषियों तथा राजस्थान के हित में हें,उन्होंने कहा की संवेधानिक मान्यता के अलावा हमारी राजस्थानी में कोई कमी नहीं हें ,राजस्थानी घर घर और जन जन की भाषा हें .इस अवसर पर जोधपुर संभाग के उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा ,आगामी दिनों में जिले से पोस्ट कार्ड अभियान चला कर मुख्यमंत्री को आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग करेंगे साथ ही जिले भर में ब्लोक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .उन्होंने बताया की लगभग दो माह तक समिति आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की पुरजोर मांग रखेगी .इस अवसर पर समिति के महासचिव अनिल वैष्णव ने कहा की युवा वर्ग को इसका पूरा फायदा मिलेगा .उन्होंने युवाओ को आह्वान किया की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए चलाये जाने वाले अभियान की बागडोर युवा अपने हाथ में ले . आज बाड़मेर जागा हें कल पूरा राजस्थान जागेगा .

100 फीट नीचे, 35 फीट तक पहुंचे

100 फीट नीचे, 35 फीट तक पहुंचे
बाड़मेर। धोरीमन्ना क्षेत्र के बामणोर गांव में कुंए में दबे श्रमिकों को रविवार देर रात तक भी नहीं निकाला जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम तक श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की संभावना है।

ग्राम पंचायत बामणोर के राजस्व गांव ठठर का डेर में एक निजी कृषि कुं ए की खुदाई कर उसका फरमा बांध रहे कितनोरिया निवासी शरीफखां व गब्बरखां पुत्र सुमारखां कुंआ ढहने से करीब 110 फीट नीचे जमीदोंज हो गए। सूचना मिलने के बाद शनिवार आधी रात को प्रशासन व पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो रविवार देर रात तक जारी रहा। लेकिन केवल तीस फीट तक खुदाई की जा सकी। उपखण्ड अधिकारी चौहटन राकेश चौधरी, तहसीलदार चौहटन, थानाधिकारी धोरीमन्ना लूणसिंह भाटी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ग्रामीणों के सहयोग से इस काम में लगी हुई थी। इधर कितनोरिया में इन दो युवकों के घर पर मातम का माहौल बना हुआ रहा।

परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन उनके पास इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा। रैस्क्यू ऑपरेशन में बीस टै्रक्टर, जेसीबी इत्यादि मशीनरी भी लगी हुई है। 110 फीट नीचे दबे इन दो श्रमिकों के जिंदा होने की संभावना कम ही है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की उम्मीद की जा सकती है।

सरक जाती है रेत
रेत के धोरों में दबे इन श्रमिकों को निकालने के लिए आस पास से रेत को खोदा जा रहा है। जैसे रेत खोदते है कई बार यह रेत सरक जाती है। ऎसे में मुश्किलेें बढ़ रही है।