सोमवार, 9 जुलाई 2012

बालोतरा में चलेगा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए अभियान

बालोतरा में चलेगा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए अभियान

आज बाड़मेर जागा हें कल पूरा राजस्थान जागेगा
हस्ताक्षर तथा पोस्टकार्ड अभियान चलने का निर्णय एक दिवसीय धरना भी होगा

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले से आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा उसके घटक अभियान शुरू करेगा तथा बाड़मेर जिले में पोस्टकार्ड तथा हस्ताक्षर अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाएगा तथा अगस्त माह में विशाल धरना दिया जाएगा .यह निर्णय रविवार को जय नारायण व्यास बी एड महाविद्यालय में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की अहम् बैठक में लिया गया .बैठक में समिति के घटक संघठन राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी चिंतन परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के पदाधिकारी उपस्थित थे .
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति , बालोतरा ब्लाक अध्यक्ष भीखदान चारण ने बताया की समिति का निर्णय राजस्थानी भाषियों तथा राजस्थान के हित में हें,उन्होंने कहा की संवेधानिक मान्यता के अलावा हमारी राजस्थानी में कोई कमी नहीं हें ,राजस्थानी घर घर और जन जन की भाषा हें .इस अवसर पर जोधपुर संभाग के उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा ,आगामी दिनों में जिले से पोस्ट कार्ड अभियान चला कर मुख्यमंत्री को आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग करेंगे साथ ही जिले भर में ब्लोक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .उन्होंने बताया की लगभग दो माह तक समिति आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की पुरजोर मांग रखेगी .इस अवसर पर समिति के महासचिव अनिल वैष्णव ने कहा की युवा वर्ग को इसका पूरा फायदा मिलेगा .उन्होंने युवाओ को आह्वान किया की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए चलाये जाने वाले अभियान की बागडोर युवा अपने हाथ में ले . आज बाड़मेर जागा हें कल पूरा राजस्थान जागेगा .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें