नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली में मौजूद मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस पोस्टर में 'लव जेहाद' के खिलाफ लोगों को आगाह किया गया है। 'लव जेहाद' का मतलब कुछ युवा मुस्लिमों का एक कथित मिशन है, जिसमें आरोप लगाया जाता है कि वे गैर मुस्लिम लड़कियों को प्यार का झांसा देकर उन्हें इस्लाम में धर्मांतरित करते हैं।
बीजेपी के मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में हिंदुओं से अपील की गई है कि वे ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी दें। पोस्टर में बॉलीवुड स्टार आमिर खान और सैफ अली खान का भी उदाहरण दिया गया है। खबरों के मुताबिक पोस्टर को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बात बढ़ती देख हटा दिया।
पोस्टर को भगत सिंह क्रांति सेना नाम के संगठन ने लगाया था। यह वही संगठन है, जिसके सदस्यों ने टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर हमला किया था। पोस्टर में एंटी लव जेहाद फ्रंट नाम के संगठन ने अपील की है। संगठन ने पोस्टर में फोन नंबर और ईमेल आईडी दी गई है और कहा गया है कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी दी जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें