सोमवार, 9 जुलाई 2012

गजटेड हनुमान मंदिर में शीश महल का लोकार्पण


गजटेड हनुमान मंदिर में शीश महल का लोकार्पण


जैसलमेरगजटेड हनुमान मंदिर में शनिवार को भव्य समारोह में नवनिर्मित शीश महल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ उमड़े। लोकार्पण के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया। देर रात्रि तक हनुमानजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही है। सीतोडाई गांव के स्व. खीमाराम प्रजापत की पत्नी रुपो देवी पुत्र चनणा राम, गोपीकिसन, कालूराम, जेठाराम एवं गेमराराम द्वारा लाखों की लागत से मंदिर में जीर्णोद्धार करवाया गया है। आसरी मठ के मठाधीश शिव सुखनाथ महाराज, उमा महेश संन्यास आश्रम के महंत कमलेशानंद भारती, पूर्व महारावल ब्रजराजसिंह ने फीताकाट का लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक छोटू सिंह भाटी, यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व विधायक किशन सिंह भाटी उपस्थित थे। लोकार्पण के पश्चात पुजारी किसनलाल ने महाआरती की। इस दौरान पूरा मंदिर परिषद भगवान श्रीराम व हनुमान के जयकारों से गूंज उठा।

भामाशाहों का किया सम्मान

समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा भामाशाह परिवार के सदस्यों का अभिनंदन किया गया। पूर्व सरपंच चनणा राम, गोपीकिसन, जेठाराम द्वारा संतों का अभिनंदन किया गया तथा शॉल ओढ़ाकर स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए। पूर्व महारावल ब्रजराजसिंह ने गोपीकिसन का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। समारोह में मंदिर को शीश महल का रुप देने वाले कारीगरों का भी शॉल ओढ़ाकर हौसला अफजाई किया । कार्यक्रम का संचालन आशाराम सिंधी ने किया।

देर रात्रि तक लगी कतारें

मंदिर के बदले स्वरूप के दर्शन करने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गजटेड हनुमान मंदिर पहुंची। शाम से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। देर रात्रि तक श्रद्धालुओं लाइनों में खड़े दर्शन के लिए इंतजार करते दिखाई दिए। मंदिर से लगाकर मुख्य सड़क तक लाइनें लगी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें