बाड़मेर पुलिस ने चलाया अवेध शराब की रोकथाम के लिए जिले में अभियान
सात प्रकरण दर्ज, भारी मात्र में अवेध शराब बरामद ,सात गिरफ्तार
बाड़मेर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद कर पुलिस में सात जनों को गिरफ्तार किया हें .विगत कई दिनों से पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ एक मुश्त कार्यवाही की जा रही हें .पुलिस अधीक्षक ने बताया की कालूराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना सिणधरी द्वारा गांव सांजटा में मुलजिम करनाराम पुत्र गिरधारीराम जाट नि. साजटा को गिरफ्तार कर दुकान में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब के 100 पव्वे व 65 कार्टून बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर पदमसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम पूनमाराम पुत्र भेराराम जाट नि. पूनीयों का तला को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद की गई। वहीं शंकरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम श्रवण पुत्र जसराज माली नि. बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 24 केन बीयर बरामद की गई। इसी तरह थाना धोरीमना द्वारा मुलजिम भीयाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. कुडावा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शहर में लाखाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना सदर बाड़मेर द्वारा मुलजिम शंकरलाल पुत्र मोहनलाल खटीक नि. थार एजेन्सी के पास बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 48 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद की गई। इधर शंकरलाल स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम नखतसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. भवरलाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 10 बोतल बीयर बरामद की गई। वहीं बाबूलाल हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना रामसर द्वारा मुलजिम श्रवणकुमार पुत्र शेरूराम मेगवाल नि. पादरीया को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें