सोमवार, 9 जुलाई 2012

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज के अपराध समाचार


 
खेजड़ी की गिली लकडियों सहित एक गिरफ्तार 


बाड़मेर अमराराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना द्वारा मुलजिम दलपतसिंह पुत्र खींमिंसह राणा राजपूत नि. बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके द्वारा बिना नम्बरी टेक्टर में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रहे से 40 क्विंटल खेजड़ी की गिली व ईमारती लकड़ी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवेध खनन कर जिप्सम चोरी कर ले जाते समय 1 गिरफ्तार

बाड़मेर मनीषदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कोसरीया में बिना अनुज्ञा पत्र के गोचर भूमि से अवेध खनन कर ट्रेक्टर में जिप्सम भरकर चोरी कर ले जाते मुलजिम दिपाराम पुत्र पेमाराम जाट नि. माडपुरा सानी को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर खनन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


धुम्रपान अधिनियम के तहत 1 गिरफ्तार धुम्रपान सामग्री जब्त


बाड़मेर राजुसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम धनाराम पुत्र कानाराम जाट नि. जुनी उन्दड़ी को धोलानाड़ा में स्कुल के नजदीक धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर धुम्रपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बाड़मेर सुखराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा श्रीमान सीजेएम कोर्ट जालोर के कोर्ट केस नम्बर 297/2011 में स्थाई वारंटी जीवनसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति राजपूत निवासी सो़ढो की ढा णी शिव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
मोबाईल चोरी

बाड़मेर देवाराम पुत्र हरजीराम मेगवाल नि. भाडा ने मुलजिम चुनाराम पुत्र वेलाराम मेगवाल नि. भाडा वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के हाथ व आंखे बाधकर मारपीट कर मोबाईल व रूपये चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


ट्रासफार्मर चुराकर ले गए

बाड़मेर उम्मेदाराम पुत्र मुलाराम जाट सहायक अभि.वि.वि. गुड़ामालानी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात द्वारा सुथारो की ़ाणी के पास लगा 16 के.वी. का ट्रासफार्मर चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें