स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूवर्क मनाया जाएगा
बाडमेर, 9जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वतन्तत्रा दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर पुरोहित ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने अधिकारियों को उन्हें सौपे गए दायित्वों तथा व्यवस्थाओं को स्वयं परख कर अंजाम देने के निर्दो दिए ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रह सकें। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि आदर्श स्टेडियम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल के जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामूहिक गान के पश्चात बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
पुरोहित ने बताया कि मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होने उत्कृश्ट एवं विश्ट कार्य के लिए विस्तृत टिप्पणी सहित प्रस्ताव 10 अगस्त तक भिजवाने के निर्दो दिए। इसी कडी में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों के प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन मुख्य समारोह सम्पन्न किया जाएगा। इसी कडी में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कि्रकेट तथा बॉलीबाल का मैच आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार सायं स्थानीय राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टोन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, जितेन्द्रसिंह नरूका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
जिला कलेक्टर ने बामणोर में रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की
बाडमेर, 9 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार सायं बामणोर में मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की तथा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मिट्टी में दबे दो व्यक्तियों को तुरन्त निकालने के निर्दो दिए।
उन्होने जिले की धोरीमना पंचायत समिति के बामणोर क्षेत्र में ठठर का डेर गांव में एक निजी कुए की खुदाई के दौरान मिट्टी हने करीब 100 फीट नीचे जमीन में दबे दो व्यक्तियों को निकालने के रेस्क्यू अभियान के कार्य की समीक्षा की तथा मौके पर अभियान में तेजी लाने के निर्दो दिए। उन्होने खुदाई कार्य में लगी जेसीबी माीन तथा ट्रेक्टरों की संख्या बाकर अभियान को युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए ताकि मिट्टी में दबे लोगों को निकाला जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें