जयपुर.करधनी इलाके में दादी का फाटक के समीप एक होटल में एक सप्ताह से पांच युवतियों को बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार का संचालन करने वाले गिरोह का कमिश्नरेट की सीआईयू ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने होटल में बंद पांच युवतियों को छुड़ाकर होटल मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) रघुवीर सैनी के नेतृत्व में की गई।
पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामदयाल शर्मा (52) न्यू कॉलोनी, मुरलीपुरा निवासी है। उसका दादी का फाटक के पास होटल राज इन है, जबकि दूसरा होटल मैनेजर सुखवीर सिंह (62) है। होटल से छुड़ाई गई युवतियों की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष है। ये सभी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व असम की रहने वाली हैं।
एक पीड़ित युवती ने दी सूचना
मामले के अनुसार सोमवार शाम एडीसीपी रघुवीर सैनी को होटल में कुछ युवतियों को बंधक बनाकर अनैतिक काम कराने व मारपीट करने की सूचना मिली थी। यह सूचना एक पीड़ित युवती ने दी थी। इस पर सैनी के नेतृत्व में सीआईयू सादा कपड़ों में होटल पहुंची। वहां बोगस ग्राहक की मदद से मामले की सच्चई सामने आने पर टीम ने छापा मारा।
ताले तोड़ युवतियों को बाहर निकाला
सैनी ने बताया कि होटल मालिक ने पांचों युवतियों को होटल की पहली मंजिल पर कमरों में बंधक बना रखा था। इनमें तीन युवतियों को कमरों में बंद कर ताले लगा रखे थे, जिन्हें ताले तोड़कर बाहर निकाला गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये युवतियां करीब एक सप्ताह से होटल में बंधक थीं। शुरुआत में इन्हें 20 से 50 हजार रुपए देकर बाहर से अनैतिक काम के लिए बुलाया गया था। बाद में, रामदयाल व सुखबीर ने इन्हें होटल में बंधक बनाकर मारपीट करना शुरू कर दिया।
फाइल में बंद रसूखदार
पुलिस को होटल में तलाशी के दौरान एक फाइल मिली है। इसमें करीब एक हजार से ज्यादा ग्राहकों व युवतियों के मोबाइल फोन नंबर व पते मिले। इनमें कई रसूखदार लोगों के शामिल होने की संभावना है। इन नंबरों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।