आज निकलेगी सांई पालक़ी, होगी महाआरती
बाड़मेर 02 जुलाई। गुरू पूर्णिमा पर शिरडी के्े साई बाबा कि भव्य पालकी यात्रा आज बाड़मेर में निकली जायेगी इससे पहले चौहटन स्थित साई दरबार में महाआरती का आयोजन क़ि्या जायेगा। श्री सांई ग्रुप बाड़मेर के़्े तत्वावधान में आयोजित होने वाली महाआरती क्े लिये बाड़मेर से बसो की व्यवस्था भी कि गई जो स्थानीय रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी। चौहटन साई दरबार क्े गोविन्द सोनी ने बताया कि चौहटन में मंगलवार ज़्ो प्रातः 8:00 बजे साई दरबार चौहटन में महाआरती क आयोजन होगा उसक्े बाद प्रसाद वितरण क होगा। गौरतलब है कि शिरडी क्े सॉई बाबा के मन्दिर की प्रतिष्ठा उसज़्े बाद बाड़मेर में सॉई ग्रुप की ओर शाम क्ो पालकी निकाली जायेगी। इसी वर्ष हुई है। जो शहर के महावीर चौक से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः उसी स्थान पर पहुंचेगी पालज़ी यात्रा जहा जहा सें गुजरेगी उस राह में फुलो की वर्षा की जायेगी। पालकी स्टेशन रोड, गांधी चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, जावहर चौक प्रतापजी की पोल, सुभाष चौक़ होते हुए पुनः महावीर चौक पहुंचेगी जहा पर जहा प्रसाद वितरण के बाद पालक़ी यात्रा समापन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें