सोमवार, 2 जुलाई 2012

समस्याग्रस्त मौहल्लों में पानी की टंकिया बनी राहत का जरिया

समस्याग्रस्त मौहल्लों में पानी की टंकिया बनी राहत का जरिया

बाडमेर, 2 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रखवाई गई समस्याग्रस्त वार्डो तथा मौहल्लों में प्लास्टिक की टंकियों में जलदाय विभाग को नियमित रूप से पानी भरवाने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिेक समीक्षा बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भीशण गर्मी के मद्देनजर पेयजल की समस्या काफी विकट है तथा इसमें सुधार की जरूरत है। उन्होने निर्दो दिए कि भाहर के सभी भागों में निर्धारित समय पर जलापूर्ति की जाए तथा कहीं पर भी न्यूनतम एक घण्टे से कम पानी की आपूर्ति नहीं रह पाए। उन्होने जलापूर्ति आरम्भ करते समय संबंधित जोन के प्रभारी अधिकारी को भी सूचित करने के निर्दो दिए ताकि वह स्वयं मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर सकें।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाहर की कच्ची बस्तियों में विोश ध्यान देने की आवयकता जताते हुए यहां पर पर्याप्त जलापूर्ति के निर्दो दिए। उन्होने सभी पानी के अवैद्य कनेकन हटाने के निर्दो दिए ताकि अन्तिम छोर तक पानी पहुंच सकें। उन्होने कहा कि यह समय पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखें ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें।

बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने गर्मी की मौसम के मद्देनजर खाद्य सामग्री सहित पेय पदार्थो की भाुद्धता पर विोश निगरानी रखने के निर्दो दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार के साथ समीक्षा की गई । बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण, नरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, अधीक्षण अभियन्ता राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अजमल हुसैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

2-

 बरसात से पूर्व नालों तथा नालियों की सफाई की हिदायत

बाडमेर, 2 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में नगर परिशद के कार्यो की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि पोलिथीन थैलियों के कारण नालियां अवरूद्ध हो रही है तथा जगह जगह गन्दगी फैल रही हैं। उन्होने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग महापाप है तथा इसके उपयोग से गायों की हत्या हो रही है जिससे बकर कोई बुरा कार्य नहीं है इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग रोक कर पुण्य किये जाने जैसे कार्यो तथा अपीलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने नगर परिशद को बरसात से पूर्व नालों तथा नालियों की सफाई करवाने के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने भाहर में सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर रास्ते अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए। बैठक में उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा सार्वजनिक प्रका व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर ने बैठक में अतिक्रमण हटाने के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को कहा। बैठक में नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो की समीक्षा की गई।

बैठक में नगर परिशद सभापति श्रीमती उशा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें