सोमवार, 2 जुलाई 2012

धर्म और समाज के नाम पर राजनीति न करें: गहलोत


जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं बचपन में सुनता था लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। लेकिन अब तक कुछ भी नहीं बदला, सब वैसा ही है जैसा 50 साल पहले था। इसलिए ऐसे लोगों को चाहिए कि वे राजनीति न करें। वे सोमवार को नांदड़ी में नगर निगम द्वारा निर्मित गौशाला व पशु चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बोले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल का स्तर दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है, यह गंभीर चिंता का विषय है। पानी लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा।
राजस्थान में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए पानी की कमी हमें खलती है। ऐसे में मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। मानसून देरी से आने से परिस्थितियां और विकट हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने नांदड़ी में पानी की समस्या को देखते हुए नांदड़ी में ओवरहैड बनाने की घोषणा करते हुए पाइप लाइन बिछाने व ओवर हैड निर्माण का एस्टीमेट बनाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फलौदी विधायक ओम जोशी, पोकरण विधायक साले मोहम्मद, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, जेडीए चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी मौजूद थे। इसके अलावा संत रामप्रसाद महाराज, सैनाचार्य अचलानंद गिरी, हरिराम शास्त्री, काजी आबिद अली, रेव्ह सुमित, मुनेश्वर गिरी, सुखाराम, देवाराम, विद्यागिरी सहित विभिन्न धर्मों और समाजों के धर्मगुरू उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें