बुधवार, 27 जून 2012

आधी रात जश्न, फिर छा गई मायूसी

आधी रात जश्न, फिर छा गई मायूसी

जालंधर। पंजाब के भिखिविंद गांव में उस वक्त सारा उल्लास निराशा में तब्दील हो गया जब बुधवार तड़के पाकिस्तान सरबजीत सिंह को क्षमादान व उसकी रिहाई पर अपने रूख से पलट गया। पाकिस्तान में सरबजीत को मृत्युदंड सुनाया गया है। मंगलवार शाम सरबजीत की रिहाई का समाचार मिलने तथा उसकी वापसी जल्द होने की खुशी में मिठाइयां बांट चुके उसके परिजनों व दोस्तों को जब अचानक बदले इस घटनाक्रम का पता चला तो वे हैरान रह गए।

उसकी रिहाई की खबरें आने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार की देर रात स्पष्ट किया कि एक अन्य भारतीय कैदी सुरजीत सिंह की रिहाई की जाएगी न कि सरबजीत की। सुरजीत तीन दशक से वहां जेल में बंद हैं। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने जालंधर में कहा कि हम हैरान हैं। हम निराश और आहत हैं। लेकिन हम सरबजीत की रिहाई की उम्मीद नहीं खोएंगे। हम उनके लिए लड़ाई जारी रखेंगे। पाकिस्तान ऎसा कर हमारी संवेदनाओं के साथ खेल रहा है।

चण्डीगढ़ से 280 किलोमीटर दूर भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भिखिविंद गांव में लोग सरबजीत के परिवार के प्रति सहानुभूति जताने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। सरबजीत की वापसी की खबर सुन मंगलवार शाम पटाखे छुड़ा चुके परिजन अब उदास हैं। सरबजीत की बेटी पूनम ने कहा कि हमें अब भी विश्वास है कि वह रिहा हो जाएंगे। हम इस तरह के घटनाक्रम से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

दूसरी ओर मंगलवार देर रात सुरजीत सिंह की रिहाई की खबर सुनने के बाद से पंजाब के फिरोजपुर जिला स्थित उसके फिड्डे गांव में जश्न का माहौल है। सुरजीत तीन दशक से भी लम्बे समय से पाकिस्तान में कैद है। सुरजीत की पत्नी ने अपने गांव में कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ा पल है। अब बच्चे अपने पिता से मिल सकेंगे। पाकिस्तान सरकार की ओर से राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता ने बुधवार तड़के एक बजे पुष्टि की थी कि सरबजीत की जगह सुरजीत सिंह को रिहा किया जाएगा।

"जियो न्यूज" के मुताबिक राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर ने कहा कि मुझे लगता है कि इस सम्बंध में कुछ गलतफहमी हुई है। सबसे पहले तो यह कि यह क्षमादान का मामला नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मामला सरबजीत का नहीं है। यह सुच्चा सिंह के बेटे सुरजीत सिंह का मामला है। वर्ष 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की सलाह पर राष्ट्रपति गुलाम इस्हाक खान ने उसकी मौत की सजा कम कर उम्रकैद कर दी थी।

वो पाकिस्तान जाकर बस गए, उनकी ज़मीन पर डोली भू-माफिया की नज़र!



बालोतरा.निकटवर्ती भीमरलाई गांव सरहद में स्थित पाकिस्तान जाकर बसने वाले परिवारों की जमीनों पर भू-माफिया की नजर पड़ गई है। ऐसे में वे येनकेन तरीके से जमीन हड़पने की साजिश में लगे हैं।
 
भीमरलाई के ग्रामीणों ने विधायक सहित कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि गांव में खसरा नंबर 146, 217 व 243 पर कुल 184 बीघा जमीन की खातेदारी निरस्त कर गोचर में तब्दील कर दी जाए ताकि जमीन अतिक्रमण से बच सके। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि यह जमीन मोडा, मूला पिसरान हीरा जाति भील के नाम अंकित है।

ये दोनों खातेदार 1659 में पाकिस्तान चले गए थे। लेकिन 50 वर्ष बीत जाने के बाद भी ये खातेदार वापिस लौटकर भारत नहीं आए। ग्रामीणों का कहना है कि उनका इंतकाल हो चुका है और वारिस स्थाई रूप से पाकिस्तान में नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि 1959 से लेकर अब तक इस जमीन का गांव के पशुओं की चराई के लिए उपयोग होता आ रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ भू-माफिया इस जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है। भू-माफिया इस जमीन पर खड़े पेड़ों को काटकर बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस जमीन की खातेदारी निरस्त करने की मांग पहले की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने खातेदारी भूमि को गोचर भूमि में तब्दील करने की मांग की।

बाडमेर विवाहिता के साथ बलात्कार मामला दर्ज


विवाहिता के साथ बलात्कार मामला दर्ज 

बाडमेर बाडमेर जिले के सरहदी बाखासर ठाणे में एक विवाहिता के पति ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार का मामला दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मानाराम पुत्र अपाराम भील नि. लकड़ासर ने मुलजिम हिराराम पुत्र कृष्णाराम भील नि. सिहानिया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की पत्नि के साथ मारपीट कर जबरदस्ती बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 




मारपीट के मामले दर्ज

बाडमेर वंशाराम पुत्र थानाराम भील नि. बिठुजा ने मुलजिम हरचुदराम पुत्र मिसराराम भील नि. बिठुजा वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय हमलावर होकर घर मे प्रवेश कर मारपीट कर गाली ग्लोच कर चोटे पुहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर अरविन्द कुमार पुत्र गोपाराम सुथार नि. रेल्वे कुआं न. 3 ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के सोये हुए के मोबाईल व 2500 रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर दो अलग अलग घटनाओ में दो जनों की मौत

दो अलग अलग घटनाओ में दो जनों की मौत


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो अलग अलग घटनाओ में दो जनों की मौत हो गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की खेताराम पुत्र सुजाराम लोहार नि. मोकलसर ने मुलजिम महेन्द्रकुमार पुत्र घेवरराम लोहार नि. मोकलसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटरसाईकल को तेजगति व लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाना जिससे स्वंय की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर हडुाराम पुत्र भारूराम मेगवाल नि. मारूड़ी ने मुलजिम चौखाराम पुत्र भानाराम मेगवाल नि. मारूड़ी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेक्टर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त.के भतीज भोपाराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लूट की नाटकीय घटना का पर्दाफाश

लूट की नाटकीय घटना का पर्दाफाश

बालोतरा। लाखों रूपए के सोने चांदी को हड़पने के लिए रची गई लूट की मनगढंत कहानी का पर्दाफाश कर कल्याणपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के महज पन्द्रह घंटे की अवधि में पुलिस ने साजिश का राजफाश करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार समदड़ी निवासी ज्वैलर्स पुरूषोतमदास पुत्र दौलतराम ने सोमवार शाम कार लेकर जोधपुर जा रहे अपने परिचित खीमराज पुत्र मिश्रीमल सोनी व बाबूलाल को जोधपुर से सोना-चांदी खरीदकर लाने के लिए 4 लाख 15 हजार रूपए दिए थे।

ज्वैलर्स पुरूषोतम के बताए पते पर घोड़ो का चौक जोधपुर से खीमराज व बाबूलाल ने करीब दो किलो चांदी व सौ ग्राम सोना खरीदा। लाखों रूपए के सोने चांदी को हड़पने के लालच मे उनकी नियत में खोट आ गया। खीमराज ने प्रतापनगर में रहने वाले अपने भाई के मकान में माल को छुपा दिया तथा वहां से कार लेकर समदड़ी के लिए रवाना हो गए। रात दस बजे वे कल्याणपुर की एक होटल पर पहुंचे। चाय पीने के दौरान उन्होंने लूट की मनगढंत कहानी तैयार की। रात साढ़े दस बजे वे यहां से समदड़ी के लिए रवाना हुए।

ढाणी सांखला गांव के समीप सुनसान स्थल पर उन्होंने कार को रोककर शीशे फोड़ दिए। अपने कपड़े फाड़ डाले तथा बटन तोड़कर बिखेर दिए। अपने सीने पर नाखूनों से मामूली खरोंचे लगाई। बाद में उन्होंने फोन पर पुरूषोतमदास सोनी को अपने साथ घटित लूट की वारदात की सूचना देते हुए बताया कि तीन मोटर साईकिल पर सवार होकर छह आरोपी खड़े थे। उनके पीछे एक अन्य चार पहिया वाहन था। लूटेरों ने बाबूलाल की पिटाई कर उसे बेहोश कर दिया तथा उसे नीचे पटककर सोना-चांदी, जेब में रखे रूपए, कार की चाबी छीन ली और फरार हो गए।

इस पर पुरूषोतमदास ने मंगलवार सुबह कल्याणपुर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया। मामले के पर्दाफाश के लिए पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कल्याणपुर थानाधिकारी ज्येष्ठदान चारण, समदड़ी थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, एएसआई बालूसिंह, हैड कांस्टेबल नरपतसिंह, अशोक कुमार व टीम ने वारदात की तह तक पहुंचने के लिए पड़ताल शुरू की। खीमराज व बाबूलाल से अलग-अलग पूछताछ की गई।

दोनों की बात में विरोधाभास नजर आने पर पुलिस को शक हुआ। इस पर इनकी कॉल डिटेल की छानबीन कर तस्दीक की गई। गहनता व सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सच्चाई उगल दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने जोधपुर के प्रतापनगर स्थित खीमराज के भाई के मकान से सोना व चांदी बरामद कर लिया।

गहनता से पड़ताल करेंगे
आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने माल बरामद कर लिया है। मामले की गहनता से पूरी पड़ताल की जाएगी ताकि इस नाटकीय वारदात में लिप्त सभी आरोपियों के चेहरे उजागर हो सके।
रामेश्वरलाल मेघवाल पुलिस उप अधीक्षक, बालोतरा

भूमि विवाद को लेकर पिता और भाई की हत्या

भूमि विवाद को लेकर पिता और भाई की हत्या

बीकानेर। राजस्थान में गंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो भाईयों ने अपने पिता और सगे भाई की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के भादवांवाली गांव में लालचंद (65) का अपने दो पुत्रों दीनदयाल और गजानंद से 25 बीघा कृषि भूमि के बटंवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

उसका एक अन्य पुत्र गंगाबिशन उसका पक्षधर था जबकि उसकी पत्नी मोहिनी देवी गजानंद और दीनदयाल की तरफ थी। सुबह करीब आठ बजे लालचंद गंगाबिशन के साथ खेत में गया था उसी दौरान उसकी पत्नी और गजानंद एवं दीनदयाल भी वहां पहुंच गए और झगड़ा करने लगे। पुलिस ने बताया कि दीनदयाल और गजानंद ने पहले गंगाबिशन और लालचंद की पिटाई की और फिर धारदार हथियारों से उनका गला रेत दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

ऑपरेशन थियेटर में लूटी महिला की आबरू

ऑपरेशन थियेटर में लूटी महिला की आबरू

उदयपुर। उदयपुर में एक दलित महिला से गैंग रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने हिरणमगरी के कनक अस्पताल के ओटी में मंगलवार देर रात महिला से सामूहिक बलात्कार किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया। परीक्षण में रेप की पुष्टि हुई।

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार किया गया आरोपी वॉर्ड ब्वॉय हो सकता है। पुलिस ने आरोपी की पहचान नहीं बताई है। सूत्रों के मुताबिक महिला के पिता अस्पताल में भर्ती थे। वह पिता के लिए खाना लेकर अस्पताल गई तो चार युवकों ने उसे दबोच लिया। वे उसे ऑपरेशन थियेटर में ले गए। दो ने महिला से बलात्कार किया जबकि दो ने महिला को पकड़े रखा।

बच्चों ने बैंक के बाहर लूटे 1 लाख

बच्चों ने बैंक के बाहर लूटे 1 लाख
जयपुर। राजस्थान में बुधवार को लूट की अनौखी घटना सामने आई। यहां दो बच्चों ने कीचड़ उछाल कर एक शख्स से 1 लाख रूपए लूट लिए। बच्चों के हाथों अंजाम दी गई यह लूट की घटना यहां झुंझुनू जिले की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय केसरदेव एक निजी बैंक से 1 लाख रूपए निकलवाने गया था। वहां बैंक के बाहर खड़े दो बच्चों ने केसरदेव को बैंक में रूपए गिनते हुए देख लिया। जैसे ही रूपए लेकर केसरदेव बैंक के बाहर आया, बच्चों ने उसपर कीचड़ उछाल दिया। बाद में माफी मांगते हुए उसके कपड़े साफ करने लगे। तब तक केसरदेव उनके जाल में पूरी तरह से फंस चुका था। कीचड़ साफ करते-करते एक बच्चे ने केसरदेव के बैग से 1 लाख रूपए पार कर लिए और फिर दोनों मौके से भाग छूटे।

बच्चों के हाथ एक लाख रूपए लूटा कर केसरदेव ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बच्चों को पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। फिलहाल उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

कांग्रेस का हमला, चिश्ती के बदले सरबजीत को छोड़ने की 'डील' थी



नई दिल्ली/इस्लामाबाद. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने सनसनीखेज दावा किया है कि जब अप्रैल में आसिफ अली जरदारी भारत आए थे, तो दोनों देशों के बीच एक डील हुई थी। इस डील के तहत भारत ने डॉ. खलील चिश्ती को रिहा करने और पाकिस्तान ने सरबजीत को रिहा करने पर सहमति जाहिर की थी। पुनिया ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह खुलासा किया है। पुनिया के मुताबिक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने आकर खुद इस बात पर सहमति जताई थी कि सरबजीत को रिहा कर दिया जाएगा।
कांग्रेस का हमला, चिश्ती के बदले सरबजीत को छोड़ने की 'डील' थी 


दूसरी ओर, जबीउद्दीन उर्फ अबू जुंदाल उर्फ अबू हमजा को लेकर पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ लिया है। पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि जबीउद्दीन भारत का नागरिक है और उसने भारत पर हमला किया है। मलिक का कहना है कि इस मामले में पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है। मलिक ने अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बचाव करते हुए कहा कि यह एजेंसी भारत पर हुए किसी भी हमले में शामिल नहीं है। मलिक ने कहा कि अगर जुंदाल पाकिस्तान में कभी आया भी है तो वह गैरकानूनी ढंग से आया होगा। मलिक का कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड में जबीउद्दीन के पाकिस्तान आने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ऐसे किसी सुबूत पर भरोसा नहीं कर सकता जो भारत उसे दे रहा है। मलिक ने कहा कि भारत जुंदाल से जुड़़े सुबूत और बयान पाकिस्तान को मुहैया कराए। रहमान मलिक ने सरबजीत के मुद्दे पर भी कहा है कि उनकी सरकार की ओर से कोई गलती नहीं हुई है। मलिक ने कहा कि सेना या किसी और के दबाव में पाकिस्तान सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।
इससे पहले भारत के गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 26/11 के मुंबई हमले में पाकिस्तान के लोगों का हाथ था। उन्होंने कहा कि जबीउद्दीन के खुलासों से यह बात साबित होती है।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की जेल में 22 सालों से बंद सरबजीत सिंह की रिहाई पर पाकिस्तान के यू-टर्न को लेकर अब पड़ोसी देश में ही आवाज़ उठ रही है। पाकिस्तान मीडिया ने अपनी सरकार की इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पाकिस्तान के मशूहर अख़बार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पहले पेज पर छपी रिपोर्ट में इस मामले को अंतरराष्ट्रीय शर्म करार दिया है। अखबार ने लिखा है जो मौका हमारे लिए गर्व का हो सकता था, उसे शर्म में तब्दील कर दिया गया। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने भी पूरे मामले पर संदेह जताते हुए सरबजीत सिंह की रिहाई पर यू-टर्न और उनकी जगह सुरजीत की रिहाई को लेकर देर रात दी गई सफाई को 'असामान्य' करार दिया है।

इस बीच, सरबजीत सिंह के परिवार ने इस मामले में यू-टर्न लिए जाने पर कहा है कि पाकिस्तान ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने मंगलवार की देर रात कहा था कि यह भ्रम की स्थिति है और सरबजीत की जगह सुरजीत सिंह को रिहा किया जाएगा। बाबर ने जरदारी को पूरे मामले से अलग करने की कोशिश की थी। लेकिन पाकिस्तान में सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा गर्म रही कि पाकिस्तान सरकार ने किस दबाव में आकर सरबजीत पर यू-टर्न लिया। इस बाबत आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने आईएसआई और कट्टरपंथी तत्वों के दबाव में यह फैसला लिया।

बाड़मेर तृतीय श्रेणी (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2012 का परिणाम


दिनांक 02.06.2012 को प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के लिये आयोजित तृतीय श्रेणी (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2012 का परिणाम एवं विज्ञापित पदों के दुगुने अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु उनके प्राप्तांकों की श्रेणीवार कटऑफ दिनांक 26.06.2012 को विभागीय वेबसाईट ूण्तंरचंदबींलंजण्हवअण्पद पर अपलोड करवा दी गई है। दस्तावेज सत्यापन के योग्य अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शौक्षणिक एवं प्रशौक्षिक योग्यता आदि की सत्यापित प्रतियां एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति संलग्न कर मूल दस्तावेज के साथ व्यक्तिशः जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 3 एवं 4 जुलाई 2012 को प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होंवे। 




मुख्य कार्यकारी अधिकारी 
एवं अति. परीक्षा नियन्त्रक 
जिला परिषद, बाड़मेर 




इस कार्यालय द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2012, की लिखित परीक्षा जो दिनांक 02.06.2012 को आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में विज्ञापित रिक्तियों के दुगुने अभ्यार्थियों को निम्नलिखित कट ऑफ के अनुसार अपने मूल अभिलेखों के परीक्षण हेतु बुलाने के लिए चयन किया जाता है। 
मूल अभिलेख परीक्षण हेतु इन अस्थाई (च्तवअपेपवदंस) रुप से चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट ॅण्तंरचंदबींलंजण्हवअण्पद से डाउनलोड कर, उसे पूर्ण रुप से भरकर, अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शौक्षणिक एवं प्रशौक्षिक योग्यता आदि दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिशः जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 03.07.2012 एवं 04.07.2012 को प्रातः 9.30 बजे आवश्यक रुप से उपस्थित होवें। अभिलेखों के परीक्षण एवं अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची निर्धारित की जाकर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रकि्रया अपनाई जाएगी। 

कट ऑफ माक्र्स 
वर्गसामान्य शिक्षकविशोष शिक्षक 
डत्टप्भ्प 
सामान्य 




सामान्य132.6786.9374.53 
महिला117.00--69.27 
विधवा85.33--- 
परित्यक्ता80.67--- 
अजा 




सामान्य100.27--- 
महिला84.67--- 
विधवा101.20--- 
परित्यक्ता---- 
अजजा 




सामान्य94.80--- 
महिला90.93--- 
विधवा---- 
परित्यक्ता---- 
अपिजा 




सामान्य119.40-110.47- 
महिला107.13--- 
विधवा57.73--- 
परित्यक्ता88.47--- 
विशेष पि. व.सामान्य122.33-- 
महिला111.60--- 
विधवा---- 
परित्यक्ता---- 


दण्डवत आरक्षण 
पुरुषमहिला 

उत्कृष्ट खिलाडी77.0077.00 
भूतपूर्व सैनिक- 
निशक्तजन ठसपदसकध्स्ट65.9387.20 
निशक्त जन भ्प्- 
निशक्त जन स्क्ध्ब्च्100.67112.53 


परिणाम रोका गया निम्नांकित अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया है 55100760, 55104363, 55106207, 
55109820, 55109508 


उपरोक्त कटऑफ अंक रिक्तियों के दुगुने अभ्यर्थियों के बराबर जारी किये गये है। कटऑफ अंकों के समान अथवा अधिक अंक प्राप्त करने का आशय अंतिम रुप से चयन नहीं है। अभ्यिर्थियों को विदित रहे कि उनकी अभ्यर्थिता बिलकुल अस्थाई (च्तवअपेपवदंस) है तथा इसका निर्णय अभ्यर्थी के शौक्षणिक, वर्ग एवं अन्य मूल अभिलेखों के परीक्षण उपरान्त ही निर्धारित होगा। 


कृते जिला कलक्टर एवं 
परीक्षा नियन्त्रक 

ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत वृहद स्तर पर होगा पौधारोपण



ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत वृहद स्तर पर होगा पौधारोपण 


बाडमेर, 27 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने वशार ऋतु के मद्दे नजर जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर रेगिस्तान में नखलिस्तान के सपने की सार्थक पहल की जाए। बुधवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उन्होने अभियान के लिए वन विभाग को व्यापक तैयारियां के निर्दो दिए। 
उन्होने अभियान के दौरान जिले में सरकारी तथा निजी िक्षण संस्थाओं, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, नरेगा के तहत निर्मित टांकों, उचित मुल्य की दुकानों तथा नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में प्रत्येक घर के आगे एकएक पौधा लगाने के निर्दो दिए। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में प्रत्येक फैक्ट्री में 5050 पौधे लगाकर उनके संरक्षण की हिदायत दी ताकि औद्योगिक प्रदूशर्ण से निजात मिल सकें। उन्होने बाड़मेर में ठोस कचरा निस्तारण के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए है। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि जिले के पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होंने बाड़मेर में होटलों व अस्पतालों से निस्तारित ठोस कचरे के संबंध में उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेहू रोंड पर ठोस कचरा के निस्तारण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा समस्त शहर का कचरा संग्रहित कर यहां लाने के निर्देश दिए। 
उन्होने बताया कि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियां पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के कपों को भी सीधे नालों या नालियों में नहीं डालकर वहां कचरा पात्रों में संग्रहित करने के लिए संचालकों को पाबंद करने की हिदायत दी। उन्होंने केन्द्र सरकार गुटखों के पाउच पर रोक लगाने सम्बन्धी निर्णयों को भी कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होने आगामी दिनों में विद्यालय खुलने पर प्रार्थना सभाओं में बालकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के निर्दो दिए। 
डॉ. प्रधान ने हरित बाडमेर के तहत व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग तथा अन्य विभागों की मांग के अनुरूप जिले की पारिस्थिति के अनुसार पौधे तैयार करने को कहा। साथ ही पूर्व में हरित राजस्थान के तहत किए गए पौधारोपण की जीवितता पर चर्चा की। 
बैठक में उपवन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बैठक स्थगित 
बाडमेर, 27 जून। गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने दी। 
0- 


-2- 
छतीसग के महामहिम राज्यपाल 
श्री भोखर दत्त आज बाडमेर आएगें 
बाडमेर, 27 जून। छतीसग के महामहिम राज्यपाल श्री भोखर दत्त अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आज बाडमेर आएगें। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल श्री भोखर दत्त राजकीय वायुयान से प्रातः 7.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पहुंचेगे। वे प्रातः 7.15 बजे उतरलाई से प्रस्थान कर प्रातः 9.45 बजे मुनाबाव पहुंचेगे। मुनाबाव से 11.30 बजे प्रस्थान कर वे 13.30 बजे जसाई जाएगें। जहां से 15.30 बजे प्रस्थान कर 16.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पहुंचेगे। इसके बाद वे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन से 16.15 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 
दिनो तरवाडी कल समदडी आएगें 
बाडमेर, 27 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनो तरवाडी भाुक्रवार को समदडी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तरवाडी 29 जून को दोपहर 12.00 बजे आबूरोड से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे भांखरीवास, नया वास समदडी पहुंचेगे तथा सामाजिक कार्यक्रम में भारीक होने के बाद सायं 5.00 बजे रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

जाटो के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं

जाटो के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं




बाड़मेर बायतु विधायक और मुख्यमंत्री खेमे के विरोधी विधायक कर्नल सोनाराम ने कहा की राज्य सरकार जाटो के आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करे वरना पुरे राजस्थान में जाट आन्दोलन पर उतारू हो जायेंगे ,कर्नल ने आज बाड़मेर में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया की हम गुर्जर आरक्षण के खिलाफ नहीं हें मगर यह आरक्षण जाटो की किम्मत पर दिया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा की आयोग के अध्यक्ष के डी इसरानी को तत्काल हटाया जाए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जाटो के दो फाड़ करना चाहते हें मगर जाट गहलोत की मंशा को भांप चुके हें उन्हें इस इरादे में सफल नहीं होने देंगे ,कर्नल ने स्पष्ट किया की गुर्जरों को जाटों की किम्मत पर आरक्षण नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता हें तो जाट चुप नहीं बैठेंगे पुरे राजस्थान में जाट आन्दोलन करेंगे

वायु सेना स्टेशन का चेनल गेट गिराने से एक की मौत दो घायल

 वायु सेना स्टेशन का चेनल गेट गिराने से एक की मौत दो घायल 

बाड़मेर एयर फ़ोर्स उतर्लाई में चेनल गेट के गिराने से एक युवक की मौत हो गयी दो जाने घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बाड़मेर लाया गया हें .सूत्रानुसार सरहदी जिले के एक मात्र वायु सेना स्टेशन उत्तरलाई के मुख्य गेट का चेनल गेट गिर जाने से एक युवाक जो लुनादा का निवासी था की मौके पर मौत हो गयी दो जाने अन्य घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भरती कराया गया हें

मंगलवार, 26 जून 2012

नहीं रूका गैस का रिसाव,लोग दहशत में



नहीं रूका गैस का रिसाव,लोग दहशत में


जयपुर। सिरसी रोड पर 200 फीट बायपास के निकट पांच्यावाला में आइसक्रीम फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव जारी है। गैस के रिसाव से इलाके में रहने वाले लोग दहशत में हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति काबू में होने का दावा किया है। मंगलवार सुबह 6 दमकलें मौके पर भेजी गई हैं। इलाके को एक बार फिर खाली करा लिया गया। घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक ओम प्रकाश गोस्वामी (वैशाली नगर निवासी)फरार है।




पांच्यावाला में पूनम मार्केट के पास संगम फूड प्रोडक्ट (आइस फैक्ट्री) में सोमवार शाम सिलेंडर का वाल्व टूटने से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया था।

सिलेंडर में करीब पांच सौ लीटर अमोनिया गैस थी। खतरे के मद्देनजर क्षेत्र के करीब दो सौ मकानों को खाली करवा लिया गया। रात्रि करीब साढ़े बारह बजे रिसाव कम होने पर लकड़ी का गुटका लगा कर वाल्व बंद कर दिया गया और क्षेत्रवासियों को घर लौटने की इजाजत दे दी गई।




दहशत में रात, हवा में दुर्गध

रिसाव की सूचना के साथ ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही प्रशासन ने आस-पास के मकान खाली करने के निर्देश दिए लोगों में दहशत और फैल गई। लोग घरों से दूर तो चले गए लेकिन उनके दिमाग से यह खतरा दूर नहीं हो सका। देर रात स्थिति काबू में देख प्रशासन ने लोगों को घर में आने को कह तो दिया, डर के साए में उन्होंने रात गुजारी। मौके पर मौजूद सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गैस के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। इस अजीब गंध से जी मचलाने जैसी परेशानी भी हो रही है। इलाके के अन्य लोगों ने भी इस प्रकार की शिकायत की है।


मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

रिहायसी इलाके में लापरवाही पूर्वक फैक्ट्री संचालन के मामले में पुलिस ने मालिक ओम प्रकाश गोस्वामी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। रात्रि में घटना के बाद से वह मौके पर नहीं पहुंचा।







खराब हो सकता है श्वसन तंत्र

सवाई मानसिंह अस्पताल के आचार्य सीएल नवल के अनुसार अमोनिया गैस के संपर्क में रहने से श्वसन तंत्र पूरी तरह खराब हो सकता है। नर्वस सिस्टम पर असर पड़ने से शरीर के किसी भी अंग में लकवा तक हो सकता है।




अवैध है फैक्ट्री!

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से बनी हुई है। रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का निर्माण गैरकानूनी है साथ ही यह हाईटेंशन लाइन के नीचे है। जानकारी यह भी है कि सिर्फ पचास गज की जमीन पर फैक्ट्री बनाई हुई और इसी दीवार से रिहायशी मकान सटे हैं।

न्यांगली के भाई ने दी हत्या की सुपारी

न्यांगली के भाई ने दी हत्या की सुपारी
चूरू/सादुलपुर. चूरू में वर्चस्व की जंग थम नहीं रही है। अब वीरेन्द्र न्यांगली हत्याकांड के आरोपी श्यामसुंदर उर्फ श्यामलाल की हत्या की सुपारी दी गई है।

सुपारी वीरेन्द्र न्यांगली के सगे भाई नेपू सिंह व परिवार के उम्मेद सिंह ने दी। पुलिस ने रविवार रात हत्या की फिराक में घूम रहे तीन जनोंं ढिगारला निवासी देवेन्द्र सिंह राजपूत, हरियाणा निवासी शशि प्रताप उर्फ समरजीत उर्फ राहुल तथा रायल बास दादरी निवासी नरेश उर्फ अजय यादव को रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर लिया। तीनों पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। पुलिस फरार उम्मेद सिंह की तलाश कर रही है।

हथियारों से लैस थे
तलाशी में आरोपी देवीसिंह के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, शशि प्रताप के कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 18 जिन्दा कारतूस, नरेश यादव के कब्जे से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, दो मैग्जीन,12 जिन्दा कारतूस तथा गाड़ी के टूल बॉक्स में रखे 65 हजार रूपए मिले। बरामद किए गए रूपए हत्या की सुपारी के बतौर पेशगी लिए गए थे।

डकैती की साजिश रचते छह धरे
अजमेर. पुलिस ने रविवार रात को कोटा की कुख्यात गैंग के छह जनों कोटा निवासी इनायत, साजिद, रहीस उर्फ रिंकू, शेफ उर्फ सोयब, आसिफ तथा आशिक को डकैती की वारदात अंजाम देने से पहले दबोच लिया। यह लोग अजमेर जेल में विचाराधीन बंदी कोटा के सुपारी किलर शहजाद के इशारे पर वारदात को अंजाम देने अजमेर आए थे।