मंगलवार, 19 जून 2012

हिना बनेंगी पाकिस्तान की नई प्रधानमंत्री?

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी को बड़ा झटका लगा है। वहां की सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी को अयोग्य घोषित कर दिया है।

इस आदेश के साथ गिलानी का बतौर प्रधानमंत्री पद खाली हो गया है और उनके नेतृत्व वाली कैबिनेट के फैसलों की कानूनी अहमियत खत्म हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीती 26 अप्रैल से लागू हुआ है।

इसका मतलब है कि 26 अप्रैल के बाद गिलानी के नेतृत्व में उनकी कैबिनेट के तकरीबन सभी फैसले कानूनी तौर पर खारिज कर दिए गए हैं।

थार की धार बाड़मेर नरेगा समाचार


थार की धार बाड़मेर नरेगा  समाचार 


नरेगा कार्यों का समय बदला 


महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का समय 7 से 11 बजे किया। 


बाड़मेर, 19 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का समय सुबह 7 से 11 बजे कर दिया गया है। प्रचलित टास्क में से 20 प्रतित अतिरिक्त कटौती भी लागू रहेगी। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अब निर्धारित टास्क दर, ग्रामीण कार्य निर्दोिका में निर्धारित टास्क दरों का 50 प्रतित रहेगा। बाड़मेर जिले में मौजूदा समय सुबह 6 से 10 बजे में परिवर्तन करते हुए सुबह 7 से 11 बजे कर दिया गया है। समय परिवर्तन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि कार्यस्थल पर नियोजित मेटों को इस तरह से कार्यों का संचालन करने के निर्दो दिए गए कि श्रमिक सुबह 7 बजे से कार्य करते हुए बिना अवका अंतराल के 11 बजे तक निर्धारित टास्क पूर्ण कर घर लौट सके। यह व्यवस्था 30 जून अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो तक के लिए प्रभावी होगी। 
नरेगा में ाई करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत 
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत िव एवं बाड़मेर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। 
बाड़मेर, 19 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर एवं िव पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 266 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को तत्काल प्रभाव से यह कार्य प्रारंभ करने के निर्दो दिए गए है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की राणीगांव ग्राम पंचायत में हरसासर नाडी खुदाई एवं पक्की बंधवाने का कार्य 16.98 लाख, अपूर्ण ग्रेवल सड़क राणीगांव से सेगड़ी सीमा तक 21.05 लाख, ग्रेवल सड़क निर्माण राणीगांव से भीमाणी रबारियों की ाणी 17.61 लाख, ग्रेवल सड़क डामर सड़क से गुमाना खान की ाणी 14.41 लाख, ंढ नाडी खुदाई एवं पक्की बंधवाने का कार्य 16.7 लाख कुल 86.75 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह महाबार ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई सिद्वासर 9.83 लाख, नाडी खुदाई बोकड़ी 9.51 लाख कुल 19.34 लाख, भींडे का पार ग्राम पंचायत में सजन का पार रोड़ से सोबदारणियों की ाणी लकड़ियाली 15.61 लाख, ग्रेवल सड़क डामर सड़क जिमाणियो की ाणी से मलवा लधे का पार तक 8.29 लाख कुल 23.90 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह विला आगोर ग्राम पंचायत में अवचल नाडी खुदाई 9.83 लाख, सोमासर नाडी खुदाई कार्य 9.51 लाख कुल 19.34 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
कलेक्टर प्रधान ने बताया कि िव पंचायत समिति की राणासर ग्राम पंचायत में खुडानी नाडी खुदाई5 के लिए 8.89 लाख, ग्रेवल सड़क अंबेडकर नगर से भमान घाट तक 3 किमी 21.13 लाख कुल योग 30.02 लाख, खारची ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई कार्य मगरा 6.33 लाख, मौखाब कला ग्राम पंचायत में केराडू नाडी खुदाई कार्य तृतीय चरण 5.67 लाख, केरला नाडी खुदाई कार्य तृतीय चरण 5.67 लाख, चेतरोड़ी ग्राम पंचायत में तेजासर नाडी कार्य द्वितीय चरण 6.02 लाख,मेघवाल नाडी खुदाई कार्य 5.85 लाख, बहाला नाडी खुदाई कार्य द्वितीय चरण 6.02 लाख, रोहिडाला नाडी खुदाई कार्य 5.84 लाख, इकराला नाडी खुदाई कार्य द्वितीय चरण 5.76 लाख, खुहरी नाडी खुदाई कार्य द्वितीय चरण 5.92 लाख, उगेरी नाडी द्वितीय चरण 6.02 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि खलीफा की बावड़ी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई समेजा नाडी खड़ीन 7.40 लाख,बनियाली नाडी खुदाई 6.75 लाख, नाडी खुदाई मेघवाल नाडी पाबूसरी 5.58 लाख कुल 19.73 लाख तथा कोटड़ा ग्राम पंचायत में बोरली नाडी खुदाई कार्य के लिए 8.87 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 

थार की धार बाड़मेर की सरकारी चौपाल की खबरे


थार की धार बाड़मेर की सरकारी चौपाल की खबरे 

इन्द्रोई में रात्रि चौपाल

कस्तूरबा विद्यालय को दी कलेक्टर ने हैण्डपम्प की सौगात


बाडमेर, 19 जून। जिले के रामसर उपखण्ड क्षेत्र के इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रासनिक अमले के साथ रात्रि चौपाल में खुली जन सुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्दो दिए। इसी दौरान क्षेत्र के सियाणी गांव में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही हैण्डपम्प लगाने की स्वीकृति दी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान की इस गांव में रात्रि चौपाल के दौरान लोगों का हुजुम उमड पडा तथा 300 की तादाद के करीब महिलाए तथा पुरूश मौके पर ही अपने आवेदनों के निपटारे के लिए कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। चौपाल में विभिन्न मामलों से संबंधित करीब 37 आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें से अधिकाांः पीने के पानी की समस्या से संबंधित थे तथा उनमें भी ग्रामीणों ने अपनी प्यास बुझाने के स्थायी समाधान के लिए हैण्डपम्प लगाने की गुहार की। वहीं राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना से वंचित रहे बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेकन मुहैया कराने के लिए डिस्कॉम को नये प्रस्ताव भेजने के निर्दो दिए गए। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के क्षतिग्रस्त सडकों को दुरस्त कराने का मुद्दा भी चौपाल में उठा, जिस पर जिला कलेक्टर ने विभाग को तुरन्त मरम्मत के निर्दो दिए।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। ग्रामीणों ने आस पास के विद्यालयों में लम्बे समय से रिक्त पडे िक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मांग की। ग्रामीण इलाकों की जर्जर सडकों की मरम्मत करवाने की भी मांग की। उन्होने बताया कि पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की।

चौपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

अल्प संख्यकों से ऋण आवेदन पत्र आमन्ति्रत

बाडमेर, 19 जून। वाशिर्क साख योजना वशर 201213 के तहत कारोबारी एवं भौक्षिक ऋण के तहत अल्प संख्यक वर्ग के लोगों से ऋण आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि वितीय वशर 201213 के तहत कारोबारी एवं भौक्षिक ऋण हेतु कार्यालय समय में ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किए जाकर 15 जुलाई तक जमा कराए जा सकते है।

सर्व िक्षा अभियान की समीक्षा

अध्यापकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

बाडमेर, 19 जून। जिले में ग्रीश्मकालीन क्षमता अभिवर्द्धन के लिए आयोजित सर्व िक्षा अभियान के प्रिक्षण िविरों में अनुपस्थित रहे अध्यापकों के विरूद्ध मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने अनुासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने की हिदायत दी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियान की समीक्षा बैठक में उन्होने अगली मासिक बैठक से पूर्व की गई कार्यवाही से अवगत कराने को भी कहा।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सर्व िक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा पचात कहा कि लक्ष्यों के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित की जाए। उन्होने कहा कि विद्यालयों में लधु मरम्मत तथा मरम्मत के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने में जनभागीदारी सुनिचत की जाए। उन्होने प्रस्ताव प्रेशित करने से पूर्व ब्लॉक लेवल पर प्रधान, सरपंच समेत जन प्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव भिजवाने को कहा। साथ ही मरम्मत एवं निर्माण कार्यो के लक्ष्यों के अनुरूप प्रस्ताव बनाने तथा आवंटित राि का पूरा उपयोग करने के निर्दो दिए। ताकि आवंटित राि का उपयोग किया जा सकें। उन्होने विद्यालयों को गुणवता पूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने तथा सामग्री का भौतिक सत्यापन करने के निर्दो दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अगली मासिक बैठक में खण्ड सन्दर्भ प्रभारियों के अलावा संबंधित कनिश्ट अभियन्ताओं को उपस्थित रहने तथा ब्लॉक वाईज प्रत्येक मद की मासिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने के निर्दो दिए ताकि योजना की विस्तृत समीक्षा के साथ साथ अपूर्ण कार्यो एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी स्पश्ट हो एवं निर्धारित समय पर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करवाए जा सकें।

गुगरवाल ने एक जुलाई से विद्यालय खुलने पर सभी ब्लॉक िक्षा अधिकारियों को निजी विद्यालयों का भात प्रतित निरीक्षण कर िक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतित गरीब तथा कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को नि:ाुल्क प्रवो की व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए।

बैठक में जिला परियोजना समन्वयक पृथ्वीराज दवे ने सभी खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा कमजोर पक्षों को सम्बल प्रदान करने को कहा। बैठक में सभी कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों द्वारा अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की उपलब्धियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई।


पर्यटन विकास समिति की बैठक 21 को

बाडमेर, 19 जून। पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 21 जून को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।

0-

युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 25 को

बाडमेर, 19 जून। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 25 जून को दोपहर 2.30 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

0-

जिला सलाहकार समिति की बैठक आज

बाडमेर, 19 जून। जिला सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार सायं 4.00 बजे जिला कार्यालय में आयाजित की जाएगी।

मिड डे मील योजना

अपूर्ण आदर्श  रसोईघरों को शीघ्र  पूरा कराने की हिदायत

बाडमेर, 19 जून। जिले में मिड डे मील योजना के तहत आदार रसोईघरों के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र  पूरा करवाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को कडे निर्दो दिए है। ताकि आगामी भौक्षणिक सत्र में योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराया जा सकें। वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योजना की मासिक समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने निर्दो दिए कि यह सुनिचत कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी बारिश की वजह से खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जिले के किसी भी ब्लॉक में कोई भी स्कुल आदर्श रसोईघर से वंचित नहीं रहें। उन्होने गत वशोर के अधुरे कार्यो को भाीध्र पूर्ण करवाने तथा जो कार्य आरम्भ नहीं हुए है, उनमें जिम्मेदारी तय कर संबंधित ग्राम सेवक के विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही आरम्भ करने के निर्दो दिए।

इस मौके पर गुगरवाल ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक नहीं होने की वजह से विद्यालय खुलने पर भोजन आरम्भ नहीं होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राि के भुगतान के निर्दो दिए। उन्होने सभी विद्यालयों में किचन भोड के निर्माण की हिदायत दी तथा वंचित विद्यालयों में अति भाीध्र किचन भोड के निर्माण को कहा।

उन्होने कार्यक्रम में मानदेय भुगतान तथा ओन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि आंकडों की फिडिंग अद्यतन रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सोफ्ट वेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो के फिडिंग के भी निर्देश दिए।

इससे पूर्व कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी नारायण जोाी ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में सभी ब्लॉक िक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

0-

अवैध वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खबर पर कलेक्टर की कार्यवाही 


अवैध वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा 

बाडमेर, 19 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश  जारी कर जिले में अवैध वाहनों के खिलाफ सघन संयुक्त जांच अभियान चलाने के लिए जांच दलों का गठन किया है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि बाडमेर, शिव  एवं धोरीमना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर, शिव  व गुडामालानी, सिवाना, बालोतरा एवं बायतु क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा, बायतु व सिवाना, सिणधरी, रामजी का गोल एवं गुडामालानी क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी तथा चौहटन क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन के नेतृत्व में जांच दलों का गठन किया गया है, जिसमें उप निरीक्षक पुलिस, परिवहन निरीक्षक एवं रा.रा.प.प. निगम के निरीक्षक के अलावा पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। उन्होने जांच प्रभारियों को 20 से 22 जून तक विशेष  अभियान चलाने तथा इसके पचात उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा तिथि निर्धारित कर प्रत्येक सप्ताह में एक दिन आकस्मिक जांच करने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले में बाल वाहिनी बसों पर निर्धारित रंग लगा हो, वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र एवं परमीट हो एवं ड्राईवर के पास 2 वशर के अनुभव लाइसेन्स एवं निर्धारित वर्दी पहने हुए हो, की व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए गए है। इसी प्रकार हाईवे पर निर्धारित गति सीमा, लेन सिस्टम तथा स्पीड लिमिट के बोर्ड जेबरा क्रोसिंग एवं हाईवे पर स्थित विद्यालयों के आगे स्पीड ब्रेकर लगाना सुनिचत करने के निर्दो दिए गए है। उन्होने जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट भिजवाने तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूपता हेतु रैली, सैमीनार एवं विचार गोश्ठियां आयोजित कराने तथा यातायात नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्दो दिए। 
उन्होने नगर पालिका बाडमेर एवं बालोतरा को भाहर में सडकों के गड्डों का चिन्हीकरण कर उनकी भराई कराने तथा स्पीड ब्रेकरों को मापदण्ड के अनुसार ठीक कराने व जेबरा क्रोसिंग पर पेन्ट करवाने के निर्दो दिए। उन्होने अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम/नियमों की अवहेलना में बिना हेलमेट, सिट बेल्ट, तेज गति, नों में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने, रेड लाईट से वाहन चलाने, वाहन में प्रोर होर्न का प्रयोग करने, घरेलू एलपीजी का प्रयोग करने, बिना वैद्य अनुज्ञापत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र/प्रदूशण जांच प्रमाण के वाहन संचालन करने इत्यादि पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने अभियान के दौरान उडन दस्तों द्वारा बिना वैद्य अनुज्ञापत्र के संचालित यात्री वहानों एवं अवैध रूप से सवारी ोने वाली जीपों/आरामदायक कारों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्यवाही करने के निर्दो दिए। साथ ही निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां ोती हुई पायी जाने वाले गैर परिवहन वाहनों/परिवहन वाहनों (जीपों आदि) के वाहन चालकों के ड्राईविंग लाइसेन्स के संबंध में कार्यवाही करते हुए वाहन चालक को अयोग्य घोशित किया जाकर लाइसेन्स समर्पित कराने के निर्दो दिए। उन्होने अभियान के दौरान टेक्टर ट्रॉली, ऊॅट गाडा के पीछे रि्फ्लेक्टर लगाना सुनिचत करने के निर्दश  दिए। 

पुलिस डायरी जैसलमेर सरहद से अपराध समाचार

पुलिस डायरी जैसलमेर सरहद से अपराध समाचार 

लपकागिरी करते दो लपके गिरफतार


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नाई द्वारा शहर शांति व्यवस्था एवं आने वाले सिजन को देखते हुवे, लपकागिरी पर रोकर लगाने के लिए सुनिल पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर में दौराने गस्त यूनियन चौराहे पर दो लडको को पर्यटको के साथ छेडछाड करते हुए देखने पर वृताधिकारी द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह सउनि को उक्त घटना की जानकारी देने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा तुरंत कार्यवाही कर अनवर पुत्र फतनखॉ नि0 सगरो की ढाणी एवं फतनखॉ पुत्र दीनूखॉ नि0 उतरी छत्रैल को यूनियम चौराहे से धारा 13 (2) राज0 पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार किया तथा उनके कब्जा से इण्डिका गाडी आरजे 07 टीए 0483 को बरामद के एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की।


शांतिभंग के आरोप में पांच जने गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में शांतिभंग के आरोप में पांच जनों को गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की जिसमें हैड कानि0 रामनारायण मय जाब्ता द्वारा मांगीलाल पुत्र रूपाराम उम्र 40 साल जाति भाट, निवासी मोहनग, मांगीलाल पुत्र गुमानाराम उम्र 25 साल, तेजाराम पुत्र जीयाराम उम्र 25 साल, गिरधारीराम पुत्र बारूराम उम्र 38 साल एवं कोदाराम पुत्र नगाराम सर्वे जाति भाट निवासी रामग को गमने वाला तिराहा रामगढ से शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।


प्रशासन एवं पुलिस की सुझबुझ एवं प्रयासो जारी धरना समाप्त

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में जिला कलक्टर कार्यालय के सामने भील समाज के लोगो द्वारा नेनू हत्याकांड की निष्पक्ष जॉच करवाने के लिए पिछले एक पखवाडे से जारी धरने को मंगलवार को प्रशासन एवं पुलिस की सुझबुझ एवं अथक प्रयासो से धरनार्थियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया। उक्त धरने की समाप्ति पर प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे। जिसमें तहसीलदार जयसिंह, यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर सुनिल के पंवार (प्रोबे) आरपीएस उपस्थित थे।

चोरी के मामले दर्ज

चोरी के मामले दर्ज

बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में चोरी के मामले दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की रावताराम पुत्र धनाराम सुथान नि. मोहनजी का क्रेसर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर गहने व नकदी चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर मुलाराम पुत्र शंकराराम मेगवाल नि. खारकी बेरी लूखू ने मुलजिम कोजाराम पुत्र हरजीराम जाट नि. उडासर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लोट में पड़ी सिमेन्ट व ईटे चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेरविवाहिता के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर विवाहिता के साथ बलात्कार का मामला

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिटी कोतवाली में में एक विवाहिता ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की महावीर नगर निवासी एक विवाहिता जाति जाट ने मुलजिम डूंगरसिंह पुत्र हेराजराम जाट नि. महावीर नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्रि में उसके के घर में प्रवेश कर उसे जबरन छेड़छाड़ करने लगा उसके विरोध करने पर उसने बलात्कार कर दिया .विवाहिता ने मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान आरम्भ कर दिया हें

गिलानी पीएम पद के अयोग्य करार

गिलानी पीएम पद के अयोग्य करार

इस्लामाबाद। अवमानना के केस में दोषी यूसुफ रजा गिलानी को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 26 अप्रेल से पीएम पद के लिए अयोग्य करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गिलानी को जिस दिन अवमानना के केस में दोषी ठहराया गया था उसी दिन से उन्हें पीएम पद के लिए अयोग्य करार दिया जाता है। कोर्ट ने पाकिस्तान की सरकार से दूसरा प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गिलानी अब सांसद भी नहीं रहेंगे। कोर्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से दूसरा प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को गिलानी को अयोग्य करार दिए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है। इससे पहले कोर्ट ने गिलानी को अवमानना के मामले में दोषी पाते हुए उन्हें कोर्ट के दौरान मौजूदगी की सजा सुनाई थी। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक को भी बतौर सांसद अयोग्य करार दिया गया था।

इससे पहले स्पीकर रूलिंग केस में अपनी दलील पूरी करते हुए अटार्नी जनरल इरफान कादिर ने कहा कि प्रधानमंत्री को मिले विशेषाधिकार किसी भी हाल में वापस नहीं लिए जा सकते। प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह हैं कोर्ट के प्रति नहीं। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच के समक्ष कादिर ने कहा कि गिलानी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका राजनीति से प्रेरित है। अगर सुप्रीम कोर्ट ऎसी याचिकाओं पर सुनवाई करता है तो उसकी स्वायत्ता पर सवाल उठेंगे।

बैंच ने कहा कि अटार्नी जनरल होने के नाते कादिर को कोर्ट की मदद करनी चाहिए न कि मुवक्किल की पैरवी करनी चाहिए। कादिर ने कहा कि कोर्ट की अवमानना का कानून औपनवैशिक शासन में बना था। उस वक्त उपमहाद्वीप ब्रिटिश रूल के तहत था। कादिर ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अवमानना के केस में फैसला करने वाले जज उन्हें अयोग्य करार दिए जाने को लेकर ज्यादा उत्साहित है। वे यह नहीं देख रहे कि गिलानी के खिलाफ दायक अवमानना याचिका सही है या नहीं।

पुणे में सड़क हादसा, 9 की मौत

पुणे में सड़क हादसा, 9 की मौत

पुणे। पुणे के निकट मंगलवार को एक ट्रक के सूखी हुई नदी में गिर जाने से उसमें सवार नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में सात महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी गौतम मकहारे ने बताया कि निरा नदी के पुल पर हुई इस दुर्घटना में छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं। गाड़ी का चालक सड़क पर बने डिवाइडर में टकराने के बाद वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

दुर्घटना पुणे शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर घटी। गाड़ी में सवार श्रद्धालु भीमा नदी के तट पर बसे तीर्थ शहर पंढरपुर जा रहे थे। जून और जुलाई के महीनों में लाखों हिन्दू विठोबा मंदिर पहुंचते हैं।

अतीत के झरोखे से ...फिल्म अमर अकबर अन्थोनी देखे तस्वीरे











अतीत के झरोखे से ...फिल्म अमर अकबर अन्थोनी ..देखे तस्वीरे

अमर अकबर एंथोनी  अमर-अकबर-अन्थोनी-तय्यब-अली  amar-अकबर-अन्थोनी



यह फिल्म अमर अकबर अन्थोनी ...यह पोस्टर मुझे अपने बचपन की याद दिलाता हें जब बाड़मेर के सिनेमाघरों में यह फिल्म लगती थी भरी भीड़ होती थी ...पहली बार ..इस फिल्म को देखा तब बहूत छूता था..बाद में पांचवी कक्षा में था तब भाई के साथ जिद के चलते देखि ..तब भी नहीं समझा ..बाद में इस फिल को कोई सौ बार देखा ...टी .वी पर जब भी आती हें जरूर देखता हूँ ..फिल्म के पोस्टर बचपन में देखने में मज़ा आता था ..अब तो पोस्टर देखने लायक ही नहीं होते ...अमर अकबर एंथॉनी 1977 की सुपर ब्लॉकबसटर फिल्म है, जिसने कई फिल्म फेयर पुरस्कार जीते है| ‘कुली’, ‘नसीब’ के निर्माता मनमोहन देसाई ने इस फिल्म को बहुत ही हास्य, रोमांचक,और परिवारिक तरह से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है| इस फिल्म की सफलता के बाद मनमोहन देसाई शीर्ष निर्देशकों की सूची में शुमार हो गये थे| कहानी कोई नही नही है, लेकिन देसाई ने इसे काफ़ी अच्छे तरह से दर्शकों के सामने रखा और कलाकारों के अभिनय ने फिल्म की सफलता निश्चित कर दी|
अमर अकबर एंथनी - अनहोनी को होनी कर दे  अमर अकबर एंथनी - देख के तुमको  अमर अकबर एंथनी - पर्दा  है  पर्दा
रॉबर्ट(जीवन), किसनलाल(प्राण) को खून का इल्ज़ाम अपने सर लेने को कहता है| रॉबर्ट कहता है की उसके परिवार को देख रेख करेगा और 3 गुना पैसा देगा| किशनलाल जब जेल से आता है, तो अपनी पत्नी भारती(निरूपा रॉय) को बीमार देखता है| इस गुस्से मे किशनलाल रॉबर्ट को मारने जाता है और उसकी सोने की बिस्कुट से भारी गाड़ी लेकर भाग जाता है| इसी दौरान पूरा परिवार एक- दूसरे से दूर हो जाते है|

अमर(विनोद खन्ना) को हिंदू परिवार रखता है और पुलिस बनता है, अकबर(ऋषि कपूर) को मुस्लिम परिवार रखता है, वह गायक बनता है और एंथॉनी(अमिताभ बच्चन) चर्च की सीढ़ी पर पाद्री को मिलता है| एंथॉनी जीजस को अपना दोस्त मानता है और अपनी कमाई का आधा चर्च मे दान दे देता है|

अमर लक्ष्मी(शबाना आज़मी) से प्रेम करता है जो एक चोर रहती है, अकबर सलमा(नीतू सिंग) से प्यार करता है जो डाक्टर रहती है, और एंथॉनी जेन्नी(परवीन बाबी) से प्यार करता है| तीनो भाईयो और मा अचानक एक दुर्घटना मे मिलते है, लेकिन कोई किसी को पहचान नही पाता है| फिल्म मे कई बार एक दूसरे से मिलते है. लेकिन कोई पहचान नही पता है| फिल्म इन्ही कलाकारों के इर्द गिर्द घूमती है|

इस फिल्म मे एक साई बाबा पर एक गाना फिल्माया गया है जो काफ़ी लोकप्रिय है|

देसाई ने इस फिल्म से अपने कुशल निर्देशन का भरपूर परिमान दिया है| ना सिर्फ़ उन्होने सशक्त पटकथा दी, पर सभी कलाकारों से बेहतरीन अभिनय करवाने ने भी सफल रहे| वैसे तो सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया पर अमिताभ का किरदार फिल्म की जान रहा और दर्शकों को बेहद पसंद आया| फिल्म के संवाद शानदार है जो लोगों को आज भी मूँह ज़ुबानी याद है| इस फिल्म का संवाद "ऐसा तो आदमी लाइफ में दो-इच टाइम भागता है. ओलिंपिक का रेस हो या फिर पुलिस का केस हो" जो अमिताभ ने बोला था बहुत लोकप्रिया हुआ|

इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला था|

अमिताभ का हास्य किरदार जिसमे वह शीशे के सामने जखम पर डेटोल लगाता है भी दर्शकों को बेहद पसंद आया|

फिल्म मे कई अच्छे गाने है :

माइ नेम ईज़ जिसमे अमिताभ एक अंडे से गाने की शुरुआत करते है|

अनहोनी को होनी कर दें गाना काफ़ी लोकप्रिय हुआ जो तीनो भाइयो ने मिलकर गाया था |

शिर्डी वाले साई बाबा(मो. रफ़ी ने ब्ख़ूबी अपनी सुरीली आवाज़ मे गाया है)

देख के तुमको दिल डोला है(मो. रफ़ी, किशोर कुमार,मुकेश,लता मांगेस्कर ने गया है)

संपूर्ण मे फिल्म अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में जानी जाती है और आज भी दर्शक इसे बड़े चाव से देखते है|

तलाक पर तकरार: पंचायत ने किया बायकॉट तो देवबंद ने जारी किया फतवा



मुजफ्फरनगर. इस्लामी संस्था दारूल उलूम, देवबंद ने फिर फतवा जारी किया है। लेकिन इस बार फतवा सीधे पंचायत के आदेश से टकरा रहा है। दारूल उलूम, देवबंद ने अपनी पत्नी को तलाक देने वाले पुरुष और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार के एक समुदाय विशेष की पंचायत के फैसले की आलोचना करते हुए उसके खिलाफ फतवा दिया है।
 

फतवे में कहा गया है कि संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार न सिर्फ गैर कानूनी है बल्कि इस्लाम के खिलाफ भी है। फतवे के मुताबिक पंचायत को ऐसे आदेश जारी करने का कोई हक नहीं है जो न सिर्फ शरियत कानूनों के खिलाफ हो बल्कि देश के कानून को भी तोड़ता हो। यह फतवा एक स्थानीय व्यक्ति के उस सवाल के जवाब में जारी किया गया है, जिसमें पूछा गया था कि पंचायत का आदेश सही है या नहीं? इस साल जनवरी में नंगला गांव की पंचायत ने एक शख्स और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार का आदेश दिया था। मुस्लिम धर्म मानने वाले इस शख्स ने पिछले साल दिसंबर में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।



गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में समुदाय विशेष की पंचायतों के आदेश को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है।

पाक में महिला सिंगर को मौत के घाट उतारा

पाक में महिला सिंगर को मौत के घाट उतारा

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में एक मशहूर सिंगर का कत्ल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कत्ल के पीछे तालिबान का हाथ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इसके लिए तालिबान जिम्मेदार नहीं है। पुलिस को उसके पूर्व पति पर हत्या का शक है। 24 साल की गजला जावेद पहले तालिबानी की सदस्य थी लेकिन म्यूजिक करियर के लिए वह तालिबान के चंगुल से भाग निकला था। मंगलवार को जब वह ब्यूटी सैलून से निकली तो बंदूकधारी लोगों ने उसके सीने में छह गोलियां उतार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में गजला के पिता की भी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी दिलावर बंगश ने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो बंदूकधारियों ने जावेद को छह गोलियां मारी जबकि उनके पिता के सिर में एक गोली लगी। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या का कारण घरेलू विवाद हो सकता है। पुलिस अधिकारी इम्तियाज खान ने बताया कि हत्या में गजला के पूर्व पति का हाथ हो सकता है। मौलाना फजुल्लाह के नेतृत्व में तालिबान ने 2007 से 2009 के बीच जिले पर कब्जा कर लिया था। तालिबानी लड़ाके स्कूली लड़कियों और म्यूजिक शॉप पर हमले कर लोगों को डराते थे। तालिबानी लड़ाके लोगों के सिर भी कलम कर देते थे।

प्रेमी संग घर छोड़ा तो लुटती गई आबरू

प्रेमी संग घर छोड़ा तो लुटती गई आबरू

मैनपुरी। प्रेमी के कहने पर अपने माता-पिता का घर छोड़ उसके साथ चली जाने वाली किशोरी को न केवल प्रेमी ने धोखा दिया बल्कि वह जहां-जहां भी गई वहां-वहां उसकी आबरू तार-तार हुई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। करीब सप्ताह भर पहले ही उसे पुलिस ने बरामद किया था।

कोर्ट में किशोरी ने जो बयान दिए उससे खुलासा हुआ कि उसे न केवल प्रेमी ने धोखा दिया बल्कि उसके परिजनों ने हवस का शिकार बनाया। फर्रूखाबाद निवासी निवासी 17 साल की इस किशोरी सुमन (बदला हुआ नाम) की जान पहचान मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले हरदोई निवासी एक लड़के सुनील (बदला हुआ नाम) से तब हुई थी वह उसकी दुकान पर आने-जाने लगी। पहचान बढ़ने पर लड़के ने उसे एक मोबाइल गिफ्ट कर दिया। इसके बाद तो बात का सिलसिला चल पड़ा।

दिसम्बर 2011 में किशोरी अपने ननिहाल मैनपुरी आई, यहीं से सुनील उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोरी ने अपने बयानों में बताया कि बताया सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे सीतापुर में अपने एक परिचित के यहां रखा। उस परिचित ने भी मौका देख उसकी आबरू से खिलवाड़ किया। सुनील बाद में उसे अपने मौसा के घर शाहजहापुर ले जाया गया। वहां भी मौसा ने एक दिन जबरन उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया, इसके अगले ही दिन मौसा के बेटे ने भी दुष्कर्म करा।

लमकन निवासी सुनील के एक दोस्त ने भी उसके साथ रेप किया। सुमन ने बताया कि सुनील के दोस्त की मौसी हमेशा उस पर कड़ी नजर रखती थी। पुलिस ने कोर्ट में किशोरी के बयानों के आधार पर उसके प्रेमी सुनील, उसके दोस्त, मौसा, मौसा के लड़के, दोस्त की मौसी को इस मामले में आरोपी मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पंचायत का कहर, लेक्चरर को छोड़ना पड़ा घर

पंचायत का कहर, लेक्चरर को छोड़ना पड़ा घर
दौसा। पति का चरित्र ठीक नहीं होने से बचपन में हुए विवाह को अस्वीकार करने वाली नांगलराजावतान थाना क्षेत्र के मानपुरिया कोठ्या निवासी स्कूल व्याख्याता संतरा (25) को जातीय पंचायत ने जबरन ससुराल जाने का फैसला सुना दिया। संतरा के मना करने पर पंचों ने परिवार की सम्पत्ति पर कब्जा करने व उसका अपहरण करने के भी आदेश दे दिए। अंधेरे में माता-पिता के साथ संतरा को घर छोड़कर भागना पड़ा।

संतरा के मुताबिक स्थानीय पुलिस को भी बताया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। यहां सोमवार को एसपी एस.एन. खींची ने संतरा व परिवार को सुरक्षा मुहैया करा मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

दरवाजा बंद कर बचाया
संतरा ने बताया कि गत दिनों ससुराल वाले उसे लेने आए। मना किया तो 16 जून को उसके गांव में सामाजिक पंचायत बुलाई। इसमें पंचों ने संतरा को ससुराल भेजने का फरमान सुनाया। ससुराल वाले जबरन उसे ले जाने लगे तो कमरे का दरवाजा बंद कर स्वयं को बचाया। थानाप्रभारी ने संतरा की बहन बादाम सहित ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

14 वर्ष पहले विवाह
मानपुरिया कोठ्यां निवासी रामप्रसाद की पुत्रियों बादाम व संतरा का 14 वर्ष पहले लाहड़ी का बास निवासी संजय व दिनेश मीणा से बाल विवाह हुआ। संतरा ने बीएड किया और वर्ष 2011 में उसका चयन स्कूल व्याख्याता में हुआ ।

मैं राजपत्रित अधिकारी हूं। दसवीं फेल, नशे के अलावा कई गलत शौक के आदी पति के साथ मैं नहीं रहना चाहती। जातीय पंचायत ने ससुराल भेजने के लिए अपहरण करने की धमकी दे दी। इसलिए घर छोड़ना पड़ा।

सात चिराग पिछले चार सालों में सड़क हादसों के शिकार


.  

बाड़मेर सिवाड़ा हादसा ने लंगेरा की सोनाणियों की ढाणी को झकझोर कर रख दिया। ढाणी में रहने वाले चाचा-दादा के एक परिवार के एक दो-तीन नहीं बल्कि सात चिराग पिछले चार सालों में सड़क हादसों के शिकार हो गए। सिवाड़ा में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत से पूरी ढाणी में लोगों के आंसू नहीं थम रहे। लंगेरा गांव के पास आबाद सोनाणियों (सोहनसिंह) की ढाणी में इस परिवार के लोगों को त्योहार मनाए चार साल बीत गए हैं। हर साल सड़क हादसों में परिवार के सदस्य की मौत से रिश्तेदार व परिजन सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। वर्ष 2008 में मोतीसिंह पुत्र अमरसिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद वर्ष 2009 में चंदनसिंह पुत्र अमरसिंह भी हादसे का शिकार हो गया। यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। वर्ष 2010 में शोभसिंह पुत्र कमलसिंह हादसे में काल का ग्रास बन गया। गत साल हीरसिंह पुत्र मंगलसिंह व कंवराजसिंह पुत्र चंदनसिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस तरह एक के बाद एक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। तीन दिन पहले सिवाड़ा के पास हुए सड़क हादसे में शक्तिसिंह पुत्र अमरसिंह व उनके बेटे भावेश की मौत हो गई। जबकि पत्नी पदम कंवर व बेटी सुगणा घायल हो गई। घर में इकलौते बेटे जीतू के अलावा कोई रोने वाला नहीं रहा। रविवार को जब भास्कर टीम शक्तिसिंह के घर पहुंची तो वहां मौजूद हर आंख नम थी। एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूटने पर रिश्तेदार व समाज के लोग ढांढस बंधाने पहुंचे। ग्रामीण चंदनसिंह ने बताया कि एक ही परिवार के आठ कमाऊ पूतों की मौत हो गई। अब घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा। दीपपुरी ने बताया कि दुख की घड़ी में हम सब सांत्वना दे रहे हैं।