मंगलवार, 19 जून 2012

पुलिस डायरी जैसलमेर सरहद से अपराध समाचार

पुलिस डायरी जैसलमेर सरहद से अपराध समाचार 

लपकागिरी करते दो लपके गिरफतार


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नाई द्वारा शहर शांति व्यवस्था एवं आने वाले सिजन को देखते हुवे, लपकागिरी पर रोकर लगाने के लिए सुनिल पंवार वृताधिकारी वृत जैसलमेर में दौराने गस्त यूनियन चौराहे पर दो लडको को पर्यटको के साथ छेडछाड करते हुए देखने पर वृताधिकारी द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह सउनि को उक्त घटना की जानकारी देने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा तुरंत कार्यवाही कर अनवर पुत्र फतनखॉ नि0 सगरो की ढाणी एवं फतनखॉ पुत्र दीनूखॉ नि0 उतरी छत्रैल को यूनियम चौराहे से धारा 13 (2) राज0 पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार किया तथा उनके कब्जा से इण्डिका गाडी आरजे 07 टीए 0483 को बरामद के एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की।


शांतिभंग के आरोप में पांच जने गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में शांतिभंग के आरोप में पांच जनों को गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की जिसमें हैड कानि0 रामनारायण मय जाब्ता द्वारा मांगीलाल पुत्र रूपाराम उम्र 40 साल जाति भाट, निवासी मोहनग, मांगीलाल पुत्र गुमानाराम उम्र 25 साल, तेजाराम पुत्र जीयाराम उम्र 25 साल, गिरधारीराम पुत्र बारूराम उम्र 38 साल एवं कोदाराम पुत्र नगाराम सर्वे जाति भाट निवासी रामग को गमने वाला तिराहा रामगढ से शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।


प्रशासन एवं पुलिस की सुझबुझ एवं प्रयासो जारी धरना समाप्त

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में जिला कलक्टर कार्यालय के सामने भील समाज के लोगो द्वारा नेनू हत्याकांड की निष्पक्ष जॉच करवाने के लिए पिछले एक पखवाडे से जारी धरने को मंगलवार को प्रशासन एवं पुलिस की सुझबुझ एवं अथक प्रयासो से धरनार्थियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया। उक्त धरने की समाप्ति पर प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे। जिसमें तहसीलदार जयसिंह, यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर सुनिल के पंवार (प्रोबे) आरपीएस उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें