मंगलवार, 19 जून 2012

थार की धार बाड़मेर नरेगा समाचार


थार की धार बाड़मेर नरेगा  समाचार 


नरेगा कार्यों का समय बदला 


महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का समय 7 से 11 बजे किया। 


बाड़मेर, 19 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का समय सुबह 7 से 11 बजे कर दिया गया है। प्रचलित टास्क में से 20 प्रतित अतिरिक्त कटौती भी लागू रहेगी। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अब निर्धारित टास्क दर, ग्रामीण कार्य निर्दोिका में निर्धारित टास्क दरों का 50 प्रतित रहेगा। बाड़मेर जिले में मौजूदा समय सुबह 6 से 10 बजे में परिवर्तन करते हुए सुबह 7 से 11 बजे कर दिया गया है। समय परिवर्तन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि कार्यस्थल पर नियोजित मेटों को इस तरह से कार्यों का संचालन करने के निर्दो दिए गए कि श्रमिक सुबह 7 बजे से कार्य करते हुए बिना अवका अंतराल के 11 बजे तक निर्धारित टास्क पूर्ण कर घर लौट सके। यह व्यवस्था 30 जून अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो तक के लिए प्रभावी होगी। 
नरेगा में ाई करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत 
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत िव एवं बाड़मेर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। 
बाड़मेर, 19 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर एवं िव पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 266 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को तत्काल प्रभाव से यह कार्य प्रारंभ करने के निर्दो दिए गए है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की राणीगांव ग्राम पंचायत में हरसासर नाडी खुदाई एवं पक्की बंधवाने का कार्य 16.98 लाख, अपूर्ण ग्रेवल सड़क राणीगांव से सेगड़ी सीमा तक 21.05 लाख, ग्रेवल सड़क निर्माण राणीगांव से भीमाणी रबारियों की ाणी 17.61 लाख, ग्रेवल सड़क डामर सड़क से गुमाना खान की ाणी 14.41 लाख, ंढ नाडी खुदाई एवं पक्की बंधवाने का कार्य 16.7 लाख कुल 86.75 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह महाबार ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई सिद्वासर 9.83 लाख, नाडी खुदाई बोकड़ी 9.51 लाख कुल 19.34 लाख, भींडे का पार ग्राम पंचायत में सजन का पार रोड़ से सोबदारणियों की ाणी लकड़ियाली 15.61 लाख, ग्रेवल सड़क डामर सड़क जिमाणियो की ाणी से मलवा लधे का पार तक 8.29 लाख कुल 23.90 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह विला आगोर ग्राम पंचायत में अवचल नाडी खुदाई 9.83 लाख, सोमासर नाडी खुदाई कार्य 9.51 लाख कुल 19.34 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
कलेक्टर प्रधान ने बताया कि िव पंचायत समिति की राणासर ग्राम पंचायत में खुडानी नाडी खुदाई5 के लिए 8.89 लाख, ग्रेवल सड़क अंबेडकर नगर से भमान घाट तक 3 किमी 21.13 लाख कुल योग 30.02 लाख, खारची ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई कार्य मगरा 6.33 लाख, मौखाब कला ग्राम पंचायत में केराडू नाडी खुदाई कार्य तृतीय चरण 5.67 लाख, केरला नाडी खुदाई कार्य तृतीय चरण 5.67 लाख, चेतरोड़ी ग्राम पंचायत में तेजासर नाडी कार्य द्वितीय चरण 6.02 लाख,मेघवाल नाडी खुदाई कार्य 5.85 लाख, बहाला नाडी खुदाई कार्य द्वितीय चरण 6.02 लाख, रोहिडाला नाडी खुदाई कार्य 5.84 लाख, इकराला नाडी खुदाई कार्य द्वितीय चरण 5.76 लाख, खुहरी नाडी खुदाई कार्य द्वितीय चरण 5.92 लाख, उगेरी नाडी द्वितीय चरण 6.02 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि खलीफा की बावड़ी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई समेजा नाडी खड़ीन 7.40 लाख,बनियाली नाडी खुदाई 6.75 लाख, नाडी खुदाई मेघवाल नाडी पाबूसरी 5.58 लाख कुल 19.73 लाख तथा कोटड़ा ग्राम पंचायत में बोरली नाडी खुदाई कार्य के लिए 8.87 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें