रविवार, 17 जून 2012

सायना ने इंडोनेशिया ओपन जीता


सायना ने इंडोनेशिया ओपन जीता

जकार्ता। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायनानेहवाल ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। विश्व की 5वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने रविवार को चीन की सुरूई ली को 13-21, 22-20, 21-19 से करारी शिकस्त दी।

सायना ने एक घंटे चार मिनट में चीन की दीवार भेदते हुए इस वर्ष का तीसरा खिताब अपने नाम किया। सायना ने इंडोनेशिया ओपन से तुरंत पहले थाई ओपन और मार्च में स्विस ओपन का खिताब जीता था। सायना का यह तीसरा इंडोनेशिया ओपन खिताब है। इससे पहले वह 2009 और 2010 में भी चैम्पियन रह चुकी हैं। सायना ने लगातार दो सप्ताह में दो खिताब जीतकर लंदन ओलंपिक के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत दे दिया है।


इससे पहले सायना ने दक्षिण कोरिया की जी ±यून सुंग को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। सुंग को हराने के लिए सायना ने सिर्फ 50 मिनट का समय लिया। उन्होंने संग को 22-20, 21-18 से पराजित किया।

उधर, चीन की सुरूई ली ने दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त यिहान वांग को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।

सेमीफाइनल के लिए भी चीनी को हराया

फाइनल में चीनी प्रतिद्वद्वी को हराने वाली सायना ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भी चीनी खिलाड़ी को धूल चटाई थी। सायना ने शिजियान वांग को 21-17, 21-23, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल का मुकाम हासिल किया था। यह मैच एक घंटे 37 मिनट चला। इस साल टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त वांग पर सायना की यह लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने स्विस ओपन में वांग को मात दी थी। सायना ने स्विस ओपन खिताब जीता था।

कुएं से निकली जहरीली गैस, चार युवक की मौत



जयपुर। ग्राम बाघपुरा में रविवार सुबह 10 बजे कुएं में एक युवक के गिर जाने पर उसे निकाले के लिए चार युवक उतरे। जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक को कुएं से बाहर बेहोशी के हालत में निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने युवक को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस होने के कारण युवकों की मौत हुई है।
 
जानकारी के अनुसार राम (18) कुआं साफ करने के लिए पानी निकाल रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के युवक उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन राम सहित चार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक को बेहोशी के हालत में बाहर निकाला गया। उसे उपचार के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चारों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों की मौत कैसे हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तुर्की: जेल में लगी आग,13 कैदी मरे

तुर्की: जेल में लगी आग,13 कैदी मरे

इस्तांबुल। तुर्की के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सेनलियूर्फा की एक जेल में कैदियों के बीच हुए झगड़े के बाद शनिवार देर रात लगी आग में 13 कैदियों की मौत हो गई और 5 कैदी झुलस गए। प्रांतीय गर्वनर जलालुद्दीन गुवनेक ने बताया कि देर रात जेल के एक हिस्से में 18 कैदियों के बीच झगडा हो गया जिसके बाद यह आग लग गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ कैदियों ने जेल प्रशासन से नाराजगी जताने के लिए अपने बिस्तरों को आग के हवाले कर दिया। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

16 जुलाई को तय होगा ऐतिहासिक गागरोन का भविष्य

झालावाड़ ऐतिहासिक जलदुर्ग गागरोन के वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल करने का हाड़ौती के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। 14वीं सदी में निर्मित इस जलदुर्गकी बेमिसाल ऐतिहासिक महत्ता होने व पर्यटकों के लिए खास उत्सुकता का प्रतीक होने से इसके वल्र्ड हेरिटेज सूची में आने से हाड़ौती का पर्यटन सर्किट तो समृद्ध होगा ही साथ ही जिले में बेहतरीन सुविधाओं का विकास होगा।Click to Download 
खास बात यह है कि अभी तक की प्रक्रियाओं से गुजरते हुए गागरोन दुर्ग के प्रस्तावों पर आगामी 16 जुलाई को रूस में अहम व अंतिम बैठक होने वाली है। भारतीय पुरातत्व विभाग के सूत्रों के अनुसार इसमें राजस्थान के आमेर, चित्तौडगढ़ और गागरोन के इस ऐतिहासिक दुर्ग पर विचार विमर्श किया जाएगा। सबकुछ ठीक रहा और माहौल पक्ष में रहा तो अगले महीने में वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल किए जाने की जानकारी मिल सकती है। वैसे सूत्रों के मुताबिक इसके पक्ष में इसकी ऐतिहासिक महत्ता व प्राकृतिक वैभव और अन्य खासियत होने से विश्व धरोहर बनने का मामला पक्ष में रहने की पूरी उम्मीद है। इससे पूर्व गत सोमवार को भारतीय पुरातत्व एवं संग्रहालय (दिल्ली) के डायरेक्टर ने भी गागरोन किले का भ्रमण कर इसके वैभव को देखा था।

विश्व धरोहर बनने पर यह मिलेगा हमें लाभ

गागरोन किले को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने पर झालावाड़ जिले सहित हाड़ौती का पूरा पर्यटन सर्किट विकसित होगा। इतिहासकार ललित शर्मा ने भास्कर को विशेष भेंट में बताया कि सबसे अहम लाभ तो यह होगा कि झालावाड़ में विश्व स्तरीय कैफेटेरिया बनेगा। दरा से लेकर चंगेरी तक के वन क्षेत्र का हिस्सा गागरोन में शामिल होगा। जिसे देखने के लिए पर्यटकों को मौका मिलेगा। इसके अलावा गागरोन किले के तलघर, रानियों के महलों समेत अन्य महलों के पुनरुद्धार कर इनका हेरिटेज लुक बरकरार रखा जाएगा। किले के संरक्षण व रखरखाव पर करोड़ों रुपए की राशि यूनेस्को की ओर से मिलेगा। हाड़ौती के कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिले में पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। हवाई यात्रा की सुविधाओं में विस्तार होगा। साथ ही झालावाड़ में कोलाना स्थित हवाईपट्टी को विकसित कर इसे हवाई सेवाओं से जोडऩे का अवसर भी मिलेगा।

जेल में केदियो को पिने का पानी नसीब नहीं .पन्द्र दिन से नहाए नहीं

जेल में केदियो को पिने का पानी नसीब नहीं .पन्द्र दिन से नहाए नहीं
बाड़मेरपकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर जिले के मुख्यालय पर स्थित एक मात्र जेल में कड़ीयो के बुरे हल हें .इस जेल में पिछले एक माह से कड़ीयो को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा ,कैदी पिछले पंद्रह दिनों से बिना नहाए बेठे हें .बाड़मेर में इस वक़्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा हें .तापमान के साथ साथ उमस ने आम आदमी को प्रेषण कर दिया .एक और जहां घरो में इस गर्मी के आगे एयर कन्दीसर,कूलर पंखे सब फेल हो रहे हें वहीं पानी की एक एक बूँद के लिए भारी मस्कत करनी पद रही हें .ऐसे में एकमात्र जेल में सजा कट रहे केदियो के हालत खुद ब खुद बयान हो जाते हें .पेयजल की किल्लत से जेल और केडी अछोते नहीं हें ,जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को पेयजल की समस्या से अवगत भी कराया मगर कोई सुधार या व्यवस्था नहीं हो पाई ,अब कड़ीयो ने जिला प्रशासन से मांग की हें की जेल में पीने के पानी का इंतजाम नहीं हुआ तो कोई भी अनहोनी हो सकती हें ,बकौल जेलरपानी की सप्लाई महीने में तीन चार बार हो रही है हमने इसको लेकर कई बार कलेक्टर से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियो को भी बता दिया लेकिन कोई भी नहीं सु न रहा हैजेल में पानी के यह हाल है कि न तो केदियो के पीने लिए है और न ही नहाने और कपडे धोने के लिए . रेगिस्तान के सरकारी विभागों में भी पानी की भयंकर की किल्लत पैदा हो गई है बाड़मेर की सबसे बड़ी जेल में पानी की एक एक बूंद के लिए कड़ीयो को तरसना पड़ रहा है बाड़मेर जेल के अधिकारी गदूराम मीणा के अनुसार जेल में पानी की भयंकर किल्लत है पानी की सप्लाई महीने में तीन चार बार हो रही है हमने इसको लेकर कई बार कलेक्टर से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियो को भी बता दिया लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा है जेल में पानी के यह हाल है कि न तो केदियो के पीने लिए है और न ही नाहने और कपडे धोने के लिए

वही प्रशासन का कहना हे कि पानी अब बहूत भयंकर समस्या है यह बात एक दम सही है प्रशाशन का पूरा अमला पानी के प्रबन्धन में लगा हुआ लेकिन हकीकत यह है कि रेगिस्तान में पानी को लेकर हर जगह त्राहि त्राहि मची हुई है चाहे वह गाव हो ढाणी हो सेना या फिर सरकारी विभाग हो........ रेगिस्तान में पानी को लेकर हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहा है

--

.फादर्स डे पर मेरे पिताजी को अश्रुपूर्ण श्रदांजलि....

आज फादर्स डे हें ..मुझे एक पिता होने के नाते मेरी दोनों बेटियों पर गर्व हें ...मुझे गर्व हें की मेरी दोनों बेतिया मुझे और मेरे परिवार को अछि तरह समझती हें ..उनकी समझदारी का मई कायल हूँ....मैंने इसी साल अपने पिताजी को खो दिया .उनकी कमी मुझे आज महसूस होने लगी ..मुझे अहसास हुआ की किस कदर मेरे पिताजी ने पुरे परिवार को एक सूत्र में पिरो के रखा था ...आज उनके इस दुनिया से अलविदा होने के बाद मेरे उन रिश्तेदारों ने सबसे ज्यादा तकलीफ डी जीने हमारे परिवार ने अपना समझा ..शायद रिश्तेदार मेरे पिताजी के स्वर्गवास के बाद हमें अकेला और कमज़ोर समझाने की भूल कर बेठे ..लालच इन्स्शन को अंधा बना देता हें ..इन रिश्तेदारों की आँखों पर लालच का पर्दा हें जिस दिन यह हटेगा ,,तब वक़्त निकल जाएगा ..शायद इन्हें यह याद नहीं की इनके घरो में भी बेटे हें ..वक़्त किसी का गुलाम नहीं कब किसके दिन फिर जाए कह नहीं सकते ...खैर ,..पिताजी के जाने के बाद शायद में टूट जाता मुझे मेरी माताजी का सहारा बन कर हिम्मत के साथ खडा रहना हें यही प्रेरणा मेरे पिताजी ने दी ..बड़े भाई से जो उम्मेदे थी वो शायद जरूर टूट गयी ..मगर मेरे पिताजी का आशीर्वाद मेरे साथ हें ..इसीलिए मुझे किसी की चिंता और परवाह नहीं .....फादर्स डे पर मेरे पिताजी को अश्रुपूर्ण श्रदांजलि....

'द्रौपदी' की तरह कई मर्दों संग रहती हैं यहां की महिलाएं, देखिए तस्वीरें

नई दिल्ली. भारत के विविध रंग है। यहां विभिन्न धर्म-जाति के लोग अनेक प्रथाओं का पालन करते हैं। इसी तरह की एक प्रथा है बहुविवाह और बहुपतित्व। हिन्दू पौराणिक आख्यानों में इन दोनों व्यवस्थाओं का उल्लेख मिलता है। दशरथ की तीन पत्नियां थीं। ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण की 16 हजार से अधिक रानियां थीं।

उस समय सामंत वर्ग में होने वाले ऐसे अधिकांश विवाह कामाशक्ति, पुत्र प्राप्ति की इच्छा या राजनीतिक कारणों से किए जाते थे। आम आदमी उस समय भी सामान्यत: एक पत्नीव्रत का ही पालन करता था। महाभारत में द्रौपदी के रूप में बहुपतित्व की प्रथा का उल्लेख मिलता है। कुंती के पांचों बेटों के साथ द्रौपदी की शादी हुई थी। बहुपतित्व का अर्थ है- एक नारी के अनेक पति। उनमें परस्पर मतभेद भी हो सकता है; उनकी इच्छाएं और रूचियां भिन्न भी हो सकती हैं। उन भिन्न आदेशों, इच्छाओं और रूचियों को एक अकेली स्त्री कैसे सन्तुष्ट करेगी? इन प्रश्नों से परे आज भी भारत के कुछ क्षेत्रों में यहा प्रथा देखी जाती है। महिला से पैदा होने वाली संतानें उन सभी की मानी जाती हैं। पैदा हुई संतान बड़े पुरूष को 'तेग बावाल' और सबसे छोटे पुरूष को 'गोटा बावाल' के नाम से पुकारती है।


भारते के हिमाचल और केरल प्रदेश में बहुपतित्व प्रथा के अंतगर्त एक महिला कई पुरूषों से शादी करती है। सभी पुरूषों में के बीच उस महिला को भोगने के लिए दिन बंटे होते हैं।यह प्रथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिलती है। दक्षिण भारत के आदिवासी क्षेत्रों (विशेषकर टोडा जनजाति में), त्रावणकोर और मालाबार के नायरों में, उत्तरी भारत के जौनसर भवर में, हिमाचल के किन्नौर में और पंजाब के मालवा क्षेत्र में यह प्रथा बहुतयात देखने को मिलती है।

फिर आ गया है दया नायक 80 क्रिमिनल्स को मौत की नींद सुलाने वाला

 

मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और सब इंस्पेक्टर दया नायक को साढ़े छह साल बाद बहाल कर दिया गया।


उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में जनवरी 2006 में निलंबित किया गया था। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया था। एक अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।

अक्टूबर 2009 में डीजीपी एसएस विर्क ने नायक के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उनका तर्क था कि नायक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं है। उनके खिलाफ लगाए सभी आरोप खारिज कर दिए थे। इससे नायक की बहाली का रास्ता खुल गया था।


पुलिस कमिश्नर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट को एक पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि नायक के खिलाफ चलने वाले केस में दम नहीं है। इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला नहीं चल सकता है।


अत: वे फिर से बहाल होने के पात्र है। इसके साथ ही उन्हें स्थानीय हथियार शाखा में नियुक्ति दे दी गई। हालांकि भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी ने नायक के दो दोस्तों और उनकी पत्नी कोमल को गिरफ्तार किया था।

मां के नाम खोला था एक करोड़ का स्कूल


1995 बैच के अधिकारी नायक ने करीब सात साल पहले अपनी मां की याद में कर्नाटक में एक स्कूल खोला है। जिसका उद्घाटन अमिताभ बच्चन ने किया था। स्कूल की लागत करीब एक करोड़ रुपए आई थी। एसीबी का आरोप है कि यह अवैध पैसा नायक ने कमाया था। जबकि नायक का कहना था कि उसे दान में मिला था। उसने दान देने वालों की सूची भी दी थी।

अस्सी अपराधियों को मार गिराया था

दया नायक ने 1995 में पुलिस फोर्स में शामिल होने के बाद करीब 80 अपराधियों को मार गिराया था। इसमें विनोद मटकर, रफीक डब्बा, सादिक कालिया जैसे कुख्यात अपराधी शामिल थे।

नोटों पर गांधी की जगह अम्‍बेडकर !

 

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपने नोटों पर महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर के अलावा दूसरे अन्‍य महान लोगों के फोटो लगाने के सुझाव पर विचार कर रहा है। इन लोगों में संविधान निर्माता भीमराव अम्‍बेडकर, छत्रपति शिवाजी, जवाहरलाल नेहरु, और इंदिरा गांधी शामिल हैं।

देश के महान नेताओं के बुत या योजनाओ में उनका नाम देना दरअसल उनके योगदान को याद करना है। इसी के चलते उनके नाम, चित्र या मूर्ति का प्रयोग किया जाता हैं। इससे वे लोगों की स्‍मृति में रहते हैं और प्रेरणा देते हैं। इन महान योद्धाओं को इसी प्रकार से याद किया जाता है।


लगभग सभी क्षेत्रों में इन महापुरूषों को स्‍थान दिया गया है लेकिन जहां तक करेंसी के नोटों का सवाल है, वहां केवल महात्‍मा गांधी का फोटो ही देखने को मिलता है, लेकिन हो सकता है कि यह स्थिति बदल जाए और हमें नोटों पर दूसरे नेताओं के चित्र देखने को मिलें।


नोटों के मुद्रण के लिए जिम्‍मेदार रिजर्व बैंक को कई लोगों ने सुझाव दिया है कि महात्‍मा गांधी के अलावा अन्‍य बड़े राजनेताओं आदि लोगों के चित्रों का इस्‍तेमाल नोटों पर होना चाहिये। इससे इनके योगदान को याद करने का एक और मुकम्‍मल तरीका सामने आयेगा क्‍योंकि नोटों से हर एक का वास्‍ता पड़ता है। लोगों ने रिजर्व बैंक को सुझाया है कि महात्‍मा गांधी के साथ साथ महान समाज सुधारक बाबा अम्‍बेडकर, मराठा राजा छत्रपति शिवाजी को भी स्‍थान मिलना चाहिये। इन सिफारिशों में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम भी सामने आये हैं इनमें जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी शामिल हैं।






अगर इन पर अमल होता है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। महात्‍मा गांधी से पहले मौर्य वंश के प्रतापी शासक महान अशोक के संदेश वाले स्‍तंभ शिलालेख के चित्र को स्‍थान दिया जाता था। साल 1987 में पहली बार महात्‍मा गांधी का फोटो 500 के नोट पर छापा गया और 1996 के बाद से वह अन्‍य नोटों पर दिखने लगे।

देखिये तस्वीरे थार की ..पानी की तलाश में ....बूँद जो बन गयी मोती

देखिये तस्वीरे थार की ..पानी की तलाश में ....बूँद जो बन गयी मोती 
































भीषण गर्मी।..तपता थार का रेगिस्तान ..प्यासी हलक को तर करने के लिए थार की महिलाओ को कई किलोमीटर पैदल सफ़र कर पिने के पानी का इंतज़ाम करना हो ता हें ..जय राजस्थान 

अधिक मास की वजह से 120 की जगह 147 दिन सोएंगे देव

इस बार पांच महीने तक देवशयन
साल देव चार माह की जगह पांच माह तक सोएंगे। भाद्रपद के अधिकमास होने के कारण देवशयन का समय 120 के स्थान पर 147 दिन होगा। जून महीने में शादी के मुहूर्त है और उसके बाद सीधे नवंबर माह में ही शादियां होंगी। यानी 30 जून के बाद विवाह संस्कार, मुंडन संस्कार, नूतन गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों पर लगभग पांच महीनों का लम्बा ब्रेक लग जाएगा। वहीं 30 जून से देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास की शुरुआत होगी, जो देवउठनी एकादशी यानी 24 नवंबर तक रहेगा। तारीख के मुताबिक इस बार आषाढ़ के चार दिन 30 जून से 3 जुलाई तक होंगे। श्रावण 4 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगा। इसके बाद प्रथम भाद्रपद 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और दूसरा भाद्रपद 1 सितंबर से 30 सितंबर तक रहेगा। 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आश्विन और 30 अक्टूबर से 24 नवंबर तक कार्तिक के दिवस रहेंगे।

समझें अधिक मास को


ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चंद्र वर्ष में 354 एवं सौर वर्ष में 365 दिन होते हैं। 11 दिन के इस अंतर को दूर करने के लिए तीन वर्षों में एक हिंदू मास को बढ़ाया जाता है। इस बढ़ाए हुए अतिरिक्त मास को अधिक मास कहते हैं। इस वर्ष यह माह भाद्रपद है। जिसमें कुछ त्योहार और पर्व प्रथम भाद्रपद के शुक्ल पक्ष (18 से 31 अगस्त तक) के दिवस और दूसरे भाद्रपद के कृष्ण पक्ष (1 से 16 सितंबर तक) के दिनों में मनाए जाएंगे।

कहां है गायब युवतियां, पुलिस के पास नहीं है जवाब!


कहां है गायब युवतियां, पुलिस के पास नहीं है जवाब!

नागौर. कोतवाली, खींवसर थाने मेंं 4 व 5 जून को दर्ज दो युवतियों को अपहरण कर ले जाने के मामले मेंं बारह दिन बाद भी पुलिस युवतियों का पता लगाने मे नाकाम रही। कोतवाली में 4 मई को नंदवाणी गांव के उदाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पुत्री रात को घर से गायब हो गई और उसे उसके अपहरण की आशंका है। इसी प्रकार खींवसर थाने में आकला के रामाराम ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पत्नी को 5 जून उसकी पत्नी धापू देवी को रायधनु का नरेश, मुन्नाराम, सूरजाराम व पोटलिया मांजरा का रामेश्वरलाल अपहरण कर ले गए। खास बात यह है कि गायब हुई दोनों युवतियां रिश्तेदार है। मामले को दर्ज हुए 12 दिन बाद भी पुलिस न तो युवतियों को दस्तयाब कर पाई है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर युवतियों का पता लगाने की गुहार भी की थी। युवतियों के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा।

दुष्कर्म का आरोपी भी है नरेश

नंदवाणी व आकला से गायब हुई युवतियों के मामले में जिस नरेश पर आरोप लगे हैं वह पूर्व में अलाय गांव की एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का भी आरोपी है। गत महीनों नरेश अलाय से एक विवाहिता का अपहरण कर ले गया था। उसने विवाहिता को 14 दिन तक बंधक बनाए रखा और दुष्कर्म किया। विवाहिता इस मामले में बयान दे चुकी है और उसका मेडिकल भी करवाया गया।

मिल रही हैं धमकियां

दोनों युवतियों के परिजनों का कहना है कि आरोपी उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इस बारे में पुलिस को अवगत करा दिया गया पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

जल्द होंगे पकड़ में

आरोपियों की तलाश में खींवसर व कोतवाली व श्रीबालाजी थाना पुलिस ने रायधनु, पोटलिया मांजरा व आसपास की जगहों पर दबिशें दी है। उनके रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।

- नगाराम, सीआई, कोतवाली






'भ्रष्टाचार व महंगाई से त्रस्त है आम आदमी'


'भ्रष्टाचार व महंगाई से त्रस्त है आम आदमी'

विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तिवाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा

कुचामन सिटी केंद्र व राज्य की कांग्रेस सरकार के शासन में महंगाई व भ्रष्टाचार ने जनता की कमर तोड़ दी है। कड़ी से कड़ी जोड़कर जनता से विकास का वादा करने वाली कांग्रेस के राज से आज हर आदमी त्रस्त है। यह बात विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता घनश्याम तिवाड़ी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने शनिवार को कुचामन आए तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश में चारों तरह अराजकता है। भ्रष्टाचार, महंगाई, बिजली की कमी, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध से प्रदेश के आम आदमी का सुख चैन गायब हो गया है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार को फिक्र नहीं है। जनता की तकलीफ को समझकर भाजपा ने आंदोलन का रुख अपनाते हुए जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में 22 जून को भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तारियां देकर गूंगी और बहरी हो चुकी सरकार को झकझोरने का कोशिश करेंगे। कुचामन विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष नटवर वक्ता के यहां आए तिवाड़ी ने स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों की बैठक भी ली। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, सुरेश बंसल, पुष्पा देवल, विजय सिंह चौधरी, सुरेश बंसल, रामप्रसाद साबू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कॉलेज छात्रों और व्यापारियों के पैसे से पार्लर की आड़ में 'अवैध धंधा'



नागपुर। जरीपटका रिंग रोड , ग्रामीण पुलिस मुख्यालय मार्ग पर बिना लाइसेंस के एक बार के अंदर चल रहे स्नूकर पार्लर पर अपराध शाखा पुलिस द्वारा छापा मारा गया।
 
उस समय बार में 18 ग्राहक स्नूकर खेल रहे थे, जिसमें कॉलेज छात्रों और कुछ व्यापारियों का समावेश बताया जा रहा है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. अंकुश धनविजय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किए जाने की जानकारी अपराध शाखा पुलिस के निरीक्षक माधव गिरी ने दी।

बार के संचालक विशाल विजय जैस्वाल के खिलाफ जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रहाटे कॉलोनी निवासी विशाल जैस्वाल का नागपुर ग्रामीण पुलिस मुख्यालय मार्ग पर चांदनी बार है। यह बार गर्जना बार के समीप है।

पुलिस आयुक्त को गोपनीय सूचना मिली कि चांदनी बार में बिना लाइसेंस के स्नूकर पार्लर चलाया जा रहा है। यह पार्लर काफी समय से चल रहा है। पुलिस आयुक्त ने अपराध पुलिस शाखा के निरीक्षक माधव गिरी को कार्रवाई का आदेश दिया।


आदेश मिलते ही शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे श्री गिरी ने अपनी टीम के साथ चांदनी बार में छापा मारा। बार की दूसरी मंजिल पर स्नूकर पार्लर चलाया जा रहा था। श्री गिरी ने बताया कि उनकी टीम ने जिस समय वहां छापा मारा , उस समय वहां चार टेबलों पर स्नूकर खेला जा रहा था।

18 लोग वहां स्नूकर खेल रहे थे। पुलिस को देखते हुए स्नूकर प्लेयर्स के होश फाख्ता हो गए। श्री गिरी ने बताया कि चारों टेबल जब्त किया गया। स्नूकर खेलने वाले ग्राहकों को छोड़ दिया गया।

इस मामले में सिर्फ बार के संचालक के खिलाफ मुंबई पुलिस कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। श्री गिरी के अलावा कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक बारापात्रे, हवलदार राजेश ठाकुर, अनूप शाहू, मंगेश देशमुख, धर्मेद्र सरोदे, क्षीरसागर आदि ने सहयोग किया।

युवकों के साथ मिली दो लड़कियां, कैमरे में कैद होता रहा हाईड्रामा

रोहतकतिलक नगर में दो लड़कियों को लेकर शनिवार रात मकान मालिक और किराएदार के बीच हंगामा हुआ। मामला पुलिस तक पहुंच गया। देर रात तक सिविल लाइन थाने में पुलिस लड़कियों से पूछताछ करती रही। तिलक नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को दो लड़कियों को लेकर हो रहे हंगामे की सूचना दी।  
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ में पाया कि दो लड़कियां कथित तौर पर किराए के मकान में रहने वाले दो लड़कों के साथ आई हुई थी। पुलिस उन्हें सीधे सिविल लाइन थाना ले आई। पुलिस के साथ ही तिलक नगर के कुछ लोग भी पहुंच गए।



इस बीच पुलिस ने महिला पुलिस भी बुला ली। पुलिस ने इन लड़कियों के साथ पकड़े गए युवक से भी पूछताछ की। एक लड़की ने खुद को दिल्ली ब्रिजनिवास निवासी बताया। मकान मालिक ने मीडिया को मामले की फोन से जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मीडिया कर्मी भी वहां पर पहुंच गए और पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया। देर रात तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी।