रविवार, 17 जून 2012

'भ्रष्टाचार व महंगाई से त्रस्त है आम आदमी'


'भ्रष्टाचार व महंगाई से त्रस्त है आम आदमी'

विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तिवाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा

कुचामन सिटी केंद्र व राज्य की कांग्रेस सरकार के शासन में महंगाई व भ्रष्टाचार ने जनता की कमर तोड़ दी है। कड़ी से कड़ी जोड़कर जनता से विकास का वादा करने वाली कांग्रेस के राज से आज हर आदमी त्रस्त है। यह बात विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता घनश्याम तिवाड़ी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने शनिवार को कुचामन आए तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश में चारों तरह अराजकता है। भ्रष्टाचार, महंगाई, बिजली की कमी, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध से प्रदेश के आम आदमी का सुख चैन गायब हो गया है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार को फिक्र नहीं है। जनता की तकलीफ को समझकर भाजपा ने आंदोलन का रुख अपनाते हुए जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में 22 जून को भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तारियां देकर गूंगी और बहरी हो चुकी सरकार को झकझोरने का कोशिश करेंगे। कुचामन विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष नटवर वक्ता के यहां आए तिवाड़ी ने स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों की बैठक भी ली। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, सुरेश बंसल, पुष्पा देवल, विजय सिंह चौधरी, सुरेश बंसल, रामप्रसाद साबू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें