कहां है गायब युवतियां, पुलिस के पास नहीं है जवाब!
नागौर. कोतवाली, खींवसर थाने मेंं 4 व 5 जून को दर्ज दो युवतियों को अपहरण कर ले जाने के मामले मेंं बारह दिन बाद भी पुलिस युवतियों का पता लगाने मे नाकाम रही। कोतवाली में 4 मई को नंदवाणी गांव के उदाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पुत्री रात को घर से गायब हो गई और उसे उसके अपहरण की आशंका है। इसी प्रकार खींवसर थाने में आकला के रामाराम ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पत्नी को 5 जून उसकी पत्नी धापू देवी को रायधनु का नरेश, मुन्नाराम, सूरजाराम व पोटलिया मांजरा का रामेश्वरलाल अपहरण कर ले गए। खास बात यह है कि गायब हुई दोनों युवतियां रिश्तेदार है। मामले को दर्ज हुए 12 दिन बाद भी पुलिस न तो युवतियों को दस्तयाब कर पाई है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर युवतियों का पता लगाने की गुहार भी की थी। युवतियों के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा।
दुष्कर्म का आरोपी भी है नरेश
नंदवाणी व आकला से गायब हुई युवतियों के मामले में जिस नरेश पर आरोप लगे हैं वह पूर्व में अलाय गांव की एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का भी आरोपी है। गत महीनों नरेश अलाय से एक विवाहिता का अपहरण कर ले गया था। उसने विवाहिता को 14 दिन तक बंधक बनाए रखा और दुष्कर्म किया। विवाहिता इस मामले में बयान दे चुकी है और उसका मेडिकल भी करवाया गया।
मिल रही हैं धमकियां
दोनों युवतियों के परिजनों का कहना है कि आरोपी उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इस बारे में पुलिस को अवगत करा दिया गया पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जल्द होंगे पकड़ में
आरोपियों की तलाश में खींवसर व कोतवाली व श्रीबालाजी थाना पुलिस ने रायधनु, पोटलिया मांजरा व आसपास की जगहों पर दबिशें दी है। उनके रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।
- नगाराम, सीआई, कोतवाली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें