शनिवार, 9 जून 2012

फ्रेंच ओपन : शारापोवा बनीं चैम्पियन

फ्रेंच ओपन : शारापोवा बनीं चैम्पियन
पेरिस। रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया है। शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने 21वीं वरीयता प्राप्त इटली की सारा इरानी को 6-3, 6-2 से पराजित किया।

25 वर्षीय शारापोवा महिला एकल में करिअर ग्रैंड स्लेम पूरा करने वाली दुनिया की 10वीं और रूस की पहली खिलाड़ी हैं। सर्वाधिक सात अमेरिकी, एक आस्ट्रेलियाई और एक जर्मन खिलाड़ी ने अब तक महिला एकल में यह उपलब्धि हासिल की है। इनमें जर्मनी की स्टेफी ग्राफ एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक पदक भी जीता है। क्ले कोर्ट पर शारापोवा इससे पहले कभी भी खुद को सहज महसूस नहीं कर पाई थी और इस सतह पर अपनी तुलना "बर्फ पर गाय" से की थी लेकिन इस बार उन्होंने खुद को इस सतह के अनुरूप ढालकर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई और फिर खिताब भी जीता।

इस वर्ष क्लेकोर्ट पर उनका जीतहार का रिकार्ड 18-1 रहा है। वर्ष 2005 से 2008 के बीच 17 सप्ताह तक नंबर एक रहीं शारापोवा कंधे की चोट के कारण तीन साल पहले 126वें स्थान पर पहुंच गई थीं और ऎसा लग रहा था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा लेकिन रूसी सुंदरी ने शानदार वापसी करते हुए न सिर्फ अपना नंबर वन का ताज वापस हासिल कर लिया बल्कि करिअर ग्रैंड स्लेम पूरा करने की दुर्लभ उपलब्धि भी हासिल कर ली। शारापोवा और इरानी की यह पहली भिड़ंत थी जिसमें पलड़ा शारापोवा के पक्ष में भारी रहा। इससे पहले तीन ग्रैंड स्लेम अपने नाम रखने वाली शारापोवा दुनिया में सबसे ज्यादा आय रखने वाली महिला खिलाड़ी हैं।

शारापोवा 10वीं बार फ्रेंच ओपन में उतरी थी और अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गत वर्ष सेमीफाइनल में पहुंचना था। शारापोवा से उम्र में मात्र 10 दिन और कद में 24 सेमी छोटी इरानी ने दो पूर्व चैंपियनों को टूर्नामेंट से बेदखल कर बेहद सनसनीखेज अंदाज में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन यहां उनका जादू नहीं चला। 21वीं सीड इरानी के खिलाफ दूसरी वरीय शारापोवा ने बेहद आक्रामक शुरूआत की और इरानी को वापसी के बहुत कम मौके दिए। उनके छह शानदार एस और 37 विनर्स का इरानी के पास कोई जवाब नहीं था और दोनों ही सेटों में थोडे बहुत संघर्ष के बाद इतालवी खिलाडी की चुनौती दम तोड़ गई।

शारापोवा ने मात्र 36 मिनट चले पहले सेट में लगातार तीन गेम जीतकर 3-0 की बढ़त ली और फिर तीसरा ब्रेकप्वाइंट भुनाकर इस बढ़त को 4-0 कर लिया। इस स्वप्निल शुरूआत को रूसी खिलाड़ी ने बेजां जाने नहीं दिया और स्कोर अचानक 5-3 होने के बावजूद पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। 53 मिनट चले दूसरे सेट में शारापोवा ने 2-0 की शानदार बढ़त के शुरूआत की और स्कोर 2-1 होने के बाद वापसी कर अपने स्कोर को 4-1 तक ले गई। इरानी ने जब काफी संघर्ष के बाद अपना दूसरा गेम जीता तो एक बार लगा कि बाजी पलट सकती है लेकिन अनुभवी शारापोवा ने 6-2 से सेट जीतकर इतिहास रच दिया।

बहू पर गलत नजर थी, बाप को मार डाला

बहू पर गलत नजर थी, बाप को मार डाला

अम्बाला। हरियाणा की नारायणगढ़ पुलिस ने दो साल पहले हुए अपहरण और हत्या के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल करते हुए इस सिलसिले में मृतक के पुत्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण बेटे की पत्नी पर गलत निगाह रखना बताया जा रहा है।

एफआर की थी तैयारी

अम्बाला के पुलिस आयुक्त के.के. शर्मा ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में कोई सुराग हाथ न लगने के कारण 29 दिसम्बर 2011 को इस मामले को बंद करने की रिपोर्ट तैयार कर ली थी। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की फिर से जांच करने का बीड़ा उठाया और अंतत: यह खुलासा हुआ कि मोहिंदर की हत्या उसके पुत्र दलेर सिंह ने अपने मित्र सतवंत सिंह के साथ मिलकर की थी।

गला घेंट कर की हत्या
पूछताछ में दलेर ने बताया कि 18 मार्च 2010 की रात उसने पिता के खाने में नींद की गोलियां मिली दीं तथा सतबंत और अन्य ने बिजली की तार से मोहिंदर का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को गड्ढा खोद कर दबा दिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दलेर ने पुलिस को परिवार के सदस्यों को धोखा देने के लिए नौ मार्च 2010 को अपने पिता के गुमशुदा होने की नारायणगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मृतक के अवशेष बरामद
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढे से मृतक के अवशेष और एक ब्रीफकेस बरामद किया। पुलिस ने बिजली की तार भी बरामद कर ली है जिससे गला घोंटा गया था। आरोपी दलेर ने पूछताछ में बताया कि उसका पिता उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता था और उसने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। इसी कारण से अनबन के चलते उसने पिता की हत्या की साजिश रची।

पुलिस थाना पोकरण में दहेज हत्या का मामला दर्ज, अनुसंधान जारी


पुलिस थाना पोकरण में दहेज हत्या का मामला दर्ज, अनुसंधान जारी 

जैसलमेर जिले के पोकरण ठाणे में शनिवार को दहेज़ ह्त्या का मामला दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया गया पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की सुरजाराम पुत्र ईनाराम मेघवाल निवासी सिहडा पुलिस थाना भाप रिपोर्ट पेश कि की मेरी बहन द्वारा उसके ससूराल द्वारा दहेज के लिए पिटाई करना व बाद में मेरी बहन को जला कर मार डाला। जिस पर पुलिस थाना पोकरण में मुकदमा दर्ज कर वृताधिकारी वृत पोकरण विपिन शर्मा को अनुसंधान सोपा गया । आगे का अनुसधांन जारी है। सुरजाराम की बहन के ससुराल वालो एवं उसके आसपास के पडोसियों से जॉच जारी है।
-- 

बेटियों को मारने का सिलसिला थमा नहीं राजस्थान में


.........बेटियों को मारने का सिलसिला थमा नहीं राजस्थान में


.जैसलमेर .............. आमिर खान ने पहले एपिसोड में कन्या भूर्ण हत्या को लेकर कार्यक्रम बताया था उसका बाद सबको यह लगा था कि अब राजस्थान में बेटियों को पैदा होते ही मारने सिलसला थम जाएगा लेकिन राजस्थान में बेटियों को मारने सिलसला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक बार एक बेटी को पैदा होने के दो दिन बाद ही मारने का मामला सामने आया है हलाकि परिवार वालो का कहना है यह एक स्वभाविक मोत है लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि परिवार वालो ने बेटी पैदा हुई इस लिए उसे मार कर दफना दिया है जैसलमेर प्रशाशन ने पुरे मामले की जाच शरू कर दी है
राजस्थान का जैसलमेर जिले के कुछ गाव पिछले कई दशको से बेटी को पैदा होते ही मार देना की परम्परा आज भी चल रही है यह बात सब जानते है क्योकि यह पर हर तीन चार महीने में बेटी को मारने के मामले सामने आते रहते है शनिवार को जैसलमेर में एक नवजात बालिका की मोत पर बवाल मच गया है जैसलमेर जिले के एक अस्पताल में पवन कवर पत्नी देवीसिंह ने तीन जून को एक बच्ची को जन्म दिया सामान्य प्रसव होने पर अस्पताल से चार जून को माँ -बेटी को स्वस्थ अवस्था में छुटी दी गई परिजनों का कहना है कि घर लाने के बाद बच्ची की मोत हो गई ओस उसे दफना दिया गया इस पर एक शक्श ने जैसलमेर प्रशाशन को शिकायत की और बताया कि इस परिवार ने बेटी पैदा होने उसे मार दिया है इस पर जैसलमेर अतरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका का कहना है कि तेजमालता गाव में बेटी पेड़ होते है मारने का मामला सामने आया था हमने एक टीम गठित की है टीम ने मोके पर पहुच शव को जमीन से बाहर निकलवाया और विसरा लेने के बाद शव पुन दफना दिया गया है यह विसरा जाच के लिए भेज दिया गया है

परिवार का कहना है कि यह एक स्वाभाविक मोत है वही .प्रशाशन ने विसरा का सेम्पल टेस्ट के लिए भेज दिया है और रिपोट आने पर कारवाही की बात कर रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर राजस्थान के इन इलाके में बेटियों को पैदा होते है मारने का सिलसला थमेगा या नहीं

निर्मल बाबा के बाद प्रकट हुईं राधे मां, तस्वीरों में देखिए इनका जलवा

अभी बाबा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि राधे मां की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। इन्हें उनके अनुयायी दुर्गा का अवतार बता रहे हैं। ये न तो कुछ बोलती हैं और न कोई प्रवचन देती हैं, लेकिन इनकी नजरों का कायल हर कोई है। पंजाबी के होशियापुर की रहने वाली इस महिला के आयोजनों में लाखों लोग शरीक होते हैं। शहर भर में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर इनका प्रचार किया जाता है।
निर्मल बाबा के बाद प्रकट हुईं राधे मां, तस्वीरों में देखिए इनका जलवा 

कौन हैं राधे मां

राधे मां का जन्म पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई है। शादी के बाद एक दिन इनकी मुलाकात शिव मंदिर के पास महंत श्री रामदीन दास से हुई। उन्होंने इनकी धार्मिक प्रतिभा तो पहचाना।
राधे मां का जन्म पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था।     
महंत रामदीन के प्रभाव में आने के बाद राधे मां की ख्याति बढ़ी। कथिक रूप से वह लोगों के व्यक्तिगत, व्यापारीक और पारिवारिक समस्याओं को दूर करने लगी। आज राधे मां का जलवा देश-विदेश में फैला हुआ है। मुंबई उनके लिए बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं।
निर्मल बाबा के बाद प्रकट हुईं राधे मां, तस्वीरों में देखिए इनका जलवा 
राधे मां कुछ बोलती नहीं हैं। पर एक निजी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि उनके पास राधे मां की बोलती हुई वीडियो फुटेज है। राधे मां पर भी निर्मल बाबा की तरह उंगली उठाई जा रही है। धीरे-धीरे विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं।

टीवी सीरियल की 'बहू' पर रियल ससुरालियों का जुल्म, मामला दर्ज

मुंबई. टीवी अभिनेत्री रुचा गुजराती ने अपने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। रुचा ने अपने पति और सास-ससुर पर मुंबई के जूहू पुलिस स्टेशन में मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
 

सीरियल 'भाभी' की चर्चित बहू रुचा के मुताबिक उसके ससुराल वाले उसे तंग करते हैं। रुचा ने कहा, '24 अक्टूबर 2010 में मेरी शादी हुई थी और सितंबर 2011 में मुझे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था। मेरे पति ने हनीमून के बाद मुझसे कहा कि हनीमून पर खर्च हुए पैसे का आधा तुम्हें देना पड़ेगा क्योंकि खर्चा दोनों पर हुआ है।'

रुचा ने कहा मेरे ससुराल वाले न मुझे समझते हैं और न मुझे अपनी आजादी देते हैं। रुचा ने कहा कि जब मैं कोई शिकायत करती ती तो मेरे ससुर कहते थे, 'ड्रामा क्वीन के आंसू बंद कर, यहां कोई सीरियल नहीं चल रहा है।'
रुचा ने अपने पति मितुल सांघवी और अपने ससुर के खिलाफ शिकायत दी है। रुचा का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं। रुचा के ससुर का पेट्रो कैमिकल्स के बड़े व्यासायी हैं।

बॉयफ्रेंड करने लगा ब्लैकमेल, तो दे दी 5 लाख की सुपारी

बेंगलुरु।। बीबीएम की एक स्टूडेंट ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त को मरवाने के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दे दी। पेशेवर हत्यारों के चंगुल से प्रेमी तो किसी तरह भाग निकला, लेकिन हत्यारों ने उसके दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला। लड़की पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।crime-women.jpg 
माल्लेसवरम एमईएस कॉलेज की 22 साल की स्टूडेंट सुषमा ने अपने पूर्व प्रेमी मंजूनाथ निंगेल्लप्पा और उसके दोस्त अली हुसैन को किडनैप किया और सुपारी किलर्स के हवाले कर दिया। मंजूनाथ पहले सुषमा का ड्राइवर था।

वेल्लोर में जे श्रीनिवासन की बेटी सुषमा जलाहाली में अपनी मां, छोटे भाई और बहन के साथ रहती थी। सुषमा ने जब पीयूसी-2 एग्जाम को सेकंड क्लास में पास किया तो उसके पिता ने उसे एक बोलेरो कार तोहफे में दी। उसने 25 साल के मंजूनाथ को अपनी कार चलाने के लिए बतौर ड्राइवर रख लिया। धीरे-धीरे ड्राइवर मंजूनाथ के साथ सुषमा की नजदीकियां बढऩे लगीं। पिछले साल तीन बार दोनों घर से भाग भी गए थे। दोनों दिल्ली, गोवा और मंगलुरु पहुंचे और होटल में न्यूली मैरिड कपल की तरह ठहरे थे।

बाद में सुषमा ने मंजूनाथ से दूरियां बनानी शुरू कर दीं। निराश मंजूनाथ अब उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह उसे अपने साथ खींची गई आपत्तिजनक तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी भी देने लगा। उसने अपने दोस्त अली हुसैन से सुषमा पर पैनी नजर रखने और रोजाना उसकी हर हरकत की जानकारी देने के लिए कहा।

डीसीपी नॉर्थ एचएस नेवान्ना ने बताया कि परेशान सुषमा ने बसेसवरनगर के नजदीक इंदिरा नगर निवासी अपने क्लासमेट अजय से इस बारे में बातचीत की। अजय ने बसेसवरनगर के ही रहने वाले और क्रिमिनल रेकॉर्ड वाले 19 साल के दीपक, 20 साल के लक्ष्मण उर्फ ब्यात और 19 साल के अभिषेक से संपर्क किया।

दीपक ने अजय को बताया कि वह मंजूनाथ और अली हुसैन दोनों का काम तमाम कर देगा। उसने इसके लिए पांच लाख रुपए मांगे। सुषमा इसके लिए तैयार हो गई। सुषमा के साथ चार और लोगों ने मिल कर मंजूनाथ और अली हुसैन को किडनैप कर लिया।

11 मई को सुषमा ने मंजूनाथ को जलाहाली स्थित एचएमटी सभागार पर रात नौ बजे बुलाया। सुषमा के साथ पहले से ही आए चारों लड़कों ने मंजूनाथ को पकड़ लिया और उससे अली हुसैन को भी वहीं बुलाने को कहा। मंजूनाथ को कुछ शक हो गया और वह चलती जीप में से कूद कर भाग गया लेकिन अली हुसैन हत्यारों के हत्थे चढ़ गया। उन चारों ने अली को जीप में पीट-पीटकर कर मार डाला।

इन सभी पेशेवर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुषमा को भी उसके पैतृक गांव वैलोर से हिरासत में ले लिया गया है। सुषमा के क्लासमेट 20 साल के अजय कुमार उर्फ जैकी को भी हिरासत में लिया गया है। उसने ही सुपारी किलर्स और सुषमा की डील करवाई थी।

बाड़मेर अश्लील सी डी नहीं हें मीडिया हवा में कर रहा हें बाते

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का जबरदस्त खुलासा

बाड़मेर अश्लील सी डी नहीं हें मीडिया हवा में कर रहा हें बाते


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में अश्लील सी डी की गूंज पुरे राजस्थान में गत एक सप्ताह से सुनाई दे रही हें ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने इस अश्लील सी डी की सच्चाई को ले कर काफी मस्सकत करने के बाद चौंकाने वाला तथ्य सामने आया की ऐसी कोई सी डी हें ही नहीं .जिस सी डी को लेकर इतना बवाल मचा वो महज एक फर्जी खबर पर आधारित था ,यंहा तक की इंडिया टुडे जिसने सबसे पहले खबर प्रकाशित की वह भी महज हवा में तीर के सामान था क्योंकि ऐसी कोई सी डी बाड़मेर के राजनेताओं की नहीं हें एक भी सी डी होने का दावा कोई चेनल या समाचार पत्र नहीं कर रहा सब हवा में तीर चला रहे हें .बाड़मेर सहित राजस्थान के नेताओं के लिए यह सुखद समाचार हेबं की बाड़मेर की कोई सी डी हें ही नहीं ,उल्लेखनीय हें गत एक सप्ताह से राजस्थान की कोंग्रेस की राजनीति में इस तथाकथित असलील सी डी को लेकर भूचाल आया हुया हें हर कोई इसे प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा हें इस काण्ड की सी डी प्राप्त करने के लिए एलेक्ट्रोनित तथा प्रिंट मीडिया ने खूब हाथ मार लिए मगर किसी को सफलता नहीं मिली .तब कईयों ने इस कथित सी डी का सौदा जोधपुर में होने की अफवाह फेलाई ,पुरे घटनाक्रम की बारीकी से पड़ताल करने पर सामने आया की महज एक फर्जी खबर पर इस कथित सी डी की अफवाह मीडिया में फेल गयी ,चूँकि भंवरी तथा अभिषेक मनु सिंघवी के अश्लील सी डी कांड के बाद ऐसी अश्लील काण्ड सी डी की मीडिया में खबरों की मांग जोरदार बनी हुई थी ,फर्जी खबर को देश की मीडिया ने हाथो हाथ लिया जबकि वास्तविकता वह हें की ऐसी कोई सी डी हें ही नहीं यह खबर बाड़मेर के नेताओं के लिए राहत भरी हो सकती हें साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री भी राहत की सांस ले सकेंगे

सेना ने मानी हार तो विरान बर्फ में पति को खोजने निकली नेहा

केलांग. आठ माह पहले मिग-29 की दुर्घटना में लापता हुए पायलट और स्क्वाड्रन लीडर धमेंद्र सिंह तोमर की पत्नी को अपने पति के जीवित होने की उम्मीद भले ही धूमिल हो गई हो लेकिन आस्था और विश्वास ने उन्हें एक ओर प्रयास करने की शक्ति दी है। इसी उम्मीद और विश्वास के साथ वह शीत मरुस्थल लाहौल में अपनी पति की तलाश में निकली हैं।  
उनका मानना है कि पति भले ही जीवित न मिलें लेकिन उनकी अस्थियां मिलने पर वह उनका हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार अंतिम संस्कार कर पत्नी धर्म को पूरा करेंगी। धर्मेद्र की पत्नी नेहा तोमर कहती हैं कि ‘उनके’ जीवित होने की उम्मीद तो बहुत कम है। क्योंकि जिस क्षेत्र में मिग गिरा वह बहुत ही बीहड़ और बारह महीनों बर्फ से ढका रहता है। जिंदा न सही तो उनका शव मिल जाए तो वे हिंदु धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकें।

वह अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ लाहौल पहुंची हैं और स्थानीय प्रशासन की मदद से सर्च अभियान में जुट गई हैं। जिला के स्थानीय ट्रेकरों से मदद की गुहार लगाकर किसी भी सूरत में पायलट को ढूंढ निकालना चाहती हैं।

मिग के दुर्घनाग्रस्त होने के बाद से लापता हैं धर्मेंद्र

18 अक्टूबर 2011 की रात को लाहौल में मिग-29 मौसम खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में पायलट एवं स्क्वाड्रन लीडर धर्मेंद्र सिंह तोमर का कोई पता नहीं लगा। सेना ने उस दौरान सर्च अभियान भी चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सेना के जवानों को उस समय मांस के कुछ टुकड़े मिले थे जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली। धर्मेद्र के परिवार वाले इस बारे में किसी गुरु की शरण में गए थे। गुरु ने उनके मन में उम्मीद की किरण जगा दी। गुरु ने कहा कि वे तलाश करें ऐसा लगता है कि धर्मेंद्र जिंदा है और वह बारालाचा की तरफ चले गए हों। हालांकि इतनी लंबी अवधि के दौरान धर्मेद्र के बारे में कोई पुख्ता जानकारी न मिलना भी परिवारवालों के मन में शक पैदा करता है लेकिन उम्मीद एक बार फिर उन्हें लाहौल स्पीति की घाटियों में ले आई।

सरहदी बाड़मेर जिले में कई मामले दर्ज


 सरहदी बाड़मेर जिले में कई मामले दर्ज 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में पिछले चौबीस घंटो में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की बगदाराम पुत्र छोगाराम प्रजापत नि. चाडो की ़ाणी ने मुलजिम जालमसिंह पुत्र गोपालसिंह राजपूत निवासी वेरापुरा सिरोही के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा गाड़ी नम्बर आरजे 24 टी 1825 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की जीप एमएच 4 जेड 5265 के टक्कर मारना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मालाराम  पुत्र जेठाराम जाट नि. झुण्ड दक्षिण ने मुलजिम विरधाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल निवासी झुण्ड दक्षिण वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर  प्रतिनसिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाट हाल जेईएन निम्बडी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम राणी गांव के पास लगा सिंगल फैस का ट्रासफार्मर चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

VC पर प्रोवोसी का आरोप - वह चाहते हैं कि मैं शरीर सौंपने के लिए तैयार हो जाऊं

 

जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) डॉ. सलिल कुमार राय और प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) डॉ. लक्ष्मीश्री बनर्जी का विवाद अब सीमा तोडऩे लगा है। दोनों एक-दूसरे पर मर्यादा खराब करने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं।
दोनों के बीच का विवाद दो साल पुराना है। 16 नवंबर 2010 को डॉ. सलिल कुमार राय वीसी बने थे, तभी से कलह शुरू हो गया था। लेकिन 4 जून 2012 को राज्यपाल को लिखे पत्र में डॉ. लक्ष्मीश्री बनर्जी ने कहा, ‘कुलपति बनने के बाद से ही डॉ. सलिल कुमार राय मुझ पर सैक्रिलिजस (अपवित्रीकारी, देवद्रोही, धर्मविरोधी) आक्रमण कर रहे हैं।’

अंग्रेजी में लिखे एक पेज के पत्र में डॉ. बनर्जी ने कहा है:‘डॉ. राय इसलिए प्रताडि़त कर रहे हैं कि मैं थक-हार कर शरीर सौंपने के लिए तैयार हो जाऊं’(...सो दैट आई मे बी पुट टू सेक्सुअल ह्रासमेंट एंड एक्सप्लाइटेशन आलसो)

वीसी ने कहा कि वे विश्वविद्यालय को आगे ले जाने की दिन रात कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में काम न करने वाले लोग उनपर आरोप लगा कर माहौल खराब कर रहें है।

सुर्खियों में रहने वालीं डॉ. लक्ष्मीश्री बनर्जी प्रोवीसी बनने से पहले जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पदस्थापित थीं, जहां क्लास नहीं लेने के कारण प्रिंसिपल से उनकी नहीं बनती थी। इसके अलावा प्रोवीसी पर जन्म तिथि में छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में छह माह तक उनके वेतन पर भी रोक लगी थी। प्रोवीसी यूजीसी की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रत्नावली बनर्जी की बहन हैं।

पैसे की हेराफेरी के भी लग चुके हैं आरोप: महालेखाकार द्वारा विवि का ऑडिट कराया गया। इसके आधार पर प्रोवीसी समेत विवि के अन्य पूर्व अधिकारियों पर पैसे की हेराफेरी की शिकायत की गई थी।

राज्यपाल से दो बार मिला है शो-कॉज: वीसी की शिकायत के बाद राजभवन द्वारा दो अलग-अलग कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई गई। अब तक प्रोवीसी को दो बार शो-कॉज जारी कर जवाब मांगा गया है।


वह मेरी मर्यादा पर आघात कर रही हैं "डॉ. लक्ष्मीश्री बनर्जी क्या हैं, यह दुनिया जानती है। उनके कह देने से मैं गलत नहीं हो जाऊंगा। वे काम नहीं करती हैं। विश्वविद्यालय नहीं आती हैं। मेरी उनसे मुलाकात सिर्फ मीटिंग में होती है। आरोप बेबुनियाद व गलत है। वे मेरी मर्यादा पर आघात कर रही हैं।" - (डॉ. सलिल कुमार राय

प्रेमी संग मिल पति को मौत के घाट उतारा

अमृतसर. तीन मार्च को थाना रामबाग के इलाका पवन नगर में रहने वाले पवन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का खुलासा भले ही तीन माह बाद हुआ, लेकिन यह खुलासा सबको हैरान कर देने वाला था। पवन की हत्या हुई थी और हत्यारी निकली उसके साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली उसकी पत्नी तनु शर्मा। तनु ने अपने प्रेमी अमित शर्मा उर्फ अशोक निवासी विजय नगर बटाला रोड के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया था। 

फिलहाल पुलिस ने तनु और अमित के खिलाफ हत्या व लाश को खुर्दबुर्द करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन मार्च को पवन के संदिग्ध हालात में मौत के बाद थाना रामबाग की पुलिस ने पवन का शव कब्जे में ले 174 (पोस्टमार्टम) की कार्रवाई की थी। हालांकि उस समय पवन के परिजनों का आरोप था कि पवन की हत्या की गई है।


जांच में सामने आया कि तनु के अमित उर्फ अशोका के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पवन को पहले तो इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन जब उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे पता चला तो उसने तनु को अमित के साथ रिश्ता खत्म करने के लिए कहा। यह बात तनु ने अमित को बताई और दोनों ने मिल पवन की हत्या की साजिश रच ली। उन्होंने पवन को जहर दे दिया और जब जहर ने पूरा असर न दिखाया तो दोनों ने मिल उसका गला घोंट उसे मौत के घाट उतार डाला।

पिता की परेशानी बर्दास्त न कर सकी बेटी इसलिए कर दिया बड़ी मां का कत्ल

जोधपुर.रामपुरा गांव में सोमवार को खेत में काम कर रही महिला की हत्या का खुलासा स्थानीय पुलिस ने बुधवार को कर दिया। महिला की हत्या उसके देवर की बेटी ने ही की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। मामले का अनुसंधान कर रहे प्रशिक्षु आरपीएस विजयसिंह मीणा ने बताया कि साउड़ी (48) पत्नी मदनलाल जाट की हत्या के आरोप में मृतका के देवर जगदीश की विवाहिता बेटी सीमा उर्फ अनोपी को गिरफ्तार किया है। उसने जुर्म कबूल किया है। पूछताछ में आरोपी सीमा ने बताया कि उसके पिता जगदीश और तीन अन्य भाईयों में जमीन को लेकर रंजिश है।  

उसके बड़े पिता मदनलाल, बड़ी मां साउड़ी आदि उसके पिता जगदीश को आए दिन सताते रहते थे। बड़े पिता और बड़ी मां द्वारा उसके पिता को आए दिन सताने से वह बहुत दुखी हो गई थी। उसके कोई भाई नहीं होने से उसने ही अपने पिता को इस परेशानी से मुक्त करने की ठान ली। जिसके चलते सोमवार को जब उसके माता-पिता अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे, उस समय वह उचित मौके की लाश में जुट गई। इस दौरान जब उसकी बड़ी मां साउड़ी खेत चली गई और दोपहर में जब साउड़ी खेत में काम करते-करते थककर वहीं सो गई, तो उसने सोती हुई साउड़ी पर पशुओं का चारा काटने के काम में ली जाने वाली झाबड़ से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

यही नहीं, उसने इस घटना को लूट दर्शाने के लिए मृतका के सिर का बोर व कान की टोटी निकालकर बाड़े में बने पशुओं के गोबर के ढेर में और झाबड़ को संदूक में छिपा दिया। इस घटना में मृतका को धारदार हथियारों से काटने के साथ ही उसके शरीर पर पहने हुए कुछ जेवरात भी गायब थे। मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने भी जमीनी विवाद को लेकर चल रहे पारिवारिक रंजिश की वजह से अपने चाचा जगदीश पर शक जाहिर किया था।

मीणा ने बताया कि मृतका और उसके देवर के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पिछले कई बरसों से विवाद और आपसी रंजिश होने की वजह से पुलिस ने इसी आधार पर तहकीकात शुरु की। मृतका के देवर जगदीश, उसकी पत्नी व बेटी आदि से पूछताछ शुरु की। जिसमें जगदीश की विवाहिता बेटी सीमा उर्फ अनोपी ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।

डॉ वीणा प्रधान ने प्रदूषित जल लूनी नदी में प्रवाहित करने को लेकर नाराजगी

 डॉ वीणा प्रधान ने प्रदूषित जल लूनी नदी में प्रवाहित करने  को लेकर नाराजगी

बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने आज बालोतरा में लूनी नदी में औदौगिक इकाईयों द्वारा जल प्रवाहित करने को गंभीरता से लेते हुए लोनी नदी का दौरा कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की न्यायलय के आदेशो की कडाई से पालना की जाए .डॉ वीणा प्रधान ने न्यायलय के आदेशो के बावजूद फेक्टरियो द्वारा प्रदूषित जल लूनी नदी में प्रवाहित करने को लेकर नाराजगी जताई . प्रदुसित जल लूनी नदी में प्रदूषित पानी प्रवाहित पर लगी रोक को प्रभावी रूप लागु करने के लिए जिला कलेक्टर ने आज बालोतरा में लूनी नदी जायजा लिया कलेक्टर ने गांधीपुरा, क्षत्रियो का मोर्चा क्षेत्र में लूनी नदी में जाँच की और अधिकारिओ को दिशा निर्देश दिए !हल में कलेक्टर ने बालोतरा में अनधिकृत रूप से संचालित हो रही इकाईयों को सीज करने और लूनी नदी में प्रदूषित पानी के प्रवाह पर सख्ती से निपटने के भी आदेश दिए थे !

जोधपुर के सेना भर्ती रैली में टोकन सुविधा


जोधपुर के सेना भर्ती रैली में टोकन सुविधा 
 
सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर की सेना भर्ती रैली का आयोजन राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर में 02 जुलाई 2012 से 08 जुलाई 2012 तक किया जा रहा है। सेना भर्ती में प्रवेश के लिए टोकन सुविधा किया गया है। सेना भर्ती प्रकि्रया में भाग लेने के लिये अभ्यार्थियों को अपने तहसील कार्यालय से टोकन लेना अनिवार्य है। यह टोकन योग्य अभ्यार्थी को नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। टोकन जारी करते समय अभ्यार्थी को योग्यता के आधार पर ही जारी होगा। सेना भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता निम्न प्रकार से है। अभ्यार्थी को सेना भर्ती प्रकि्रया के लिए तहसील द्वारा जारी टोकन के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

पद 
शैक्षणिक योग्यताऐं 
शारीरिक योग्यताऐं 
जन्म तिथि 
उंचाई 
वजन 
सीना 
उम्र 
सैनिक सामान्य 
45:अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास और प्रत्येक विषय में 32: अनिवार्य। अगर अभ्यार्थी 12वीं कक्षा पास है तो 45: अंक अनिवार्य नहीं है। 
170 
से.मी. 
50 
कि.ग्रा. 
77/82 
से.मी. 
171/221 से.मी. 
03 जुलाई 1991 से 01 जनवरी 1995 के अन्दर 
सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. 
50:अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास और प्रत्येक विषय में 40: अनिवार्य। अंग्रेजी, गणित/बुक कीपिंग/एकाउटेंसी विषय अनिवार्य। 
162 
से.मी. 
50 
कि.ग्रा. 
77/82 
से.मी. 
171/223 से.मी. 
03 जुलाई 1989 से 01 जनवरी 1995 के अन्दर 
सैनिक तकनीकी 
अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 
170 
से.मी. 
50 
कि.ग्रा. 
77/82 
से.मी. 
171/223 से.मी. 
03 जुलाई 1989 से 01 जनवरी 1995 के अन्दर 
सैनिक नर्सिंग सहायक 
50:अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास और प्रत्येक विषय में 40: अनिवार्य। अंगेजी, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान विषय अनिवार्य। अगर उच्च शिक्षा प्राप्त है तो 12वीं में 50: अंक अनिवार्य नहीं है। 
170 
से.मी. 
50 
कि.ग्रा. 
77/82 
से.मी. 
171/223 से.मी. 
03 जुलाई 1989 से 01 जनवरी 1995 के अन्दर 


एस. डी. गोस्वामी 
रक्षा प्रवक्ता ;रक्षा मंत्रालयद्ध