शनिवार, 9 जून 2012

बॉयफ्रेंड करने लगा ब्लैकमेल, तो दे दी 5 लाख की सुपारी

बेंगलुरु।। बीबीएम की एक स्टूडेंट ने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त को मरवाने के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दे दी। पेशेवर हत्यारों के चंगुल से प्रेमी तो किसी तरह भाग निकला, लेकिन हत्यारों ने उसके दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला। लड़की पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।crime-women.jpg 
माल्लेसवरम एमईएस कॉलेज की 22 साल की स्टूडेंट सुषमा ने अपने पूर्व प्रेमी मंजूनाथ निंगेल्लप्पा और उसके दोस्त अली हुसैन को किडनैप किया और सुपारी किलर्स के हवाले कर दिया। मंजूनाथ पहले सुषमा का ड्राइवर था।

वेल्लोर में जे श्रीनिवासन की बेटी सुषमा जलाहाली में अपनी मां, छोटे भाई और बहन के साथ रहती थी। सुषमा ने जब पीयूसी-2 एग्जाम को सेकंड क्लास में पास किया तो उसके पिता ने उसे एक बोलेरो कार तोहफे में दी। उसने 25 साल के मंजूनाथ को अपनी कार चलाने के लिए बतौर ड्राइवर रख लिया। धीरे-धीरे ड्राइवर मंजूनाथ के साथ सुषमा की नजदीकियां बढऩे लगीं। पिछले साल तीन बार दोनों घर से भाग भी गए थे। दोनों दिल्ली, गोवा और मंगलुरु पहुंचे और होटल में न्यूली मैरिड कपल की तरह ठहरे थे।

बाद में सुषमा ने मंजूनाथ से दूरियां बनानी शुरू कर दीं। निराश मंजूनाथ अब उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह उसे अपने साथ खींची गई आपत्तिजनक तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी भी देने लगा। उसने अपने दोस्त अली हुसैन से सुषमा पर पैनी नजर रखने और रोजाना उसकी हर हरकत की जानकारी देने के लिए कहा।

डीसीपी नॉर्थ एचएस नेवान्ना ने बताया कि परेशान सुषमा ने बसेसवरनगर के नजदीक इंदिरा नगर निवासी अपने क्लासमेट अजय से इस बारे में बातचीत की। अजय ने बसेसवरनगर के ही रहने वाले और क्रिमिनल रेकॉर्ड वाले 19 साल के दीपक, 20 साल के लक्ष्मण उर्फ ब्यात और 19 साल के अभिषेक से संपर्क किया।

दीपक ने अजय को बताया कि वह मंजूनाथ और अली हुसैन दोनों का काम तमाम कर देगा। उसने इसके लिए पांच लाख रुपए मांगे। सुषमा इसके लिए तैयार हो गई। सुषमा के साथ चार और लोगों ने मिल कर मंजूनाथ और अली हुसैन को किडनैप कर लिया।

11 मई को सुषमा ने मंजूनाथ को जलाहाली स्थित एचएमटी सभागार पर रात नौ बजे बुलाया। सुषमा के साथ पहले से ही आए चारों लड़कों ने मंजूनाथ को पकड़ लिया और उससे अली हुसैन को भी वहीं बुलाने को कहा। मंजूनाथ को कुछ शक हो गया और वह चलती जीप में से कूद कर भाग गया लेकिन अली हुसैन हत्यारों के हत्थे चढ़ गया। उन चारों ने अली को जीप में पीट-पीटकर कर मार डाला।

इन सभी पेशेवर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुषमा को भी उसके पैतृक गांव वैलोर से हिरासत में ले लिया गया है। सुषमा के क्लासमेट 20 साल के अजय कुमार उर्फ जैकी को भी हिरासत में लिया गया है। उसने ही सुपारी किलर्स और सुषमा की डील करवाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें