शनिवार, 9 जून 2012

निर्मल बाबा के बाद प्रकट हुईं राधे मां, तस्वीरों में देखिए इनका जलवा

अभी बाबा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि राधे मां की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। इन्हें उनके अनुयायी दुर्गा का अवतार बता रहे हैं। ये न तो कुछ बोलती हैं और न कोई प्रवचन देती हैं, लेकिन इनकी नजरों का कायल हर कोई है। पंजाबी के होशियापुर की रहने वाली इस महिला के आयोजनों में लाखों लोग शरीक होते हैं। शहर भर में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर इनका प्रचार किया जाता है।
निर्मल बाबा के बाद प्रकट हुईं राधे मां, तस्वीरों में देखिए इनका जलवा 

कौन हैं राधे मां

राधे मां का जन्म पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई है। शादी के बाद एक दिन इनकी मुलाकात शिव मंदिर के पास महंत श्री रामदीन दास से हुई। उन्होंने इनकी धार्मिक प्रतिभा तो पहचाना।
राधे मां का जन्म पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था।     
महंत रामदीन के प्रभाव में आने के बाद राधे मां की ख्याति बढ़ी। कथिक रूप से वह लोगों के व्यक्तिगत, व्यापारीक और पारिवारिक समस्याओं को दूर करने लगी। आज राधे मां का जलवा देश-विदेश में फैला हुआ है। मुंबई उनके लिए बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं।
निर्मल बाबा के बाद प्रकट हुईं राधे मां, तस्वीरों में देखिए इनका जलवा 
राधे मां कुछ बोलती नहीं हैं। पर एक निजी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि उनके पास राधे मां की बोलती हुई वीडियो फुटेज है। राधे मां पर भी निर्मल बाबा की तरह उंगली उठाई जा रही है। धीरे-धीरे विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं।

3 टिप्‍पणियां:

  1. sab face hai sale maro in sab ko kabhi nirmal baba to kabhi radhe ma jai bharat jai hindutatv

    जवाब देंहटाएं
  2. ये सब हिन्दू धर्म को बदनाम करने पर तुले है ...

    जवाब देंहटाएं
  3. if people are ready to become fool why blame baba or mata ? we do not want to work hard ,we want easy money,we want to get our work done by some mire cal thats why these people survive .over and above when we are in trouble we do not want to solve it but we want some one else take trouble and solve.if one is enjoying sex he/she will never wego to baba/mata but if not blessed with child they will run to baba/mata but not go to doctor. we need more scientific awareness.

    जवाब देंहटाएं