शनिवार, 9 जून 2012

बहू पर गलत नजर थी, बाप को मार डाला

बहू पर गलत नजर थी, बाप को मार डाला

अम्बाला। हरियाणा की नारायणगढ़ पुलिस ने दो साल पहले हुए अपहरण और हत्या के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल करते हुए इस सिलसिले में मृतक के पुत्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण बेटे की पत्नी पर गलत निगाह रखना बताया जा रहा है।

एफआर की थी तैयारी

अम्बाला के पुलिस आयुक्त के.के. शर्मा ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में कोई सुराग हाथ न लगने के कारण 29 दिसम्बर 2011 को इस मामले को बंद करने की रिपोर्ट तैयार कर ली थी। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ के सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की फिर से जांच करने का बीड़ा उठाया और अंतत: यह खुलासा हुआ कि मोहिंदर की हत्या उसके पुत्र दलेर सिंह ने अपने मित्र सतवंत सिंह के साथ मिलकर की थी।

गला घेंट कर की हत्या
पूछताछ में दलेर ने बताया कि 18 मार्च 2010 की रात उसने पिता के खाने में नींद की गोलियां मिली दीं तथा सतबंत और अन्य ने बिजली की तार से मोहिंदर का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को गड्ढा खोद कर दबा दिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दलेर ने पुलिस को परिवार के सदस्यों को धोखा देने के लिए नौ मार्च 2010 को अपने पिता के गुमशुदा होने की नारायणगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मृतक के अवशेष बरामद
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढे से मृतक के अवशेष और एक ब्रीफकेस बरामद किया। पुलिस ने बिजली की तार भी बरामद कर ली है जिससे गला घोंटा गया था। आरोपी दलेर ने पूछताछ में बताया कि उसका पिता उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता था और उसने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। इसी कारण से अनबन के चलते उसने पिता की हत्या की साजिश रची।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें