अमृतसर. तीन मार्च को थाना रामबाग के इलाका पवन नगर में रहने वाले पवन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का खुलासा भले ही तीन माह बाद हुआ, लेकिन यह खुलासा सबको हैरान कर देने वाला था। पवन की हत्या हुई थी और हत्यारी निकली उसके साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली उसकी पत्नी तनु शर्मा। तनु ने अपने प्रेमी अमित शर्मा उर्फ अशोक निवासी विजय नगर बटाला रोड के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम दिया था।
फिलहाल पुलिस ने तनु और अमित के खिलाफ हत्या व लाश को खुर्दबुर्द करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन मार्च को पवन के संदिग्ध हालात में मौत के बाद थाना रामबाग की पुलिस ने पवन का शव कब्जे में ले 174 (पोस्टमार्टम) की कार्रवाई की थी। हालांकि उस समय पवन के परिजनों का आरोप था कि पवन की हत्या की गई है।
जांच में सामने आया कि तनु के अमित उर्फ अशोका के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पवन को पहले तो इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन जब उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे पता चला तो उसने तनु को अमित के साथ रिश्ता खत्म करने के लिए कहा। यह बात तनु ने अमित को बताई और दोनों ने मिल पवन की हत्या की साजिश रच ली। उन्होंने पवन को जहर दे दिया और जब जहर ने पूरा असर न दिखाया तो दोनों ने मिल उसका गला घोंट उसे मौत के घाट उतार डाला।
फिलहाल पुलिस ने तनु और अमित के खिलाफ हत्या व लाश को खुर्दबुर्द करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन मार्च को पवन के संदिग्ध हालात में मौत के बाद थाना रामबाग की पुलिस ने पवन का शव कब्जे में ले 174 (पोस्टमार्टम) की कार्रवाई की थी। हालांकि उस समय पवन के परिजनों का आरोप था कि पवन की हत्या की गई है।
जांच में सामने आया कि तनु के अमित उर्फ अशोका के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पवन को पहले तो इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन जब उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे पता चला तो उसने तनु को अमित के साथ रिश्ता खत्म करने के लिए कहा। यह बात तनु ने अमित को बताई और दोनों ने मिल पवन की हत्या की साजिश रच ली। उन्होंने पवन को जहर दे दिया और जब जहर ने पूरा असर न दिखाया तो दोनों ने मिल उसका गला घोंट उसे मौत के घाट उतार डाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें