शनिवार, 9 जून 2012

पिता की परेशानी बर्दास्त न कर सकी बेटी इसलिए कर दिया बड़ी मां का कत्ल

जोधपुर.रामपुरा गांव में सोमवार को खेत में काम कर रही महिला की हत्या का खुलासा स्थानीय पुलिस ने बुधवार को कर दिया। महिला की हत्या उसके देवर की बेटी ने ही की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। मामले का अनुसंधान कर रहे प्रशिक्षु आरपीएस विजयसिंह मीणा ने बताया कि साउड़ी (48) पत्नी मदनलाल जाट की हत्या के आरोप में मृतका के देवर जगदीश की विवाहिता बेटी सीमा उर्फ अनोपी को गिरफ्तार किया है। उसने जुर्म कबूल किया है। पूछताछ में आरोपी सीमा ने बताया कि उसके पिता जगदीश और तीन अन्य भाईयों में जमीन को लेकर रंजिश है।  

उसके बड़े पिता मदनलाल, बड़ी मां साउड़ी आदि उसके पिता जगदीश को आए दिन सताते रहते थे। बड़े पिता और बड़ी मां द्वारा उसके पिता को आए दिन सताने से वह बहुत दुखी हो गई थी। उसके कोई भाई नहीं होने से उसने ही अपने पिता को इस परेशानी से मुक्त करने की ठान ली। जिसके चलते सोमवार को जब उसके माता-पिता अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे, उस समय वह उचित मौके की लाश में जुट गई। इस दौरान जब उसकी बड़ी मां साउड़ी खेत चली गई और दोपहर में जब साउड़ी खेत में काम करते-करते थककर वहीं सो गई, तो उसने सोती हुई साउड़ी पर पशुओं का चारा काटने के काम में ली जाने वाली झाबड़ से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

यही नहीं, उसने इस घटना को लूट दर्शाने के लिए मृतका के सिर का बोर व कान की टोटी निकालकर बाड़े में बने पशुओं के गोबर के ढेर में और झाबड़ को संदूक में छिपा दिया। इस घटना में मृतका को धारदार हथियारों से काटने के साथ ही उसके शरीर पर पहने हुए कुछ जेवरात भी गायब थे। मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने भी जमीनी विवाद को लेकर चल रहे पारिवारिक रंजिश की वजह से अपने चाचा जगदीश पर शक जाहिर किया था।

मीणा ने बताया कि मृतका और उसके देवर के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पिछले कई बरसों से विवाद और आपसी रंजिश होने की वजह से पुलिस ने इसी आधार पर तहकीकात शुरु की। मृतका के देवर जगदीश, उसकी पत्नी व बेटी आदि से पूछताछ शुरु की। जिसमें जगदीश की विवाहिता बेटी सीमा उर्फ अनोपी ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें