शनिवार, 9 जून 2012

जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स....


पुलिस चौकी का विरोध


गर्भवती महिला के साथ मारपीट


जालोरएबीवीपी ने राजकीय कॉलेज में पुलिस चौकी लगाने की मांग को अपमानजनक बताया है। परिषद के सह जिला प्रमुख रतन सुथार ने बताया कि राजकीय कॉलेज जालोर जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है। इस कॉलेज में जिलेभर के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। ऐसे में महाविद्यालय में पुलिस चौकी खोलने की मांग राजकीय महाविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाली है।

रामसीन त्नएक गर्भवती महिला समेत उसके पति और बच्चों के साथ मारपीट करने का एक मामला थाने में दर्ज हुआ है। कार्यवाहक थानाधिकारी उगमसिंह भाटी ने बताया कि थूर निवासी वचनसिंह पुत्र सरदारसिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन सूरज कंवर, बहिन के पति भंवरसिंह और तीन पुत्र मदनसिंह, श्रवणसिंह तथा भरतसिंह के साथ जबरसिंह, धनसिंह, गुमानसिंह, बलवंतसिंह, हिरसिंह पुत्र मंगलसिंह तथा उबटीकंवर पत्नी जबरसिंह ने मारपीट की। जिससे सूरज कंवर बेहोश हो गई तथा अन्य लोग घायल हो गई। 



मारपीट व अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

भीनमाल एक निजी ट्रेवल्स के चालक के साथ मारपीट व अपहरण के आरोपी दो भाइयों की शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। जहां से अहमदाबाद पुलिस ने दोनों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार १ जनवरी की रात्रि को बस चालक सिवाणा निवासी शकूरखां पुत्र कालूखां मोयला मुसलमान के साथ मारपीट कर अपहरण करने के आरोपी भीनमाल निवासी हुकमसिंह व विक्रमसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया था। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजने के आदेश दिए। इधर धोखाधडी के एक मामले में अहमदाबाद (क्राईम ब्रांच) के इंस्पेक्टर पीआर भट्ट के नेतृत्व में आए पुलिस दल ने दोनों भाइयों को प्रोटक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी जेल में

भीनमाल शादी की नीयत से नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार गत माह स्थानीय निवासी एक नाबालिग लड़की को भीनमाल निवासी ओखाराम पुत्र गोकाराम मेघवाल बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने दोनों को अहमदाबाद से दस्तयाब कर नाबालिक लड़की को परिजनों को सौंप दिया था जबकि ओखाराम को न्यायालय के आदेश पर एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर दुबारा न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

बालोतरा से समाचार शनिवार

बालोतरा से समाचार शनिवार 

बीडीओ व सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज

मंडली थानांतर्गत शुक्रवार को एक जने ने रिपोर्ट पेश कर सरपंच सहित छह जनों के खिलाफ खेत में जबरन सड़क निमार्ण करने और मना करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार गोरखाराम पुत्र पीराराज जाट निवासी बलाऊ जाटी ने मामला दर्ज कराया कि सरपंच वरजूदेवी पत्नी मूलाराम जाट, मूलाराम पुत्र कुंभाराम जाट, रंजनकुमार कंसारा बीडीओ पंचायत समिति बालोतरा, पटवारी गजाराम, ग्राम सेवक दीपाराम, प्रकाश चंद्र सुराणा एईएन व हापूराम ने उसके पट्टा सुदा खेत में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर जबरन सड़क निर्माण करवाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट की और उसके गले से चांदी का फूल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।




लक्ष्मणगिरी महाराज को दी समाधि


 

निकटवर्ती धनवा स्थित मठ के गादीपति लक्ष्मणगिरी महाराज का 90 वर्ष की अवस्था में गुरुवार को देवलोकगमन हो गया था। महाराज को शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक समाधि दी गई। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मणगिरी महाराज विख्यात भोलाराम महाराज के शिष्य थे, जिन्होंने इसी मठ में जीवित समाधि ली थी।

लक्ष्मणगिरी महाराज की समाधि रस्म से पूर्व गांव सहित आस-पास के श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों व फूल और गुलाल की बौछारों के साथ पार्थिव देह की बैकुंठी निकाली। इस मौके पर शंकरभारती मठ सिणली, उम्मेदगिरी मठ मीठा, अचलनाथ मठ पीपलिया, गोपाल भारती मठ पायला, धर्म भारती मठ सिणधरी, खुशालगिरी मठ बाड़मेर, नरेशगिरी मठ उचिया, बालकवन मठ जागसा, राघवदास महाराज बालोतरा, मिथलेश गिरी मठ दाखा, संधागिरी गोल, बालकानंद गादेसरा, केवलदास खेड़ा, नरोत्तमदास कुंडल, नारायणभारती ढाणावरिया, महाबलवीरगिरी रमणिया, लक्ष्मणदास ढंढ, सोमगिरी भाटा, सियावरदास जागसा, रामस्वरूप दास कालूड़ी, गोरधनपुरी मठ थापन, गोविंदवन भाटा, अष्ट कौशल महंत धंज्यगिरी गुजरात सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

समृद्ध भारतीय सांस्‍कृतिक संपदा को समेटे हुए है बीकानेर

बीकानेर  ऊंटों का देश




बीकानेर को'ऊंटों का देश'भी कहते हैं। यह पूरे विश्‍व में ऊंटों की सवारी करने के लिए प्रसिद्ध है। बीकानेर अपने जीवंत अतीत तथा राजपुतों के स्‍वर्णिम वीरगाथा के लिए भी जाना जाता है। यह शहर राजशाही महलों तथा किलाओं के लिए भी अपनी अलग पहचान रखता है। यह शहर सात के.एम.लंबी दीवाल तथा पांच गेटों से चाक-चौबंद है। यहां का किला लाल और गुलाबी रंग के बेहतरीन पत्‍थरों से निर्मित है,जो अपने आप में समृद्ध भारतीय सांस्‍कृतिक संपदा को समेटे हुए है। बीकानेर न केवल राजस्‍थान में वरन पूरे भारत तथा देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।


जूनागढ़ का किला
इस किले का निर्माण राय सिंह ने 1588 से 1593 के बीच किया था। इस किले के चारों ओर लगभग 986 मीटर लंबी दीवाल के साथ 37 सुरक्षा चौकियां भी हैं। इसके चारों ओर दो प्रवेशद्वार के साथ किले की सुरक्षा के लिए गहरी खाईयों का भी निर्माण किया गया है। यह किला समुद्र तल से 700 फीट ऊपर है। इतनी ऊंचाई पर होने के कारण इस किले की टावर शहर के किसी भी हिस्‍से से दिखाई दे जाता है। यह किला और इसकी महलें पाषाण के खुबसूरत नक्‍काशी का एक बेहतरीन नमूना है।


इस किला के अंदर अनेक खुबसूरत महलें भी हैं। इनमें से अनूप महल,दिवान-ए-खास,हवा महल,बादल महल,चंद्र महल,फूल महल,रंग महल,दुंगर महल और गंगा महल आदि प्रमुख हैं। चंद्रमहल बेहतरीन भित्तिचित्र का नमूना है। ज‍बकि शीशा जडित फूल महल की दिवारें खुद में खुबसूरती का एक मिशाल है। लालगढ़ का महल


इस महल का निर्माण महाराजा गंगा सिंह ने अपने पिता की याद में बीकानेर शहर से तीन के.एम.उत्‍तर में बनावाया था। इस खुबसूरत महल की डिजाइन सर स्‍वींटन जैकब ने तैयार किया था। इसकी खास विशेषता यह है कि इसके बुर्जों का निर्माण इस प्रकार किया गया है मानो वह हवा में झूल रहा हो। इसमें प्रयुक्‍त जाली की शैली भी विशेष है। इस महल में प्रवेश करते ही मोर और बौगुनीविला शैलानियों के आगमन का रोमांचपूर्ण तरीके से स्‍वागत करता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्‍थान पर्यटन विकास निगम ने इस महल के एक हिस्‍से को होटल के रूप में परिवर्तित कर दिया है।


गंगा गोल्‍डन जुबली संग्रहालय
यह संग्रहालय राजस्‍थान के सबसे बेहतरीन संग्रहालयों में से एक है। इस संग्रहालय में मिट्टी के पके हुए बर्तन,शस्‍त्र, बीकानेर घराने की मिनीएचर पेंटिंग्‍स और कुछ ऐसे सिक्‍के भी संरक्षित हैं जो हड़प्‍पा सभ्‍यता और गुप्‍त तथा कुषाण काल के माने जाते हैं।


राज रतन बिहारी और रसिक शिरोमणी मंदिर


यह दोनों मंदिर रतन बिहारी पार्क में केम रोड के उत्‍तरी हिस्‍से में अवस्थित है। इसका निर्माण 19वीं शदी में रतन शिंगूजी और सरदार सिंगूजी ने किया था। इसकी शैली हवेलीनुमा है,जो लाल बालूका पत्‍थर से निर्मित है।

पोकरण अपराध समाचार शनिवार

पोकरण अपराध समाचार शनिवार 

आग से झुलसी महिला की मौत

पोकरण ग्राम पंचायत रामदेवरा स्थित नई बस्ती में शुक्रवार दोपहर को महिला ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली । जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी नैनू पत्नी चेतनराम मेघवाल (25) ने शुक्रवार दोपहर को आत्महत्या का प्रयास कर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा दी। आग लगने के कारण वह 90 प्रतिशत तक जल गई। घर में बैठी उसकी सास नत्थी पत्नी उत्तमाराम उसे बचाने का प्रयास किया जिसके कारण वह भी 10 प्रतिशत जल गई। 90 प्रतिशत जली महिला को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा पोकरण चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। पुलिस की ओर से उसका बयान लेने का प्रयास किया गया लेकिन चिकित्सकों द्वारा उसे बयान देने की हालत में नहीं बताते हुए जोधपुर रैफर किया। जोधपुर ले जाते समय बीच मार्ग में आगोलाई के पास महिला की मौत हो गई।


दहेज प्रताडऩा के अलग-अलग मामले दर्ज

पोकरण पुलिस थाना में शुक्रवार को इस्तगासे के माध्यम से दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि ललिता पुत्री अनाराम भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी शादी चार वर्ष हुई थीं। शादी के बाद से ही उसके पति विष्णु, ससुर, सास, काकी ससुर व नणद दहेज के लिए प्रताडि़त करते हैं। मेरे द्वारा दहेज नहीं देने पर उन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने धारा 156(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।फलसूंड त्न कस्बे स्थित पुलिस थाना में शुक्रवार को दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया। पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि गुड्डी पत्नी राजूराम मेघवाल (20) निवासी झाबरा ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मेरा पति राजूराम पुत्र मदनाराम निवासी मोडरडी, मेरी सास समदा तथा ननंद मगी पुत्री मदनाराम आए दिन दहेज को लेकर प्रताडि़त करते है। साथ ही ननंद व सास मारपीट करते हैं । थानाधिकारी ने धारा 498ए व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुक्रवार, 8 जून 2012

प्रेमी युगल ने थाने में की सुसाइड

प्रेमी युगल ने थाने में की सुसाइड
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल द्वारा पुलिस चौकी में आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बुलंदशहर जिले के लच्छोई गांव की कान्ता देवी (32) अपने प्रेमी रूक्कन (40) के साथ छह मई को फरार हो गई थी। वह मोरटा गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है। इस सूचना पर वर्धमानपुरम पुलिस चौकी की पुलिस वादी रविकुमार के साथ मोरटा गांव गई और कान्ता देवी और उसके प्रेमी को गुरूवार को हिरासत में लेकर चौकी पर ले आई।

इन दोनों ने सल्फाज खा लिया जिसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उपचार के लिए उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों की मृत्यु हो गई। चिकित्सकों के अनुसार उनकी मौत सल्फास खाने से हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। इस सिलसिले में पुलिस चौकी वर्धमानपुरम के प्रभारी विनोद कुमार उपाध्याय, आरक्षी इकबाल हैदर जैदी, लोकेश कुमार व सुरेश चन्द्र को डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।

बाबुल बना बैरी, प्रेमी जोड़े को गोली मारी



बाबुल बना बैरी, प्रेमी जोड़े को गोली मारी

गुड़गांव। डेढ़ वर्ष पूर्व घर से भागकर मंदिर में शादी करने वाले एक युवा प्रेमी जोड़े को गुड़गांव के पटौदी शहर में लड़की के परिजनों ने गोली मार दी। दोनों को गम्भीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

हरियाणा पुलिस के अनुसार अलग-अलग जातियों से सम्बंध रखने वाले वेदप्रकाश (26) और मोनिका (24) को गुरूवार रात पटौदी के सफेदा क्षेत्र में लड़की के परिवार के सदस्यों ने गोली मार दी। शुरूआत में पीडितों को शहर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ते देख उन्हें बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोनिका हरियाणा के झज्जर जिले के पाटौदा गांव की रहने वाली हैं, जबकि वेदप्रकाश पटौदी के नजदीक टोडापुर गांव का निवासी है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों ने डेढ़ वर्ष पहले घर से भागकर मंदिर में शादी की थी। वे हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर गुप्त तरीके से रह रहे थे।लड़की के परिवार वालों ने दोनों को ढूंढ लिया था और पारम्परिक तरीके से शादी कराने का आश्वासन भी दिया था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रवीण कुमार मेहता ने बताया कि गुरूवार शाम, मोनिका के परिवार के सदस्य शादी का आयोजन करने के बहाने जोड़े को कार में ले गए। बाद में रात के वक्त दोनों को गोली मारकर सफेदा नगर के नजदीक सड़क के किनारे छोड़ दिया गया। दो महिलाओं सहित सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
मेहता ने कहा कि हमनें ज्योति (मोनिका की मां), बहन लता और उसके पति, राजू, भोला (भाई), आशु और प्रवीण (भाई के दोस्त) पर हत्या की कोशिश और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।

श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर ट्रेन शुरू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने किया शुभारंभ, गहलोत ने कहा कि कुछ लोग बिगाड़ रहे हैं देश का माहौल

श्रीगंगानगर. जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाबा रामदेव और अन्ना टीम का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग देश में ऐसा माहौल बना रहे है कि चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। वे श्रीगंगानगर में सूरतगढ़-श्रीगंगानगर ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक और नई ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि अगले पांच साल में पूरे प्रदेश में रेलवे ट्रैक ब्रॉड ग्रेज हो जाएंगे।
गहलोत ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को पाक साफ बताते हुए उन्होंने कहा कि इनको देश में ही विदेश में भी सम्मान की निगाह देखा जाता है। पूरे विश्व में इनकी अलग छवि है। कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहती है, लेकिन कुछ लोग देश का माहौल बिगाडऩे में लगे हैं। आम लोगों को माहौल बिगाडऩे वाले लोगों के बारे में समझना होगा।
सोनिया गांधी की जमकर प्रशंसा
सोनिया गांधी की पहल पर आम आदमी को सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार, शिक्षा का अधिकार दिया गया है। अब जल्दी ही खाद्य सुरक्षा बिल लाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को भोजन का अधिकार दिया जाएगा। प्रदेश में राज्य सरकार ने भी ऐसे ही कदम उठाए हैं।

बाड़मेर सीडी कांड पर कर्नल सोना राम ने खोला मोर्चा


बाड़मेर में कांग्रेस नेता के अश्लील सीडी कांड पर असंतुष्ट विधायक कर्नल सोना राम ने मोर्चा खोल दिया है। कर्नल सोना राम ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान से मुलाकात के बाद पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि बाड़मेर सीडी कांड से कांग्रेस की छवि खराब हो रही है। 

बाड़मेर के जिस नेता का सीडी कांड में नाम आया है उससे मामला बहुत गंभीर है। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब महिपाल और मलखान के मामले में सरकार ने चंद घंटों में ही सीबीआई जांच का फैसला कर लिया तो इस मामले में दोहरे मापदंड क्यों अपनाए जा रहे हैं?
सोना राम ने कहा, महिपाल व मलखान का मामला और बाड़मेर के मामले की प्रकृति अलग है, लेकिन मामला गंभीर है। व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है, पार्टी महत्वपूर्ण है। पूरे मामले में कांग्रेस की ही छवि खराब हो रही है। बाड़मेर के लोग बहुत अच्छे हैं लेकिन वहां के कुछ जनप्रतिनिधि हैं वे बहुत घटिया दर्जे के हैं। हमारे प्रदेश नेतृत्व ने ऐसे नेताओं को आगे बढ़ा रखा है। मीडिया के जरिए यह भी पढऩे और सुनने को मिला है कि बाड़मेर के कुछ नेता राजस्थान हाउस में जाते हैं और वहां रंगरेलियां मनाते हैं।

कर्नल ने कहा कि जिस नेता ने बाड़मेर सीडी कांड को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है, वह कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता भी नहीं रहा। यह जब नगरपालिका चेयरमैन था तो पांच साल बाद कांग्रेस के 35 में से 4 वार्ड ही आए थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इस नेता को कांग्रेस से छह साल के लिए निकाला भी जा चुका है।

मंत्री दयाराम की गाड़ी से मिली शराब



जयपुर। तकनीकी शिक्षा मंत्री दयाराम परमार की सरकारी गाड़ी से आबकारी विभाग को गुरूवार को शराब की कई बोतलें मिली। लालबत्ती लगी गाड़ी की तलाशी के बाद पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि गाड़ी में रखी शराब नियमों के मुताबिक थीए जिससे कोई मामला नहीं बनता।
home news 
जानकारी के मुताबिक किसी ने आबकारी विभाग को उदयपुर से एक लालबत्ती की गाड़ी में शराब होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस भांकरोटा पहुंची और नाकाबंदी करवा दी। तीन घंटे बाद एक लालबत्ती की गाड़ी आती देख पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली। गाड़ी में मंत्री का पीएए ड्राइवर समेत तीन लोग बैठे थे। आबकारी पुलिस का कहना है कि गाड़ी में शराब की 8 बोतल मिली हैं जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसमें 8 बोतल रॉयल स्टेगहरियाणा ब्ा्रांड की और 4 बोतल सिग्नेचर व रेड वाइन की बोतलें रखी थीं।

मंत्री की गाड़ी सुनकर छूटे पसीने

पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और तलाशी लेने लगे। शराब की बोतल देखकर पूछताछ शुरू हुई तो पता लगा कि यह गाड़ी तो मंत्री दयाराम परमार की है। इस पर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए और उन्होंने गाड़ी में नियम के अनुसार शराब होने की बात कहकर उसे रवाना कर दिया।

मृत' बच्चे ने उठकर पानी मांगा, फिर मर गया


एक चमत्कारी घटना में मरा हुआ 2 साल का बच्चा ताबूत पर उठकर बैठ गया। उसने अपने डैड से पानी मांगा, फिर वापस लेट गया और हमेशा के लिए सो गया। यह घटना ब्राजील में उत्तरी इलाके के बेलेम इलाके की है, जहां घटना पर सभी आश्चर्यचकित हैं। दरअसल 2 साल के केल्विन को निमोनिया हो गया था। अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया तो इलाज के ही दौरान डॉक्टरों ने केल्विन को मरा हुआ घोषित कर दिया। उसकी डेड बॉडी लेकर घर वाले वापस आ गए। अंतिम संस्कार के लिए उसे ताबूत पर लिटाया हुआ था, तभी यह घटना घटी।
child.jpg 
केल्विन के पिता एंटोनियो ने कहा कि जब केल्विन ताबूत पर उठकर बैठा तो हमें लगा कि ईश्वर की कृपा से हमें बेटा वापस मिल गया। उसने मुझसे पानी भी मांगा। हम बहुत खुश थे, लेकिन तभी वह वापस लेट गया और उसकी सांसें बंद हो गईं। इसके बाद भी उसके परिजन थोड़ी देर तक अंतिम संस्कार रोक कर इंतजार करते रहे कि शायद केल्विन फिर उठ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद एंटोनियो अपने बेटे को लेकर फिर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी सांसे पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एंटोनियो ने इस मामले में अस्पताल को दोषी ठहराया है।

उनका कहना है कि यह कैसे हो सकता है कि अगर कोई मर चुका है तो पानी मांगने के लिए दोबारा थोड़ी देर के लिए जिंदा हो जाए। उन्होंने कहा कि जब पहली बार हम केल्विन को लेकर अस्पताल गए थे तो डॉक्टरों ने उसके इलाज में लापरवाही की। बिना सही से जांच किए उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। एंटोनियो ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं लोकल स्टेट डिपार्टमेंट ने कंफर्म किया है कि बच्चे को क्रिटिकल कंडीशन में अस्पातल में लाया गया था। वहां कार्डिएक-रेसपिरेटरी सिस्टम के फेल हो जाने के बाद उसे डेड घोषित किया गया था।

चंद पैसों का लालच दे स्कूली छात्राओं से कराते थे जिस्मफरोशी का धंधा



ऊधमपुर. शहर में जिस्मफरोशी का धंधा जारी होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रहीं थीं, जिससे पर्दा उठाते हुए ऊधमपुर पुलिस ने अब तक 3 महिलाओं सहित 9 दलालों को गिरफ्तार किया है।
 


यह लोग गांव की गरीब परिवारों की महिलाओं व खासकर स्कूली छात्राओं से चंद पैसों की खातिर ऊधमपुर, कटड़ा व पत्नीटाप जैसे इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा करवाते थे।



ऊधमपुर पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से गठित एसआईटी टीम ने इस समूचे मामले का भंडाफोड़ किया है। इसकी जांच शहर के एएसपी बिनाम तोष की देखरेख में की जा रही है।



बता दें कि 2 जून के दिन उमाड़ा मोड़ इलाके में हाउसिंग कॉलोनी की एक युवती ने लाल रंग की चलती मारुती कार से नीचे छलांग लगाई थी, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हुई थी। उक्त युवती की शिकायत पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 6 दिनों के दौरान 3 महिलाओं सहित 9 दलालों को गिरफ्तार किया है।



इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए दलालों की पहचान शमशदीन पुत्र हसनदीन निवासी मल्हार तहसील बिलावर, अशोक कुमार गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 13 धाररोड़ ऊधमपुर, अशोक कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी रत्नगढ़ तहसील चनैनी, बलींद्र कुमार उर्फ गिल्ली पुत्र दिवान चंद निवासी सेरमंजला ब्लाक घोरड़ी, योगराज उर्फ यूवी पुत्र हेम राज निवासी जिब ऊधमपुर, जोगिंद्र कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी घोरड़ी जगीर ब्लाक घोरड़ी, सुभाष चंद्र पुत्र रत्न लाल निवासी बट्टलबालियां ऊधमपुर, शौकत अली उर्फ बिट्टू पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी बिरमा पुल वार्ड नंबर 4 ऊधमपुर, बेली राम पुत्र मंगू राम निवासी गांव लैड़ तहसील रामनगर के रूप में की गई है।





शहर के एएसपी बिनाम तोष ने बातचीत में बताया कि जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त गिरफ्तार 3 महिलाओं के नाम इसलिए सार्वजनिक नहीं किए गए हैं क्योंकि इससे जांच प्रभावित होना का भय है। जल्द ही पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारियां करेगी।

फौजी ने लड़की से बलात्कार के बाद उसे गोली मारी

कानपुर।।। रक्षक के भक्षक बन जाने का एक और घिनौना मामला सामने आया है। हालिया मामले में सेना के जवान ने अपने पड़ोसी की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया और उसे छत से नीचे फेंक दिया। बाद में उसे गोली भी मार दी।rape.jpg 
रामाबाई नगर के सट्टी थानाक्षेत्र के जहांगीरपुर में सेना के एक जवान ने गुरुवार को यह हरकत अंजाम दी। दरअसल, छत से नीचे फेंकी गई लड़की होश में आई तो उसने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी। फौजी को जब इस बात का एहसास हुआ कि लड़की ने उसकी करतूत के बारे में सबको बता दिया है तो उसने 14 साल की लड़की के घर में घुस कर उसे गोली मार दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे फौजी को गांव के बाहर से हिरासत में ले लिया।

किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि जहांगीरपुर का अरविन्दर सिंह राजस्थान के अजमेर में गारद रेजीमेंट में तैनात है। उन्होंने बताया कि वह पांच दिन पहले ही सेना से छुट्टी पर आया था। गुरुवार रात अरविन्द अपने पड़ोसी धर्म सिंह की छत पर सो रही 14 साल की लड़की को उठाकर अपने कमरे में ले गया। वहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया।

परिजनों ने सुबह खोजबीन की तो लड़की बेहोशी की हालत में पुआल पर पड़ी मिली। परिजन उसे घर लाए जहां होश में आने पर वह घटना के बारे में बता ही रही थी कि अरविन्द ने घर में घुस कर लड़की पर तमंचे से गोली चला दी। इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे अरविंद को गांव के बाहर से हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जैसलमेर तीन वाहन स्वाह

तीन वाहन स्वाह 

जैसलमेर शहर के व्यस्ततम शिव रोड पार्किंग स्थल के पास आज दोपहर में कचरें के ढेर में लगी चिंगारी की वजह से आग लग गई और धी धीरे बढते हुए इस आग ने पास ही पार्किंग स्थल में खडे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और वहां खडी एक मारूती 800, मारूती आल्टो सहित एक वैन जल कर राख हो गई। प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार बाजार में गन्ने के जूस का व्यवसाय करने वाले लोगों द्वारा गन्ने का कचारा यहां फैंका जाता है जिसमें आज किसी सिगरेट बीडी की चिन्गारी की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पार्किंग में खडी गाडियों को अपनी चपेट में लेना आरम्भ कर दिया लेकिन घटनास्थल पर खडे कुछ साहसी युवकों ने जल्दी से वाहनों को धक्के देकर यहां से हटाने का प्रयास किया गया जिससे तीन गाडियों को छोड शेष गाडियां को बचा लिया गया।

मासूमो की पेशानी पर कल की चिंता

मासूमो की पेशानी पर कल की चिंता
निबंध प्रतियोगिता में रखी अपनी बात
खास कारवे का समापन समारोह आज दुनिया भर में वर्ष 1990 से 2012 के हर मिनट नौ हेक्टेयर जंगलों का सफाया किया गया है । वनों के खात्मे पर यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र ने जारी की है । दूसरे शब्दों में हर साल औसतन 49 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैलेवनों की कटाई की गई । पूरी धरती पर अब तीन फीसदी वन क्षेत्र ही बचा है, जो अपने आप में एक खतरे की घंटी है ।वनों की तबाई और इसके चलते वन्य जीवों के विलुप्त् होने के यह आंकड़े बहुत भी भयानक हैं । जबकि धरती पर्यावरण के असंतुलन की मार पहले ही झेल रही है । इसके चलते वायु प्रदूषण भी अपने चरम पर है । खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के आंकड़ों के अनुसार वनों की यह कटाई इंसानों के आमतौर पर किये जाने वाले विकास कार्यो के नाम पर की है । इसके चलते 22 सालों में पूरी दुनिया में 7 करोड़ 29 लाख हेक्टेयर में फैली वन संपदा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है ।अपने आप में हर किसी को इन्शानी जीवन की तरफ बाढ़ रहे खतरे की तरफ आगाह करती यह वह बाते हें जो शुक्रवार की रोज भारत के भावी भविष्य ऩे कागज पर निबंध प्रतियोगिता के जरिये उकेरी . मोका था सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आयोजी हो रहे विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता का . सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ऩे बताया की सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सयुक्त तत्वाधान में इस खास सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इस सप्ताह में शुक्रवार की रोज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सेकड़ो बच्चो ने अपने भाव शब्दों के माध्यम से उकेरे . मासूम बच्चो ने लिखा कि देश में पिछले दो दशक में करीब २८ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि घट गई है । यदि भूमि घटती रही, तो अन्न का उत्पादन भी घटेगा ही ।देश में बीते दो दशक में लगभग दो फीसदी खेती की जमीन कम हो गई है । और रकबा करीब २८ लाख हेक्टेयर होना चाहिए । यह बयान किसी और का नहीं, बल्कि देश के कृषि मंत्री शरद पंवार का है, जो उन्होनें संसद में दिया है । यानी, देश में खेती की जमीन का घट जाना कोई अटकलबाजी नहीं है, बल्कि एक डरावना सच है । बीस साल में २८ लाख हेक्टेयर जमीन आखिर कहां चली गई ? यह जमीन शहरों के फैलाव, कारखानों के निर्माण और उत्खनन की भेंट चढ़ गई है । देश के उन इलाकों मे जाकर देखा जा सकता है, जहां भूगर्भ में खनिज पाए जाते है । वहां की खेती योग्य जमीन के साथ ही साथ जंगल भी बर्बाद कर दिए गए है । कारखानों केे लिए जो जमीन आवंटित कर दी जाती है, वह भी उपजाऊ ही होती है । इधर, शहरों का फैलाव तो हो ही रहा है और वह भी अतार्किक ढंग से । यह सही है कि पिछले दो दशक में देश में शहरीकरण भी तेजी से हुआ है । यानी, ग्रामीण आबादी का एक हिस्सा गांवों से पलायन करके शहरों में आ गया है, लेकिन सच यह भी है कि शहरीकरण जिस अनुपात में हो रहा है, शहरों का फैलाव उससे कई गुना ज्यादा हो रहा है । बच्चो ने जहा पर्यावरण सप्ताह में आयोजीत कई प्रतियोगिताओ में उत्साह से भाग लिया गया वही इन प्रतियोगिताओ का समापन समारोह शनिवार को चोह्टन प्रधान शमा खान , जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमल हुसेन , स्काउट सी ओ मनोहर कुमार के आतिथ्य में प्रात १० बजे बालिका उच्च माध्यमिक विधालय गोदाम रोड में होगा .

बाड़मेर सरहद से सरकारी समाचार शुक्रवार .....


बाड़मेर सरहद से सरकारी समाचार शुक्रवार .....


बैंको से सामाजिक क्षेत्र को प्राथमिकता के निर्देश 


बाडमेर, 8 जून। बैंकों से केवल वाणिज्यिक दृष्टिकोण अपनाकर व्यवसाय करने की बजाय सामाजिक क्षेत्र में भी अपने दायित्वों के निहर्वन पर जोर देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने उन्हें समाज के विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है। वे भाुक्रवार को जिला स्तरीय साख समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 
इस मौके पर गुगरवाल ने कहा कि विभिन्न बैकों को सरकार प्रेरित योजनाओं में ऋण या अनुदान वितरण के लक्ष्य वितीय वशर के प्रारम्भ मे ही आवंटित कर दिये जाते है तथा समय समय पर उन्हें विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्रेशित किये जाते है ऐसे में बैंकों को चाहिए कि वे समय पर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराएं। 
बैठक में स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति/जन जाति निगम की योजनाओं, स्वर्ण जयन्ति भाहरी स्वरोजगार योजना, आर्टिजन के्रेडिट कार्ड योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंकों को आवंटित लक्ष्यों तथा माह मार्च,12 तक अर्जित उपलब्धियों की बैंकवार समीक्षा पचात मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने धीमी प्रगति वाले बैको को भाीध्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्वीकृत ऋण का भाीध्र वितरण सुनिचत करने को कहा। बैठक में बैंकर्स तथा अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों को आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बैंकों से स्वयं सहायता समूहों के प्रति संवेदनाीलता बरतते हुए उन्हें प्राथमिकता देने को कहा। उन्होने कहा कि इससे जिले की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के सुदृीकरण में मदद मिलेगी। उन्होने कृशि, लधु उद्योग सहित महिलाओं, अल्प संख्यक समुदाय तथा कमजोर वर्ग को अधिकाधिक ऋण उपलब्ध कराने को कहा। 
इससे पूर्व अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस.डी. उज्जवल ने विभिन्न योजनाओं में बैंकों को आवंटित लक्ष्य तथा प्रगति की जानकारी कराई तथा बैंक भाखाओं को समय पर विवरिणी भेजने को कहा। वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक माणकचन्द रैगर ने जिले में गठित किसान क्लब की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने जिन बैंकों द्वारा बिजनेस फेसिलिटेटर, बिजनेस कारपोन्डेन्ट नियुक्त नहीं किए है उन्हें भाीध्र नियुक्त करने को कहा। साथ ही जिले में नाबार्ड द्वारा पोशित एवं एनजीओं सिकोइडिकोन द्वारा संवद्धित स्वयं सहायता समूह आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंकों से सहयोग की अपेक्षा की। 
बैठक में जयपुर थार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ए. आर. नारंग समेत जिले की विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मंगलवार को बाडमेर आएगें 


बाडमेर, 8 जून। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान मंगलवार को बाडमेर आएगें। अपनी छः दिवसीय यात्रा के दौरान वे विभिन्न स्थानों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान मंगलवार 12 जून को सांचोर से प्रातः 7.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे बाडमेर से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर सायं 5.00 बजे ग्राम धामडली पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा मदरसे का निरीक्षण करने के बाद सायं 7.30 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे बुधवार को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय इन्दरोई तथा दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गंगाला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। 
खान गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय बन्धडा, दोपहर 1.00 बजे खबडाला तथा दोपहर 3.00 बजे चेतरोडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे भाुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत नागडदा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगे। जहां वे जिला कलेक्टर के साथ विद्युत व जलदाय विभाग के अधिकारियों से जिला एवं विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद रात्रि 7.00 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। भानिवार को आरक्षित कार्यक्रम के बाद खान रविवार को देताणी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। बाडमेर में वे मेघवाल छात्रावास के लोकार्पण समारोह में भारीक होगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। इसके पचात वे सोमवार को प्रातः 8.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
आर.ए.एस. (प्री) परीक्षा 2011 तैयारियों की समीक्षा बैठक 12 को 


बाडमेर, 8 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित राज. राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा के संबंध में कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 जून को दोपहर 12.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
विभागों में उपस्थिति की जांच छः कार्मिक अनुपस्थित 


बाड़मेर, 8 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छः कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
भाुक्रवार को दल संख्या 3 प्रभारी युगदीपसिंह द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र िव में मेल नर्स नरपतसिंह राजपुरोहित, बीजाराम विनोई, भारमलसिंह, कालूराम व एएनएम श्रीमती भांति तथा जलदाय योजना स्वामी का गावं में बेलदार रसूल खान अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र अन्तरा व उप स्वास्थ्य केन्द्र नेगरडा बन्द पाए गए। 
0- 
ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक 12 को 


बाडमेर, 8 जून। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 10.30 बजे जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। 
3- 
सहकारी आवास ऋण माफ करने की प्रकि्रया ने जोर पकडा 


बाडमेर, 8 जून। राज्य सरकार द्वारा राज्य के बजट वशर 201213 में की गई घोशणा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ लिमिटेड जयपुर द्वारा बांटे गये भवन निर्माण ऋणों को माफ करने की प्रकि्रया ने पिछले दिनों जोर पकड लिया है तथा ऋण माफ करने की कार्यवाही प्रगति पर है। 
आवासन संघ के प्रबन्ध निदोक एम.एल. राठी द्वारा बाडमेर जिले के प्रवास के दौरान इस बात की सुनिचतता की गई कि ग्रामीण क्षेत्र में बकाया भवन निर्माण ऋणों की सूचियां तत्परता से बनाई जावें ताकि बकाया ऋण की गणना कर राज्य सरकार को क्लेम भेज सकें। ज्ञातव्य है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस वशर प्रस्तुत राज्य के बजट में ग्रामीण आवास की बकाया राि की माफी की घोशणा की गई है। एक अनुमान के अनुसार 15 हजार ग्रामीण आवास ऋणियों को इस ऋण की माफी से लगभग 20 करोड की राि का लाभ होगा। उन्होने बताया कि बकाया की सूचियां इस माह में आवयक रूप से तैयार कर ली जाएगी और आगामी माह में राज्य सरकार से राि प्राप्त करने की कार्यवाही कर बकायादारों के मूल पट्टें जो बन्धक रखे हुए है, वो वापिस लौटाये जा सकेंगे। 
राठी ने बताया कि आवासन संघ द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न भाहरों में आवासीय कॉलोनियों का विकास भी किया जाएगा। इसके लिए सरकारी जमीन या गृह निर्माण सहकारी समितियों की भूमि लेकर कॉलोनियां बनाने की योजना है, इस बाबत बाडमेर भवन निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड व बालोतरा भवन निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क भी किया गया है। संघ द्वारा राज्य में उपलब्ध भवन निर्माण सामग्री की सप्लाई सरकारी कार्य या अन्य जिलों के आवासन संघ के मार्फत भेजने की योजना पर विचार चल रहा है। 
0- 
इन्द्रोई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 18 को 


बाडमेर, 8 जून। रामसर तहसील के इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन अब 18 जून को किया जाएगा। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12 जून को रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे आपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। उन्होने बताया कि अब इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 18 जून को रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। 
0- 
सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के डाटा प्रकान के संबंध में 


बाडमेर, 8 जून। सभी परिवारों द्वारा जब तक निर्धारित फार्मेट में अपने परिवार से संबंधी आंकडों को सार्वजनिक नहीं करने के संबंध में लिखित अनुरोध नहीं करने पर सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना एसईसीसी 2011 के दौरान प्रगणित किए गए उनके सामाजिक आर्थिक और जाति आधारित जनगणना 2011 के आंकडों को सार्वजनिक किया जाएगा। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि जो व्यक्ति एसईसीसी 2011 के लिए नामित संबंधित चार्ज अधिकारी (तहसीलदार/ाहरी निकाय के चार्ज अधिकारी) को 15 जून, 2012 तक लिखित में निर्धारित प्रारूप में यह अनुरोध नहीं करते है कि सूची के मसौदे के प्रकान के समय अपने सामाजिकआर्थिक आंकडों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता हॅू तो यह माना जाएगा कि सूची के मसौदे के प्रकान के समय अपने आंकडों को सार्वजनिक करने/रखने में उन्हें कोई आपति नहीं है। 
0- 




-4- 
राजस्व मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें 


बाडमेर, 8 जून। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 9 जून को प्रातः 8.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर आएगें। वे 10 से 11 जून तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चौधरी 12 जून को बाडमेर से प्रातः 11.15 बजे प्रस्थान कर 12.15 बजे अरनियाली नगर जाएगें तथा श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिश्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। इसके पचात वे अरनियाली नगर से सायं 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0-