जयपुर। तकनीकी शिक्षा मंत्री दयाराम परमार की सरकारी गाड़ी से आबकारी विभाग को गुरूवार को शराब की कई बोतलें मिली। लालबत्ती लगी गाड़ी की तलाशी के बाद पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि गाड़ी में रखी शराब नियमों के मुताबिक थीए जिससे कोई मामला नहीं बनता।
जानकारी के मुताबिक किसी ने आबकारी विभाग को उदयपुर से एक लालबत्ती की गाड़ी में शराब होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस भांकरोटा पहुंची और नाकाबंदी करवा दी। तीन घंटे बाद एक लालबत्ती की गाड़ी आती देख पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली। गाड़ी में मंत्री का पीएए ड्राइवर समेत तीन लोग बैठे थे। आबकारी पुलिस का कहना है कि गाड़ी में शराब की 8 बोतल मिली हैं जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसमें 8 बोतल रॉयल स्टेगहरियाणा ब्ा्रांड की और 4 बोतल सिग्नेचर व रेड वाइन की बोतलें रखी थीं।
मंत्री की गाड़ी सुनकर छूटे पसीने
पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और तलाशी लेने लगे। शराब की बोतल देखकर पूछताछ शुरू हुई तो पता लगा कि यह गाड़ी तो मंत्री दयाराम परमार की है। इस पर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए और उन्होंने गाड़ी में नियम के अनुसार शराब होने की बात कहकर उसे रवाना कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें