बाड़मेर सरहद से सरकारी समाचार शुक्रवार .....
बैंको से सामाजिक क्षेत्र को प्राथमिकता के निर्देश
बाडमेर, 8 जून। बैंकों से केवल वाणिज्यिक दृष्टिकोण अपनाकर व्यवसाय करने की बजाय सामाजिक क्षेत्र में भी अपने दायित्वों के निहर्वन पर जोर देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने उन्हें समाज के विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए है। वे भाुक्रवार को जिला स्तरीय साख समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर गुगरवाल ने कहा कि विभिन्न बैकों को सरकार प्रेरित योजनाओं में ऋण या अनुदान वितरण के लक्ष्य वितीय वशर के प्रारम्भ मे ही आवंटित कर दिये जाते है तथा समय समय पर उन्हें विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्रेशित किये जाते है ऐसे में बैंकों को चाहिए कि वे समय पर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराएं।
बैठक में स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति/जन जाति निगम की योजनाओं, स्वर्ण जयन्ति भाहरी स्वरोजगार योजना, आर्टिजन के्रेडिट कार्ड योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंकों को आवंटित लक्ष्यों तथा माह मार्च,12 तक अर्जित उपलब्धियों की बैंकवार समीक्षा पचात मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने धीमी प्रगति वाले बैको को भाीध्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्वीकृत ऋण का भाीध्र वितरण सुनिचत करने को कहा। बैठक में बैंकर्स तथा अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों को आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बैंकों से स्वयं सहायता समूहों के प्रति संवेदनाीलता बरतते हुए उन्हें प्राथमिकता देने को कहा। उन्होने कहा कि इससे जिले की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के सुदृीकरण में मदद मिलेगी। उन्होने कृशि, लधु उद्योग सहित महिलाओं, अल्प संख्यक समुदाय तथा कमजोर वर्ग को अधिकाधिक ऋण उपलब्ध कराने को कहा।
इससे पूर्व अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस.डी. उज्जवल ने विभिन्न योजनाओं में बैंकों को आवंटित लक्ष्य तथा प्रगति की जानकारी कराई तथा बैंक भाखाओं को समय पर विवरिणी भेजने को कहा। वहीं नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक माणकचन्द रैगर ने जिले में गठित किसान क्लब की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने जिन बैंकों द्वारा बिजनेस फेसिलिटेटर, बिजनेस कारपोन्डेन्ट नियुक्त नहीं किए है उन्हें भाीध्र नियुक्त करने को कहा। साथ ही जिले में नाबार्ड द्वारा पोशित एवं एनजीओं सिकोइडिकोन द्वारा संवद्धित स्वयं सहायता समूह आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैंकों से सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में जयपुर थार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ए. आर. नारंग समेत जिले की विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मंगलवार को बाडमेर आएगें
बाडमेर, 8 जून। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान मंगलवार को बाडमेर आएगें। अपनी छः दिवसीय यात्रा के दौरान वे विभिन्न स्थानों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान मंगलवार 12 जून को सांचोर से प्रातः 7.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे बाडमेर से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर सायं 5.00 बजे ग्राम धामडली पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा मदरसे का निरीक्षण करने के बाद सायं 7.30 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे बुधवार को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय इन्दरोई तथा दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गंगाला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।
खान गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय बन्धडा, दोपहर 1.00 बजे खबडाला तथा दोपहर 3.00 बजे चेतरोडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे भाुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत नागडदा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगे। जहां वे जिला कलेक्टर के साथ विद्युत व जलदाय विभाग के अधिकारियों से जिला एवं विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद रात्रि 7.00 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। भानिवार को आरक्षित कार्यक्रम के बाद खान रविवार को देताणी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। बाडमेर में वे मेघवाल छात्रावास के लोकार्पण समारोह में भारीक होगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। इसके पचात वे सोमवार को प्रातः 8.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
आर.ए.एस. (प्री) परीक्षा 2011 तैयारियों की समीक्षा बैठक 12 को
बाडमेर, 8 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित राज. राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा के संबंध में कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 जून को दोपहर 12.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
विभागों में उपस्थिति की जांच छः कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 8 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छः कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
भाुक्रवार को दल संख्या 3 प्रभारी युगदीपसिंह द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र िव में मेल नर्स नरपतसिंह राजपुरोहित, बीजाराम विनोई, भारमलसिंह, कालूराम व एएनएम श्रीमती भांति तथा जलदाय योजना स्वामी का गावं में बेलदार रसूल खान अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र अन्तरा व उप स्वास्थ्य केन्द्र नेगरडा बन्द पाए गए।
0-
ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक 12 को
बाडमेर, 8 जून। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 12 जून को प्रातः 10.30 बजे जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी।
3-
सहकारी आवास ऋण माफ करने की प्रकि्रया ने जोर पकडा
बाडमेर, 8 जून। राज्य सरकार द्वारा राज्य के बजट वशर 201213 में की गई घोशणा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ लिमिटेड जयपुर द्वारा बांटे गये भवन निर्माण ऋणों को माफ करने की प्रकि्रया ने पिछले दिनों जोर पकड लिया है तथा ऋण माफ करने की कार्यवाही प्रगति पर है।
आवासन संघ के प्रबन्ध निदोक एम.एल. राठी द्वारा बाडमेर जिले के प्रवास के दौरान इस बात की सुनिचतता की गई कि ग्रामीण क्षेत्र में बकाया भवन निर्माण ऋणों की सूचियां तत्परता से बनाई जावें ताकि बकाया ऋण की गणना कर राज्य सरकार को क्लेम भेज सकें। ज्ञातव्य है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस वशर प्रस्तुत राज्य के बजट में ग्रामीण आवास की बकाया राि की माफी की घोशणा की गई है। एक अनुमान के अनुसार 15 हजार ग्रामीण आवास ऋणियों को इस ऋण की माफी से लगभग 20 करोड की राि का लाभ होगा। उन्होने बताया कि बकाया की सूचियां इस माह में आवयक रूप से तैयार कर ली जाएगी और आगामी माह में राज्य सरकार से राि प्राप्त करने की कार्यवाही कर बकायादारों के मूल पट्टें जो बन्धक रखे हुए है, वो वापिस लौटाये जा सकेंगे।
राठी ने बताया कि आवासन संघ द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न भाहरों में आवासीय कॉलोनियों का विकास भी किया जाएगा। इसके लिए सरकारी जमीन या गृह निर्माण सहकारी समितियों की भूमि लेकर कॉलोनियां बनाने की योजना है, इस बाबत बाडमेर भवन निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड व बालोतरा भवन निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क भी किया गया है। संघ द्वारा राज्य में उपलब्ध भवन निर्माण सामग्री की सप्लाई सरकारी कार्य या अन्य जिलों के आवासन संघ के मार्फत भेजने की योजना पर विचार चल रहा है।
0-
इन्द्रोई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 18 को
बाडमेर, 8 जून। रामसर तहसील के इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन अब 18 जून को किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12 जून को रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे आपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। उन्होने बताया कि अब इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 18 जून को रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।
0-
सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के डाटा प्रकान के संबंध में
बाडमेर, 8 जून। सभी परिवारों द्वारा जब तक निर्धारित फार्मेट में अपने परिवार से संबंधी आंकडों को सार्वजनिक नहीं करने के संबंध में लिखित अनुरोध नहीं करने पर सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना एसईसीसी 2011 के दौरान प्रगणित किए गए उनके सामाजिक आर्थिक और जाति आधारित जनगणना 2011 के आंकडों को सार्वजनिक किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि जो व्यक्ति एसईसीसी 2011 के लिए नामित संबंधित चार्ज अधिकारी (तहसीलदार/ाहरी निकाय के चार्ज अधिकारी) को 15 जून, 2012 तक लिखित में निर्धारित प्रारूप में यह अनुरोध नहीं करते है कि सूची के मसौदे के प्रकान के समय अपने सामाजिकआर्थिक आंकडों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता हॅू तो यह माना जाएगा कि सूची के मसौदे के प्रकान के समय अपने आंकडों को सार्वजनिक करने/रखने में उन्हें कोई आपति नहीं है।
0-
-4-
राजस्व मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें
बाडमेर, 8 जून। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 9 जून को प्रातः 8.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बाडमेर आएगें। वे 10 से 11 जून तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चौधरी 12 जून को बाडमेर से प्रातः 11.15 बजे प्रस्थान कर 12.15 बजे अरनियाली नगर जाएगें तथा श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिश्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। इसके पचात वे अरनियाली नगर से सायं 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें