बुधवार, 6 जून 2012

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स ..

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जैसलमेर गफूर भट्टा में रहने वाले एक युवक ने शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे एसआई दुर्गाराम ने बताया कि भगवानसिंह पुत्र वीरसिंह राजपूत (27) सोमवार को सुबह 8 बजे घर से निकला था। उसने सोमवार को सुबह करीब 9 बजे ही जेठवाई से 5 किलोमीटर आगे हड्डा रोड पर रोहिड़े के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई। मंगलवार को किसी की सूचना पर युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

आईजी ने सांगड़ थाने का निरीक्षण किया



फतेहगढ़  पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैन ने मंगलवार को पुलिस थाना सांगड़ का निरीक्षण किया। सांगड़ पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने हैड कानिस्टेबल नीम्बसिंह के नेतृत्व में आईजी जैन को गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई भी उपस्थित थी। आईजी की अगुवानी बाड़मेर एसपी राहुल बारहठ एवं सांगड़ थानाप्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसलमेर सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां अधिक सक्रिय रहने की आवश्यकता है। किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकना हमारा दायित्व है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल व्यवस्था, बैरक व्यवस्था, स्टोर रूमसहित अन्य कक्षों की जांच की।

मैनेजर ने महिलाकर्मी से की छेड़छाड़ व अश्लील हरकत, मच गया हंगामा

सीकर. शहर की चिंकारा कैंटीन में मंगलवार को बाउचर पर हस्ताक्षर करने की बात को लेकर हंगामा हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में एक महिला ने मैनेजर पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है वहीं मैनेजर ने इस तरह की घटना से इनकार किया है।  
जानकारी के मुताबिक एक महिला कर्मचारी को लेकर हुआ विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। महिला कर्मचारी का आरोप है कि उसे बाउचर पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया गया और मैनेजर ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। उधर एक पक्ष का कहना है कि महिला को काम सौंपने के लिए बुलाया तो उसने मना करते हुए बहस शुरू कर दी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

महिला कर्मचारी कैलाश कंवर ने मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें मैनेजर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है। एसपी के निर्देश पर महिला थाने में मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला पूर्व सैनिक की पत्नी है।

महिला को बाउचर पर हस्ताक्षर करने बुलाया था। छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के आरोप निराधार हैं। महिला फिसल कर गिर गई थी इस कारण चोट लगी। बाकी कर्मचारियों से इस संबंध में पूछताछ की जा सकती है।

बजरंगलाल, मैनेजर

महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रीती बेनीवाल, महिला थाना प्रभारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा: ब्लू टूथ से नकल के लिए दिए थे दो लाख

जालोर/भीनमाल. एक ओर जहां जालोर जिले से नकल के राज्य गिरोह के जुड़े होने की बात सामने आई है, वहीं दूसरी ओर तीन दिन पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करते पकड़े गए बाड़मेर निवासी अभ्यर्थी सूरजकरण विश्नोई ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने ब्लू टूथ धोरीमन्ना से लिया था और नकल गिरोह के आरोपियों को दो लाख रुपए दिए थे, लेकिन वह नकल करने में सफल नहीं हो पाया।

आरोपी सात जून तक पुलिस रिमांड पर है। लेकिन पुलिस को अभी तक अन्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गिरफ्तार अभ्यर्थी ने जिस आरोपी का नाम बताया है, वह जयपुर में भी नकल के विभिन्न मामलों में वांछित है और उसका नाम कई परीक्षाओं में सामने आ चुका है।

उधर, मामले की जांच कर रहे भीनमाल थाने के हैड कांस्टेबल बगड़ूराम विश्नोई ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में ब्लू टूथ बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना से लेना बताया है। इस ब्लू टूथ के जरिये वह नकल करना चाहता था। इसके लिए उसने जालोर जिले के ही एक व्यक्ति को दो लाख रुपए भी दिए। इसके बाद इन लोगों ने उसे ब्लू टूथ देकर अपने आप संपर्क करने के लिए कहा।

धोरीमन्ना से लिया था ब्लू टूथ

गिरफ्तार अभ्यर्थी से पूछताछ जारी है। अब तक उसने इतना ही बताया है कि यह ब्लू टूथ उसने धोरीमन्ना से लिया था। इससे नकल के लिए उसने एक व्यक्ति को दो लाख रुपए दिए थे। जिसने उसे ब्लू टूथ देकर परीक्षा के दिन अपने आप संपर्क करने के लिए कहा था।

बगड़ूराम विश्नोई, हैड कांस्टेबल, भीनमाल


नकल के आरोपी से पूछताछ जारी है। अभी तक की पूछताछ में उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन अगली पार्टी को इसने दो लाख रुपए दिए थे। जिसके बाद उन लोगों ने इसे नकल करवाने की गारंटी दी। मामले की जांच की जा रही है।

जयपालसिंह यादव, उप पुलिस अधीक्षक, भीनमाल

बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने की तैयारी में एचपीसीएल

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) राजस्थान में ऑयल रिफाइनरी लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओएनजीसी के साथ मिलकर बाड़मेर में 90 लाख टन क्षमता की इकाई लगाने की योजना है। बाड़मेर में तेल के बड़े भंडार खोजे जा चुके हैं।

एचपीसीएल के पास फिलहाल मुंबई और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रिफाइनरी हैं। पंजाब के भटिंडा की रिफाइनरी में भी उसकी हिस्सेदारी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केयर्न के बाड़मेर तेल क्षेत्र में 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली ओएनजीसी ने 2005 में वहां एक रिफाइनरी लगाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। सूत्रों के मुताबिक अब एचपीसीएल ने इस प्रोजेक्ट में 51 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है।

ओएनजीसी इस प्रोजेक्ट में 26 फीसदी हिस्सेदारी रखेगी। बाड़मेर ऑयल फील्ड में 70 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली केयर्न इंडिया फिलहाल यहां 1.75 लाख बैरल प्रतिदिन उत्पादन करती है। यहां उत्पादन को तीन लाख बैरल प्रतिदिन तक ले जाने की क्षमता है। प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एचपीसीएल-ओएनजीसी रिफाइनरी के लिए करीब 926 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का काम राजस्थान सरकार ने शुरू कर दिया है।

जैसा कि विदित है, रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए गठित बीसी त्रिपाठी कमेटी की रिपोर्ट को राज्य सरकार के स्वीकार करने के बाद इसके लिए ओएनजीसी और इंजीनियर्स इंडिया लि. ने भी इक्विटी हिस्सेदारी लेने का मानस बनाया है।

15 साल की मुस्लिम लड़की कर सकती है निकाह: हाई कोर्ट

नई दिल्ली।। क्या इस देश में किसी नाबालिग लड़की को शादी करने का कानूनी अधिकार है? जी हां, यह हम नहीं दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला कह रहा है। एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि मासिक धर्म शुरू होने पर मुस्लिम लड़की 15 साल की उम्र में भी अपनी मर्जी से शादी कर सकती है। इसी के साथ अदालत ने एक नाबालिग लड़की के विवाह को वैध ठहराते हुए उसे अपनी ससुराल में रहने की अनुमति प्रदान कर दी।marriage-new.jpg 
जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट और जस्टिस एस.पी. गर्ग ने कहा कि अदालत इस तथ्य का संज्ञान लेती है कि मुस्लिम कानून के मुताबिक, यदि किसी लड़की का मासिक धर्म शुरू हो जाता है तो वह अपने अभिभावकों की अनुमति के बिना भी विवाह कर सकती है। उसे अपने पति के साथ रहने का भी अधिकार प्राप्त होता है भले ही उसकी उम्र 18 साल से कम हो।

नाबालिग मुस्लिम लड़कियों के विवाह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों का हवाला देते हुए बेंच ने कहा कि उक्त व्यवस्थाओं से स्पष्ट है कि मासिक धर्म शुरू होने पर 15 साल की उम्र में मुस्लिम लड़की विवाह कर सकती है। इस तरह का विवाह गैरकानूनी नहीं होगा।

बहरहाल, उसके वयस्क होने अर्थात 18 साल की होने पर उसके पास इस विवाह को गैरकानूनी मानने का विकल्प भी है। अदालत ने मां की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा करते हुए 16 साल की इस लड़की को अपनी ससुराल में रहने की अनुमति प्रदान कर दी। मां ने इस याचिका में आरोप लगाया था कि पिछले साल अप्रैल में एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण करने के बाद उससे जबरन निकाह कर लिया है।

बेंच ने लड़की के इस बयान को स्वीकार कर लिया कि उसने अपनी मर्जी से पिता का घर छोड़कर अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी की थी और अब वह अपने माता-पिता के पास वापस नहीं जाना चाहती है। लड़की चाहती थी कि ऐसी स्थिति में उसके पति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।

इस बीच, लड़की की कुशलता का पता करने के लिए अदालत ने इस दंपती और उनके ससुराल वालों को निर्देश दिया कि वे इस लड़की के वयस्क होने तक 6 महीने में एक बार बाल कल्याण समिति के सामने हाजिर होंगे।

बेंच ने कहा कि समिति इस मामले में पति से आवश्यक लिखित आश्वासन लेने सहित सभी जरूरी कदम उठाएगी। इन कदमों के पूरा होने पर लड़की को उसकी ससुराल में रहने की अनुमति दी जाएगी। यह लड़की इस समय गरीब और बुजुर्ग महिलाओं के पुनर्वास के लिए बनाए गए सरकार प्रायोजित गृह निर्मल छाया में रह रही है।

प्रेमिका के सामने कर दी प्रेमी की हत्या!

बुलंदशहर
बुलंदशहर में फिर हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। एक नाबालिग प्रेमिका के सामने घरवालों ने उसके प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। प्रेमिका अपनी जान बचाकर भाग निकली और पुलिस के पास जाकर प्रेमी की हत्या का खुलासा किया। लड़के के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
crime.jpg 
खाप पंचायत ने सुनाया था फरमान
बुलंदशहर के महिला थाना पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सीमा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह दादरी की रहने वाली है। उसका प्रेमी अमित (बदला हुआ नाम) अपनी बुआ के यहां रहकर नोएडा में नौकरी करता था। सालभर पहले दोनों मिले और प्यार हो गया। घरवालों को इस बात का पता चला तो उन्हें अलग करने की कोशिशें शुरू हो गईं, लेकिन दोनों चोरीछिपे मिलते रहे। गांव में पिछले 5 दिन तक इस बात को लेकर खाप पंचायत भी हुई, जिसमें दोनों को अलग करने का फरमान भी सुनाया गया। रविवार की रात को लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को अगवा कर लिया और गंग नहर के किनारे ले गये। प्रेमिका के मुताबिक उसके परिजनों ने उसके प्रेमी के साथ पहले मारपीट की फिर गला दबाकर हत्या करके शव नहर में फेंक दिया।

भागकर पुलिस के पास पहुंची लड़की
लड़की ने बताया कि उसके परिजनों ने शराब पी रखी थी। वह मौका पाकर वहां से भाग निकली। रास्ते में पुलिस की जीप रोककर प्रेमी की हत्या की जानकारी दी। पुलिस अपनी सुरक्षा में प्रेमिका को लेकर महिला थाने पहुंची। पुलिस ने ही लड़के के परिजनों को घटना की सूचना दी। अमित के पिता की तहरीर पर लड़की के पिता, दो भाई और ताऊ को नामजद किया गया है। एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस नहर में शव की तलाश कर रही है। मंगलवार दोपहर को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पंचों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

शादी हो जाती तो जान बच जाती
लड़के के पिता ने बताया कि वह दोनों की शादी करने को तैयार थे। लड़की के परिजन इससे नाखुश थे। शादी होजाती तो लड़के की जान बच जाती। लड़की के गले पर चोट के गहरे निशान हैं। उसका कहना है कि उसके परिवारके लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की , फिर अमित की हत्या कर दी। हत्या से पहले उसका प्रेमी जान की भीखमांगता रहा , मगर उसे मारकर नहर में फेंक दिया गया। लड़की ने बताया कि वह 15 साल की है और आठवीं पासकर चुकी है। उसने बताया कि मरते समय अमित ने उससे वहां से भाग जाने को कहा था।

हत्यारों को सजा दिलवाऊंगी
सीमा दुखी जरूर है पर हिम्मतवाली है। वह कहती है कि मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है। अपने प्रेमी के हत्यारों कोसजा दिलवाकर रहूंगी। मैंने अपनी बिरादरी के लड़के से प्यार किया था तो क्या बुरा किया ? अब अपने परिजनोंको उनके जुर्म की सजा दिलाऊं गी।

कुदरत का करिश्मा, सूर्य पर शुक्र का ग्रहण

नई दिल्ली।। सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आने से होने वाले सूर्य ग्रहण का नजारा आपने कई बार देखा होगा। लेकिन इस समय पूरी दुनिया में लोग एक ऐसे खगोलीय नजारे को देख पा रहे हैं जिसे अगली बार सन् 2117 में ही देखा जा सकेगा। चंद्रमा से साढ़े तीन गुना बड़ा शुक्र ग्रह इस समय पृथ्वी और सूर्य के बीच चक्कर लगा रहा है। दरअसल, शुक्र आज तड़के से धीरे-धीरे सूर्य के एक छोर से दूसरे छोर तक रफ्ता रफ्ता गुजर रहा है और इस क्रम में वह सूरज के ऊपर शुक्र एक छोटे से काले धब्बे की तरह दिख रहा है।venus_transit.jpg 

भारत के लोग शुक्र के पारगमन की इस अद्भुत खगोलीय घटना को सूर्योदय से सुबह साढ़े दस बजे तक देख पाएंगे। हालांकि, पूर्वी भारत में यह कुछ देर ज्यादा देख पाएंगे। देश के पूर्वी हिस्से में लोग इस घटना को सूरज उगने के बाद साढ़े 5 घंटे तक देख सकेंगे, जबकि पश्चिम भारत में ये नजारा सिर्फ 4 घंटे तक नजर आएगा। भारत में इस नजारे के देखने का सबसे बेहतरीन समय सुबह 10 बजकर 3 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक होगा। इस समय शुक्र ग्रह सूर्य के आभामंडल से बाहर आ रहा होगा।

मंगलवार, 5 जून 2012

बाड़मेर के नेता सी डी काण्ड को लेकर सकते में ..जयपुर में मिलेंगे मुख्यमंत्री से

बाड़मेर के नेता सी डी काण्ड को लेकर सकते में ..




विधायको में रोष व्याप्त जयपुर में मिलेंगे मुख्यमंत्री से 



बाड़मेर पिछले तीन रोज से कथित सी डी काण्ड में बाड़मेर जिले के विधायक के होने की खबरों से बाड़मेर के सभी नेता सकते में हें .वहीं इन विधायको ने सांसद के साथ मुख्यमंत्री से मिलाने की तयारी शुरू कर डी हें संभवतः यह नेता बुधवार को मुख्यमंत्री से सी डी काण्ड को लेकर मिलेंगे .इस सी डी काण्ड को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की मैं पाक साफ़ हूँ यह मैं जनता हूँ मगर मेरी जनता में इमेज खराब करने की नियत से कथित सी डी कांड की खबरे सुनियोजित तरीके से चलाई जा रही हें उन्होंने बताया की सी डी अगर हें तो उसका खुलासा होना चाहिए .मेवाराम जैन ने विशेष बातचीत में बताया की उनके निर्दोष होने के बावजूद आम जनता के सवालों के जवाब देने पद रहे हें .बाड़मेर के नेता इस सी डी की खबर से सकते मैं हें ,उन्होंने बताया की मामले के सम्बन्ध में जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से विशेष चर्चा करके इसके खुलासे की मांग करेंगे ,उन्होंने बताया की आज शाम जयपुर जायेंगे मुख्यमंत्री से मिलकर सभी अपना पक्ष रखेंगे , संभवतः दो तीन विधायक सीधे जयपुर पहुंचेंगे ,बाड़मेर सहित इस सी डी काण्ड के अर्ध खुलासे के बाद सियासत में भूचाल आ रखा हें विधायको के माथे पर चिंता की लकीरे साफ़ दिखाई दे रही हें इ८धर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बताया की जयपुर रूटीन काम के लिए जा रहे हें सी डी के बारे मुझे जानकारी नहीं हें .हां जयपुर शाम को जरूर जा रहा हूँ .

"कहो दिल से, संजय जोशी फिर से"

"कहो दिल से, संजय जोशी फिर से"

नई दिल्ली/अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से संजय जोशी के निष्कासन के लगभग 10 दिन बाद मंगलवार को दिल्ली से अहमदाबाद तक पोस्टरों का खेल चला। इन पोस्टरों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया गया है। पोस्टरों में हालांकि मोदी का नाम नहीं लिया गया है। इस बीच संजय जोशी ने सफाई दी है कि ये पोस्टर उन्होंने नहीं लगवाए। फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि आखिरकार इन पोस्टरों को लगवाया किसने।

वाजपेयी की कविता के अंश

मंगलवार को भाजपा के दिल्ली मुख्यालय, गोल डाक चौराहा, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आवास के बाहर संजय जोशी की तस्वीर वाले पोस्टर लगे पाए गए जिन पर लिखा था "भाजपा की यह क्या मजबूरी, नहीं चलेगी दादागीरी। एक नेता को खुश करें, दूसरे से इस्तीफा मांगें। क्या यही है भाजपा की नीति?" ऎसे ही पोस्टर गुजरात के अहमदाबाद में भी जगह-जगह लगे पाए गए। वहां के पोस्टर में अटल बिहारी की वाजपेयी की कविता का अंश लेकर लिखा गया है "छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता...टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता...कहो दिल से, संजय जोशी फिर से।"

जोशी बोले, मेरा हाथ नहीं

गौरतलब है कि पिछले महीने मुम्बई में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी तब तक नहीं पहुंचे जब तक कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संजय जोशी से राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा नहीं ले लिया। कयास लगाया जा रहा है कि पोस्टरों का यह खेल जोशी के समर्थकों के दिमाग की उपज है, हालांकि स्वयं संजय जोशी ने कहा है कि उन्हें पता नहीं है कि ये पोस्टर किसने लगाए। एक न्यूज चैनल से बातचीत में जोशी ने कहा कि मुझे नहीं पता ऎसा काम किसके इशारे पर किया गया, इस मामले में मेरी किसी रूप में संलिप्तता नहीं है।

शरारती तत्वों को काम

उधर, भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी की ओर से ऎसे पोस्टर नहीं लगाए गए। पार्टी से जुड़े कई लोगों का अनुमान है कि यह भाजपा के विरोधी किसी दल का कारनामा हो सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रंगीन पोस्टर छपवाने और उसे रातोंरात दीवारों पर लगवाने में किसने इतनी दिलचस्पी दिखाई। अब एक-एक कर ये पोस्टर हटवाए जा रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अबस नकवी ने कहा कि यह कुछ शरारती तत्वों द्वारा किया गया काम लगता है।

कांग्रेस को मिला मौका

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा को देश की मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका जिम्मेदारी से निभानी चाहिए भी लेकिन उसके नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। यह भाजपा का अंदरूनी मामला है, इस पर ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि जोशी और मोदी के बीच पिछले काफी समय से प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है। जोशी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने से भी मोदी नाराज थे और इसलिए वह हाल ही में सम्पन्न राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल नहीं हुए। मोदी और जोशी दोनों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से घनिष्ठ सम्बंध हैं।

निरूपमा के प्रेमी पत्रकार का सरेंडर, जेल भेजा

निरूपमा के प्रेमी पत्रकार का सरेंडर, जेल भेजा

कोडरमा। दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार की महिला पत्रकार निरूपमा पाठक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले के आरोपी तथा उसके प्रेमी पत्रकार प्रियभांशु रंजन ने मंगलवार को झारखंड के कोडरमा की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

दिल्ली में एक समाचार एजेंसी में पत्रकार बिहार के दरभंगा निवासी प्रियभांशु ने अंतरिम जमानत और अन्य राहतों के लिए सुप्रीमकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था पर न्यायालय ने उसकी अर्जी खारिज करते हुए उसे निचली अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। उसने सुबह साढ़े नौ बजे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) आर के सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण किया। सिंह ने उसकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया।

अदालत ने इस मामले में पहले भी पत्रकार के खिलाफ वारंट जारी किया था। ज्ञातव्य है कि अर्थ जगत से जुडे एक मशहूर अंग्रेजी दैनिक के दिल्ली कार्यालय में कार्यरत निरूपमा (22) का शव यहां झुमरी तिलैया के चित्रगुप्त नगर स्थित उसके पैतृक आवास में 29 अप्रेल 2010 को मिला था। परिजनों ने इसे आत्महत्या करार दिया था जबकि प्रियभांशु ने इसको सम्मान के लिए हत्या करार देते हुए मृतका के परिजनों को दोषी ठहराया था। पुलिस ने स्थानीय डाक्टरों की टीम की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करके मृतका की मां सुधा को गिरफ्तार कर लिया था।

मार्च 2011 में कोलकाता की एक फोरेंसिक प्रयोगशाला में सुसाइड नोट पर निरूपमा के हस्ताक्षर की पुष्टि होने के बाद इस मामले को हत्या की बजाय भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) में तब्दील करके इसमें मृतका के पिता-माता और उसके इकलौते भाई तथा प्रेमी प्रियभांशु को आरोपी बनाया गया था।

मृतका के पिता धर्मेद्र पाठक, बैंक मैनेजर भाई समरेंद्र पाठक मुम्बई में आयकर विभाग में कार्यरत को इस मामले में गिरफ्तारी से सुप्रीमकोर्ट ने फिलहाल राहत दी हुई है। सुधा पाठक कई महीने जेल में रहने के बाद अब जमानत पर हैं। पोस्टमार्टम के दौरान निरूपमा के गभर्वती होने की भी पुष्टि हुई थी। दिल्ली प्रवास के दौरान निरूपमा और प्रियभांशु की दोस्ती हुई थी जो बाद में प्रेम में बदल गई।

प्रियभांशु ने आरोप लगाया था कि निरूपमा के परिजनों ने दूसरी जाति के व्यक्ति का होने के कारण विवाह के विरोध में निरूपमा की हत्या कर दी है। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को निरूपमा पर मानसिक दबाव बना कर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। उधर, मई 2010 में सुधा पाठक ने प्रियभांशु के खिलाफ उसकी बेटी से बलात्कार करने, उसे आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने तथा धोखाधड़ी का एक अलग मामला दर्ज किया था। उसकी सुनवाई अलग से चल रही है।

नंगी आंखों से सूर्य देखा तो हो सकते हैं अंधे

नंगी आंखों से सूर्य देखा तो हो सकते हैं अंधे

नई दिल्ली/नैनीताल। अदभुत खगोलीय घटना "शुक्र पारगमन" के दौरान बुधवार को सूर्योदय से लेकर दस बजे तक सूर्य की ओर देखना आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। राजकीय आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान संस्थान (नैनीताल) के निदेशक डा. राम सागर ने चेतावनी देते हुए बताया कि इस नजारे को नंगी आंखों से देखना खतरनाक है।

उन्होंने बताया कि शुक्र पारगमन के दौरान शुक्र ग्रह पृथ्वी और सूर्य के मध्य से गुजरता है जिससे सूर्य पर उसकी छाया एक छोटे छब्बे के रूप में पड़ती है। इसे कैमरे में कैद करने तथा दूरबीन से देखने के लिए वैज्ञानिकों ने तैयारी कर ली है, इस नजारे को नंगी आंखों से देखना खतरनाक हो सकता है।

सूर्य के अंदर बिंदु के आकार का काला धब्बा

एक दुर्लभ खगोलीय घटना में "शुक्र पारगमन" के दौरान सूर्य पर काला धब्बा दिखाई देगा। सूर्य और पृथ्वी के बीच से शुक्र ग्रह के गुजरने के कारण यह अदभुतुत नजारा पेश होगा। छह जून को सूर्योदय होते ही सूर्य के अंदर बिंदु के आकार का काला धब्बा दिखाई देगा। सूर्योदय के समय यह लगभग गोले के ऊपर की तरफ लगभग मध्य में से गुजरता दिखाई देगा।

सुबह 5.30 से शुरू होकर सुबह 10.30 तक

यह सुबह साढे पांच से शुरू होकर सुबह साढे दस बजे तक रहेगा। इस घटना को आम आदमी सूर्योदय के करीब 15 मिनट बाद तक ही देख सकता है। शुक्र एवं बुध पृथ्वी तथा सूर्य के बीच में रहते हैं। इन्हें आंतरिक ग्रह भी कहा जाता है। जब ये ग्रह पृथ्वी तथा सूर्य के बीच एक सीध में आ जाते हैं तो यह पारगमन बनता है। बुध पारगमन एक सदी में 14 बार होता है जबकि शुक्र पारगमन इससे कम होता है। इससे पहले यह घटना आठ जून 2004 को हुई थी और अब यह 2117 में देखी जा सकेगी।

यूं देखें पर बरतें सावधानी

वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि इस खगोलीय घटना को नंगी आंखों, धूप के चश्में, एक्सरे फिल्म, काले किए हुए कांच आदि से देखना पूर्णत: वर्जित है। इस दौरान नंगी आंखो से सूर्य को देखने से आंखो का रेटिना क्षतिग्रस्त होने का खतरा रहता है। इस दुर्लभ खगोलीय घटना को सोलर फिल्टर युक्त चश्में, पिन होल कैमरे, सोलर फिल्टर युक्त टेलिस्कोप एवं सूर्य की प्रच्छेपित इमेज द्वारा देखना सुरक्षित होगा।

ये तकनीक अपनाए

इस नजारे को देखने के लिए किसी ऊंची इमारत अथवा पहाड़ी पर खडे होना होगा। सूर्य की रोशनी बादलों से निकलने के बाद उसे दूरबीन की सहायता से देखा जा सकता है। सूर्योदय के समय एक छोटा शीशा लें। इसे एक खास कोण पर रखने के बाद सूर्य का प्रकाश इस शीशे पर पड़नें दें। एक कार्ड बोर्ड में छिद्र करके रख दें। रोशनी शीशे पर पड़ने के बाद इस छिद्र से निकलने वाले प्रकाश की दिशा कमरे की किसी दीवार की तरफ कर दें। इसके बाद इस नजारे की झलक देख सकते हैं।

ेकहां कितनी बजे शुक्र पारगमन

शुक्र ग्रह पारगमन छह जून को सूर्योदय के साथ बेंगलूरू में सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर, अहमदाबाद में 5 बजकर 56 मिनट पर, उदयपुर में 5 बजकर 46 मिनट पर, दिल्ली में 5 बजकर 42 मिनट पर और उज्जैन में 5 बजकर 42 मिनट पर होगा। इसका प्रथम स्पर्श 3 बजकर दस मिनट 44 सेंकेण्ड पर, दूसरा 3 बजकर 09 मिनट 30 सेंकेण्ड पर और तीसरा स्पर्श 3 बजकर 09 मिनट 26 सेकेण्ड पर होगा।

फिर देखने को हम जिंदा ही न रहें

बुधवार को होने वाली यह खगोलीय घटना इस मायने में अनोखी है कि आज की तारीख में जीवित लोग शायद ही दोबारा सूर्य पर शुक्र का ग्रहण देखने के लिए बचे रह पाएंगे। अगली बार यह घटना 2117 में होगी। तब तक हम में से कुछ बिरले ही जीवित रहेंगे और जो बचे रहेंगे, उनकी भी आंखें शायद ही इसे देखने के योग्य रहेंगी। सूर्य पर शुक्र का ग्रहण हर बार जोड़े में यानी आठ सालों में दो बार होता है और फिर दोबारा यह 105.5 वर्ष से 121.5 वर्षो के अंतराल पर होता है।

दुल्हन को काली कहा तो दूल्हे ने दे दी जान



भागलपुर।। बिहार के भागलपुर में एक नौजवान को पड़ोसियों द्वारा अपनी पत्नी को काले रंग की कहना इतना नागवार गुजरा कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की शादी एक दिन पहले ही हुई थी।
suicide-new.jpg 



पुलिस के मुताबिक, कपिल देव मंडल के पुत्र राजेश मंडल का विवाह कटिहार जिले के बकिया दियारा गांव में हुआ था। रविवार को दोपहर के वक्त बारात दुल्हन को लेकर वापस लौटी। इसके बाद पड़ोस की महिलाएं नई नवेली दुल्हन को देखने युवक के घर पहुंचीं, तभी किसी ने उसके सामने ही कह दिया कि 'गोरे दूल्हे को काली दुल्हन मिल गई'।




यह सुनकर युवक को इतना बुरा लगा कि वह जहरीला पदार्थ खरीद लाया और उसे खा लिया। भोजन के बाद तबीयत बिगड़ते देख उसने इसकी जानकारी अपने बड़े भाई संजय को दी।




पुलिस ने बताया कि जल्दबाजी में राजेश को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) रेफर कर दिया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दारा सिंह की पत्नी सुशीला ने जिला व सेशन कोर्ट जयपुर से केस ट्रांसफर करने की गुहार लगाई

दारा सिंह की पत्नी सुशीला ने जिला व सेशन कोर्ट जयपुर से केस ट्रांसफर करने की गुहार लगाई

जयपुर। दारा सिंह एनकाउंटर केस में दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी ने जिला व सेशन न्यायाधीश जयपुर जिला कोर्ट से किसी अन्य कोर्ट में केस ट्रांसफर की गुहार की है। सुशीला देवी की ओर से अदालत में पेश प्रार्थना पत्र में कहा कि कोर्ट ने राजेन्द्र राठौड़ को 31 मई के आदेश से आरोप मुक्त किया है। लेकिन यह केवल कयासों व कल्पनाओं के आधार पर ही किया है। जबकि विधि का सिद्घांत है कि आरोप तय करते समय अथवा भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 3 के तहत विश्लेषण नहीं किया जा सकता।

अनुसंधान में जो साक्ष्य आरोप पत्र के जरिए पेश किए हैं उन्हें झूठा साक्ष्य नहीं माना जा सकता बल्कि चार्ज की स्टेज पर ऐसे साक्ष्य को सत्य ही माना जा सकता है। कोर्ट ने आदेश में राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ धारा 161 के बयानों व चार्जशीट के साथ पेश किए गए दस्तावेजों को नजर अंदाज किया है और आदेश में जैन व राठौड़ के बीच आपराधिक षडयंत्र नहीं माना है। ऐसे में कोर्ट ने तथ्यों को छिपाकर न्याय के विपरीत आदेश दिया है और प्रार्थिया को इस कोर्ट से न्याय की उम्मीद नहीं है इसलिए केस को किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई 11 जून को होगी।

कुदरत को सहेजना आज की जरूरत : डाक्टर वीणा प्रधान

कुदरत को सहेजना आज की जरूरत : डाक्टर  वीणा प्रधान 
                           
 








विश्वपर्यावरण सप्ताह का रेली से आगाज
                                                   - सप्ताहभर होगे कई आयोजन  




पर्यावरण सुधार के प्रति हमारी अनिच्छा ने स्थितियों को विस्फोटक बना दिया है। जलवायु परिवर्तन, बढ़ता शहरीकरण व विष युक्त खेती ने इस समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। मानव पर्यावरण में वायु, जल, भूमि, विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां एवं जीव जंतु प्रमुख घटक माने गये हैं। हमारे देश में इन सभी घटकों की हालत बिगड़ चुकी है एवं सभी में प्रदूषण का जहर फैल गया है । अध्ययनों का भी यही निष्कर्ष है कि देश में पर्यावरण की हालत काफी बिगड़ चुकी है। पर्यावरण अब स्वास्थ्यवर्धक न रहकर रोगजन्य हो गया है। वायु जीवन के लिए आवश्यक है परंतु देश के महानगरों के अलावा छोटे शहर भी वायु प्रदूषण के केन्द्र बन गये हैं। जल, पर्यावरण का दूसरा महत्वपूर्ण घटक है परंतु देश में इसकी स्थिति, मात्रा एवं गुणवत्ता दोनों स्तर पर बिगड़ी है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी विश्व जल विकास रिपोर्ट में देश को सबसे प्रदूषित पेयजल आपूर्ति वाला देश बताया गया है एवं गुणवत्ता के आधार पर यह विश्व में 120वें स्थान पर है।भूजल के उपयोग में पिछली आधी सदी में 115 गुना इजाफा हुआ है, जिसके कारण 360 जिलों में भूजल स्तर में गिरावट आई है। भूजल में प्रदूषण के कारण नाइट्रेट, फ्लोराइड एवं आर्सेनिक की मात्रा भी बढ़ी है, जिससे 2.17 लाख गांवों में पेयजल प्रदूषण से पैदा रोगों से ग्रामीण जनता प्रभावित है। " यह कहना हें बाड़मेर जिला कलेक्टर वीणा प्रधान का , जिला कलेक्टर ऩे यह बात स्थानीय बालिका उच्च माद्यमिक विधालय में सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के विश्व पर्यावरण सप्ताह के आगाज पर कही. उन्होंने कहा कि भूमि भी पर्यावरण में अहम है परंतु हमारे कृषि प्रधान देश में भूमि की हालत भी काफी बिगड़ गई है। भारतीय कृषि शोध संस्थान की एक रिपोर्ट अनुसार देश की कुल 150 करोड़ हेक्टर खेती योग्य भूमि में से लगभग 12 करोड़ की उत्पादकता काफी घट गई है एवं 84 लाख हेक्टेयर जलभराव व खारेपन की समस्या से ग्रस्त है। पिछले 20-22 वर्षों में ही देश की कुल खेती योग्य भूमि में 28 लाख हेक्टेयर की कमी आई है जिसके कई कारण हैं। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट 'स्टेट ऑफ एनवायरमेंट' में भी यही बताया गया है कि देश की 15 करोड़ हेक्टर भूमि में से लगभग 45 प्रतिशत भूमि अम्लीयता, जलभराव, खारेपन एवं प्रदूषण के कारण बेकार हो गई है। कृषि भूमि के क्षेत्र का घटना एवं उत्पादकता कम होना भविष्य में खाद्यान्न उत्पादन के लिए खतरनाक है।
सी सी डी यू के आई ई सी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि स्थानीय बालिका उच्च माद्यमिक विधालय में सी सी डी यू , भारत स्काउट गाइड बाड़मेर इकाई और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कि तरफ से विश्व पर्यावरण सप्ताह कि शुरुवात चेतना रेली से हुई . इस रेली को बाड़मेर जिला कलेक्टर ऩे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया . रेली ऩे जहा शहर के कई इलाको में घूम कर लोगो को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया वही दूसरी तरफ रास्ते में चलते हुए पोलेथिन का उपयोग करने वालो को इससे दूर रहने कि सपथ दिलाई . इससे पूर्व स्थानीय बालिका उच्च माद्यमिक विधालय बच्चों को सम्बोधित करते हुई स्काउट सीओ मनमोहन सिंह ऩे कहा कि विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां एवं जंतु जैव विविधता स्थापित करते हैं एवं हमारा देश दुनिया के उन 12 देशों में प्रमुख है, जो जैवविविधता के धनी हैं। पश्चिमी घाट एवं हिमालयीन क्षेत्र के साथ- साथ सुंदरबन एवं मन्नार खाड़ी अपनी अपनी जैव- विविधता के कारण दुनिया भर में मशहूर है। थलीय क्षेत्र में 80 प्रतिशत जैवविविधता वनों में पायी जाती है परंतु वनों का क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है। देश के 33 प्रतिशत भूभाग पर वन होना चाहिए परंतु हैं केवल 25 प्रतिशत भाग पर ही। इस 21 प्रतिशत में से केवल 02 प्रतिशत ही सघन वन हैं, 10 प्रतिशत मध्यम स्तर के एवं 09 प्रतिशत छितरे वन हैं। देश में प्रति व्यक्ति वन का क्षेत्र 0.11 हेक्टेयर है जबकि विश्व अनुपात अनुसार यह 0.80 हेक्टेयर होना चाहिये। सी सी डी यू के डाक्टर शंकर लाल नामा ऩे इस मोके पर कहा कि देश के लगभग 20 प्रतिशत जंगली पौधे व जीव विलुप्ति की ओर अग्रसर हैं। 6 लाख से यादा गांवों में लगभग 50-60 वर्ष पूर्व 20 करोड़ के लगभग गाय, बैल थे, परंतु अब इनकी संख्या भी काफी घट गई है। देश के कत्ल कारखानों में हजारों पशु एवं पक्षियों को काटकर उनका मांस निर्यात किया जा रहा है। देश में जब कानून व्यवस्था बिगड़ने लगती है एवं जनता की शांति भंग होने का खतरा पैदा हो जाता है तब आपातकाल लगाया जाता है। ठीक इसी प्रकार देश के पर्यावरण की हालत भी काफी बिगड़ गई है एवं जनता के लिए वह रोगजन्य होता जा रहा है।इस मोके पर स्काउट बाड़मेर इकाई के सचिव मुकेश व्यास ,मनमोहन लाल शर्मा , मुख्त्यार खिलजी , हनुमान राम ,वंदना गुप्ता , लक्ष्मी हरिलता जोशी ,सी पी गुप्ता ,मदन लाल , गोपाल गर्ग , मुलिस्टर और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो ऩे भी बच्चों को संबोधित किया .

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार ...आज की खबर

आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस की कार्यवाही,


पुलिस थाना कोतवाली में शराब सहित एक गिरफ्तार गिरफ्तार  

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मूलाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर ट्रक युनियन के पास मुलजिम कुन्दनमल जैन निवासी रणधा हाल शास्त्रीनगर बाड़मेर के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 15 पव्वे अंग्रेजी
शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।


उत्पात मचाकर शांन्ति भंग करने पर दो गिरफ्तार


बाड़मेर पुलिस थाना गिड़ा के हल्खा क्षेत्र सवाउ पदमसिंह में सोनाराम पुत्र हेमाराम व सुजाराम पुत्र गुमानाराम प्रजापत निवासी सवाउ पदमसिंह द्वारा उत्पात मचाकर शांन्ति भंग करने पर श्री मगाराम हैड कानि. द्वारा गेरसायलान को धारा 151सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

1. प्रार्थी श्री रमेश पुत्र आम्बाराम जाट नि. भाण्डखा ने मुलजिम अज्ञात वाहन के चालक के विरूद्व
मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर दलानाडा
फांटा के पास मुस्तगीस के भाई खेराजराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना वगेरा पर
अज्ञात वाहन मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम
अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थीया श्रीमति समदा पत्नि जगमाल भील नि. लोहारवा ने मुलजिम खेताराम पुत्र इन्द्राराम भील
निवासी लोहारवा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता
रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज
किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री लेखपाल पुत्र महीपाल भील नि. महावीर नगर बाड़मेर ने मुलजिम जानू पुत्र नेमीचन्द
मेगवाल वगेरा 810 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर रात्रि
में घर में प्रवेश कर मारपीट कर तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना
कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


-