बुधवार, 6 जून 2012

शिक्षक भर्ती परीक्षा: ब्लू टूथ से नकल के लिए दिए थे दो लाख

जालोर/भीनमाल. एक ओर जहां जालोर जिले से नकल के राज्य गिरोह के जुड़े होने की बात सामने आई है, वहीं दूसरी ओर तीन दिन पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करते पकड़े गए बाड़मेर निवासी अभ्यर्थी सूरजकरण विश्नोई ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने ब्लू टूथ धोरीमन्ना से लिया था और नकल गिरोह के आरोपियों को दो लाख रुपए दिए थे, लेकिन वह नकल करने में सफल नहीं हो पाया।

आरोपी सात जून तक पुलिस रिमांड पर है। लेकिन पुलिस को अभी तक अन्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गिरफ्तार अभ्यर्थी ने जिस आरोपी का नाम बताया है, वह जयपुर में भी नकल के विभिन्न मामलों में वांछित है और उसका नाम कई परीक्षाओं में सामने आ चुका है।

उधर, मामले की जांच कर रहे भीनमाल थाने के हैड कांस्टेबल बगड़ूराम विश्नोई ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में ब्लू टूथ बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना से लेना बताया है। इस ब्लू टूथ के जरिये वह नकल करना चाहता था। इसके लिए उसने जालोर जिले के ही एक व्यक्ति को दो लाख रुपए भी दिए। इसके बाद इन लोगों ने उसे ब्लू टूथ देकर अपने आप संपर्क करने के लिए कहा।

धोरीमन्ना से लिया था ब्लू टूथ

गिरफ्तार अभ्यर्थी से पूछताछ जारी है। अब तक उसने इतना ही बताया है कि यह ब्लू टूथ उसने धोरीमन्ना से लिया था। इससे नकल के लिए उसने एक व्यक्ति को दो लाख रुपए दिए थे। जिसने उसे ब्लू टूथ देकर परीक्षा के दिन अपने आप संपर्क करने के लिए कहा था।

बगड़ूराम विश्नोई, हैड कांस्टेबल, भीनमाल


नकल के आरोपी से पूछताछ जारी है। अभी तक की पूछताछ में उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन अगली पार्टी को इसने दो लाख रुपए दिए थे। जिसके बाद उन लोगों ने इसे नकल करवाने की गारंटी दी। मामले की जांच की जा रही है।

जयपालसिंह यादव, उप पुलिस अधीक्षक, भीनमाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें