बुधवार, 6 जून 2012

प्यासे कंठो का "पार" बना आसरा

प्यासे कंठो का "पार" बना आसरा
चांधन। भीषण पेयजल संकट से रूबरू हो रहे जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों के लिए परंपरागत जल स्त्रोत पार वरदान साबित हो रहे हैं। लंबी पाइप लाइनों व अन्य कारणों से पानी नहीं पहुंचने के कारण लोग इन पुराने जल स्त्रोतों से प्यास बुझा रहे हैं। मीठे पेयजल के स्त्रोतों पर पानी निकासी का कोई साधन नहीं होने से ग्रामीण पुराने साधन काम में ले रहे हैं।

ऎसे में लोगों को विशेष कर ग्रामीण महिलाओं को पानी के लिए अधिक श्रम करना पड़ रहा है। कहते है प्रकृति अभाव के साथ सुविधा भी प्रदान करती है। मरूधरा में जगह-जगह फैले ये पार इस बात के प्रमाण है। जिन स्थानों पर भू-गर्भीय जल खारा व गहरा है। पार उन्हीं स्थानों पर ज्यादा स्थित है। ऎसे गांवों व ढाणियों के भू-स्तर पर नीचे 10 से 20 मीटर की गहराई पर चिकनी मिट्टी की अपागम्य मोटी परत पाई जाती है।

यह परत बारिश के पानी को नीचे प्रवाहित होने से रोक देती है। ऎसे में यह बरसाती पानी धरती के ऊपरी स्तर में संग्रहित हो जाता है। इन स्थानों पर 15 से 20 मीटर की गहराई के छोटे कुएं खोद दिए जाते हैं। इन छोटे कुंओं को स्थानीय भाषा में बेरी कहा जाता है। अधिक पानी प्राप्त करने के लिए इन स्थानों पर कई बेरियां खोद दी जाती है। इन बेरियों के समूह को पार के नाम से जाना पाता है।

धीरे-धीरे रिसकर आता है पानी
ग्रामीणों की ओर से तैयार ये कुएं अधिकांश जगहों पर कच्चे हैं। इन कुओं पर पानी धीरे-धीरे रिसकर आता है। ऎसे मे इन्हें नीचे की ओर कच्चा रखना जरूरी भी है, लेकिन ऊपर इन कुओ को पक्की परत से बांधा जा सकता है। ज्यादातर पार गांव के आगोर तालाबों के पीछे या खडिनों में स्थित है। सम पंचायत समिति के धनाना पार, राबलाऊ पार, महबूब का पार, सीयांबर का पार धोरों के बीच स्थित है।

नहीं हुआ आधुनीकरण
गर्मी के दिनों में इन पार से ग्रामीण विशेषकर महिलाओं को रस्सी व बाल्टी से पानी खींचते देखा जा सकता है। ग्रामीण महिलाएं अपने घरों से दूर स्थित इन पार तक पैदल चलकर आती है तथा पानी सींचकर घड़ा भरकर पैदल ही वापस जाती है। पानी सींचने में उन्हें अधिक श्रम करना पड़ता है तथा खुले कुंओं में गिरने का खतरा भी बना रहता है। ऎसे में इन पार पर पानी निकासी के अन्य साधनों की आवश्यकता जरूरी हो गई है। हेंडपम्प की हत्थी या सिंगल फेज मोनोब्लॉक पंप से इस पानी की निकासी कर उसे एक स्थान पर संग्रहित किया जा सकता है। जहां से महिलाएं पानी आसानी से प्राप्त कर सकती है।

पनघट पर चहल-पहल
कनोई गांव के पूर्वदिशा में स्थित पार आज भी पूरे गांव की प्यास बुझा रहा है। यहां पर गांव की महिलाएं समूह में पानी ले जाती दिख जाती है। महिलाओं के समूह यहां किसी ग्रामीण मेले का अहसास कराते हैं। गांव के हर वर्ग की महिलाएं यहां आकर पानी के साथ अपना सुख-दुख बांटती है। खेजड़ी के पेड़ों की छांव में बैठकर व बतियाकर ये महिलाएं यहां सुकून भी पाती है।

मंत्रियों ने दी सीएम को सफाई

मंत्रियों ने दी सीएम को सफाई

जयपुर। प्रदेश में तबादलों को लेकर कांग्रेस में उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। विधायकों के आरोपों के घेरे में आए पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया तथा शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सफाई दी।

मालवीया पर तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और विधायक उनके घर हंगामा कर चुके हैं वहीं शर्मा पर भी मनमर्जी से स्थानान्तरण करने के आरोप विधायक लगा रहे हैं। दोनों मंत्रियों से सम्पर्क नहीं हो पाया लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने सफाई देते हुए अपना पक्ष गहलोत के सामने रखा। मंत्रियों ने विधायकों की डिजायर से किए गए तबादलों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।

मंत्री सुने विधायकों की बात - खाचरियावास


इधर जयपुर में कांग्रेसी विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को तबादले व मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर फिर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री मालिक नहीं हैं और विधायक गुलाम नहीं है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सरकार केवल मंत्रियों के भरोसे नही चलती, अगर चलती है तो एक भी मंत्री कहकर देखे, फि र हम बताते हैं। सरकार में जितना अधिकार मुख्यमंत्री व मंत्री का है, उतना अधिकार विधायक का भी है। खाचरियावास ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि सरकार में सब बराबर हैं। मुख्यमंत्री व मंत्री भी तो विधायक ही हैं।

तबादला मामले में मंत्रियों को छुपने की जरूरत नहीं है आगे बढ़कर विधायकों की बात सुननी चाहिए और जो गलतियां उनसे हुई हैं, उसे सुधारना चाहिए। नौकरशाही पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों ने मंत्री को बिना बताए काम किया है, उसे गम्भीरता से सुधार लें। सिंह ने मंत्रियों से जानना चाहा कि वे बताएं कि किस विधायक के क्षेत्र में कितने काम किए। मर्जी के खिलाफ किए तबादलों का कारण बताया जाए।

टीवी शो पर खुला ट्रिपल मर्डर का राज

टीवी शो पर खुला ट्रिपल मर्डर का राज
विल्लुपुरम। तमिलनाडु की एक 16 साल की एक बच्ची ने टीवी शो पर चार साल पहले हुए ट्रिपल मर्डर का राज खोला है। एक सप्ताह पहले प्रसारित हुए क्राइम शो में इस बच्ची ने टीवी शो के होस्ट को बताया कि उसके पिता ए. मुरूगन ने 2008 में उसके बड़ी बहन,दामाद और एक अन्य व्यक्ति की हत्या की थी। शो में दिए बयान के आधार पुलिस ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम गांव में मुरूगन के घर छापा मारा और तीनों लोगों के अवशेष बरादम किए।

मुरूगन 17 मई से फरार है। विल्लुपुरम के उप पुलिस अधीक्षक जी. शेखर ने बताया कि एक सैटेलाइट चैनल ने 16 साल की बच्ची को शो के लिए आमंत्रित किया था। यह बच्ची एक महीने पहले अपने ब्वॉय फ्रेंड के.सतीश कुमार के साथ भाग गई थी। शो में बच्ची के पिता मुरूगन और मां राजेश्वरी को भी आमंत्रित किया गया था।

यह शो 17 मई को रिकॉर्ड किया गया था। शो के दौरान बच्ची ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया। बच्ची का कहना था कि अगर वह अपने पिता के साथ गई तो वे उसे भी मार डालेंगे। बच्ची ने कहा कि उसकी मां राजेश्वरी ने बताया था कि उसके पिता ने एक यंग कपल को जहर देकर मार डाला था। मुरूगन ने महिला के पिता को भी मार डाला था। मुरूगन ने तीनों के शवों को गांव के एक कुएं में दफन कर दिया था।

जब यह बच्ची अपनी बात कह रही थी तब उसकी मांग ने बीच में दखल देते हुए कहा कि उसने अपनी आखों से ट्रिपल मर्डर नहीं देखा था लेकिन जब भी वे झगड़ते थे तो उसका पति कहता था कि वह उसकी बेटी को उस तरह मार देगा जैसे उसने तीन लोगों को मार दिया था। शो के प्रस्तोता ने बताया कि उसने बच्ची और उसके माता-पिता के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी लेकिन बच्ची डरी हुई थी।

उसका कहना था कि उसके पिता उसे और उसके पति की हत्या कर देंगे। लगातार सवाल करने पर बच्ची ने रोते हुए 2008 में हुए ट्रिपल मर्डर की बात कही। बच्ची के बयान की हकीकत जानने के लिए उसके गांव में अधिकारियों को भेजा गया। इस दौरान पता चला कि 2008 से लावण्या,सिलांबरसन और शेखर नाम के तीन लोग गायब हैं। पुष्टि होने के बाद शो को 28 मई को प्रसारित किया गया। शो प्रसारित होने के बाद मुरूगन खुद को निर्दोष बताते हुए अपनी पत्नी के साथ गांव से फरार हो गया।


जालोर आज के समाचार ........

जालोर आज के समाचार ........

खुदाई के दौरान ब्लास्ट करने से तीन घायल

आहोर निकटवर्ती कंवला गांव में सोमवार की शाम को एक घर के बाहर गटर खुदाई के दौरान पत्थर हटाने के लिए ब्लास्ट करने से दो महिलाओं सहित एक बालिका घायल हो गई।

थानाधिकारी नारायणलाल विश्नोई ने बताया कि कंवला गांव निवासी सायरी पत्नी खीमाराम लौहार ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पड़ौस में जोरसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत के घर के बाहर गटर खुदाई का कार्य चल रहा था। पांच-छह फीट की खुदाई करने के बाद जमीन में पत्थर आ जाने से पत्थर को हटाने के लिए इन लोगों ने ब्लास्ट किया। जिससे छोटे छोटे पत्थर उछल कर घर के आंगन में सो रही सायरी देवी, ममता पत्नी भंवरलाल और कोमल पुत्री भंवरलाल के लगे। जिससे तीनों घायल हो गई। घटना के बाद तीनों को १०८ एम्बुलेंस से आहोर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर एसडीएम लोकेश मीणा व तहसीलदार हनुमानाराम चौधरी मौके पर गए और जोरसिंह द्वारा गटर खुदाई के दौरान लापरवाही बरतने पर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

बालिका भू्रण हत्या सबसे बड़ा पाप : राजस्थानी

देसूरी/नारलाई

महामंडलेश्वर मदन राजस्थानी ने कहा कि बालिका भू्रण हत्या के महापाप का मायाजाल क्यों पसर रहा है। आज बदले परिदृश्य के बावजूद समाज अजन्मी बेटियों को मारने पर तुला है। इन शर्मनाक घटनाओं से एक अनुत्तरित प्रश्न जहन में कौंधता है कि इन अबोध बच्चियों ने इस दुनिया में कदम रखते ही ऐसा क्या गुनाह कर दिया,जो मां-बाप के लिए बोझ बन जाती है। यदि उनकी जगह बच्चा पैदा होता तो क्या उसके साथ ऐसा ही सलूक किया जाता। यह उद्गार दाती ने सोमवार की रात में नारलाई कस्बे में आयोजित बेटी बचाओ अभियान व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सृष्टि को बचाना है तो बेटियों का बचाना बहुत जरूरी है। मां नहीं होती तो यह दुनिया कौन दिखाता व कोख से पैदा होने वाला बच्चा व बच्ची मां को ही पहचानता है। इसलिए ग्रामीणों का दायित्व बनता है कि वह कन्या भू्रण हत्या जैसे महापाप से बचे उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वह कन्या भ्रूण हत्या का विरोध करें, जिससे बेटी को बचाया जा सके। उन्होंने समारोह में उपस्थित महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या नहीं करने का संकल्प दिया। इस दौरान जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने बेटी बचाओ अभियान की तारीफ की। इस दौरान दाती ने समारोह में दस-दस किलो गेहूं गरीब कार्ड के तहत और दो हाथ थैले गरीब महिलाओं को वितरण किए।

नारलाई में सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

नारलाई कस्बे में महिला सशक्तीकरण को लेकर सोमवार की रात में ग्राम पंचायत में दाती ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को सिलाई का हुनर प्रशिक्षण में सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण तीन महीने तक चलेगा। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को ये सिलाई मशीनें दी जाएगी।

समारोह में यह थे उपस्थित

नारलाई कस्बे में आयोजित बेटी बचाओ अभियान व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में आलावास गुरुकुल आश्रम निदेशिका मां श्रद्धा, लाल महाराज देसूरी, देसूरी प्रधान बुद्धकंवर चौहान, जिला परिषद सदस्य प्रमोदपालसिंह मेघवाल, देसूरी नायब तहसीलदार जी.आर.बैरवा, देसूरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश राठौड़, नारलाई सरपंच कंकुड़ी देवी, उपसरपंच प्रमोद पुरी गोस्वामी, पंचायत समिति सदस्य ममता हीरागर, कांग्रेस नेता हितेश सिरोया आदि मौजूद थे।

बाड़मेर का इकबाल खेलेगा भारतीय क्रिकेट टीम में


बाड़मेर का इकबाल खेलेगा भारतीय क्रिकेट टीम में

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय विकलांग क्रिकेट कप में लेगा भाग
loading...


सिवाना  कस्बे के इकबाल खान का भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। क्रिकेट क्लब संयोजक यासिन खान पठान ने बताया कि इकबाल खान 14 जून से पाकिस्तान में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय विकलांग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिवाना से 9 जून को रवाना होगा।

वह 13 जून को दिल्ली से टीम के साथ रवाना होगा। पाकिस्तान में 14 जून से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में चार वनडे एवं दो 20-20 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इकबाल का चयन क्रिकेट फिजिकली हैंडीकैप एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है। इससे पहले छठी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ में खेली गई थी, जिसमें इकबाल ने गुजरात टीम का नेतृत्व किया था। उस टीम में इकबाल ने 15 विकेट व तीन अर्धशतक बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था।

इकबाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अंडर 16, 17, 19 में बाड़मेर व राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है। वर्तमान में बाड़मेर से कॉल्विन शील्ड सीनियर प्रतियोगिता से खेल रहा है। इकबाल के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर स्थानीय क्रिकेटर प्रवीण आचार्य, रवि चौहान, भवानीसिंह, सोहनसिंह भायल, भवेन्द्र जाखड़ बाड़मेर, कैलाश वैष्णव, अयूब खान, दिलीप पटेल, अंकित सोनी व देवाराम चौधरी ने खुशी जताई।

पकड़ में आया बाइक चोर गिरोह


पकड़ में आया बाइक चोर गिरोह

तीन आरोपी गिरफ्तार, दर्जनों बाइक चोरी की वारदात कबूली

बाड़मेर जिले में वाहन चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर पुलिस कप्तान की ओर से गठित टीम ने मंगलवार को एक बाइक चोर गिरोह को पकडऩे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 बाइक भी बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने दर्जनों बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

एसपी राहुल बारहट के निर्देशानुसार जिले भर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह को पकडऩे के लिए पुलिस की अलग -अलग टीमें गठित की गई। सदर थानाधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में गोपालसिंह मय दल ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर देवीलाल पुत्र रुपाराम जाट निवासी मूढों की ढाणी ,लिखमाराम पुत्र तुलछाराम जाट निवासी माडपुरा सोनी तथा नारायणराम पुत्र रणछोड़ माली बालोतरा को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 12 बाइक भी बरामद की है। पूछताछ करने पर इन्होंने दर्जनों बाइक चोरी की वारदाते कबूल की । आरोपियों से गहन पूछताछ में चोरी की बड़ी वारदातों के राज खुलने की संभावना है।

पोकरण दुर्ग के प्रांगण में आयोजित विशाल सम्मेलन में उमड़े हजारों लोग


अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ मुखर हुआ विरोध


पोकरण दुर्ग के प्रांगण में आयोजित विशाल सम्मेलन में उमड़े हजारों लोग

पोकरण  राजपूत सेवा समिति पोकरण के आह्वान पर पोकरण दुर्ग के प्रांगण में मंगलवार को विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुबह से ही दुर्ग के प्रांगण में सभी जातियों के लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। वहीं शहरी क्षेत्र के साथ साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वों के बढ़ रहे आतंक के खिलाफ मंगलवार को सभी जातियों के लोगों ने दुर्ग प्रांगण में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराज कल्याणपुरी उपस्थित थे। साथ ही पोकरण ठाकुर नागेन्द्रसिंह विशिष्ट अतिथि व राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष रघुवीरसिंह तंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सम्मेलन में खड़ाला, बसिया, सोढाण, जसोडाटी, जैसलमेर शहर, नहरी क्षेत्र तथा राजपूत बाहुल्य के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 5-6 हजार लोग उपस्थित थे। वर्ग विशेष के लोगों की ओर से की जा रही अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ कई युवा शक्ति के साथ साथ बुजुर्गों ने भी उपस्थित होकर राजपूत सेवा समिति की ओर से उठाए गए इस मुद्दे में अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी तथा वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा को मौके पर बुलाया तथा विभिन्न समाज के मौजीज लोगों ने इन वर्ग विशेष के लोगों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

संगठित होने से ही निकलेगा हल:हिंदू सम्मेलन के अवसर पर सीमाजन कल्याण समिति के अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ने लोगों से अपील की कि सभी समाज के लोग मनमुटाव को भूल इस विपरीत परिस्थिति का एकजुट होकर सामना करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ओर से हमारे मनमुटाव का गलत फायदा उठाकर हमारी सभी कौमों को आपस में लड़ा रहे हैं। अंग्रेजी की रणनीति अपनाकर यह लोग भाई को भाई से लड़ा रहे। जिसका हमें एकजुट होकर विरोध करना होगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शैतानसिंह सांकड़ा ने कहा कि इन दिनों पोकरण में असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे उपद्रव तथा मचाए जा रहे विवाद को लेकर आम युवा में रोष व्याप्त है। करण गौ सेना प्रमुख पूनमसिंह नरावत ने उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोगों द्वारा दिए गए समर्थन का अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ रहा है। जिसे कम करना काफी जरूरी हो गया है।

वहीं पुलिस प्रशासन भी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठा रहा है। ऐसे में हम 35 कौम को एक होकर इस विपरीत परिस्थिति का मुकाबला करना होगा।इस अवसर पर एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास ने कहा कि इन दिनों माहौल विपरीत दिशा में मुड़ रहा है। विवाद के पीछे कई घटनाक्रम हो चुके हैं। जिससे 35 कौमों में गलत मैसेज गया है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन बनाकर ही हम इन अवांछनीय गतिविधियों से बच सकते हैं। इस अवसर पर मदनसिंह आमला ने कहा कि जो कुछ हुआ है उसके पीछे घटना घटित होने के कारण का पता लगाकर ही हमें किसी निर्णय पर पहुंचना चाहिए। अन्याय का मुकाबला नहीं किया गया तो यह अन्याय बढ़ता रहेगा। इस अवसर पर सवाईसिंह देवड़ा, विधायक छोटूसिंह भाटी, दलपतसिंह राजमथाई, लक्ष्मणसिंह रामसर ,पूरणसिंह बडोडा गांव, मदनसिंह राजमथाई, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पूर्व वृत्ताधिकारी भीखसिंह, नखतदान रतनू, कंवराज चौहान आदि ने सभा को संबोधित किया।

मनमुटाव भुलाने की अपील : पूर्व शिव विधायक जालमसिंह रावलोत ने समारोह में कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में हमारे ही कुछ लोग आपसी मनमुटाव को लेकर शैतानसिंह राठौड़ जैसे नेता को मात्र कुछ वोटों से ही हराया। जिसके कारण ही आज हमारे धार्मिक स्थानों, शिक्षा के मंदिरों पर हमला होने लगा है। हमारी छोटी सी गलती की हमें इतनी बड़ी सजा मिल रही है कि वर्ग विशेष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमारी संस्कृति को दागदार किया जा रहा है। पूर्व विधायक की अपील का उपस्थित 35 कौम के लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स ..

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जैसलमेर गफूर भट्टा में रहने वाले एक युवक ने शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे एसआई दुर्गाराम ने बताया कि भगवानसिंह पुत्र वीरसिंह राजपूत (27) सोमवार को सुबह 8 बजे घर से निकला था। उसने सोमवार को सुबह करीब 9 बजे ही जेठवाई से 5 किलोमीटर आगे हड्डा रोड पर रोहिड़े के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई। मंगलवार को किसी की सूचना पर युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

आईजी ने सांगड़ थाने का निरीक्षण किया



फतेहगढ़  पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैन ने मंगलवार को पुलिस थाना सांगड़ का निरीक्षण किया। सांगड़ पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने हैड कानिस्टेबल नीम्बसिंह के नेतृत्व में आईजी जैन को गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई भी उपस्थित थी। आईजी की अगुवानी बाड़मेर एसपी राहुल बारहठ एवं सांगड़ थानाप्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसलमेर सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां अधिक सक्रिय रहने की आवश्यकता है। किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकना हमारा दायित्व है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल व्यवस्था, बैरक व्यवस्था, स्टोर रूमसहित अन्य कक्षों की जांच की।

मैनेजर ने महिलाकर्मी से की छेड़छाड़ व अश्लील हरकत, मच गया हंगामा

सीकर. शहर की चिंकारा कैंटीन में मंगलवार को बाउचर पर हस्ताक्षर करने की बात को लेकर हंगामा हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में एक महिला ने मैनेजर पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है वहीं मैनेजर ने इस तरह की घटना से इनकार किया है।  
जानकारी के मुताबिक एक महिला कर्मचारी को लेकर हुआ विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। महिला कर्मचारी का आरोप है कि उसे बाउचर पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया गया और मैनेजर ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। उधर एक पक्ष का कहना है कि महिला को काम सौंपने के लिए बुलाया तो उसने मना करते हुए बहस शुरू कर दी। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

महिला कर्मचारी कैलाश कंवर ने मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें मैनेजर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है। एसपी के निर्देश पर महिला थाने में मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला पूर्व सैनिक की पत्नी है।

महिला को बाउचर पर हस्ताक्षर करने बुलाया था। छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के आरोप निराधार हैं। महिला फिसल कर गिर गई थी इस कारण चोट लगी। बाकी कर्मचारियों से इस संबंध में पूछताछ की जा सकती है।

बजरंगलाल, मैनेजर

महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रीती बेनीवाल, महिला थाना प्रभारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा: ब्लू टूथ से नकल के लिए दिए थे दो लाख

जालोर/भीनमाल. एक ओर जहां जालोर जिले से नकल के राज्य गिरोह के जुड़े होने की बात सामने आई है, वहीं दूसरी ओर तीन दिन पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल करते पकड़े गए बाड़मेर निवासी अभ्यर्थी सूरजकरण विश्नोई ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने ब्लू टूथ धोरीमन्ना से लिया था और नकल गिरोह के आरोपियों को दो लाख रुपए दिए थे, लेकिन वह नकल करने में सफल नहीं हो पाया।

आरोपी सात जून तक पुलिस रिमांड पर है। लेकिन पुलिस को अभी तक अन्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गिरफ्तार अभ्यर्थी ने जिस आरोपी का नाम बताया है, वह जयपुर में भी नकल के विभिन्न मामलों में वांछित है और उसका नाम कई परीक्षाओं में सामने आ चुका है।

उधर, मामले की जांच कर रहे भीनमाल थाने के हैड कांस्टेबल बगड़ूराम विश्नोई ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में ब्लू टूथ बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना से लेना बताया है। इस ब्लू टूथ के जरिये वह नकल करना चाहता था। इसके लिए उसने जालोर जिले के ही एक व्यक्ति को दो लाख रुपए भी दिए। इसके बाद इन लोगों ने उसे ब्लू टूथ देकर अपने आप संपर्क करने के लिए कहा।

धोरीमन्ना से लिया था ब्लू टूथ

गिरफ्तार अभ्यर्थी से पूछताछ जारी है। अब तक उसने इतना ही बताया है कि यह ब्लू टूथ उसने धोरीमन्ना से लिया था। इससे नकल के लिए उसने एक व्यक्ति को दो लाख रुपए दिए थे। जिसने उसे ब्लू टूथ देकर परीक्षा के दिन अपने आप संपर्क करने के लिए कहा था।

बगड़ूराम विश्नोई, हैड कांस्टेबल, भीनमाल


नकल के आरोपी से पूछताछ जारी है। अभी तक की पूछताछ में उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन अगली पार्टी को इसने दो लाख रुपए दिए थे। जिसके बाद उन लोगों ने इसे नकल करवाने की गारंटी दी। मामले की जांच की जा रही है।

जयपालसिंह यादव, उप पुलिस अधीक्षक, भीनमाल

बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने की तैयारी में एचपीसीएल

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) राजस्थान में ऑयल रिफाइनरी लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओएनजीसी के साथ मिलकर बाड़मेर में 90 लाख टन क्षमता की इकाई लगाने की योजना है। बाड़मेर में तेल के बड़े भंडार खोजे जा चुके हैं।

एचपीसीएल के पास फिलहाल मुंबई और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रिफाइनरी हैं। पंजाब के भटिंडा की रिफाइनरी में भी उसकी हिस्सेदारी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केयर्न के बाड़मेर तेल क्षेत्र में 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली ओएनजीसी ने 2005 में वहां एक रिफाइनरी लगाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। सूत्रों के मुताबिक अब एचपीसीएल ने इस प्रोजेक्ट में 51 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है।

ओएनजीसी इस प्रोजेक्ट में 26 फीसदी हिस्सेदारी रखेगी। बाड़मेर ऑयल फील्ड में 70 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली केयर्न इंडिया फिलहाल यहां 1.75 लाख बैरल प्रतिदिन उत्पादन करती है। यहां उत्पादन को तीन लाख बैरल प्रतिदिन तक ले जाने की क्षमता है। प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एचपीसीएल-ओएनजीसी रिफाइनरी के लिए करीब 926 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का काम राजस्थान सरकार ने शुरू कर दिया है।

जैसा कि विदित है, रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए गठित बीसी त्रिपाठी कमेटी की रिपोर्ट को राज्य सरकार के स्वीकार करने के बाद इसके लिए ओएनजीसी और इंजीनियर्स इंडिया लि. ने भी इक्विटी हिस्सेदारी लेने का मानस बनाया है।

15 साल की मुस्लिम लड़की कर सकती है निकाह: हाई कोर्ट

नई दिल्ली।। क्या इस देश में किसी नाबालिग लड़की को शादी करने का कानूनी अधिकार है? जी हां, यह हम नहीं दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला कह रहा है। एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि मासिक धर्म शुरू होने पर मुस्लिम लड़की 15 साल की उम्र में भी अपनी मर्जी से शादी कर सकती है। इसी के साथ अदालत ने एक नाबालिग लड़की के विवाह को वैध ठहराते हुए उसे अपनी ससुराल में रहने की अनुमति प्रदान कर दी।marriage-new.jpg 
जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट और जस्टिस एस.पी. गर्ग ने कहा कि अदालत इस तथ्य का संज्ञान लेती है कि मुस्लिम कानून के मुताबिक, यदि किसी लड़की का मासिक धर्म शुरू हो जाता है तो वह अपने अभिभावकों की अनुमति के बिना भी विवाह कर सकती है। उसे अपने पति के साथ रहने का भी अधिकार प्राप्त होता है भले ही उसकी उम्र 18 साल से कम हो।

नाबालिग मुस्लिम लड़कियों के विवाह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों का हवाला देते हुए बेंच ने कहा कि उक्त व्यवस्थाओं से स्पष्ट है कि मासिक धर्म शुरू होने पर 15 साल की उम्र में मुस्लिम लड़की विवाह कर सकती है। इस तरह का विवाह गैरकानूनी नहीं होगा।

बहरहाल, उसके वयस्क होने अर्थात 18 साल की होने पर उसके पास इस विवाह को गैरकानूनी मानने का विकल्प भी है। अदालत ने मां की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा करते हुए 16 साल की इस लड़की को अपनी ससुराल में रहने की अनुमति प्रदान कर दी। मां ने इस याचिका में आरोप लगाया था कि पिछले साल अप्रैल में एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण करने के बाद उससे जबरन निकाह कर लिया है।

बेंच ने लड़की के इस बयान को स्वीकार कर लिया कि उसने अपनी मर्जी से पिता का घर छोड़कर अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी की थी और अब वह अपने माता-पिता के पास वापस नहीं जाना चाहती है। लड़की चाहती थी कि ऐसी स्थिति में उसके पति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।

इस बीच, लड़की की कुशलता का पता करने के लिए अदालत ने इस दंपती और उनके ससुराल वालों को निर्देश दिया कि वे इस लड़की के वयस्क होने तक 6 महीने में एक बार बाल कल्याण समिति के सामने हाजिर होंगे।

बेंच ने कहा कि समिति इस मामले में पति से आवश्यक लिखित आश्वासन लेने सहित सभी जरूरी कदम उठाएगी। इन कदमों के पूरा होने पर लड़की को उसकी ससुराल में रहने की अनुमति दी जाएगी। यह लड़की इस समय गरीब और बुजुर्ग महिलाओं के पुनर्वास के लिए बनाए गए सरकार प्रायोजित गृह निर्मल छाया में रह रही है।

प्रेमिका के सामने कर दी प्रेमी की हत्या!

बुलंदशहर
बुलंदशहर में फिर हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। एक नाबालिग प्रेमिका के सामने घरवालों ने उसके प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। प्रेमिका अपनी जान बचाकर भाग निकली और पुलिस के पास जाकर प्रेमी की हत्या का खुलासा किया। लड़के के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
crime.jpg 
खाप पंचायत ने सुनाया था फरमान
बुलंदशहर के महिला थाना पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सीमा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह दादरी की रहने वाली है। उसका प्रेमी अमित (बदला हुआ नाम) अपनी बुआ के यहां रहकर नोएडा में नौकरी करता था। सालभर पहले दोनों मिले और प्यार हो गया। घरवालों को इस बात का पता चला तो उन्हें अलग करने की कोशिशें शुरू हो गईं, लेकिन दोनों चोरीछिपे मिलते रहे। गांव में पिछले 5 दिन तक इस बात को लेकर खाप पंचायत भी हुई, जिसमें दोनों को अलग करने का फरमान भी सुनाया गया। रविवार की रात को लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को अगवा कर लिया और गंग नहर के किनारे ले गये। प्रेमिका के मुताबिक उसके परिजनों ने उसके प्रेमी के साथ पहले मारपीट की फिर गला दबाकर हत्या करके शव नहर में फेंक दिया।

भागकर पुलिस के पास पहुंची लड़की
लड़की ने बताया कि उसके परिजनों ने शराब पी रखी थी। वह मौका पाकर वहां से भाग निकली। रास्ते में पुलिस की जीप रोककर प्रेमी की हत्या की जानकारी दी। पुलिस अपनी सुरक्षा में प्रेमिका को लेकर महिला थाने पहुंची। पुलिस ने ही लड़के के परिजनों को घटना की सूचना दी। अमित के पिता की तहरीर पर लड़की के पिता, दो भाई और ताऊ को नामजद किया गया है। एसएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस नहर में शव की तलाश कर रही है। मंगलवार दोपहर को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पंचों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

शादी हो जाती तो जान बच जाती
लड़के के पिता ने बताया कि वह दोनों की शादी करने को तैयार थे। लड़की के परिजन इससे नाखुश थे। शादी होजाती तो लड़के की जान बच जाती। लड़की के गले पर चोट के गहरे निशान हैं। उसका कहना है कि उसके परिवारके लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की , फिर अमित की हत्या कर दी। हत्या से पहले उसका प्रेमी जान की भीखमांगता रहा , मगर उसे मारकर नहर में फेंक दिया गया। लड़की ने बताया कि वह 15 साल की है और आठवीं पासकर चुकी है। उसने बताया कि मरते समय अमित ने उससे वहां से भाग जाने को कहा था।

हत्यारों को सजा दिलवाऊंगी
सीमा दुखी जरूर है पर हिम्मतवाली है। वह कहती है कि मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है। अपने प्रेमी के हत्यारों कोसजा दिलवाकर रहूंगी। मैंने अपनी बिरादरी के लड़के से प्यार किया था तो क्या बुरा किया ? अब अपने परिजनोंको उनके जुर्म की सजा दिलाऊं गी।

कुदरत का करिश्मा, सूर्य पर शुक्र का ग्रहण

नई दिल्ली।। सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आने से होने वाले सूर्य ग्रहण का नजारा आपने कई बार देखा होगा। लेकिन इस समय पूरी दुनिया में लोग एक ऐसे खगोलीय नजारे को देख पा रहे हैं जिसे अगली बार सन् 2117 में ही देखा जा सकेगा। चंद्रमा से साढ़े तीन गुना बड़ा शुक्र ग्रह इस समय पृथ्वी और सूर्य के बीच चक्कर लगा रहा है। दरअसल, शुक्र आज तड़के से धीरे-धीरे सूर्य के एक छोर से दूसरे छोर तक रफ्ता रफ्ता गुजर रहा है और इस क्रम में वह सूरज के ऊपर शुक्र एक छोटे से काले धब्बे की तरह दिख रहा है।venus_transit.jpg 

भारत के लोग शुक्र के पारगमन की इस अद्भुत खगोलीय घटना को सूर्योदय से सुबह साढ़े दस बजे तक देख पाएंगे। हालांकि, पूर्वी भारत में यह कुछ देर ज्यादा देख पाएंगे। देश के पूर्वी हिस्से में लोग इस घटना को सूरज उगने के बाद साढ़े 5 घंटे तक देख सकेंगे, जबकि पश्चिम भारत में ये नजारा सिर्फ 4 घंटे तक नजर आएगा। भारत में इस नजारे के देखने का सबसे बेहतरीन समय सुबह 10 बजकर 3 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक होगा। इस समय शुक्र ग्रह सूर्य के आभामंडल से बाहर आ रहा होगा।

मंगलवार, 5 जून 2012

बाड़मेर के नेता सी डी काण्ड को लेकर सकते में ..जयपुर में मिलेंगे मुख्यमंत्री से

बाड़मेर के नेता सी डी काण्ड को लेकर सकते में ..




विधायको में रोष व्याप्त जयपुर में मिलेंगे मुख्यमंत्री से 



बाड़मेर पिछले तीन रोज से कथित सी डी काण्ड में बाड़मेर जिले के विधायक के होने की खबरों से बाड़मेर के सभी नेता सकते में हें .वहीं इन विधायको ने सांसद के साथ मुख्यमंत्री से मिलाने की तयारी शुरू कर डी हें संभवतः यह नेता बुधवार को मुख्यमंत्री से सी डी काण्ड को लेकर मिलेंगे .इस सी डी काण्ड को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की मैं पाक साफ़ हूँ यह मैं जनता हूँ मगर मेरी जनता में इमेज खराब करने की नियत से कथित सी डी कांड की खबरे सुनियोजित तरीके से चलाई जा रही हें उन्होंने बताया की सी डी अगर हें तो उसका खुलासा होना चाहिए .मेवाराम जैन ने विशेष बातचीत में बताया की उनके निर्दोष होने के बावजूद आम जनता के सवालों के जवाब देने पद रहे हें .बाड़मेर के नेता इस सी डी की खबर से सकते मैं हें ,उन्होंने बताया की मामले के सम्बन्ध में जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से विशेष चर्चा करके इसके खुलासे की मांग करेंगे ,उन्होंने बताया की आज शाम जयपुर जायेंगे मुख्यमंत्री से मिलकर सभी अपना पक्ष रखेंगे , संभवतः दो तीन विधायक सीधे जयपुर पहुंचेंगे ,बाड़मेर सहित इस सी डी काण्ड के अर्ध खुलासे के बाद सियासत में भूचाल आ रखा हें विधायको के माथे पर चिंता की लकीरे साफ़ दिखाई दे रही हें इ८धर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बताया की जयपुर रूटीन काम के लिए जा रहे हें सी डी के बारे मुझे जानकारी नहीं हें .हां जयपुर शाम को जरूर जा रहा हूँ .