बुधवार, 6 जून 2012

बाड़मेर का इकबाल खेलेगा भारतीय क्रिकेट टीम में


बाड़मेर का इकबाल खेलेगा भारतीय क्रिकेट टीम में

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय विकलांग क्रिकेट कप में लेगा भाग
loading...


सिवाना  कस्बे के इकबाल खान का भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। क्रिकेट क्लब संयोजक यासिन खान पठान ने बताया कि इकबाल खान 14 जून से पाकिस्तान में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय विकलांग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिवाना से 9 जून को रवाना होगा।

वह 13 जून को दिल्ली से टीम के साथ रवाना होगा। पाकिस्तान में 14 जून से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में चार वनडे एवं दो 20-20 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इकबाल का चयन क्रिकेट फिजिकली हैंडीकैप एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है। इससे पहले छठी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ में खेली गई थी, जिसमें इकबाल ने गुजरात टीम का नेतृत्व किया था। उस टीम में इकबाल ने 15 विकेट व तीन अर्धशतक बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था।

इकबाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अंडर 16, 17, 19 में बाड़मेर व राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है। वर्तमान में बाड़मेर से कॉल्विन शील्ड सीनियर प्रतियोगिता से खेल रहा है। इकबाल के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर स्थानीय क्रिकेटर प्रवीण आचार्य, रवि चौहान, भवानीसिंह, सोहनसिंह भायल, भवेन्द्र जाखड़ बाड़मेर, कैलाश वैष्णव, अयूब खान, दिलीप पटेल, अंकित सोनी व देवाराम चौधरी ने खुशी जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें