बुधवार, 6 जून 2012

टीवी शो पर खुला ट्रिपल मर्डर का राज

टीवी शो पर खुला ट्रिपल मर्डर का राज
विल्लुपुरम। तमिलनाडु की एक 16 साल की एक बच्ची ने टीवी शो पर चार साल पहले हुए ट्रिपल मर्डर का राज खोला है। एक सप्ताह पहले प्रसारित हुए क्राइम शो में इस बच्ची ने टीवी शो के होस्ट को बताया कि उसके पिता ए. मुरूगन ने 2008 में उसके बड़ी बहन,दामाद और एक अन्य व्यक्ति की हत्या की थी। शो में दिए बयान के आधार पुलिस ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम गांव में मुरूगन के घर छापा मारा और तीनों लोगों के अवशेष बरादम किए।

मुरूगन 17 मई से फरार है। विल्लुपुरम के उप पुलिस अधीक्षक जी. शेखर ने बताया कि एक सैटेलाइट चैनल ने 16 साल की बच्ची को शो के लिए आमंत्रित किया था। यह बच्ची एक महीने पहले अपने ब्वॉय फ्रेंड के.सतीश कुमार के साथ भाग गई थी। शो में बच्ची के पिता मुरूगन और मां राजेश्वरी को भी आमंत्रित किया गया था।

यह शो 17 मई को रिकॉर्ड किया गया था। शो के दौरान बच्ची ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया। बच्ची का कहना था कि अगर वह अपने पिता के साथ गई तो वे उसे भी मार डालेंगे। बच्ची ने कहा कि उसकी मां राजेश्वरी ने बताया था कि उसके पिता ने एक यंग कपल को जहर देकर मार डाला था। मुरूगन ने महिला के पिता को भी मार डाला था। मुरूगन ने तीनों के शवों को गांव के एक कुएं में दफन कर दिया था।

जब यह बच्ची अपनी बात कह रही थी तब उसकी मांग ने बीच में दखल देते हुए कहा कि उसने अपनी आखों से ट्रिपल मर्डर नहीं देखा था लेकिन जब भी वे झगड़ते थे तो उसका पति कहता था कि वह उसकी बेटी को उस तरह मार देगा जैसे उसने तीन लोगों को मार दिया था। शो के प्रस्तोता ने बताया कि उसने बच्ची और उसके माता-पिता के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी लेकिन बच्ची डरी हुई थी।

उसका कहना था कि उसके पिता उसे और उसके पति की हत्या कर देंगे। लगातार सवाल करने पर बच्ची ने रोते हुए 2008 में हुए ट्रिपल मर्डर की बात कही। बच्ची के बयान की हकीकत जानने के लिए उसके गांव में अधिकारियों को भेजा गया। इस दौरान पता चला कि 2008 से लावण्या,सिलांबरसन और शेखर नाम के तीन लोग गायब हैं। पुष्टि होने के बाद शो को 28 मई को प्रसारित किया गया। शो प्रसारित होने के बाद मुरूगन खुद को निर्दोष बताते हुए अपनी पत्नी के साथ गांव से फरार हो गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें