बुधवार, 6 जून 2012

पोकरण दुर्ग के प्रांगण में आयोजित विशाल सम्मेलन में उमड़े हजारों लोग


अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ मुखर हुआ विरोध


पोकरण दुर्ग के प्रांगण में आयोजित विशाल सम्मेलन में उमड़े हजारों लोग

पोकरण  राजपूत सेवा समिति पोकरण के आह्वान पर पोकरण दुर्ग के प्रांगण में मंगलवार को विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुबह से ही दुर्ग के प्रांगण में सभी जातियों के लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। वहीं शहरी क्षेत्र के साथ साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वों के बढ़ रहे आतंक के खिलाफ मंगलवार को सभी जातियों के लोगों ने दुर्ग प्रांगण में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराज कल्याणपुरी उपस्थित थे। साथ ही पोकरण ठाकुर नागेन्द्रसिंह विशिष्ट अतिथि व राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष रघुवीरसिंह तंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सम्मेलन में खड़ाला, बसिया, सोढाण, जसोडाटी, जैसलमेर शहर, नहरी क्षेत्र तथा राजपूत बाहुल्य के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 5-6 हजार लोग उपस्थित थे। वर्ग विशेष के लोगों की ओर से की जा रही अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ कई युवा शक्ति के साथ साथ बुजुर्गों ने भी उपस्थित होकर राजपूत सेवा समिति की ओर से उठाए गए इस मुद्दे में अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी तथा वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा को मौके पर बुलाया तथा विभिन्न समाज के मौजीज लोगों ने इन वर्ग विशेष के लोगों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

संगठित होने से ही निकलेगा हल:हिंदू सम्मेलन के अवसर पर सीमाजन कल्याण समिति के अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ने लोगों से अपील की कि सभी समाज के लोग मनमुटाव को भूल इस विपरीत परिस्थिति का एकजुट होकर सामना करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ओर से हमारे मनमुटाव का गलत फायदा उठाकर हमारी सभी कौमों को आपस में लड़ा रहे हैं। अंग्रेजी की रणनीति अपनाकर यह लोग भाई को भाई से लड़ा रहे। जिसका हमें एकजुट होकर विरोध करना होगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शैतानसिंह सांकड़ा ने कहा कि इन दिनों पोकरण में असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे उपद्रव तथा मचाए जा रहे विवाद को लेकर आम युवा में रोष व्याप्त है। करण गौ सेना प्रमुख पूनमसिंह नरावत ने उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोगों द्वारा दिए गए समर्थन का अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ रहा है। जिसे कम करना काफी जरूरी हो गया है।

वहीं पुलिस प्रशासन भी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठा रहा है। ऐसे में हम 35 कौम को एक होकर इस विपरीत परिस्थिति का मुकाबला करना होगा।इस अवसर पर एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास ने कहा कि इन दिनों माहौल विपरीत दिशा में मुड़ रहा है। विवाद के पीछे कई घटनाक्रम हो चुके हैं। जिससे 35 कौमों में गलत मैसेज गया है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन बनाकर ही हम इन अवांछनीय गतिविधियों से बच सकते हैं। इस अवसर पर मदनसिंह आमला ने कहा कि जो कुछ हुआ है उसके पीछे घटना घटित होने के कारण का पता लगाकर ही हमें किसी निर्णय पर पहुंचना चाहिए। अन्याय का मुकाबला नहीं किया गया तो यह अन्याय बढ़ता रहेगा। इस अवसर पर सवाईसिंह देवड़ा, विधायक छोटूसिंह भाटी, दलपतसिंह राजमथाई, लक्ष्मणसिंह रामसर ,पूरणसिंह बडोडा गांव, मदनसिंह राजमथाई, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पूर्व वृत्ताधिकारी भीखसिंह, नखतदान रतनू, कंवराज चौहान आदि ने सभा को संबोधित किया।

मनमुटाव भुलाने की अपील : पूर्व शिव विधायक जालमसिंह रावलोत ने समारोह में कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में हमारे ही कुछ लोग आपसी मनमुटाव को लेकर शैतानसिंह राठौड़ जैसे नेता को मात्र कुछ वोटों से ही हराया। जिसके कारण ही आज हमारे धार्मिक स्थानों, शिक्षा के मंदिरों पर हमला होने लगा है। हमारी छोटी सी गलती की हमें इतनी बड़ी सजा मिल रही है कि वर्ग विशेष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमारी संस्कृति को दागदार किया जा रहा है। पूर्व विधायक की अपील का उपस्थित 35 कौम के लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें