रविवार, 3 जून 2012

रातभर ढूंढ़ते रहे दुल्हन सुबह बैरंग लौटे

रातभर ढूंढ़ते रहे दुल्हन सुबह बैरंग लौटे

चला(सीकर)। दो दूल्हे बारात के साथ रातभर दुल्हन और उसके परिजनों को ढूंढ़ते रहे, लेकिन न दुल्हनें मिली और न उनके परिजन। निराश बारात बैरंग ही लौट आई।

मामला नीमकाथाना क्षेत्र के चला गांव का है। चला निवासी मांगीलाल के बेटे सुभाष और रामसिंह का विवाह भरतपुर निवासी बदनसिंह की बेटी सुमन व शशि के साथ शुक्रवार 1 जून को तय था।

वधुपक्ष का घर नहीं मिला
यह रिश्ता गोविन्दपुरा निवासी दुर्गाराम, उसके बेटों ने तय करवाया था। इस पर शुक्रवार को चार छोटी गाडियों और एक बस में सवार होकर बारात भरतपुर के नांगल बदला गांव पहुंच गई। वहां निर्धारित स्थान पर वधुपक्ष का घर नहीं मिला। बाद में बारात बिचौलिए दुर्गाराम के घर लौट आई। वर पक्ष के लोगों ने बिचौलिए के घर के बाहर टैंट लगवा लिया डट गए। मांगीलाल ने बताया कि बिचौलियों ने विवाह करवाने के लिए उससे छह लाख 65 हजार रूपए लिए हैं।

कांग्रेस का नेता था इसीलिए कार्यवाही नहीं हुई ...नक़ल कराने का था आरोप

कांग्रेस का नेता था इसीलिए कार्यवाही नहीं हुई ...नक़ल कराने का था आरोप 


बाड़मेर शनिवार को संपन तृतीय श्रेणी शिक्षक भारती परीक्षा के दौरान एक निजी विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र केंद्र से बाहर पहुँचाने वाला शख्स कांगेस का ही एक नेता था .इस नेता को प्रशासन की रिपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में भी लिया था मगर बाद में कांग्रेस के नेताओं के फोन आने तथा प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव आने के कारण प्रशासन ने उसको छुड़वा दिया यह राज नेता वर्तमान में सरपंच पति हें तथा यह शख्स पूर्व में जिला परिषद् सदस्य तथा सरपंच रह चुका हें तथा स्थानीय विधायक तथा एक मंत्री के काफी करीब माना जता हें यह इतना प्रभावशाली हें की इसके खिलाफ गत चार सौ दस दिनों से धरने पर बेठे ग्रामीणों की कोई सुनवाई तक नहीं हो रही ना ही इसके खिलाफ कोई कार्यवाही हो रही .मजे की बात हें की यह नेता नक़ल की व्यवस्था अपनी बहू के लिए कर रहा था जो इस केंद्र पर परीक्षा दे रही थी .आखिर इस छुटभैये नेता के आगे प्रशासन के दावे क्यों हवा हो गए .यह बाद बोला नेता हें जिसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके गाँव में आयोजित प्रशासन गाँवो की और कार्यक्रम में घुड़की डी थी .प्रशासन ऐसे भ्रष्ट नेताओं को सहयोग देने वाले नेताओं को उजागर करे .आखिर प्रशासन ने इसके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की शायद इसीलिए की यह कोई लात साहब हें जिसके पीछे वरिष्ठ नेताओं के हाथ हें

30 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले



जबलपुर। महिला पुलिस ने आज अचानक ही टैगोर उद्यान में दबिश दी तो वहां करीब 30 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। युवतियों के साथ ही युवकों ने भी कई बहाने बनाए और मामा की लड़की, चचेरी बहन जैसे कई रिश्तों का हवाला दिया गया। तब पुलिस ने उनके मोबाइलों से परिजनों का नम्बर हासिल किया और सीधे उन्हें फोन कर बात कर ली। इसके बाद कई जोड़ों की हकीकत सामने आई, फिर भी पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें छोड़ दिया।

 

महिला थाना प्रभारी रुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि आज प्रशिक्षु आईपीएस ईशा पंत के साथ महिला थाना और केन्ट पुलिस के बल के साथ टैगोर उद्यान में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां झाड़ियों की ओट में कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। सभी को एकत्र किया गया और फिर उनसे परिचय भी लिया गया। करीब एक दर्जन युवतियों के परिजनों को उनके यहां होने की सूचना दी गई तो कई परिजन मौके पर ही पहुंच गए और युवतियों की जमकर खबर ली गई। ऐसा ही कुछ युवकों के साथ भी हुआ।

गर्भवती पत्नी को छोड़ने पर 'धोखाधड़ी और दुष्कर्म' का केस

लुधियाना. गर्भवती पत्नी को छोड़ कर दूसरी महिला से शादी कराने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान मनजीत नगर में रहने वाले सुखजिंदर सिंह के रूप में बताई गई है।
 

वह रेलवे इंजिन शेड में नौकरी करता है। सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने 2005 में मनजीत नगर में रहने वाली सारिका के साथ कोर्ट मैरिज की थी। कुछ समय बाद उसके किसी अन्य महिला से संबंध बन गए और उसने गर्भवती सारिका को छोड़ कर दूसरी शादी रचा ली।
अप्रैल में सारिका ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म तथा धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

बंदूक की नोक पर नाबालिग का गैंगरेप, आग लगा कर दे दी जान

यूपी में बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म से क्षुब्ध एक नाबालिग लड़की ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र के पिपरौली गांव में शनिवार रात शौच के लिए गई एक लड़की ने शनिवार सुबह घर लौटकर अपनी मां को बताया कि राजीव तथा नन्हे नामक व्यक्तियों ने उसे बंदूक से आतंकित कर उससे दुष्कर्म किया। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद उस लड़की ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से जली हालत में उसे बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बरेली के पुलिस महानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

फेसबुक कर रहा है शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद

तलाक के मामलों की विशेषज्ञ वकील मृणालिनी देशमुख का मानना है कि फेसबुक पर टाइम बिताना अब रिश्तों में दरार का बड़ा कारण बन रहा है। बकौल नीला गोखले (तलाक मामलों की वकील) एक महिला ने अपने पति की फेसबुक पर अधिक टाइम बिताने की आदत से परेशान होकर तलाक दे दिया और इसके लिए उसने फेसबुक पर मौजूद तस्वीरों को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया।  
चेन्नई में एक महिला ने अपने पति को कोर्ट में इसलिए घसीट लिया क्योंकि उसकी फेसबुक पर किसी अन्य महिला के साथ तस्वीरें अपलोड थी। महिला का दावा था कि ये ताजा तस्वीरें हैं, जबकि पति कोर्ट में इस बात को नकारता रहा।

इस मामले में दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ वकील सुनील मित्तल कहते हैं कि फेसबुक पर टैग की जाने वाली तस्वीरों के कारण तलाक के कई मामने सामने आ रहे हैं। इसी तरह के एक अन्य मामले में भी एक पति ने अपनी पत्नी के फेसबुक स्टेटस देखकर कोर्ट की शरण ली थी।

सरकार ने दिए एक लाख हज़ार बंगला बना बीस लाख का


जैसलमेर कच्ची बस्तियों के गौरख धंधे भाग दूसरा 

सरकार ने दिए एक लाख  हज़ार बंगला बना बीस लाख का 


-- किस श्रेणी के हें यह गरीब 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिला मुख्यालय पर नगर पालिका सरकारी योजनाओ का गला केसे घोंटती हें यह आसानी से देखा जा सकता हें ,जैसलमेर में कच्ची बस्तियों में आम गरीबो को आवास बनाने के लिए राजिव गांधी आवास योजना के तहत आवंटियों को एक लाख बीस हज़ार रुपये दो किस्तों में जारी कर नगर पालिका द्वारा निर्धारित नक्सनुसार आवास बनाने के आदेश दिए गए थे .जैसलमेर की कच्ची बस्तियों में सेकड़ो की तादाद में इस योजना में स्वीकृतिया जारी की गयी जिसका जम कर दुरूपयोग हो रहा हें चूँकि आवंटियों द्वारा अपना आवंटन गिर्विनामे के जरिये भूमाफियो तथा प्रभावशाली लोगो को बेचे जा चुके हें ऐसे मई सरकारी अनुदान राशि का जमकर दुरूपयोग हो रहा हें प्रभावशाली लोगो द्वारा पालिका की राशि उठाकर बीस बीस लाख के बंगले खड़े कर दिया .नगर पालिका के निर्धारित नक्से को धत्ता बता कर अपनी मन मर्जी से मकानों का निर्माण किया जा रहा हें सूत्रों ने बताया की पालिका के कर्मचारी अपनी सुविधा शुल्क लेकर किस्ते आवंटित कर देते हें कभी मौके पर जाकर निर्माण देखते ही नहीं की सरकारी नियमानुसार उसका निर्माण हो रहा हें या नहीं .राज्य सरकार ने गरीब कच्ची बस्तीवासियो के लिए बेहतरीन योजना बनाई जिसमे ऐ कमरा ,रसोई ,शुचालय के निर्माण का नक्शा हें मगर गफ्फूर भत्ते पर बन रहे सेकड़ो मकानों का निर्माण सरकारी नक्से की अनदेखी कर बनाये जा रहे हें आखी जिला प्रशासन मौन क्यों हें ,सरकारी योजना का बुरा हस्र हो रहा हें पालिका कर्मी चंडी काट रहें हें .मुख्यमंत्रीजी को चाहिए पुरे गौरख धंधे की निष्पक्षता से जांच कराए जाए ,मजे की बात हें की कच्ची बस्तियों में आधे से ज्यादा सरकारी कारिंदे निवास कर रहे हें ,मामले की पूरी जांच आयुक्त जैसलमेर ,कलेक्टर जैसलमेर को कर पर्दाफास करना चाहिए .

रेल के उपर मोत का सफर

रेल के उपर मोत का सफर

राजस्थान के बाड़मेर में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाहर से आए अभ्यर्थियों ने जाते समय जमकर उत्पात मचाया बाड़मेर के रेलवे स्टेशन पर रेल की छत पर पुलिस ने जब सवार नहीं होने दिए तो दर्जनों भर अभ्यर्थियों गेट के आगे सवार होकर अपनी जान जोखिम दाल कर सफर करने लगे तो पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा लेकिन फिर जब बालोतरा इंटरसिटी एक्सप्रेस पहची तो भीड़ बेकाबू हो गई और रात के सफर सकडो अभ्यर्थी ..रेल की छत पर सवार होकर मोत का सफर करने लगे और उत्पात भी मचाया . तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद बहार से आए हजारो अभ्यर्थी अपने घर लोटने के लिए बाड़मेर से दिल्ली चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ऩे भीड़ के चलते छत पर चढ़े छात्र हादसे को न्योता देते नजर आ रहे थे 

रविवार शनिवार को राजस्थान के विभिन्न जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था इसी में बाड़मेर जिले में करीब ३० हजार अभ्यर्थी बाहरी जिले से देने के लिए आए थे जब परीक्षा ख़त्म होने के बाद रेलवे स्टेशन पर इनके लिए अलग से स्पेशल ट्रेन फुल होकर निकाल गई तो बचे हजारे अभ्यर्थियों इंटरसिटी एक्सप्रेस की छत पर सवार होने लगे तो पुलिस के भारी जाप्ते ने इन्हें रोक दिया फिर जबर्दस्ती तरीके से यह ट्रेन के गेट पर दर्जनों अभ्यर्थी खड़े रहकर अपनी जान जोखिम में डालने लगे जेसा कि आप हमारे फुटेज में देख सकते है कि किसी तरह गेट पर ठूस ठूस कर अभ्यर्थी एक हाथ से गेट पकडकर खड़े है फिर पुलिस ने इन्हें गेट से बल प्रयोग करके खदेड़ा और एक एक को हाथ पकडकर जबर्दस्ती नीचे उतार जब यह ट्रेन रात 8 बजे बालोतरा स्टेशन पर रुकी तो वहा खड़े अभ्यर्थी रात के समय में ट्रेन के उपर सवार होकर मोत का सफर करने लगे

 इनलोगों ने कई जगह उत्पात भी मचाया सबसे बड़ी बात यह है कि इंटर सिटी एक्सप्रेस बाड़मेर से दिल्ली के लिए रात के समय में चलती है और इसी दोहरान कई जगह पर पुलिए भी बने हुए है जहा से देर रात के समय रेल गुजेरती है सकडो अभ्यर्थी रात के समय में अपनी जान जोखिम में सफर कर रहे है शायद यह अभ्यर्थी और पुलिस प्रशाशन ने भूल गए है कि कुछ समय पहले ही अजमेर के पास ही भर्ती में रात के समय में रेल के उपर सफर करने वाले ३ अभ्यर्थी की पुलिए से टकराने से मोत हो गई थी

कैदियों के भागने की वारदात गुजरात-बाड़मेर में तलाशी

जालोर। जालोर जेल से कैदियों के भागने की वारदात मे पुलिस अभी तक मुख्य सूत्रधार कमलसिंह तक पहुंच नहीं बना पाई हैं। पुलिस की टीमें हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी रखे हैं। पुलिस ने बाड़मेल जिले के बालोतरा कस्बे से एक कैदी को दस्तयाब किया। जालोर जिला पुलिस की टीमें बाड़मेर की सरहद और बालोतरा के आस-पास तलाशी में लगी रही।   
बाड़मेर जिले के तीन कैदियों में से दो कैदी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका हैं। वहीं एक अन्य कैदी गणेश जाट को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। इधर चितौडग़ढ़ और प्रतापगढ़ क्षेत्र के कुख्यात तस्कर कमलसिंह सहित अन्य आरोपियो के बारे में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। पुलिस की एक टीम गुजरात क्षेत्र के कई हिस्सों में भी कैदियो की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने अभी तक कैदी फरार कांड में पांच कैदियों की गिरफ्तारी की हैं। इसके अलावा भागने में सहयोग करने वाले चार अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में आरा पत्तियों को जेल के अंदर ले जाने में जिस कैदी मेहर सिंह का बैग होने की बात सामने आई है। वह कैदी भाद्राजून के पास बहुचर्चित निम्बला कांड का आरोपी है। करीब छह माह पूर्व निम्बला गांव में कार में जिन मां-बेटी की शव मिले थे।
उस वारदात को जोधपुर निवासी मेहर सिंह और उसके भाई ने ही अंजाम दिया था। मेहर सिंह फिलहाल हत्या के मामले में विचाराधीन है। मेहरसिंह भी उस रात बैरक नं. 2 में ही बंद था। प्रहरी के शोर मचाने के कारण संभवत: वो भागने में सफल नहीं हो पाया। जालोर जिला पुलिस का एक दल कुख्यात तस्कर और फरार होने की वारदात में मुख्य सूत्रधार रहे कमलसिंह की तलाश में गुजरात गया है। शहर कोतवाल अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में दल ने अहमदाबाद में कई स्थानों पर दबिश दी। लेकिन कमलसिंह हाथ नहीं आया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व पुलिस ने कमलसिंह सहित अन्य आरोपियों को स्कॉर्पियों गाड़ी में छोडऩे वाले उसके रिश्तेदार ने कमलसिंह की पत्नी को गुजरात में किसी स्थान पर छोड़ा था। पुलिस ने उन संभावित स्थानो पर दबिश दी, लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।

महिला प्रेमी के साथ भागी तो भाई को जिंदा जला कर लिया बदला



सीहोर। एक युवक के प्रेम प्रसंग के चलते उसके बड़े भाई अमर सिंह (35) को अपहरण करने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। आरोपी अमर सिंह को जीप में बैठाकर ले गए। उसके साथ मारपीट की और फिर गड्ढे में डाल कर जला दिया।
 
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों और जीप मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तिलाड़िया निवासी बलवंत सिंह और आठ-दस लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नसरुल्लागंज तहसील के झागर निवासी अमर सिंह को आरोपियों ने शनिवार दोपहर करीब एक बजे जबरन जीप में बैठा लिया।

आरोपी उसे तिलाड़िया से ढाई किमी दूर एक खेत में ले गए और उसे एक गड्ढे में डाल कर पेट्रोल छिड़कने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। चश्मदीद की सूचना पर युवक के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अधजली लाश का पंचनामा बनाया है। वहीं वारदात में उपयोग की गई जीप को भी जब्त कर लिया है।

क्या था मामला

बीते 26 अप्रैल को तिलाड़िया निवासी बलवंत सिंह की पत्नी हेमा राजपूत को झागर निवासी अमर सिंह का छोटा भाई सवर सिंह भगाकर ले गया था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज होने के बाद पुलिस हेमा और सवर सिंह को खोजकर नसरुल्लागंज ले आई थी। यहां अदालत में हेमा अपनी मर्जी से सवर सिंह के साथ रहने की बात कहने के बाद उसी के साथ रहने लगी। तभी से हेमा के पति बलवंत और उसके परिजनों ने सवर सिंह को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी थी।

न्यूज़ इनबॉक्स नागौर रविवार ३ जून 2012


इधर हुआ गिरफ्तार, उधर पहुंच गया अस्पताल

सवाई सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी है सियाराम
 

 नागौर मातासुख के युवक की हत्या करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तारी के दूसरे ही दिन बीमारी की बात कहकर जिला अस्पताल में भर्ती हो गया है। गंभीर अपराध के आरोपी के सीधे अस्पताल में भर्ती होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

मातासुख के मेवाराम के पुत्र सवाई सिंह की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी लूणसरा गांव के सियाराम जाट को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जैसे ही थाने लाया गया तो उसने बीमारी का बताते हुए अस्पताल ले जाने को कहा। पुलिस जब आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची तो वहां डॉक्टरों ने उसे परामर्श के बाद तुरंत भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के भर्ती का कहने पर पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी।

5 जून तक रिमांड पर

उधर मुख्य आरोपी सियाराम, उसकी प्रेमिका दुर्गा व सह आरोपी महेश को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के तीनों आरोपियों को 5 जून तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

कारणों पर संशय

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर अपराध के आरोपी को जिला अस्पताल में तो भर्ती कर लिया, मगर उसे भर्ती करने के पीछे जो कारण बताए जा रहे हैं, उन पर संशय है। सियाराम का इलाज कर रहे फिजीशियन अपूर्व कौशिक का कहना है कि मरीज की हालत भर्ती करने की थी, इसलिए उसे भर्ती कर लिया गया। उसे हाथ पैरों में ताने आती है।


कुएं में गिरने से महिला की मौत



हाथ से रस्सी फिसलने के कारण गिरी कुएं में

नागौर चितावा थाना क्षेत्र के गांव करकड़ी की एक महिला की कुएं में मोटर उतारने के दौरान कुएं में गिरने के कारण मौत हो गई। थानाधिकारी गोपाल भारतीय ने बताया कि करकड़ी गांव की फूसी देवी (35) पत्नी दीपाराम गंाव की सरहद पर स्थित खेत के कुएं में रस्सी से मोटर उतार रही थी। अचानक हाथ से रस्सी फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गई। इस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पीहर व ससुराल पक्ष के लोगों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।



हादसे में वृद्ध की मौत

चार घंटे बाद शव ले जाने को राजी हुए परिजन, वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने जताया था रंजिशवश हत्या का अंदेशा

मकरानाशहर के भाटीपुरा मोहम्मद में शनिवार दोपहर को एक अनियंत्रित ट्रक ने लघुशंका करते 72 वर्षीय वृद्ध को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। उधर, नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने वृद्ध की रंजिशवश हत्या का अंदेशा जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। चार घंटे के हंगामे के बाद ग्रामीण शव ले जाने को राजी हुए।

पुलिस के अनुसार कस्बे के रामचंद्र प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता रामेश्वरलाल प्रजापत भाटीपुरा मोहल्ले के पास लघुशंका कर रहे थे। इस दौरान मार्बल लेकर जा रहे एक ट्रक चालक ने जानबूझकर ट्रक को लापरवाही से चलाकर रामेश्वरलाल को टक्कर मार दी। हादसे में रामेश्वरलाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

चार घंटे तक गर्माया रहा माहौल

रामेश्वर की मौत के बाद राजकीय चिकित्सालय में चार घंटे तक माहौल गर्माया रहा। परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्तार हुए बिना शव उठाने से मना कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रधान श्रीराम भींचर, भाजपा नेता गिरधर पलोड, ब्लॉक अध्यक्ष आर के इंदौरा, श्रीराम भाटी, श्याम सुंदर, पूर्व सरपंच औकार सिंह चौधरी चिकित्सालय पहुंचे। इनकी मांग थी कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

मकराना पुलिस के सब इंसपेक्टर लादूसिंह व एएसआई भंवरसिंह ने वहां उपस्थित भाजपा नेताओं से वार्ता के बाद धारा 279 एवं 304 ए में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया इसके बाद परिजन शव उठाने को तैयार हुए।

जालोर-भीनमाल रविवार ०३ जून २०१२


कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

रेवदर. पंचायत समिति की लुणोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कलेक्टर बन्नालाला की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर शीघ्र समाधान के लिए उपस्थित संबंधित विभाग के अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के करोटी के चेतक चैाराहे व सार्वजनिक विश्राम गृह पर किए गए अक्रिमण को हटाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार, पटवारी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय के सामुदायक स्वास्थय केंद्र में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं से फीस के नाम पर पैसे लेने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर राजेंद्र कुमार, अनादरा थानाधिकारी राजेंद्रसिह, तहसीलदार गोविंदसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वासुदेव, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र जैन, जलदाय विभाग सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभिंयता केशुलाल, लुणोल सरंपच ढेली देवी, अमराराम मेघवाल सहित वार्ड सदस्य करणीदान चारण, देवीदान चारण, सतीश अग्रवाल, पोपट अग्रवाल, भंवरलाल माली, गणपतलाल, कल्याणसिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।


मजार पर चढ़ाई चादर

हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर उर्स धूमधाम से मनाया
मंडार कस्बे के पीथापुरा मार्ग स्थित हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर उर्स धूमधाम से मनाया गया। शनिवार सुबह उर्स को लेकर मंडार थाने के सामने से भव्य जुलूस निकाला गया। गाजे-बाजे के साथ संदल व चादर लेकर सैकड़ों की संख्या में जायरीन जुलूस के रूप में कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, मुख्य बाजार व बोहरावास होते हुए दरगाह पहुंचे। वहां पर लोगों ने धूमधाम से बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की दुआएं मांगी। दरगाह परिसर में उर्स को लेकर विशेष रोशनी व जायरीन के बैठने की माकूल व्यवस्था की गई। दरगाह के मुजावर शमशेर खां मेवाती ने बताया कि हजरत शहंशाह वली की मजार पर हर वर्ष उर्स भरा जाता है। इसमें मंडार सहित आसपास के गांवों से जायरीन मनोकामनाएं पूर्ण होने पर अपनी हाजिरी देने पहुंचते हैं। इस बार उर्स में गुजरात के वलसाड़ा, बाली, पाली, जोधपुर, सांचौर सहित अनेक शहरों से भी जायरीन पहुंचे।


हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर उर्स धूमधाम से मनाया


नियाज का आयोजन


दरगाह परिसर मेें पहुंचे जायरीन के लिए दरगाह कमेटी की ओर से माकूल बंदोबस्त किया गया। इसके साथ ही सभी जायरीन के लिए नियाज का विशेष आयोजन किया गया। काफी संख्या में जायरीनों की नियाज तकसीम की गई।

अमन-चैन की मांगी दुआ

उर्स को लेकर सुबह जुलूस के रूप मेें सैकड़ों की संख्या में जायरीन चादर लेकर जुलूस के रूप में गाजे-बाजे के साथ दरगाह पहुंचे। वहां सभी लोगों ने सामूहिक रूप से चादर मजार पर चढ़ाई तथा देश में अमन चैन की दुआएं मांगीं।

मंडार. हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने जाते अकीदतमंद।


सांसद देवजीभाई पटेल ने सुनी समस्याएं


सांसद  देवजीभाई पटेल  ने सुनी समस्याएं



रानीवाड़ा  सांसद देवजीभाई पटेल ने शनिवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल भी उनके साथ थे। ग्राम पंचायत मुख्यालय गांग में शहीद धर्माराम स्मारक पर हुई बैठक में पटेल ने कहा कि गांव की पेयजल समस्या के स्थायी निवारण के लिए वे सांसद कोटे से नलकूप स्वीकृत करवाएंगे, साथ ही सघन जनसंख्या वाली ढाणियों में दो जीएलआर भी तैयार किए जाएंगे। ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग की। सांसद ने मैत्रीवाड़ा में सभा के दौरान रामावि में कंप्यूटर कक्ष व हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक सभाभवन में नलकूप भी सांसद कोष से खुदवाने की घोषणा की। बाद में पटेल ने रतनपुर व जाखड़ी गांव में भी सभाएं कर ग्रामवासियों की समस्या सुनी और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने दहीपुर से गांग क्षतिग्रस्त डामर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग भी की। भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्ट्राचार, महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि, विद्युत कटौती के बारे में राज्य सरकार को असफल बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट व किसान विरोधी है। इस अवसर पर मकनाराम चौधरी, जवाहरसिंह पाल, भीखाराम चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष, प्रागाराम पुरोहित, लखमाराम चौधरी, सोमाराम चौधरी, वनेसिंह देवड़ा, छगनाराम मेघवाल, हाजाराम भील, गजाराम देवासी, भारताराम देवासी, मोतीराम चौधरी सहित कई जने उपस्थित थे।

पीर को दिया न्यौता, बोकड़ा गांव में होगा चातुर्मास

पीर को दिया न्यौता, बोकड़ा गांव में होगा चातुर्मास


जालोर  शहर स्थित भैरुनाथ अखाड़े के पीर शांतिनाथ का चातुर्मास बोकड़ा गांव में होगा। चातुर्मास के लिए निमंत्रण देने बोकड़ा गांव के कई ग्रामीण शनिवार को भैरुनाथ अखाड़ा पहुंचे, जहां ढोल-ढमकों के साथ ग्रामीणों ने पीर का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद पीर को चातुर्मास के लिए बोकड़ा गांव में पधारने का निमंत्रण दिया गया। पीर ने ग्रामीणों का निमंत्रण स्वीकार करते हुए इस वर्ष चातुर्मास बोकड़ा गांव करने पर सहमति जताई। चातुर्मास का निमंत्रण देने के बाद बोकड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चातुर्मास की तैयारी के लिए ग्रामीणों की बैठक होगी। इसमें चातुर्मास की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। निमंत्रण कार्यक्रम के दौरान ढोल-ढमाकों की धुन पर ग्रामीणों ने नृत्य किया। साथ ही पीर का आशीर्वाद लिया।

बाड़मेर नरेगा में हुए फर्जीवाड़े के जांच की मांग


नरेगा में हुए फर्जीवाड़े के जांच की मांग



. गडरा रोड शिव पंचायत समिति के खलीफे की बावड़ी पंचायत में नरेगा के तहत बनाई गई सड़कें फर्जी तरीके से पूर्ण बता उसका भुगतान उठाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। ग्रामीण कासम खान ने बताया कि कागजों में जिन श्रमिकों के नाम दर्ज हैं, उन्हें पता तक नहीं हैं कि उनके नाम फर्जी तरीके से नरेगा में लिखे जा रहे हैं।

कागजों में पूर्ण बताई सड़कें: लखासर नाडी, ग्रेवल सड़क, खलीफे की बावड़ी से खचर खड़ी तक, खरंजा डामर रोड से नौहड़ी पाड़ा तक, प्राथमिक स्कूल साहमीर का पार से कामल की ढाणी तक की सड़कों को फर्जी तरीके से पूर्ण बता उसका भुगतान उठा लिया।

ग्रामीण कासम खान ने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य शासन सचिव, कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत के कार्यों में किए गए फर्जीवाड़े की जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीण कासम खान ने आरोप लगाया कि उक्त ग्राम पंचायत में पहले भी बहुचर्चित टांका घोटाला हो चुका है जिसकी जांच एसीबी में विचाराधीन है। उन्होंने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।