रविवार, 3 जून 2012

रेल के उपर मोत का सफर

रेल के उपर मोत का सफर

राजस्थान के बाड़मेर में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाहर से आए अभ्यर्थियों ने जाते समय जमकर उत्पात मचाया बाड़मेर के रेलवे स्टेशन पर रेल की छत पर पुलिस ने जब सवार नहीं होने दिए तो दर्जनों भर अभ्यर्थियों गेट के आगे सवार होकर अपनी जान जोखिम दाल कर सफर करने लगे तो पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा लेकिन फिर जब बालोतरा इंटरसिटी एक्सप्रेस पहची तो भीड़ बेकाबू हो गई और रात के सफर सकडो अभ्यर्थी ..रेल की छत पर सवार होकर मोत का सफर करने लगे और उत्पात भी मचाया . तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद बहार से आए हजारो अभ्यर्थी अपने घर लोटने के लिए बाड़मेर से दिल्ली चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ऩे भीड़ के चलते छत पर चढ़े छात्र हादसे को न्योता देते नजर आ रहे थे 

रविवार शनिवार को राजस्थान के विभिन्न जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था इसी में बाड़मेर जिले में करीब ३० हजार अभ्यर्थी बाहरी जिले से देने के लिए आए थे जब परीक्षा ख़त्म होने के बाद रेलवे स्टेशन पर इनके लिए अलग से स्पेशल ट्रेन फुल होकर निकाल गई तो बचे हजारे अभ्यर्थियों इंटरसिटी एक्सप्रेस की छत पर सवार होने लगे तो पुलिस के भारी जाप्ते ने इन्हें रोक दिया फिर जबर्दस्ती तरीके से यह ट्रेन के गेट पर दर्जनों अभ्यर्थी खड़े रहकर अपनी जान जोखिम में डालने लगे जेसा कि आप हमारे फुटेज में देख सकते है कि किसी तरह गेट पर ठूस ठूस कर अभ्यर्थी एक हाथ से गेट पकडकर खड़े है फिर पुलिस ने इन्हें गेट से बल प्रयोग करके खदेड़ा और एक एक को हाथ पकडकर जबर्दस्ती नीचे उतार जब यह ट्रेन रात 8 बजे बालोतरा स्टेशन पर रुकी तो वहा खड़े अभ्यर्थी रात के समय में ट्रेन के उपर सवार होकर मोत का सफर करने लगे

 इनलोगों ने कई जगह उत्पात भी मचाया सबसे बड़ी बात यह है कि इंटर सिटी एक्सप्रेस बाड़मेर से दिल्ली के लिए रात के समय में चलती है और इसी दोहरान कई जगह पर पुलिए भी बने हुए है जहा से देर रात के समय रेल गुजेरती है सकडो अभ्यर्थी रात के समय में अपनी जान जोखिम में सफर कर रहे है शायद यह अभ्यर्थी और पुलिस प्रशाशन ने भूल गए है कि कुछ समय पहले ही अजमेर के पास ही भर्ती में रात के समय में रेल के उपर सफर करने वाले ३ अभ्यर्थी की पुलिए से टकराने से मोत हो गई थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें