नरेगा में हुए फर्जीवाड़े के जांच की मांग
. गडरा रोड शिव पंचायत समिति के खलीफे की बावड़ी पंचायत में नरेगा के तहत बनाई गई सड़कें फर्जी तरीके से पूर्ण बता उसका भुगतान उठाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। ग्रामीण कासम खान ने बताया कि कागजों में जिन श्रमिकों के नाम दर्ज हैं, उन्हें पता तक नहीं हैं कि उनके नाम फर्जी तरीके से नरेगा में लिखे जा रहे हैं।
कागजों में पूर्ण बताई सड़कें: लखासर नाडी, ग्रेवल सड़क, खलीफे की बावड़ी से खचर खड़ी तक, खरंजा डामर रोड से नौहड़ी पाड़ा तक, प्राथमिक स्कूल साहमीर का पार से कामल की ढाणी तक की सड़कों को फर्जी तरीके से पूर्ण बता उसका भुगतान उठा लिया।
ग्रामीण कासम खान ने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य शासन सचिव, कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत के कार्यों में किए गए फर्जीवाड़े की जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीण कासम खान ने आरोप लगाया कि उक्त ग्राम पंचायत में पहले भी बहुचर्चित टांका घोटाला हो चुका है जिसकी जांच एसीबी में विचाराधीन है। उन्होंने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें