सांसद देवजीभाई पटेल ने सुनी समस्याएं
रानीवाड़ा सांसद देवजीभाई पटेल ने शनिवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल भी उनके साथ थे। ग्राम पंचायत मुख्यालय गांग में शहीद धर्माराम स्मारक पर हुई बैठक में पटेल ने कहा कि गांव की पेयजल समस्या के स्थायी निवारण के लिए वे सांसद कोटे से नलकूप स्वीकृत करवाएंगे, साथ ही सघन जनसंख्या वाली ढाणियों में दो जीएलआर भी तैयार किए जाएंगे। ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग की। सांसद ने मैत्रीवाड़ा में सभा के दौरान रामावि में कंप्यूटर कक्ष व हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक सभाभवन में नलकूप भी सांसद कोष से खुदवाने की घोषणा की। बाद में पटेल ने रतनपुर व जाखड़ी गांव में भी सभाएं कर ग्रामवासियों की समस्या सुनी और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने दहीपुर से गांग क्षतिग्रस्त डामर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग भी की। भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्ट्राचार, महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि, विद्युत कटौती के बारे में राज्य सरकार को असफल बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट व किसान विरोधी है। इस अवसर पर मकनाराम चौधरी, जवाहरसिंह पाल, भीखाराम चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष, प्रागाराम पुरोहित, लखमाराम चौधरी, सोमाराम चौधरी, वनेसिंह देवड़ा, छगनाराम मेघवाल, हाजाराम भील, गजाराम देवासी, भारताराम देवासी, मोतीराम चौधरी सहित कई जने उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें