कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रेवदर. पंचायत समिति की लुणोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कलेक्टर बन्नालाला की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर शीघ्र समाधान के लिए उपस्थित संबंधित विभाग के अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के करोटी के चेतक चैाराहे व सार्वजनिक विश्राम गृह पर किए गए अक्रिमण को हटाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार, पटवारी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय के सामुदायक स्वास्थय केंद्र में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं से फीस के नाम पर पैसे लेने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर राजेंद्र कुमार, अनादरा थानाधिकारी राजेंद्रसिह, तहसीलदार गोविंदसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वासुदेव, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र जैन, जलदाय विभाग सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभिंयता केशुलाल, लुणोल सरंपच ढेली देवी, अमराराम मेघवाल सहित वार्ड सदस्य करणीदान चारण, देवीदान चारण, सतीश अग्रवाल, पोपट अग्रवाल, भंवरलाल माली, गणपतलाल, कल्याणसिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।
मजार पर चढ़ाई चादर
हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर उर्स धूमधाम से मनाया
मंडार कस्बे के पीथापुरा मार्ग स्थित हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर उर्स धूमधाम से मनाया गया। शनिवार सुबह उर्स को लेकर मंडार थाने के सामने से भव्य जुलूस निकाला गया। गाजे-बाजे के साथ संदल व चादर लेकर सैकड़ों की संख्या में जायरीन जुलूस के रूप में कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, मुख्य बाजार व बोहरावास होते हुए दरगाह पहुंचे। वहां पर लोगों ने धूमधाम से बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की दुआएं मांगी। दरगाह परिसर में उर्स को लेकर विशेष रोशनी व जायरीन के बैठने की माकूल व्यवस्था की गई। दरगाह के मुजावर शमशेर खां मेवाती ने बताया कि हजरत शहंशाह वली की मजार पर हर वर्ष उर्स भरा जाता है। इसमें मंडार सहित आसपास के गांवों से जायरीन मनोकामनाएं पूर्ण होने पर अपनी हाजिरी देने पहुंचते हैं। इस बार उर्स में गुजरात के वलसाड़ा, बाली, पाली, जोधपुर, सांचौर सहित अनेक शहरों से भी जायरीन पहुंचे।
हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर उर्स धूमधाम से मनाया
नियाज का आयोजन
दरगाह परिसर मेें पहुंचे जायरीन के लिए दरगाह कमेटी की ओर से माकूल बंदोबस्त किया गया। इसके साथ ही सभी जायरीन के लिए नियाज का विशेष आयोजन किया गया। काफी संख्या में जायरीनों की नियाज तकसीम की गई।
अमन-चैन की मांगी दुआ
उर्स को लेकर सुबह जुलूस के रूप मेें सैकड़ों की संख्या में जायरीन चादर लेकर जुलूस के रूप में गाजे-बाजे के साथ दरगाह पहुंचे। वहां सभी लोगों ने सामूहिक रूप से चादर मजार पर चढ़ाई तथा देश में अमन चैन की दुआएं मांगीं।
मंडार. हजरत शहंशाह वली बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने जाते अकीदतमंद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें