शनिवार, 2 जून 2012

शांति भंग के आरोप में सात व्यक्ति गिरफतार

शांति भंग के आरोप में सात व्यक्ति गिरफतार


जैसलमेर पुलिस ठाणे के अन्दर लड़ाई झगड़े पर उतारू दो व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की सिटी कोतवाली थाना परिसर में आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैर सालयान रतनसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 55 साल व कानसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 50 साल निवासीयान असायच पुलिस थाना जैसलमेर को वक्त 10.45 एएम पर धारा 151 सीआरपीसी में गिर0 किया गया। पुलिस लाईन परिसर में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान दीपक कुमार उम्र 24 साल, इन्द्रजीत उम्र 22 साल व दामोदरदास उम्र 20 साल पिसरान भगवानाराम जाति मेघवाल निवासीयान रामग़ हाल पुलिस लाईन जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। . गफूर भटठा हरीजन बस्ती जैसलमेर में वक्त 04.00 पीएम पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान गोविन्द पुत्र बाबुलाल उम्र 20 साल व आकाश पुत्र रामाकिशन उम्र 19 साल सर्वेजाति हरीजन निवासीयान गफूर भटठा जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। --

पुलिस थाना मोहनगढ में दहेज हत्या का मामला दर्ज, अनुसंधान जारी

पुलिस थाना मोहनगढ में दहेज हत्या का मामला दर्ज

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ ठाणे में दहेज़ ह्त्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना मोहनगढ में प्रार्थी अर्जूनराम पुत्र उतमाराम भील निवासी ऐकलपार पुलिस थाना रामग ने रिपोर्ट पेश कि की मेरी लडकी जो कि जेठवाई गॉव में बेहाई हुई थी, को उसके पति एवं ससुर वालो द्वारा उसके साथ मारपीट करने के कारण लडकी को जोधपुर रेफर किया गया। जहॉ दौराने इलाज लडकी की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस थाना मोहनग में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान बंशीलाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर को सोपी गई।

बंद मकान में मृत मिली पूर्व मंत्री की पत्नी

city news 

अलवर। राजस्थान सरकार में यातायात मंत्री रहे जगत सिंह दायमा की पत्नी उर्वशी दायमा की शुक्रवार को मौत हो गई। उनका शव बंद मकान के बाथरूम से बरामद हुआ। पुलिस और आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। वह अलवर नगर परिषद की पार्षद भी रहीं थी। शिवाजी पार्क थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि शिवाजी पार्क स्थित 3क33 मकान में उर्वशी दायमा (55) पत्नी जगत सिंह दायमा अकेली रह रही थी। उनकी बेटी जागृति दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। गुरूवार रात उर्वशी ने जागृति से मोबाइल पर बातचीत की थी।

शुक्रवार को जागृति ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। संदेह होने पर जागृति ने पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी ने मकान पर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था और अंदर से कुत्ते की आवाज आ रही थी। कुछ ही देर में वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर डीएसपी नरेन्द्र मोहन शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जाने पर उर्वशी दायमा का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाक महिला को 32 साल बाद मिली नई नाक



थाथा पीरा (गुजरांवाला)। पाकिस्तान के थाथा पीरा में छह साल के उत्पीड़न के बाद अल्लाह राखी अपनी शादी तोड़ कर जा रही थी तभी उसके पति ने उस पर हमला कर दिया। पति ने एक चाकू से राखी की नाक काट दी और बोला, अब तू सुंदर नहीं दिखेगी। वह यहीं नहीं रूका। बिना इजाजत घर से बाहर जाने पर उसने राखी का पैर भी काट दिया। अपने घर के बाहर सड़क पर कराह रही राखी से उसने कहा, 'एक महिला घर के भीतर ही महिला होती है।'

nose 

यह बात है 32 साल पुरानी है। तब राखी 19 साल की थी। मात्र 13 साल की उम्र में उसकी शादी हो गई थी। इतने साल राखी अपना बिगड़ा चेहरा बुर्के मे छुपाए रही। बीते मार्च में एक सर्जन ने राखी की सर्जरी की। उसने राखी की पसलियों से मांस लेकर उससे नई नाक बनाई और ऎसे मिल गया राखी को नया जीवन।



पाकिस्तानी महिलाओं के खिलाफ हिंसा के हर मामले में भले ही कारण अलग-अलग होते हों लेकिन अघिकतर मामले परिवार की इज्जत से संबंघित होते हैं। प्रेम संबंधों के शक पर, तलाक लेने की इच्छा पर या ढ़ंग के कपड़े नहीं पहनने पर महिलाओं को निशाना बनाया जा सकता है। केवल शक पर ही सैकड़ों महिलाओं की हर साल हत्या कर दी जाती है।

राखी के पति ने इस अपराध के लिए केवल 10 माह जेल में बिताए। राखी के इलाज का बिल भरने को राजी होने पर उसे छोड़ दिया गया। हालांकि उसने कभी भी यह खर्च नहीं उठाया। जेल से बाहर आते ही राखी के पति ने उसे तलाक दे दिया था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में झोंपड़ी में रह रही राखी के अनुसार, हमले के बाद मैंने जगह- जगह काम कर अपना व अपनी बेटी का पेट पाला। हालांकि एक नया मोड़ आया और राखी के बेटे के प्रयासों के चलते वह अब पति के साथ ही रह रही है। वह इसे अपनी जीत तो बताती है लेकिन गरीबी और विकल्पों की कमी की ओर भी इशारा करती है।

पाकिस्तान के मानवाघिकार आयोग के अनुसार 2011 में कम से कम 943 महिलाओं की हत्या की गई। नौ की नाक काट दी गई, 98 को प्रताडित किया गया, 47 को जला दिया गया तथा 38 पर तेजाब से हमला किया गया।

2 रूपए सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली।। पिछले दिनों पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद राजनीतिक मोर्चे पर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार के इशारे पर तेल कंपनियों ने आम जनता को थोड़ी सी राहत दे दी है। शनिवार की शाम तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये कम करने की घोषणा की। घटी हुई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। इसके पीछे तेल कंपनियों का तर्क है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि राजनीति दबाव के कारण सरकार के इशारे पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत कम कई है। गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ यूपीए में शामिल घटक दल भी इसका विरोध कर रहे थे। यहां तक की सीनियर कांग्रेसी नेता और रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने इसे जनता के लिए एक बोझ बताया था।petrol.jpg 
गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के खिलाफ दी गई एक जनहित याचिका पर तेल कंपनियों, पेट्रोलियम और वित्त मंत्रालय से जवाब मांगा है। कोर्ट ने 20 जून से पहले हलफनामा देने को कहा है। जनहित याचिका में पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की गई थी।

विपक्षी दलों ने भी 31 मई को देशव्यापी बंद का आह्वान किया था, जो काफी हद तक सफल रहा था। इसकी के बाद से सरकार पर दाम घटाने का दबाव बढ़ गया था।

संन्यास के बाद सेना में जाएंगे धोनी!


संन्यास के बाद सेना में जाएंगे धोनी!

जम्मू। भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि रखने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि वह क्रिकेट की जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद सेना में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। धोनी ने संवाददाताओं से कहा कि क्रिकेट की वजह से ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।


मैं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही सेना में सक्रिय हो सकता हूं। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानों से मुलाकात के बाद धोनी ने कहा कि मैं कुछ ऎसा नहीं करना चाहता हूं जिससे मेरा खेल प्रभावित हो। क्रिकेट से अलग होने के बाद मैं सेना में अपनी सेवाएं देना चाहूंगा।

धोनी ने कहा कि मैं अग्रिम चौकियों में जाने की कोशिश करूंगा। यह बेहद उत्साहित करने वाला दौरा है क्योंकि इससे मुझे वहां अपने जवानों की चुनौतियों को जानने समझने का मौका मिलेगा। मैं सेना की कार्यप्रणाली से वाकिफ नहीं हू लेकिन अब मुझे इसे जानने.समझने का मौका मिल रहा है1 मैं पहली बार फारवर्ड एरिया में आया हूं। भारत-पाक क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के मुद्दे पर धोनी ने कहा कि मुझे लगता कि इसमें पहल करने की जरूरत है क्योंकि खेलों से आपसी रिश्ते सुधरते हैं। दोनों देशों के बोर्डो को यह फैसला करना है कि उन्हें कब एकदूसरे के खिलाफ खेलना है। मेरा काम मैदान में उतरकर खेलना है। इसलिए मैं इंतजार करूंगा और देखूंगा कि आगे क्या होता है।
भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाने वाले धोनी को पिछले वर्ष नवंबर में एलीट पैराशूट रेजीमेंट में कमीशन दिया गया था और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल आर.के. पलटा ने बताया कि थल सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने नियंत्रण रेखा के समीप के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना की कार्यप्रणाली को देखा। सेना को ऎसे अंतर्राष्ट्रीय आइकन को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाने पर गर्व है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न

शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न

बाड़मेर। भारी अव्यवस्थाओं के बीच तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न हो गई। 33 जिलों में जिला परिषदों के माध्यम से कराई गई भर्ती परीक्षा के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। बाड़मेर में सबसे ज्यादा अव्यवस्था देखने को मिली। यहां प्रथन स्तरीय परीक्षा में अपने रिश्तेदार के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक द्वितीय श्रेणी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया। उधर भरतपुर में अंग्रेजी और उर्दू विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

रिश्तेदार की जगह दे रहा था परीक्षा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाड़मेर के रेलवे स्कूल केन्द्र पर परिवीक्षक को परीक्षा में बैठे एक युवक पर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रहा था। वह स्वयं द्वितीय श्रेणी अध्यापक है। परीक्षा केन्द्र के प्रभारी की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस टीचर को हिरासत में लिया। पुलिस ने फिलहाल इस फर्जी परीक्षार्थी का नाम उजागर नहीं किया है।

पेपर आउट कराने की कोशिश
बाड़मेर में ही पेपर आउट कराने की कोशिश में एक अभ्यर्थी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाड़मेर के गौरव माध्यमिक स्कूल में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र स्कूल से बाहर फेंक दिया। इस सेंटर पर सरपंच की बहू एग्जाम दे रही थी।

मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में


मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में
बाड़मेर बाड़मेर जिले में आयोजी हो रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भरती परीक्षा में गस्ती दल ने एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया जो किसी और के स्थान पर परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई खुद द्वितीय ग्रेड अध्यापक हें पुलिस सूत्रों के मुताबिख बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को रेलवे स्कूल केंद्र पर प्रिविक्षक को एक युवक पर शक होने पर उससे पूछताछ की पूछताछ के कारन वह घबरा गया उसने बताया की वह अपने किसी रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रहा था वह स्वयं द्वितीय श्रेणी अध्यापक हें ,केंद्र पर सिटी कोतवाली के पुलिस दल ने मौके पर पहुँच युवक को हिरासत में ले लिया .पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली थाणे ले आयी जन्हा मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही हें

-- 

मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में


मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में
बाड़मेर बाड़मेर जिले में आयोजी हो रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भारती परीक्षा में गस्ती दल ने एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया जो किसी और के स्थान पर परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई खुद द्वितीय ग्रेड अध्यापक हें पुलिस सूत्रों के मुताबिख बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को रेलवे स्कूल केंद्र पर प्रिविक्षक को एक युवक पर शक होने पर उससे पूछताछ की पूछताछ के कारन वह घबरा गया उसने बताया की वह अपने किसी रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रहा था वह स्वयं द्वितीय श्रेणी अध्यापक हें ,केंद्र पर सिटी कोतवाली के पुलिस दल ने मौके पर पहुँच युवक को हिरासत में ले लिया .पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली थाणे ले आयी जन्हा मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही हें

-- 

बाड़मेर में आपसी झगड़े में चले धारदार हथ्यार दस लोग हिरासत में

बाड़मेर में आपसी झगड़े में चले धारदार हथ्यार दस लोग हिरासत में 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आपसी विवाद के चलते दो पक्ष भीड़ गए जिसमे जम कर धारदार हथियारों का उपयोग किया जिसमे चार जाने घायल हो गए इस मामले में पुलिस कोतवाली ने दस लोगो को हिरासत में लिया .पुलिस सूत्र नुसार बाड़मेर सदर पुलिस थाणे के सामने दो पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा था आज सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया जिसमे दोनों पक्ष धारदार हथियार लेकर आपस में भीड़ गए .जिसमे चार लोगो के जख्मी होने की खबर हें घटना की जानकारी मिलाने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुच मामला शांत करने का प्रयास किया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने घटनास्थल पर पहुँच जायजा लिया पुलिस ने इस मामले में बारह लोगो को हिरासत में लिया जिसमे तीन चार लोगो की उम्र अस्सी साल से ज्यादा हें समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी थी

आज बेपारो खानों म्हारे अथे 






आज बेपारो खानों म्हारे अठे बजरी बाजरी रो सोगारो ग्वारफली रो साग चटनी लासन छाछ भोजन रो आनंद लेवे खास तोर सु विदेशो में बेठा राजस्थानी भाई सेन 

प्रणव से नाराज हैं मनमोहन, खुद बनेंगे वित्त मंत्री!



राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को हरी झंडी मिलने पर देश के अगले वित्त मंत्री खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बन सकते हैं। प्रणव मुखर्जी से आर्थिक मोर्चे पर नाराज प्रधानमंत्री खुद भी ऐसा चाहते हैं। हालांकि यूपीए के सभी घटक दलों ने अभी प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने के लिए आम सहमति नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक, वैश्विक बदहाली से भारत को बचाने में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को पूरी तरह से असफल माना जा रहा है। खुद पीएम भी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने संबंधी मुखर्जी के प्रयासों से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। पीएमओ सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री का पद खाली होने पर इस गद्दी को प्रधानमंत्री खुद अपने पास रखेंगे। वहीं पीएम के आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी. रंगराजन वित्त मंत्रालय चलाने में प्रधानमंत्री का सहयोग करेंगे।
 

हालांकि प्रधानमंत्री के पास रंगराजन को अगला वित्त मंत्री बनाने का भी विकल्‍प होगा, लेकिन यह आसान नहीं होगा। दरअसल, रंगराजन को वित्त मंत्रालय का प्रभार देने में सबसे बड़ा रोड़ा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बन सकते हैं। वहीं पार्टी आलाकमान के दबाव में होने के चलते भी प्रधानमंत्री की इस ख्वाहिश को पूरा किया जाना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। दिलचस्प है कि यूपीए 1 में भी एक बार प्रधानमंत्री की ऐसी ही उम्मीदों को पार्टी झटका दे चुकी है। उस समय भी सिंह ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह को वित्त मंत्री बनाने की सिफारिश की थी। हालांकि इस संबंध में प्रधानमंत्री के सारे प्रयास फेल हो गए थे।

जसवंत ने खोला मोदी के खिलाफ मोर्चा

जसवंत ने खोला मोदी के खिलाफ मोर्चा
नई दिल्ली। भाजपा में चल रही अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार एनडीए तय करेगा। सिंह ने कहा कि एनडीए का उम्मीदवार सभी सहयोगी दल मिल बैठकर तय करेंगे। सिंह ने कहा कि पार्टी को साम्प्रदायिक छवि से छुटकारा पाना होगा और सभी को मिलाकर चलने वाली छवि बनाने होगी।

जसवंत सिंह का साफ इशारा मोदी की तरफ है। भाजपा का एक धड़ा मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है लेकिन एनडीए के प्रमुख घटक जदयू ने पहले ही साफ कर दिया है कि मोदी उनको मंजूर नहीं होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो उनकी पार्टी एनडीएस से नाता तोड़ लेगी।

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि अगर जनता यूपीए से नाराज है तो भाजपा से भी खुश नहीं है। भाजपा के मुख पत्र कमल संदेश में भी मोदी पर निशाना साधा गया था। कमल संदेश में राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने लिखा था कि मोदी की जल्दबाजी पार्टी का बंटाधार कर रही है।

सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा 55 साल की ऐतिहासिक कीमत पर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में आई अचानक तेजी के चलते स्थानीय बाजारों में सोना 30 हजार 50 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में रोजाना निकलने वाली पर्ची में भाव 29,500 रुपए ही बताए गए थे, लेकिन इसके बाद अचानक दामों में तेजी आना शुरू हुई। सोने के थोक कारोबारियों ने दामों में और तेजी की उम्मीद में अचानक सौदे लिखना बंद कर दिए।क्यों आई तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1664 डॉलर प्रति आउंस तक उछला। एमसीएक्स में भी दाम 5 जुलाई के सौदों में दाम 29,690 रुपए तक पहुंचे।   क्रूड ऑयल में भारी गिरावट। दाम 83 डॉलर प्रति बैरल तक गिरे। डॉलर में आ रही तेजी रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने के संकेत।अचानक बढ़े दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार खुलने के बाद अचानक सोने में तेजी आई। इसके चलते स्थानीय बाजारों में सोना 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम तक बिक गया। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अचानक 100 डॉलर से अधिक उछल गया। अचानक निवेशकों का भरोसा इस कीमती धातु पर लौट आया है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की तेजी देखने को मिल सकती है। एक साल में ८ हजार बढ़े भाव 1 जुलाई -11 22,000 13 जुलाई-11 23,000 6 अगस्त-11 24,000 8 अगस्त-11 25,000 10 अगस्त-11 26,000 18 अगस्त-11 27,000 28 अक्टूबर-11 28,000 14 नवंबर-11 29,000 1 जून-12 30,000 आंकड़े रुपए प्रति 10 ग्राम

दिल्ली: विधायक को दफ्तर में सरे आम गोली मारी

 

नई दिल्ली। नजफगढ़ से विधायक भरत सिंह को आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। भरत सिंह को गंभीर हालत में जनकपुरी के चंदन देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भरत सिंह को सुबह 8.30 बजे उनके दफ्तर के सामने गोली मारी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर कार से आए थे और वे करीब 4-5 थे। विधायक के मामा धर्मपाल सिंह भी घटना के वक्त उनके साथ थे। धर्मपाल सिंह को भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अज्ञात हमलावर जिस गाड़ी से आए थे, उसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


आपको बता दें कि भरत सिंह पहली बार 2008 में विधायक बने थे। उनका परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है।