शांति भंग के आरोप में सात व्यक्ति गिरफतार
जैसलमेर पुलिस ठाणे के अन्दर लड़ाई झगड़े पर उतारू दो व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की सिटी कोतवाली थाना परिसर में आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैर सालयान रतनसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 55 साल व कानसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 50 साल निवासीयान असायच पुलिस थाना जैसलमेर को वक्त 10.45 एएम पर धारा 151 सीआरपीसी में गिर0 किया गया। पुलिस लाईन परिसर में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान दीपक कुमार उम्र 24 साल, इन्द्रजीत उम्र 22 साल व दामोदरदास उम्र 20 साल पिसरान भगवानाराम जाति मेघवाल निवासीयान रामग़ हाल पुलिस लाईन जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। . गफूर भटठा हरीजन बस्ती जैसलमेर में वक्त 04.00 पीएम पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान गोविन्द पुत्र बाबुलाल उम्र 20 साल व आकाश पुत्र रामाकिशन उम्र 19 साल सर्वेजाति हरीजन निवासीयान गफूर भटठा जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। --
जैसलमेर पुलिस ठाणे के अन्दर लड़ाई झगड़े पर उतारू दो व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की सिटी कोतवाली थाना परिसर में आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैर सालयान रतनसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 55 साल व कानसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 50 साल निवासीयान असायच पुलिस थाना जैसलमेर को वक्त 10.45 एएम पर धारा 151 सीआरपीसी में गिर0 किया गया। पुलिस लाईन परिसर में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान दीपक कुमार उम्र 24 साल, इन्द्रजीत उम्र 22 साल व दामोदरदास उम्र 20 साल पिसरान भगवानाराम जाति मेघवाल निवासीयान रामग़ हाल पुलिस लाईन जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। . गफूर भटठा हरीजन बस्ती जैसलमेर में वक्त 04.00 पीएम पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान गोविन्द पुत्र बाबुलाल उम्र 20 साल व आकाश पुत्र रामाकिशन उम्र 19 साल सर्वेजाति हरीजन निवासीयान गफूर भटठा जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें