शुक्रवार, 25 मई 2012

न मंदिर न कोई मूर्ति, फिर भी हर दिन होता है यहां 'चमत्कार'!

 

बांदा| बुंदेलखण्ड की धरती पर कई देवी-देवताओं के स्थान हैं और उनसे जुड़ी लोगों की आस्थाएं भी अलग-अलग हैं। इन्हीं में से एक है हमीरपुर जनपद के झलोखर गांव में भुवनेश्वरी देवी का अनूठा स्थान जहां न मंदिर है और न कोई मूर्ति। नीम के पेड़ के नीचे एक भारी-भरकम टीले पर विराजमान इस देवी स्थान के बारे में लोगों का मानना है कि यहां की मिट्टी लगाने मात्र से गठिया रोग ठीक हो जाता है।
वैसे तो बुंदेलखण्ड की सूखी की धरती पर लोकी दाई, हरसोखरी दाई, चिथरी दाई, कथरी दाई, भुइयांरानी, काली दाई, पचनेरे बाबा, बरियार चौरा, कंडहा बाबा, मदना बाबा जैसे सैकड़ों देवी-देवताओं के देवस्थान हैं जिनसे ग्रामीणों की ही नहीं, शहरी लोगों की भी आस्था जुड़ी है।


कई ऐसे देवस्थान हैं जिनके बारे में लोगों का मानना है कि यहां आने से विभिन्न गम्भीर बीमारियां ठीक होती हैं। झलोखर गांव के भुवनेश्वरी देवी के टीले पर चढ़ौना के रूप में कोई प्रसाद नहीं चढ़ाया जाता, लेकिन यहां रविवार को भक्तों की भीड़ जमा होती है। ज्यादातर भक्त गठिया रोग से पीड़ित होते हैं।


लोगों का मानना है कि एक नीम के पुराने पेड़ के नीचे विराजमान भुवनेश्वरी देवी स्थान के टीले की मिट्टी लगाने मात्र से गठिया बीमारी जड़ से दूर हो जाती है। देवी का पुजारी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार बिरादरी से ही नियुक्त करने की परम्परा है।


पुजारी कालीदीन प्रजापति ने बताया कि गठिया से पीड़ित दूर-दूर के लोग यहां रविवार को आते हैं। इसी गांव के निर्भयदास प्रजापति ने बताया, "वर्षो पहले गांव के प्रेमदास प्रजापति को देवी मां ने स्वप्न में कहा था कि उनका स्थान मिट्टी का ही यानी कच्चा रहेगा, ताकि गठिया रोग से पीड़ित लोग अपने बदन में इसे लगा कर चंगा हो सकें।"


सन् 1875 के गजेटियर में कर्नल टाड ने लिखा है, "इस देवी स्थान के पास के तालाब की मिट्टी में गंधक और पारा मौजूद है जो गठिया रोग को ठीक करने में सहायक होता है।"


बांदा के अतर्रा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. एस.एन. सिंह का कहना है कि मिट्टी में औषधीय तत्व हैं और नीम में तमाम आसाध्य बीमारियों को ठीक करने की क्षमता होती है, यही वजह है कि इस स्थान की मिट्टी लगाने से गठिया रोगियों को फायदा होता है।
अतर्रा डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण दत्त चतुर्वेदी बताते हैं कि संस्कृत साहित्य के हिंदी रूपांतरित ग्रंथ 'मां भुवनेश्वरी महात्म्य' के अनुसार यह स्थान उत्तर वैदिककालीन माना गया है और तालाब सूरज कुंड के नाम से विख्यात था।


गत रविवार को इस स्थान पर पहुंचे गठिया रोग से पीड़ित सुल्तानपुर की रामश्री, प्रतापगढ़ की रामप्यारी और शाहजहांपुर की भगवनिया ने बताया कि वे यहां तीसरी-चौथी बार आए हैं, उन्हें काफी आराम मिला है।
झलोखर गांव के जागेश्वर ने बताया कि यहां लगातार पांच रविवार तक आकर टीले की मिट्टी लगाने से गठिया बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है।

साईं बाबा के भक्तों को ट्रैवल एजेंटों ने मारा-पीटा

शिरडी।। श्री साईबाबा ट्रस्ट के एक कमरे में लोकल ट्रैवल एजेंटों ने किसी मामूली मुद्दे को लेकर भक्तों की पिटाई कर दी। जिन लोगों को मारा- पीटा गया, उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। sai-baba.jpg 
यह घटना गुरुवार रात की है जब कुछ ट्रैवल एजेंटों ने विजयवाड़ा से आए भक्तों को परेशान करने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि एजेंट साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के परिसर में बने कमरे में कथित रूप से घुस गए। वहां उन्होंने चार महिलाओं तथा आठ बच्चों सहित 15 लोगों को पीटा। मार-पीट में भक्त बुरी तरह घायल हो गए।

बाद में एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घायलों का श्री साईबाबा संस्थान अस्पताल में इलाज हुआ। पुलिस ने इस पूरे मामले पर कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है।

लिव-इन पार्टनर को धोखा देने वाले रेप के आरोपी को बेल नहीं: SC

Untitled-2.jpg 

नई दिल्ली।। भारत में लिव-इन रिलेशनशिप के चलन के बढ़ने के साथ ही इससे जुड़े धोखे भी बढ़ते दिख रहे हैं। दिल्ली के एक कंप्यूटर प्रफेशनल पर ऐसे ही एक मामले में रेप का आरोप लगाया गया है। खुद को बेगुनाह साबित करने की आरोपी की जुगत उस समय फिर फेल हो गई जब सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी।

दरअसल, यह कंप्यूटर प्रफेशनल 8 साल से जिस लड़की के साथ रह रहा था, उससे शादी करने से इसने मना कर दिया। मना करने का कारण दोनों की अलग-अलग जाति होना बताया। कुछ दिन बाद उसने अपने माता-पिता की पसंद की लड़की से शादी कर ली। तीन महीने पहले शादी करने वाले इस लड़के पर लिव-इन में साथ रहने वाली और अब अचानक अकेली हो जाने वाली लड़की ने रपट लिखवा दी कि लड़के ने उसका रेप किया है।

लड़की के इन आरोपों के खिलाफ और अपनी जमानत के लिए आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में मामला दाखिल किया जहां कोर्ट की वकेशन बेंच ने बेल की याचिका खारिज कर दी। आरोपी की ओर से कहा गया कि शादी से मना करने के बाद महिला ने उस पर रेप के आरोप मढ़ दिए हैं और 8 सालों में उसने कभी रेप की शिकायत नहीं की।


जस्टिस दीपक वर्मा और एसजे मुखोपाध्याय की बेंच ने कहा- 8 साल तक आप दोनों साथ रहे और अब आप एक दूसरी लड़की से शादी करने के लिए इस लड़की को धोखा दे कर निकल रहे हैं। शिकायत का यही आधार रहा होगा। लेकिन, आप पर रेप का केस बनता है।

2004 से 2011 लड़की और लड़का दोनों साथ रह रहे थे लेकिन परिवार वालों के दबाव में आकर लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया था। वह माता-पिता की पसंद की लड़की से शादी करने के लिए भी तैयार हो गया। यह पता चलते ही लड़की ने 4 फरवरी को शिकायत दर्ज करवा दी। आठवें दिन ही लड़के की शादी थी। पुलिस की ओर से सलाह दी गई कि परिवार वाले मामले में हस्तक्षेप करके मामला सुलझाएं। 8 फरवरी को लडकी ने केस वापस ले लिया। 12 फरवरी को लड़के ने शादी कर ली। तब 1 मार्च को लड़की ने मंडावली पुलिस थाने में रपट लिखवाई जिसमें कहा गया कि 8 साल तक शादी का झांसा दे कर वह उसके साथ रेप करता रहा।

ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट ने लड़के को बेल देने से इनकार कर दिया था। लड़के ने तब सुप्रीम कोर्ट से इस आधार पर बेल की अपील की कि उसकी मात्र 3 महीने पहले ही शादी हुई है।

जिए सिंध के संयुक्त सचिव की हत्या का पुरजोर विरोध


जिए सिंध के संयुक्त सचिव की हत्या का पुरजोर विरोध 
बाड़मेर पकिस्तान के सिंध प्रान्त के जिए सिंध मुहाजिर मूमेंट के संयुक्त सची मुजफ्फर बुत्तो की कल की गयी हत्या से पाकिस्तान में सनसनी फेल गयी .पाकिस्तान में कल कराची स्थित पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यालय में चार सशत्र हमलावरों ने गुस कर अंधाधु गोलीबारी की जिसमे जिए सिंध के संयुक्त सचिव मुजफर भुट्टो ,अफसर खान सहित तीन लोगो की घटना पर मौत हो गयी .इन नेताओं की ह्त्या की खबर आग की तरह शहर में फेल गयी स्थानीय व्यापारियों ने ह्त्या के विरोध में बाज़ार बंद कर दिए वहीं आक्रोशित भीड़ ने छब नदी रास्ते को जाम कर हंगामा किया तथा टायर जला कर विरोध प्रकट किया .पुलिस ने मामला शांत करने का प्रयास किया .देर शाम तक दोनों नेताओं की अंत्येष्ठी के बाद मामला शांत हुआ .लोग इन हत्याओं के पीछे किसका हाथ इसका खुलासा नहीं हुआ .एम क्यू एम के सुप्रीमो ने भी इस हत्याकांड का विरोध किया हें ,बाड़मेर के तेजदान चारण ने बताया की सिंध में अराजकता का माहौल हें नेताओं की हत्या दर हत्या हो रही हें अल्पश्न्ख्यक और मुहाजिर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हें पकिस्तान सरकार को इनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने होंगे 
-- 

जयपुर की नेहा ने फतह किया एवरेस्ट

जयपुर की नेहा ने फतह किया एवरेस्ट

नई दिल्ली। भारतीय सेना के एक पर्वतारोही दल ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली है। इस दल में चार महिलाएं भी हैं। इनमें से दो महिलाएं मेजर नेहा भटनागर और केप्टन दीपिका राठौड़ राजस्थान की हैं।

इस दल ने शुक्रवार सुबह एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता हासिल की। एक जूनियर कमिशन अधिकारी (जेसीओ) ऑक्सिजन सिलेंडर की मदद से एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा।

कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल 12 मार्च को इस अभियान पर रवाना
हुआ था। एवरेस्ट पर पहली बार सेना के दल ने 2001 में चढ़ाई की थी। नेहा जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्रा रही है। नेहा की बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी।

आईएएस कृष्ण कुणाल एपीओ

जयपुर। आईएएस अफसर कृष्ण कुणाल को एपीओ कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। कृष्ण कुणाल ने बुधवार को ही सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) से स्टे मिलने के बाद कार्मिक विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी थी।

कृष्ण कुणाल को गोपालगढ़ प्रकरण के बाद निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने केट में सरकार के इस फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। उनकी याचिका पर केट ने निलंबन पर स्टे जारी कर दिया था। केट के आदेश की समीक्षा के बाद मुख्य सचिव ने उनकी बहाली को हरी झंडी दे दी थी। उनका मुख्यालय जयपुर में कार्मिक विभाग में रखा गया है।
को ओपरेटिव के उप रजिस्ट्रार जोरवाल निलंबित

सहकारिता विभाग ने आदेश जारी कर विभाग के उप रजिस्ट्रार जी.पी. जोरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जोरवाल टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव विपिन चंद्र शर्मा ने बताया कि जोरवाल ते खिलाफ राजस्थान सिविल सर्विसेस (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 16 के तहत विभागीय जांच प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस विभागीय जांच में जोरवाल के विरुद्ध टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितताएं करने के गंभीर आरोप है। निलंबन काल में जोरवाल का मुख्यालय पंजीयक सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर होगा।

वहशी पति ने पत्नी को चाकू से गोद डाला

जयपुर। कालवाड़ रोड पर खटकड़ फार्म हाउस में रहने वाले सुल्तान सिंह ने शुक्रवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर को आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि घायल महिला कौशल्या (30) की हालत स्थित बनी हुई है। उसके हाथ पांव एवं शरीर पर चाकू के घाव है। सुल्तान सिंह को पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार सुबह कौशल्या की सुल्तान सिंह से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सुल्तान सिंह कमरे में रखा चाकू लेकर आया और चौक में खड़ी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। महिला को लहूलुहान देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

नगर पालिका की गायब फाईलों कीे जांच के लिए कमेटी का गठन



नगर पालिका की गायब फाईलों कीे जांच के लिए कमेटी का गठन 

बाडमेर, 25 मई। जिले की बालोतरा नगर पालिका में गायब नियमन समेत अन्य महत्वपूर्ण पत्रावलियों की जांच के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो मामले की विस्तृत जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगें। यह निर्णय जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाुक्रवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में लिया। 
भाुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत 18 प्रकरणों में से 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नगर पालिका बालोतरा के पाशर्द रतनलाल खत्री की िकायत पर जांच कमेटी का गठन किया गया। वहीं झांपली कला पंचायत में फर्जी पट्टों की कायम खां की िकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय किया गया। ओगाला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा फर्जी तरीके से ऋण लेने के मामले में आरोपी के विरूद्ध वसूली कार्यवाही करने के निर्दो दिए गए। वहीं बीपीएल परिवार के मुखिया की मृत्यु पर पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के तहत मिलने वाली राि का भुगतान नहीं होने पर सभी प्रकरणों को निरस्तारण के लिए बीमा विभाग को प्रेशित करने के निर्दो दिए गए। 
पंचायत समिति बायतु में वॉल पेन्टिंग में अनियमितता की िकायत पर आरोपियों के विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित होने पर मामले का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक अन्य जांच कमेटी सरकारी भूमि को निजी बताकर मुआवजा हडपने के मामले मे भी गठित की गई। बाडमेर नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 में आम रास्ते पर अतिक्रमण करने के मामले में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जांच करने के निर्दश  दिए गए। बाडमेर आगोर के रूगसिंह की मृत्यु पर नामान्तरकरण के मामले को एसडीओ कोर्ट में दावे के निर्दों के साथ निस्तारित किया गया। 
इसी प्रकार भूणिया में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान नरेगा का भुगतान नहीं होने के मामले में िकायत कर्ता को भुगतान किए जाने के पचात मामला निस्तारित कर दिया गया। वहीं रोडवेज की बस में महिला को निर्धारित स्टोपेज पर नहीं उतारने के मामले में जिला कलेक्टर ने महिलाओं, नि:ाुक्तजन तथा वृद्धजनों के साथ संवेदनाीलता के साथ व्यवहार करने के निर्दो दिए गए। 
बैठक में विधायक मेवाराम जैन, कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंेिधत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 

थार के समाचार ...अपराध ..की बात जैसलमेर,


 नाचना में अवैध हथकडी शराब का परिवहन करने वाला पुलिस की गिरफ्त में 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही में कल दिनांक पुलिस थाना नाचना में जरिये मुखबिर ईतला मिलने पर गोविन्दराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त रामस्वरूप पुत्र मीसाराम बावरी नि0 15 केटी नाचना के कब्जा से अवैध हथकडी शराब बरामद कर रामस्वरूप को गिरफतार किया गया। 

जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में दो  गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में अलगअलग जगह पर शांति भांग के आरोप में 02 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। जिसमें चिमनाराम उनि मय जाब्ता द्वारा कैलाश पुत्र गैनाराम उम्र 23 साल जाति बा्रहमण नि0 ओसिया हाल जैसलमेर को गॉधी कॉलानी से व किशनाराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा रजनीसिंह पुत्र भगवानसिंह नि0 गॉधी कॉलानी को हिंगलाज मंदिर के पास शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। 

पुलिस थाना सदर में अवेध शराब सहित तीन गिरफ्तार


आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस की कार्यवाही, 


पुलिस थाना सदर में अवेध शराब सहित तीन  गिरफ्तार 

बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों को अवेध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें श्री रूपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद सनावड़ा में मुलजिम गुमनाराम पुत्र केसाराम जाट नि. सनावड़ा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 2 बोतल 7 पव्वे अंग्रेजी शराब, श्री विशनाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम हुकमाराम पुत्र किस्तुराराम जाट नि. डूगेरो का तला के कब्जा से 20 बोतल बीयर तथा श्री गोविन्दराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम डूगरसिंह पुत्र नाथुसिंह राणा राजपूत नि. बलदेवनगर के कब्जा से 17 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की। 


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 


1.प्रार्थी श्री खीयाराम पुत्र दमाराम जाट नि. दक्षिण माधासर भूरटीया ने मुलजिम मानाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. दक्षिण माधासर भूरटीया वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
2.प्रार्थी श्री आईदानसिंह पुत्र धोकलसिंह राजपुरोहित नि. कर्मावास ने मुलजिम पुखराज पुत्र हीरसिंह राजपुरोहित नि. मजल वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट कर रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
3.प्रार्थी श्री दलपतसिंह पुत्र पुखाराम जटिया नि. महावीरनगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस के मकान का ताला तोड़कर चोरी करना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

Six people shot dead; PPP office attacked

rescueworkers_afp300 

KARACHI, May 24: Six people, including two workers of the Pakistan People’s Party and a son of party activist, were shot dead in different parts of the city on Thursday.

In an attack on PPP office in Mowach Goth, Baldia, four party workers sustained gunshot wounds and one of them died on the spot, said an official at the Saeedabad police station.

He added that four armed men riding two motorbikes arrived at the PPP office. They parked the vehicles, barged into the office and opened indiscriminate fire, killing Ghulam Mustafa Khaskheli, 28, on the spot and wounding three others. The attackers fled leaving Khan Afsar, 45, his son, Liaquat Askani, and Ajmal in a pool of blood.

The police shifted the body and the injured to the Civil Hospital Karachi, where Khan Afsar died during treatment.

Quoting an eyewitness, Saeedabad SHO Tariq Islam said that there were four armed men who attacked the PPP office.

Soon after the shooting, gunshots were heard in Hassan Goth, Mowach Goth and surrounding areas. Amid fear and tension, traders pulled down shutters. Some enraged people blocked traffic by placing burning tyres on Hub River Road. The protesters also raised slogans against gangsters in Lyari.

Heavy contingents of police reached the area and tried to disperse the crowd. While traffic on the Hub River Road remained suspended for hours, the police finally fired teargas shells to disperse the protesters and cleared the hurdles on the road.

Karachi District Central PPP president Sohail Abidi said that one of the victims was an active worker of the PPP in the PS-90 area. Mustafa Khaskheli was a younger brother of Edhi Amin Khaskheli, a co-coordinator of PPP lawmaker Abdul Qadir Patel. Amin was also killed in a similar way two years ago in the same area and after his murder Mustafa played an active role in the area, said Mr Abidi.

Khan Afsar was a resident of Shershah and he went to the party office with his two sons when it came under attack, party sources said.

Scores of PPP workers and leaders, including Mr Patel, lawmaker Nadeem Ahmed Bhutto and Karachi division deputy secretary of the party Suleman Sindhi, later attended the funeral of Mustafa Khaskheli. He was buried in the Mowach Goth graveyard.

Later on Thursday night, the son of a PPP worker was shot dead in Sector 14-G of Orangi Town.

The police said Nasarullah, 22, son of Moosa Khan Bihari was killed in a drive-by shooting. The body was shifted to the Abbasi Shaheed Hospital for medico-legal formalities.

Pakistan Bazaar SHO Sabir Khan said the victim was the younger son of Moosa Bihari, a prominent PPP worker in Orangi Town. He added that the victim was mentally challenged and the motive behind the murder was yet to be ascertained.

Soon after the killing, tension gripped the vicinity and traders pulled down shutters.

Clash leaves two dead

In a clash between two groups, two people were killed near Muhammadi mosque in Ilyas Goth, C-1 Area of Liaquatabad, said an official at the Supermarket police station.

SHO S.M. Raza said one of the victims had been identified as Naeem Baloch, son of Ismail Baloch. He was a resident of Ilyas Goth, the officer said, adding that both people were shot dead during the clash between two groups.The bodies were shifted to the Abbasi Shaheed Hospital.

Residents said that the victim was associated with the Arshad Pappu group and suspected that his rival group was involved in his murder.

Sources in the police said that heavy contingents of Rangers had earlier conducted a targeted operation in Ilyas Goth and Haji Murid Goth in
the early hours of Thursday. As soon as the paramilitary force returned, the groups exchanged fire, leaving the two persons dead.

Man killed in bus

Following the clash in Ilyas Goth, a man was shot dead and another wounded in a passenger bus (JK-1843) in the Teen Hatti area, said an official at the Jamshed Quarter police station.

DSP Rustam Khattak quoted the bus conductor, Riaz, as saying that the two men dashed along the moving bus and boarded it. They were followed by three armed men riding motorbikes. The gunmen intercepted the bus and boarded it shortly afterwards. They fired at the two passengers and escaped.

The officer said that one of the victims, Arif Baloch aka Mama, son of Khuda Bakhsh, died on the spot and the other, Owais Baloch, son of Ibrahim, sustained gunshot wounds.

The police later rushed the body and the injured to the Abbasi Shaheed Hospital for medico-legal formalities and treatment.

The police said the victim was a resident of Faqeer Colony, Orangi Town.

While officials were not sure about the motive of the attack, they suspected that the killing could be related to gang warfare in Lyari or to the clash in Ilyas Goth.

यूक्रेन की संसद में लात घूंसे,स्पीकर को पीटा

यूक्रेन की संसद में लात घूंसे,स्पीकर को पीटा

कीव। यूक्रेन की संसद में रूसी भाषा पर लाए गए एक बिल को लेकर संसद में जमकर हंगमा हुआ। हंगामे के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आपस में उलझ पड़े। विपक्षी दल के एक सांसद के सिर में गहरी चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बिल पर वोटिंग से पहले ही राष्ट्रपति यानूकोविच की पार्टी के सांसद पश्चिमी देशों के समर्थक विपक्षी सांसदों से भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक एक सांसद ने स्पीकर की भी धुनाई कर दी।
10 सांसदों ने एक दूसरे पर लात और घूंसे मारे। इस दौरान एक सांसद मिकोला पेट्रक के सिर पर गंभीर चोट लगी।

उसके सिर से खून बहने लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। संसद में लाए गए बिल में प्रावधान है कि कोर्ट,अस्पताल और अन्य संस्थानों में रूसी भाषा का इस्तेमाल हो। विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि यूक्रेन को रूस की छाया से बाहर निकाला जाए। यूक्रेन की संसद में ऎसा नजारा पहली बार दिखाई नहीं दिया है। इससे पहले दिसंबर 2010 में भी संसद में सांसद आपस में झगड़ पड़े थे। उस दौरान 6 सांसद घायल हो गए थे। यूक्रेन भाषाई आधार पर पूरी तरह बंटा हुआ है। रूसी भाषा बोलने वाले लोग रूस के साथ मजबूत रिश्ते चाहते हैं। जबकि अन्य भाषा बोलने वाले पश्चिमी देशों के समर्थक हैं।

हंगामेदार रही नगर परिषद की बैठक

हंगामेदार रही नगर परिषद की बैठक

जैसलमेर। जैसलमेर नगरपालिका के नगरपरिषद मे तब्दील होने के बाद बुधवार को आयोजित पहली बैठक हंगामेदार रही। बैठक मे पार्षद कई बार आपे से बाहर हो गए, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला और सदन मे वे उलझे भी। जब आम मुद्दो के साथ जब नए आयुक्त के साथ बैठक शुरू हुई तो इसका अनुमान किसी को नहीं था कि यह मुख्य एजेंडे से भटक जाएगी और वार्ड की समस्याएं गिनाने वाले पार्षद आरोप-प्रत्यारोप करने शुरू कर देंगे। बैठक मे महत्वपूर्ण बात यह रही कि नई जवाहर लाल नेहरू आवासीय कॉलोनी की दरें काफी विवाद के बाद आखिरकार तय कर दी गई। गौरतलब है कि कॉलोनी मे कुल 1353 भूखंडो मे से 1097 भूखंड आवंटित होने है, जबकि 256 की नीलामी की जानी है।

आयुक्त ने भूखंड की दर 200 रूपए प्रति वर्ग फीट सुझाई, जिस पर पार्षदो ने विरोध जताते हुए दर 100 रूपए प्रति वर्ग फीट करने की मांग की। अंत मे 125 रूपए प्रति वर्ग फीट दर करने को लेकर सभी पार्षद राजी हुए, लेकिन आयुक्त ने आपत्ति जताई कि लागत 135 रूपए प्रति वर्ग फीट हो रही है। अंत मे सदन मे 125 रूपए प्रति वर्ग फीट की दर तय कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय किया गया। इससे पहले गत बैठक के एजेंडे को पढ़ने के बाद नगरपालिका आयुक्त आरके माहेश्वरी से पार्षद मगन सैन ने पूछा कि नगरपालिका के कौन-कौनसे खसरे पर अतिक्रमण हो रखे हैं, यदि आपको नहीं मालूम तो मैं बताता हूं।

पार्षद जगदीश चूरा ने प्रश्न किया कि शहर मे कितने परिवारो को हटाया गया और कितने कब्जे दिए गए, इसकी जानकारी दीजिए। उन्होने यह भी सवाल किया कि सूलीडूंगर से हटाए गए लोग गफूर भट्टा क्षेत्र मे कैसे बस गए? उन्होने कहा कि जो डीडीपी बनी हुई है, इसके अनुसार कच्ची बस्ती वालो को आवास निर्माण के लिए पैसा मिलना चाहिए, लेकिन हकीकत यह है कि कच्च्ी बस्ती वाले चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो रहे हैं। जब हम संबंधित अधिकारी को बुलाते हैं तो वे आने से मना कर देते है।

उलझे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
बैठक के दौरान नगरपरिषद अध्यक्ष अशोक तंवर व उपाध्यक्ष चूरा आपस मे उलझ गए। जब चूरा ने कहा कि कच्ची बस्ती मे लोगो को समयबद्ध राशि नहीं मिल रही है। उन्होने भाई भतीजावाद की नीति अपनाने का आरोप लगाया। इस पर अध्यक्ष तंवर भड़क गए, उन्होने कहा कि कौन-कौन पीडित है,ं उनके नाम बताइए ताकि यह पता लग सके कि वे किसके भाई व भतीजे हैं।

विधायक ने दी सीख
नगरपरिषद की बैठक के दौरान के माहौल को देखकर भाजपा विधायक छोटूसिंह भाटी नाराज हो गए और वे पार्षदो को अनुशासन मे रहने की सीख देने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होने कहा कि जब तक पहले की बात पूरी न हो और उसे जवाब न मिले तब तक दूसरा न बोले। उन्होने अधिकारियो को भी कहा कि वे पार्षदो की बात का सही-सही जवाब दे,ं न कि उन्हे गुमराह करें।

सोफिया ने प्लेयर्स को रेव पार्टी में बुलाया था

सोफिया ने प्लेयर्स को रेव पार्टी में बुलाया था

मुंबई। मुंबई की रेव पार्टी के मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात ने आईपीएल प्लेयर राहुल शर्मा और वायने पर्नेल को मुंबई के ऑकवुड प्रीमियर होटल में आयोजित रेव पार्टी में बुलाया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक पब्लिक रिलेशंस रिप्रजेंटेटिव नम्रता कुमार ने हयात को पर्नेल और अन्य प्लेयर को रेव पार्टी में लाने को कहा था। रेव पार्टी पर छापे के दौरान पुणे के प्लेयर राहुल शर्मा और पर्नेल हिरासत में लिए गए थे।

नम्रता कुमार हयात के जरिए पर्नेल के संपर्क में आई थी। एक मैगजीन के फोटो शूट के दौरान हयात की नम्रता से दोस्ती हुई थी। पुलिस के मुताबिक कुमार ने हयात को पार्टी में आने का न्योता दिया था। कुमार ने हयात को पर्नेल को अपने साथ लाने को कहा था। कुमार को पता था कि अगर पर्नेल पार्टी में आ गया तो वह और प्लेयर्स को बुला लेगी।

पर्नेल ने खुद पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह अपनी एक मित्र के कहने पर पार्टी में गया था। उसकी मित्र एक पीआर रिप्रजेंटेटिव को जानती थी। पर्नेल के मुताबिक उसे बताया गया था कि होटल में बर्थ डे पार्टी है। उधर हयात ने भी कहा है कि वह पर्नेल को जानती है लेकिन राहुल शर्मा के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। हयात के मुताबिक वह रविवार शाम 7 बजे पार्टी में जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने छापा मार दिया। हयात के मुताबिक उसे पता था कि पर्नेल न तो शराब पीता है और न ही ध्रूमपान करता है।

.सीमावर्ती क्षेत्र में पानी का बंटवारा


..सीमावर्ती क्षेत्र में पानी का बंटवारा

 

देश भर में तापमान बढ़ने के साथ ही देश के विभिन्न हिसो में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही राजस्थान के बाड़मेर जिले के बोर्डर के गावो में पानी की किल्लत को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है पानी की सप्लाई महीने में तीन चार बार ही हो रही है जिसके चलते लोगो पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है परम्परा गत जल स्रोत सुख गए है जिसके चलते पानी को लेकर बाड़मेर के बोर्डर के गावो में त्राहि त्राहि मची हुई है लोगो ने पानी को लेकर हो रहे आपसी विवाद को ख़त्म करने के लिए पानी का ही बटवारा कर दिया है जी हा अपना ठीक सुना पानी बटवारा .............................................


राजस्थान में बाड़मेर जिले के सीमावर्ती खबड़ाला गांव की सरकारी पानी की हौदी में महीने में तीन बार ही पानी आता है। इस से जुड़े दस गांवों के लोगों ने आपस में कलह को रोकने के लिए पानी का ही बंटवारा कर दिया है। लिहाजा अब महीने में तीन दिन आने वाले पानी में बारी-बारी से चार-चार गांव पानी ले रहे है । शेष 29 दिन पानी के लिए ग्रामीण मीलों सफर कर रहे हैं। . भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसें बाड़मेर जिले के सबसे दुर्गम ग्राम पंचायत खबडाला में गत दो सालों से पानी की भारी किल्लत झेलनें के बाद गांव में पानी को लेकर खिंचने वाली तलवारों पर लगाम कसकर ग्रामीणों ने आपसी सहमती बना कर प्रत्येक गांव में पानी का बंटवारा कर दिया है खबडाला के बुजर्ग रतन सिंह सोढा के अनुसार विगत तीन सालों से खबडाला ग्राम पंचायत सहितबचिया,पूंजराज का पार,सगरानी,पिपरली,द्राभा,गारी,मणिहारी सहित 94 गांवों में पेयजल की जबरदस्त किल्लत के चलतें ग्रामीणें के सामने बडी समस्या खडी हो गई। पुराने होदी में महीने में तीन चार दिन पानी आता है आपूर्ति के समय आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पानी भरने आते हैं इतना कम पानी हमारे एक गांव की भी प्यास नहीं बुझा पाता ऐसे में दूसरे गांवों के लोगों को कैसे पानी भरने दे।इसी बात को लेकर गांवों के बीच झगडे भी होने लगे।कई बार तलवारें भी ।रोज रोज की पेशानी सें निपटने के लिऐं ग्रामीणों नें सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत के दस गावो की समझौता बैठक बुला कर पानी का बंअवारा करने का निर्णय लिया गया। यह पानी ऊठो के माध्यम से बाटा जा रहा है


रतन सिंह सोढा निवासी ,खबडाला गाव के अनुसार विगत तीन सालों से खबडाला ग्राम पंचायत सहितबचिया,पूंजराज का पार,सगरानी,पिपरली,द्राभा,गारी,मणिहारी सहित 94 गांवों में पेयजल की जबरदस्त किल्लत के चलतें ग्रामीणें के सामने बडी समस्या खडी हो गई। पुराने होदी में महीने में तीन चार दिन पानी आता है आपूर्ति के समय आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पानी भरने आते हैं इतना कम पानी हमारे एक गांव की भी प्यास नहीं बुझा पाता ऐसे में दूसरे गांवों के लोगों को कैसे पानी भरने दे।इसी बात को लेकर गांवों के बीच झगडे भी होने लगे।कई बार तलवारें भी ।रोज रोज की पेशानी सें निपटने के लिऐं ग्रामीणों नें सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत के दस गावो की समझौता बैठक बुला कर पानी का बंटवारा करने का निर्णय लिया गया।


पास के गाव सगरानी के रहने वाले मोकम सिंह के अनुसार पानी को लेकर राज झगडा हो जाता है कुछ दिन पहले है अपनी को लेकर सभी गाव में कलह हो गई फिर हमने पानी के बटवारा कर दिया हमारे यह पानी की भयकर किल्लत है आने वाले दिनों यहाँ पर पानी की कमी के चलते जानवर मर जाएगे चुकी देवी के अनुसार गाव में पानी के लिए लड़ाई रोज होती है और अब पानी का बटवारा कर दिया है अभी तक हम कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाते है


.पानी को लेकर मचे हाहाकार पर बाड़मेर जिले जलदाय विभाग के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने तयार नहीं है इन गावो में ओरतो के साथ छोटे छोटे बच्चे कई मील दूर चलकर लाते है अब यह हाल है की पानी के सभी साधन सुख गए है लिहाजा अब गाव की ओरते को बिना पानी लिए है लोटना पड़ रहा है सबसे बड़ा सवाल यह है अब यह हाल है तो जून महीने में इन गावो के क्या हाल