शुक्रवार, 25 मई 2012

जिए सिंध के संयुक्त सचिव की हत्या का पुरजोर विरोध


जिए सिंध के संयुक्त सचिव की हत्या का पुरजोर विरोध 
बाड़मेर पकिस्तान के सिंध प्रान्त के जिए सिंध मुहाजिर मूमेंट के संयुक्त सची मुजफ्फर बुत्तो की कल की गयी हत्या से पाकिस्तान में सनसनी फेल गयी .पाकिस्तान में कल कराची स्थित पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यालय में चार सशत्र हमलावरों ने गुस कर अंधाधु गोलीबारी की जिसमे जिए सिंध के संयुक्त सचिव मुजफर भुट्टो ,अफसर खान सहित तीन लोगो की घटना पर मौत हो गयी .इन नेताओं की ह्त्या की खबर आग की तरह शहर में फेल गयी स्थानीय व्यापारियों ने ह्त्या के विरोध में बाज़ार बंद कर दिए वहीं आक्रोशित भीड़ ने छब नदी रास्ते को जाम कर हंगामा किया तथा टायर जला कर विरोध प्रकट किया .पुलिस ने मामला शांत करने का प्रयास किया .देर शाम तक दोनों नेताओं की अंत्येष्ठी के बाद मामला शांत हुआ .लोग इन हत्याओं के पीछे किसका हाथ इसका खुलासा नहीं हुआ .एम क्यू एम के सुप्रीमो ने भी इस हत्याकांड का विरोध किया हें ,बाड़मेर के तेजदान चारण ने बताया की सिंध में अराजकता का माहौल हें नेताओं की हत्या दर हत्या हो रही हें अल्पश्न्ख्यक और मुहाजिर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हें पकिस्तान सरकार को इनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने होंगे 
-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें