शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

मशहूर गजल गायक मेंहदी हसन के निधन की खबर



मशहूर गजल गायक मेंहदी हसन के निधन की खबर है। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेंहदी हसन के बेटे आरिफ हसन ने बुधवार को बताया कि उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।



कई दशकों से गजल की दुनिया में शोहरत और सम्मान बटोर रहे मेंहदी हसन बोल भी नहीं पा रहे थे। पिछले 12 सालों से उनके फेफड़ों में तकलीफ थी। मंगलवार की रात उन्हें आगा खां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनके सीने में तकलीफ की शिकायत थी।

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

बाल श्रम विभाग ही उड़ा रहा हे बाल श्रम कानून की धज्जीया

Anil Vaisanav
Profile picture
केंद्र सरकार जहा बाल श्रमिको को शिक्षा से जोड़ने व् बाल श्रम को मिटाने के अनेक योजनाये चला रही हे लेकिन बालोतरा शहर में बाल श्रम विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ये योजनाये श्रम विभाग के दफ्तरों की चौखट पर दम तोड़ रही हे एसा ही नजारा आज शहर की जोधपुर रोड स्थित श्रम विभाग के परियोजना कार्यालय में देखने को मिला लम्बे समय से होने के कारण ये कार्यालय बंद पड़ा था इस कार्यालय में आज बाल श्रम परियोजना से जुड़े एक कर्मचारी ने नोनिहालो से कार्यालय में अटी पड़ी धुल साफ करवाई और पानी से पुरे कर्यालय परिसर को साफ करवाया मिडिया कर्मिओ के वहा पहुचने पर कर्मचारी हडबडा गया , भट्टा राम नामक उक्त कर्मचारी ने बच्चो को वहा से भगा दिया वही श्रम अधिकारी जमशेद अली मामले की नजाकत को समझते हुए उक्त कार्यालय को विभाग का होने से मना कर दिया बाद में उन्होने बताया की परियोजना अभी शुरू नहीं हुयी हे शुरू होने पर उस कार्यालय का उपयोग किया जाता हे और अगर एसा हुआ हे तो ये गंभीर मामला हे उक्त कर्मचारी को आगे से एसा नहीं करने को कहा जायेगा !लेकिन सवाल ये हे की अगर बाल श्रम विभाग ही अगर इसे कार्यो में लिप्त हे तो बालोतरा के ओद्योगिक शेत्र में कार्यरत उन बाल श्रमिक के हितो की रक्षा कौन करेगा ?

बाडमेर आज की ताजा खबर. 12 जनवरी


रिकॉर्ड नसबंदी, एक दिन में 316 केस 
शतप्रतित लक्ष्यों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने कसी कमर 


बाडमेर। राश्ट्रीय कार्यक्रम परिवार कल्याण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में नसबंदी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कमर कस ली है और हर दिन नसबंदी करवाकर निर्धारित लक्ष्यों की ओर अग्र्रसर हो रहे हैं। नियमित रूप से विल िविरों की गतिविधियां भी अनवरत जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन के अनुसार गतदिवस आयोजित पांच मेगा कैंप में 316 नसबंदी ऑपरोन हुए, जो एक ही दिन में इस वितिय वशर का एक रिकॉर्ड है। फिलहाल विभाग द्वारा 4821 नसबंदी करवा दी गई है। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि बाखासर में आयोजित िविर में 76 केस हुए, जहां डॉ. एचके सिंघल, डॉ. विभय तंवर, डॉ. बीएल मीणा तथा धोरीमन्ना में आयोजित िविर में 69 केस हुए, जहां डॉ. जओर मीणा, डॉ. बीएस गहलोत व डॉ. सीएस गजराज ने अपनी सेवाएं दी। इसी तरह बायतु में आयोजित िविर में 46 केस हुए, जहां डॉ. अंजली अग्रवाल, डॉ. बीएस पंवार व डॉ. एसके विश्ट, बाटाडु में आयोजित िविर में 63 केस हुए, जहां डॉ. एसएम नांगल व डॉ. एमएल माली तथा सवाउ पदमसिंह में आयोजित िविर में 62 केस हुए, जहां डॉ. एसएम नांगल तथा डॉ. पंकज चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। आगामी िविर 15 जनवरी को िव तथा गूंगा और 16 जनवरी को धनाउ तथा भूणिया में आयोजित होंगे। 
.......................................................................................................................................................................................................................... 


बनेगा गांवों का स्वास्थ्य प्लान 


एनआरएचएम के निर्धारित उद्देयों के तहत वशर 201213 में प्रत्येक गांव का होगा स्वास्थ्य प्लान 
बाडमेर। राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन के उद्देयों को दृश्टिगत रखते हुए वशर 201213 के लिए प्रत्येक गांव का ग्राम स्वास्थ्य प्लान तैयार किया जाएगा। मातृ मृत्यु दर, िु मृत्यु दर तथा कुल प्रजनन दर में कमी लाने के उद्देय से उक्त कदम उठाया जा रहा है। सभी प्लान ग्राम स्वास्थ्य समितियों द्वारा बनाए जाएंगे। निचत ही यह एक विोश कार्यक्रम होगा, जिसके जरिए गांवों की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं स्थितियों में सुधार लाने का प्रयास होगा। प्लान को लेकर एनआरएचएम के मिन निदोक की ओर से राज्य के सभी सीएमएचओ, डीपीएम एवं आा समन्वयक को निर्दोित किया गया है। इसके साथ ही राज्यस्तर पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्लान को लेकर चर्चा की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने जिला आा समन्वयक राको भाटी को उक्त कार्य को गंभीरता से करने के निर्दो दिए हैं। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य प्लान सीएनएए सर्वेक्षण के माध्यम से प्रत्येक गांव के लिए चिन्हित किए गए विभिन्न लक्ष्यों के आधार पर होगा। इन लक्ष्यों में सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व पंजीकरण, जांच, दो टीटी के टीके, आयरन फॉलिड एसिड की गोलियां, सुरक्षित प्रसव, प्रसव पचात संपूर्ण जांच, नियमित स्तनपान, जन्म पंजीकरण, आा द्वारा गृहसंपर्क, जच्चाबच्चा की स्वास्थ्य देखरेख, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, बच्चों के जन्म में अंतर के लिए अंतराल साधनों (आईयूडी, गर्भनिरोधक गोली, निरोध, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) का वितरण, भविश्य में बच्चे न चाहने वाले सभी योग्य दंपित्तयों के लिए नसबंदी को भामिल किया जाएगा। प्लान में सभी ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति (वीएचएससी) सदस्यों को भामिल किया जाएगा तथा अपै्रल 2012 से मार्च 2013 तक के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। प्लान के अंतर्गत लक्ष्य, लक्ष्य प्राप्ति के लिए गतिविधियों, आवयक संसाधन, जिम्मेदारी तथा समयावधि को सम्मिलित किया जाएगा। गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आा को आवयक उपकरण व संसाधन तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर हीमोग्लोबिनोमीटर, वनज कांटा, बीपी मापने की माीन उपलब्ध करवाना भामिल होगा। साथ ही नियमित मातृ िु स्वास्थ्य एवं पोशण मेले आयोजित करने, व्यापक प्रचारप्रसार, आंगनबाड़ी पद गोदभराई, संस्थागत प्रसव के लिए जनजागरण, सुरक्षित मातृत्व दिव का आयोजन, स्तनपान के लिए जच्चा को प्रेरित करना, आा द्वारा जच्चाबच्चा की नियमित देखरेख आदि को भामिल किया जाएगा। वहीं मलेरिया, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बालविवाह तथा जन्मपूर्व लिंग परीक्षण को रोकने के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। उक्त प्लान को प्रभावी रूप से तैयार करने के लिए वीएचएससी की विोश बैठक 16 जनवरी से 27 जनवरी 2012 तक प्रत्येक गांव में आयोजित करने तथा उसमें विस्तृत चर्चा कर प्लान बनाने के लिए निर्दोित किया गया है। 


पेयजल आपूर्ति में कोई समझौता नहीं डॉ. प्रधान 


बाडमेर, 12 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जिले में पेयजल की आपूर्ति को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए निर्दो दिए है कि पेयजल के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। वे गरूवार कों जिले के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों की जन प्रतिनिधियों के साथ पेयजल की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने अवैध नल कनेकन हटाने के निर्दो देते हुए बताया कि दुबारा अवैध कनेकन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाकर न्यायालय मे चालान पो करवाए जाए। उन्होने स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया हैण्डपम्पों व नलकुपों की खुदाई को भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। बैठक में जिले की क्षेत्रीय पेयजल योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। 
डॉ. प्रधान ने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा। उन्होने नलकुपों की खुदाई के मामले में भू जल विभाग द्वारा अनापति प्रमाण पत्र देने के मामले में वस्तु स्थिति का सभी पहलुओं के अनुसार अध्ययन करने को कहा। उन्होने असफल हैण्ड पम्पों का दुबारा भौतिक सत्यापन करवाकर सांोधित स्वीकृति आदो जारी करने की भी हिदायत दी। 
जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनका सर्वोपरि कार्य लोगों को पेयजल पहुंचाना होना चाहिए तथा इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर सकि्रय रहकर कार्य करें तथा स्वीकृत कार्य भाीध्र चालू करवाने के साथ ही ठेकेदारों की समस्याओं का भी समाधान करें। 
बैठक में विधायक मेवाराम जैन ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण करने को कहा। बैठक में प्रधान सिमरथाराम बेनिवाल, सोहनलाल भांभू, श्रीमती जमना देवी समेत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राको कुमार के अलावा सभी अधिशी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा कनिश्ट अभियन्ता उपस्थित थे। 
0- 
भाीत लहर के मद्देनजर विद्यालयों 
में दो दिन का अवका घोशित 
बाडमेर, 12 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर जिले में भाीत लहर को ध्यान में रखते हुए बाडमेर जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के छात्रछात्राओं का 13 तथा 14 जनवरी का स्थानीय अवका घोशित किया है। उक्त आदो प्रमुख भासन सचिव स्कूल एवं संस्कृत िक्षा राजस्थान जयपुर के पत्रांक में प्रदत भाक्तियों के अनुसरण मे जारी किया गया है। 
0- 
-2- 
जिला कलेक्टर की जसाई 
में रात्रि चौपाल 16 को 
बाडमेर, 12 जनवरी। बाडमेर तहसील के जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा 16 जनवरी को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
0- 
श्री मल्लीनाथ पाु मेला तिलवाडा 
प्रबन्ध कारिणी की बैठक 16 को 
बाडमेर, 12 जनवरी। श्री मल्लीनाथ पाु मेला तिलवाडा के आयोजन के संबंध में प्रबन्ध कारिणी की प्रथम बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 16 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
पाुपालन विभाग के उप निदोक डॉ. बी.आर. जैदिया ने बताया कि उक्त बैठक में मेले की तिथियों के निर्धारण सहित कानून व्यवस्था, परिवहन, जल एवं विद्युत, रसद, पाु चारा व्यवस्था आदि पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
मेगा लोक अदालत का आयोजन 16 से 
बाडमेर, 12 जनवरी। राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्दोानुसार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में भूमि विवाद से संबंधित विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का दोनों पक्षों की आम सहमति से निस्तारण करने हेतु 16 से 21 जनवरी तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान अवका वाले दिवस को आगामी कार्यदिवस में केम्प आयोजित किया जाएगा। 
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सी.आर. देवासी ने बताया कि सभी संबंधित पक्षकार जो अपने विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण करवाना चाहते है वे सभी पॄक्षकार उपरोक्त निर्धारित तिथि को उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत का लाभ उठा सकते है। 
0- 
राजस्व अधिकारियों की बैठक आज 
बाडमेर, 12 जनवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में भाुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
0- 


कलेक्टर ने थामी डोर हवा में इठलाई पतंग






मासूमो के हाथो में जागरण की डोर, चेतना पतंगो का हुआ वितरण
बाड़मेर 12 जनवरी। पानी की एक-एक बंूद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसी बात को आम अवाम तक पहुचाने के लिए राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम द्वारा आम जनता में जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उसी क्रम में गुरूवार को सी सी डी यू की टीम जन चेतना का सन्देश उस आधार से देने का प्र्रयाश करती नजर आई जो सही में हर बच्चे की आँखों में एक चमक और चेहरे पर मुस्कान देता है । चाहे किसी पर्व का मान हो या फिर रंगीली राजस्थान की संक्रति का सम्मान हो, चटख रंग और इस आधार की ख़ास कसक हर किसी को इसकी तरफ खेच ही लेती है। स्थानीय आदर्श स्टेडियम में बाड़मेर जिला कलेक्टर डाक्टर वीणा प्रधान के मुख्य आतिथ्य, बाड़मेर एस.डी.एम. सी. एल . देवासी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बी एल जाटोल, समाजसेवी माधो सिंह राजपुरोहित प्रवक्ता जिला कोंग्रेस कमेटी मुकेश जैन के सानिध्य में चेतना पतंगों के वितरण का ख़ास कार्यक्रम आयोजित हुआ। सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन की तरफ से जिले भर में पानी की गुणवत्ता को लेकर खास कार्यक्रमों श्रृखंला के तहत इस आयोजन को रखा गया। इस मौके पर स्थानीय भीम विद्या मंदिर के सैंकड़ों बच्चों को चेतना पतंगो का वितरण किया गया। इस मोके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ऩे कहा कि जल संकट देश ही नहीं, समूचे विश्व की गंभीर समस्या है। दुनिया के विशेषज्ञों की राय है कि वर्षा जल संरक्षण को बढावा देकर गिरते भू-जल स्तर को रोका जा सकता है। टिकाऊ विकास का यही आधार हो सकता है। इसमे दो राय नहीं कि जल संकट ही आने वाले समय की सबसे बडी चुनौती है, जिस पर गौर करना आज की सबसे बडी जरूरत है। वरना, स्थिति इतनी भयावह होगी कि उसका मुकाबला कर पाना असंभव होगा। लिहाजा, जल-प्रबंधन पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। जल प्रबंधन के साथ साथ जल कि बचत करना जरुरी हें और इसके लिए जन जागरण ही आधार बन सकता हैं। आज चेतना की बातों के लिए जमीं पर कदम बढ़ाना जरुरी है लेकिन जब बात सन्देश को हर तरफ फै लानी की हो तो आसमान का सहरा लेना किसी बेहतर फे सले से कम नही हें और यही वजह हैं। की सी सी डी यू के इस कार्यक्रम में पानी को लेकर चेतना फै लाने के लिए चेतना पतंगो का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आज पानी के सदुपयोग कि महती जरूरत हें आज हम पानी का अँधाधुंध दोहन कर रहे है हम यह नहीं सोचते कि जब पानी नहीं मिलेगा, तब क्या होगा? यह भी सच है कि इस चुनौती का सामना अकेले किसी के बस की बात नहीं है। यह आम आदमी के सहयोग से ही होगा। भारतीय संस्कृति में जल को जीवन का आधार माना गया है और इसी ²ष्टिकोण के तहत इसे हमेशा से सहेजने की परंपरा रही है। और हमें इस परम्परा को आगे बढाना है । इस आयोजन में मोजूद सेकड़ो बच्चों को जिला कलेक्टर डाक्टर वीणा प्रधान,बाड़मेर एस.डी.एम सी. एल . देवासी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बी एल जाटोल , समाजसेवी माधो सिंह राजपुरोहित , प्रवक्ता जिला कोंग्रेस कमेटी मुकेश जैन ऩे अपने हाथो से चेतना पतंगो का वितरण किया। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जंाच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। इस आयोजन में सी सी डी यू के डाक्टर शंकर लाल नामा, जमील अहमद .भीम विद्या मंदिर के प्रेम परिहार, माना राम, डालूराम, सालू राम, जीवना राम, राम गिरी, राजू राम, लीला भारती, मुकेशा पाल, नविन कुमार अश्विनी रामावत सहित कई लोग मोजूद रहे ।




कलेक्टर ने थामी डोर हवा में इठलाई पतंग

बाड़मेर 12 जनवरी। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम द्वारा आम जनता में जन जागरण के लिए आयोजित चेतना पतंग वितरण कार्यक्रम में बाड़मेर कलक्टर डाक्टर वीणा प्रधान अपने पतंग उड़ाने के मन को पूरा करती नजर आई। बच्चों को चेतना पतंग वितरण के बाद उन्होंने चेतना पतंगो को हवा में उड़ाया उनका साथ देने के लिए बाड़मेर उपखंड अधिकारी सी एल देवासी कदम बढाते हुई उनकी चरखी पकडे नजर आये। पतंग उड़ाने के दोरान उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी पतंग हवा में उची लहरा रही हैं वेसे ही चेतना की बात ऊचाईया छुए। सी सी डी यू के इस आयोजन में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बी एल जाटोल, समाजसेवी माधो सिंह राजपुरोहित, प्रवक्ता जिला कोंग्रेस कमेटी मुकेश जैन, सी सी डी यू के डाक्टर शंकर लाल नामा, जमील अहमद भीम विद्या मंदिर के प्रेम परिहार, माना राम, डालूराम, सालू राम, जीवना राम, राम गिरी, राजू राम, लीला भारती ,मुकेशा पाल भी आसमान में पतंग उड़ाते नजर आये।

बाड़मेर........ .बाड़मेर..आज की ताजा खबर......नरेगा योजनान्तर्गत



श्रमिकों की मांग के अनुरूप स्वीकृति प्रस्ताव भिजवाएं:प्रधान

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले भर में चल रहे कार्यों की जिला कलेक्टर एवं जन प्रतिनिधियों ने कांफ्रेस हाल में आयोजित बैठक के दौरान समीक्षा की।

बाड़मेर,12 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य स्वीकृति के लिए सभी पंचायतों से श्रमिकों की मांग के अनुरूप प्रस्ताव भिजवाएं। ताकि स्वीकृतियां जारी की जा सके। इसके अलावा अधूरे कार्यों को युद्व स्तर पर पूर्ण करवाने के प्रयास किए जाए। यह बात जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कांफ्रेस हाल में महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के साथ कई जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस दौरान जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने कहा कि सरकार की मां है कि नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों की मांग के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए। इसके लिए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को समन्वय से मिलकर कार्य करना होगा। प्रधान ने इस दौरान पंचायत समितिवार नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से फीडबैक लेते हुए कहा कि वे भी समयसमय पर पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारियों एवं ग्रामसेवकों को निर्दोित करते रहे। ताकि ग्रामीणों को वृहद स्तर पर रोजगार मिल सके।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त तादाद में कार्य स्वीकृत किए जाए। ताकि सभी ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। उन्होंने पंचायतवार स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाएं। इसके लिए विकास अधिकारी ग्रामसेवकों की बैठक लेने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रत्येक गांव में नरेगा कार्यों की जरूरत है। ऐेसे में प्रत्येक पंचायत में कार्य स्वीकृत किए जाने चाहिए। मुख्य कार्यकारी छगनलाल श्रीमाली ने कहा कि कुछ पंचायत समितियों में अधूरे कार्यों की तादाद काफी अधिक है। इसको पूर्ण करवाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ऐसी पंचायतें जहां पर स्वीकृत कार्यों की तादाद 100 से कम है वहां कार्य स्वीकृत किए जा रहे है। अगर पुराने कार्य जो ाुरू नहीं हो पाए है उनको एमआईएस में डिलिट करवाएं ताकि कार्य स्वीकृत करने में कोई दिक्कत नहीं हो।

बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू एवं बायतू प्रधान सिमरथाराम ने ग्रेवल सड़क स्वीकृति का मामला उठाया। इस पर जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार की कातकारों के सहमति पत्र की ार्त की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है। बैठक के दौरान विचारविमार के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि अब ग्रेवल सड़क के कार्य स्वीकृत करते समय एक ार्त जोड़ी जाएगी कि सभी कातकारों की रजामंदी के बाद ही कार्य ाुरू किया जाए। इस ार्त की वजह से सहमति पत्र वाली समस्या का समाधान हो जाएगा। अधिषी अभियंता आर.सी.मीणा ने कहा कि समायोजन करते समय विोष सतर्कता बरती जाए ताकि किसी तरह की अनियमितता नहीं हो। बैठक के दौरान बालोतरा प्रधान श्रीमती जमनादेवी, बायतू प्रधान सिमरथाराम, परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, विकास अधिकारी आईदानसिंह, हरफूलसिंह, रंजन कुमार कंसारा, अभिलाषा ाुक्ला, भोपालसिंह जोधा, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, जुगलकिोर मूंदड़ा, लेखाकार चन्द्रमोहन, मगाराम हाथला, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह, आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल उपस्थित थे।

प्रभारी अधिकारी नियुक्तः जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि जिले की आठों पंचायत समितियों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। जो पंचायत समितिवार नरेगा कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे।

कमेटी से वेरीफिकोन होगा: सिणधरी ग्राम पंचायत के मामले में जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने एक कमेटी बनाकर अधूरे पड़े कार्यों का वेरीफिकोन करवाने के निर्दो दिए। ताकि यहां नरेगा के कार्य स्वीकृत हो सके। वहीं होडू ग्राम पंचायत के पुराने वाउचरों के मामले में ब्यौरा भिजवाने के निर्दो दिए गए ताकि राज्य स्तर से संपर्क कर इस मामले का निस्तारण कराया जा सके।

37 ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस

बाड़मेर,12 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एमआईएस पर अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने संबंधित बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर 37 ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि ग्रामसेवकों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण विकास अधिकारी के माध्यम से भिजवाने के निर्दो दिए गए है। ऐसा नहीं करने वाले ग्रामसेवकों के खिलाफ 17 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि िव पंचायत समिति के रेडाना, बायतू के जाखड़ा, बालोतरा के आसोतरा, बागावास, चिलानाडी, दूदवा,गंगावास,कालूड़ी, मूंगड़ा, पचपदरा,, टापरा, बाडमेर पंचायत समिति की गागरिया, गरडिया, सनावड़ा, चौहटन पंचायत समिति की आलमसर,भलगांव, बीसासर, बुरहान का तला, कापराउ, मीठे का तला, नेतराड़, ाोभाला जेतमाल, तालसर, तरला, सिणधरी की रावतसर, धोरीमन्ना की आलपुरा,लूनवा जागीर, मांगता, रतनपुरा, कोटड़ी, मजल, मवड़ी, मोतीसरा, समदड़ी, सावरड़ा, सिनेर एवं सिवाना ग्राम पंचायत के ग्रामसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

क्या...एक और 'भंवरी' का नहीं मिल रहा सुराग!

(करौली). कारवाड़ स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम अरवेश मीणा पिछले दस दिन से लापता है। मंगलवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी कोली इस केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।
अरवेश भरतपुर जिले के बल्लभगढ़ की रहने वाली है। उसके परिजनों के अनुसार अरवेश 31 दिसंबर को ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से गई थी। वह तभी से लापता है। उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए इस्तगासा दायर कर रखा है।

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश-मोहाली में देह व्यापार करती पकड़ी गई विदेशी बालाएं

चंडीगढ़। सीआईए स्टाफ खरड़ ने ने मोहाली में देह का धंधा करने वाली एक पंजाबी युवती समेत चार विदेशी बालाओं को गिरफ्तार कर सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इन युवतियों में तीन तुर्कमेनिस्तान की,एक दिल्ली की और एक पंजाब की रहने वाली है।    पुलिस ने इन युवतियों को मोहाली के सेक्टर 68 से पकड़ा है और इन्हें मोहाली की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इन सभी को 25 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रैकेट की सरगना सरहिंद की अमरजीत कौर गिल है। पुलिस के मुताबिक इन युवतियों से पूछताछ के बाद रैकेट के तार और कहां कहां जुड़े हैं इसका पर्दाफाश होने के संभावना है। इन युवतियों में चार 19 से 22 साल के बीच की है जबकि एक महिला चालीस साल से ज्यादा उम्र की है। ये महिला दलाल के रूप में काम करती थी। शुरूआती जांच के मुताबिक ये सेक्स रैकेट मोहाली के सेक्टर 68 की एक कोठी में चल रहा था। इसी कोठी में देह का सौदा होता था और लड़कियों की सप्लाई दिल्ली तक होती थी। दोपहर बाद इन सभी युवतियों को मोहाली के कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें 25जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

17 लोगों ने सेक्स कर मुझे किया प्रेगनेंट, अब बच्चे के बाप पर सस्पेंस

 

जालंधर. ‘विदेश में सैटल करवाने का झांसा देकर 17 लोगों ने मेरे साथ संबंध बना लिया। जब गर्भवती हो गई, तो कहा बच्चे को जन्म दो। खर्चा हम उठाएंगे। अब जब बच्चा इस दुनिया में आ गया, तो सब मुकर गए। मुझे तो यह भी नहीं पता कि बेटे का पिता कौन है।’
बुधवार को प्रेसवार्ता में दीप नगर की 35 वर्षीय परमजीत कौर (बदला हुआ नाम) ने ये आरोप लगाए। इससे पहले वह नकोदर पुलिस को भी शिकायत देकर यह गुहार लगा चुकी है कि उसके बेटे और उक्त लोगों का डीएनए टेस्ट करवाया जाए, ताकि बेटे के पिता का पता लग सके।
मूल रूप से करतारपुर की रहने वाली पीड़िता ने कहा कि करीब पांच साल पहले उसकी शादी एनआरआई से हुई थी। पति ने ही धोखा दे दिया और एक बार विदेश जाने के बाद लौटा नहीं। इस बीच उसकी मुलाकात फगवाड़ा की एक नर्स ने गांव धालीवाल के एनआरआई से करवाई। यहां एनआरआई और उसके दोस्तों ने उससे संबंध बनाए। इस बीच वह एक जमीन की खरीद-फरोख्त के केस में गिरफ्तार हो गई। उक्त लोगों से संबंध बनाने के कारण ही वह गर्भवती हो गई थी।
उसने बीते साल 24 जुलाई को रामामंडी के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। पर अब उक्त लोग खर्चा देने से मुकर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस बारे में थाना नकोदर के एसएचओ हरप्रीत सिंह का कहना है कि पुलिस के पास यह शिकायत आई है और मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है, अगर जांच में डीएनए टेस्ट की जरूरत पड़ती है तो यह करवाया जाएगा।

सिरोही-आबूरोड .....न्यूज इनबॉक्स ....12 जनवरी 2012




लापता बच्चे का शव हौद में तैरता मिला



बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट को लेकर तीन थानों तक घूमता रहा पिता

पटवारी से सीमा ज्ञान कराने के बाद दर्ज हो सकी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

सरूपगंज समीपवर्ती जेकेपुरम कॉलोनी में दो दिन पहले खेलते समय गुम हुए सात वर्षीय बच्चे का शव कॉलोनी स्थित हौद में बुधवार को तैरता मिला। पुलिस के अनुसार रतनपाल सिंह पुत्र तारासिंह राजपूत निवासी दिपूर वाया बांधनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी एलएंडटी कॉलोनी जेकेपुरम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका सात वर्षीय पुत्र युवराज गत 9 जनवरी को शाम चार बजे कॉलोनी में अन्य बच्चों के साथ खेलते समय गुम हो गया।

शाम को घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने कॉलोनी में तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर मंगलवार को सरूपगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बालक के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह युवराज का शव कॉलोनीवासियों के नहाने के लिए बने हौद में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला एवं अस्पताल पहुंचाया। 




सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

सिरोही सिरोड़ी मार्ग पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी करवाई।

पुलिस के अनुसार पीथापुरा निवासी राजेंद्रसिंह पुत्र चंदन सिंह मोटरसाइकिल से पीथापुरा जा रहा था। रास्ते में तेज गति से आ रही कार की टक्कर से राजेंद्रसिंह दूर छिटक कर जा गिरे। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया।

मोटरसाइकिल के पीछे आ रहे पीथापुरा निवासी नटवर सिंह पुत्र शंभूसिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राजेंद्रसिंह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के अध्यापक सहित गणमान्य नागरिक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने नटवर सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू की।

बस से कुचल कर आदिवासी युवक की मौत

सिरोही सरूपगंज थाना क्षेत्र के लोटाणा मार्ग पर बुधवार सुबह ट्रेवल्स की बस के पहिए से कुचल कर घायल युवक की इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लोटाणा निवासी सवा राम गरासिया पुत्र सोना राम निजी ट्रेवल्स की बस से सरूपगंज जा रहा था। रास्ते में मोड़ पर इससे अचानक उसका हाथ छूटने से वह बस से नीचे जा गिरा तथा पिछले पहिए से उसके दोनों पैर कुचल गए। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे इलाज के लिए आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई हीरा राम पुत्र सोना राम गरासिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया तथा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।


उज्जैन में बाबू के पास 4 करोड़ की संपत्ति

उज्जैन में बाबू के पास 4 करोड़ की संपत्ति

उज्जैन। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट्र बाबुओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। लोकायुक्त पुलिस ने गुरूवार को उज्जैन में नगर निगम के एक कर्मचारी के घर छापा मारा। इस कर्मचारी के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही है।

सूत्रों के मुताबिक नगर निगम में बाबू ने 20 साल की नौकरी में 18 लाख रूपए कमाए। उसका इंदौर और उज्जैन में एक एक मकान है। उसने कई गाडियां किराए पर दे रखी है।
गौरतलब है कि इससे पहले नगर निगम के एक चपरासी के घर छापा मारा गया था। उसके पास से 10 करोड़ रूपए की संपत्ति मिली थी।

जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स.... 12जनवरी 2012


मुफ्त की खेती कृषि मंडी की जमीन पर कर रहे विधायक रामलाल मेघवाल खेती



सरकारी जमीन पर खेती के लिए जमा नहीं करवाया शुल्क

सरकारी जमीन पर विधायक कर रहे मुफ्त की खेती

जालोर/बाकरारोड करोड़ों रुपए की कृषि मंडी की जमीन पर जालोर विधायक रामलाल मेघवाल मुफ्त में खेती कर रहे हैं। जी हां सारे नियम कायदों को ताक में रखते हुए जालोर विधायक ने बिना कोई शुल्क अदा किए इस जमीन पर खेती कर लाखों रुपए कमाए भी हैं। अब मामला खुलने के बाद विधायक से लेकर कृषि मंडी के अधिकारी तक कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। एक ओर जहां विधायक का कहना है कि वे पिछले कई सालों से खेती करते आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कृषि मंडी के अधिकारियों ने भी कहा कि विधायक इस जमीन पर खेती तो कर रहे हैं, लेकिन इस साल का उनका शुल्क जमा नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस प्रकार करोड़ों की जमीन पर कैसे किसी को मुफ्त में खेती करने की इजाजत दे दी गई।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार कृषि मंडी के बिल्कुल पास में ही जालोर विधायक रामलाल मेघवाल का कृषि कुआं है। अपने खेत में फसल बोने के साथ ही मेघवाल कई सालों से कृषि भूमि की जमीन पर भी खेती करते आ रहे हैं। नियमानुसार कृषि मंडी की यह जमीन हर साल खेती के लिए नीलाम होती है। इसकी टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है। जिसके तहत जमीन का शुल्क भी अदा करना होता है। जानकारी में आया है कि विधायक रामलाल मेघवाल ने एक साल से इसका शुल्क जमा नहीं करवाया और जमीन पर खेती कर रहे हैं।
नाकारा पड़ी है मंडी

एक ओर जहां कृषि मंडी की जमीन पर विधायक मेघवाल खेती कर रहे हैं वहीं करीब बीस साल पहले लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई कृषि मंडी इन दिनों आवारा पशुओं व शराबियों का अड्डा बन कर रह गई है। ऐसे में मंडी चालू नहीं होने के लाखों यहां बना भवन भी नाकारा साबित हो रहा है। ग्रामीणों की मांग पर सालों पहले कृषि मंडी का निर्माण किया गया था। जिससे किसानों को अनाज का उचित मूल्य मिल सके। किसानों को आस थी कि अब उन्हें फसल की बिक्री के लिए दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


इनका कहना

॥कृषि मंडी की जमीन हमारे कृषि कुएं के नजदीक ही है और पिछले काफी समय से मंडी बंद होने के कारण हमारे द्वारा यहां खेती की जा रही है। इसके लिए हर साल नीलामी प्रक्रिया होती है, जिसके तहत हम मंडी को इसका शुल्क भी अदा करते हैं।॥ -रामलाल मेघवाल, विधायक, जालोर

॥कृषि मंडी 4.13 हेक्टेयर जमीन खरीदकर बनाई गई थी, लेकिन इस समय यह मंडी नाकारा साबित हो रही है। वहीं जालोर विधायक के पुत्र के कृषि कुएं से मंडी में फसल बोई गई हैं। कृषि मंडी ने उन्हें किस हिसाब से यह अनुमति दी है, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।॥ -भीखाराम, पटवारी, बाकरारोड

इन्हें पता ही नहीं

॥सालों से बाकरारोड कृषि मंडी बंद पड़ी है। कृषि मंडी में खेती के लिए हर साल जमीन नीलाम की जाती है। कई सालों से विधायक इसे लेते आ रहे हैं। इस साल भी टेंडर प्रक्रिया हुई थी, लेकिन अभी तक उन्होंने शुल्क जमा नहीं करवाया है। ऐसे में वहां खेती नहीं की जा सकती।॥ -हरीराम, सचिव, कृषि मंडी जालोर




नहर में तैरता मिला युवक का शव

चितलवाना गुजरात के एक युवक का शव नर्मदा मुख्य नहर में रणोदर के निकट तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को नहर में एक युवक का शव तैरता देख ग्रामीणों ने चितलवाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रात्रि में शव नहर से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त रूपा (३०) पुत्र हरजी चौधरी निवासी जारड़ा (गुजरात) के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। जिस पर परिजनों के पहुंचने के बाद उन्हें शव सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

अपहरण का मामला दर्ज

जालोरमारपीट कर अपहरण कर ले जाने का मामला सरवाना थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मदावा निवासी तुलसाराम पुत्र सोनाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि खेजडियाली निवासी गोकल पुत्र वीजाराम जाट व अन्य ने रात के समय प्लॉट में अनधिकृत प्रवेश कर उसके भाई से मारपीट की। इसके बाद उसका अपहरण कर साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।



रामसीन के तीन घरों में चोरी


रामसीन कस्बे की भील बस्ती स्थित तीन घरों में अज्ञात चोरों हाथ साफ कर हजारों रुपए के जेवरात व नगदी चुरा ली। फिलहाल मकान मालिकों ने इस संबंध में चोरी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने तेजा पुत्र धर्मा भील, पास ही बाड़े में रह रहे अचला पुत्र धर्मा भील व जता पुत्र नगा भील के घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ली। चोरी के दौरान सभी मजदूरी के लिए घासेड़ी गए हुए थे। ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर चोरी की सूचना दी। इस संबंध में थानाधिकारी आनंदकुमार ने बताया कि चोरी को लेकर अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। इसलिए मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

जैसलमेर ....न्यूज़ इनबॉक्स ...गुरुवार, १२ जनवरी, 201२

कार पलटने से युवती की मौत

जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ से जैसलमेर आ रही एक कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। जिससे कार में सवार एक 18 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर में आर्मी केंट पोस्टेड कर्नल प्रहलादसिंह राठौड़ अपने परिवार के साथ मोहनगढ़ में नहरी जमीन देख कर जैसलमेर की तरफ लौट रहे थे। चाहडू गांव के पास उनकी कार असंतुलित होकर पलटी खा गई जिससे उसमें सवार कर्नल की पुत्री दिव्या राठौड़ (18) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कर्नल और उनकी पत्नी विनोद राठौड़ गंभीर घायल हो गए। घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।



रामदेवरा जा रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत

जोधपुर जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन से रामदेवरा जा रहा एक वृद्ध मंडोर के पास ट्रेन से नीचे गिर गया। इस दौरान ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार मृतक की जेब में राइकाबाग रेलवे स्टेशन से रामदेवरा तक का टिकट मिला है। इस आधार पर जीआरपी का मानना है कि मृतक या तो जोधपुर रामदेवरा बाबा की समाधि के दर्शनार्थ जा रहा था या फिर वह रामदेवरा का ही निवासी था। जीआरपी ने बताया कि उसके सफेद कमीज व धोती पहनी हुई थी। बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी। शव के पास ही हल्के पीले रंग का लंबा कपड़ा भी पड़ा मिला, जो शायद पगड़ी हो सकती है। उसकी जेब में करीब सौ रुपए के अलावा और कोई सामग्री नहीं मिली।




सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु रासदी का इंतकाल

जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान व पाकिस्तान में निवास करने वाले सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदी का बुधवार को लंदन में इंतकाल हो गया। जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में उनके हजारों की तादाद में मुरीद हैं। उन्होंने बताया कि धर्म गुरू गाजी फकीर पाकिस्तान में है और विधायक शाले मोहम्मद भी पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहे हैं। ये पाकिस्तान में धर्मगुरु रासदी की अंतिम यात्रा में शरीक होंगे। इससे सिंधी मुसलमानों में शोक की लहर दौड़ गई है।



बिजली के तार खोल ले गए चोर

पोकरण पुलिस थाना में भाखरी से धूड़सर जाने वाली बिजली की लाइन के 29 पोल से चोरों ने तार चुरा लिए। थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मोहनराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि भाखरी गांव से धूड़सर के मध्य 29 पोल से चोरों ने 11 केवी की बिजली लाइन चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जैसलमेर गोमट सरपंच व ग्रामसेवक के खिलाफ पुलिस ने सरकारी धन के दुरुपयोग और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार दीनमोहम्मद व मंजूर दीन निवासी गोमट की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर ग्रामसेवक रामचंद्र व सरपंच इस्माइल खां के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बोलेरो-ऑटो की टक्कर में तीन घायल

जैसलमेर बाड़मेर रोड पर बोलेरो व ऑटो की टक्कर में तीन जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बीएसएफ की तरफ जा रही टैक्सी को बोलेरो नं. आरजे 15 टीए 0111 ने लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी चालक हजाराम भील और उसमें सवार दो बीएसएफ के जवान घायल हो गए।


कलेक्टर के लेटर की अनदेखी


मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का मामला, नगरपालिका पक्के मकान बनाने के लिए दे रही है सहायता

जैसलमेर दस वर्षों से चल रहे एक मामले में सब कुछ स्पष्ट हो जाने के बावजूद नगरपालिका मामले को अनदेखा कर रही है। गफूर भट्टा स्थित कालेडूंगर राय मंदिर की जगह पर आए कुछ भूखंडों को नगरपालिका की ओर से आईएचएसडीपी योजना के तहत पक्के निर्माण के लिए एक लाख बीस हजार रुपए सहायता राशि दी जा रही है। इस संबंध में श्रद्धालुओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले के जल्द निपटारे की मांग की।

श्रद्धालु कालूराम पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2002 में तत्कालीन बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था कि मंदिर की जगह पर आए प्लॉट निरस्त किए जाएंगे। इसके बावजूद नगरपालिका ने 2004 में तीन और कब्जे बताकर पट्टे जारी कर दिए और अब उन्हें पक्के निर्माण के लिए राशि आवंटित की जा रही है। इस मामले में 9 नवंबर 2011 को कलेक्टर कार्यालय से नगरपालिका आयुक्त को पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि 17 अगस्त 2002 के निर्णय की पालना क्यों नहीं की जा रही है, इस संबंध में स्थिति तत्काल स्पष्ट की जाए।

इसके बाद 9 दिसंबर को भी कलेक्टर कार्यालय ने आयुक्त को पत्र लिखकर अब तक की कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर तहसीलदार ने 27 अक्टूबर 2011 को रिपोर्ट कलेक्टर को पेश की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 2002 में निर्णय लिया गया था मंदिर की जमीन पर आ रहे भूखंडों को अन्यत्र स्थापित किया जाए। इन सबके बावजूद नगरपालिका मामले को अनदेखा कर कब्जाधारियों को पक्के मकान बनाने के लिए सहायता राशि दे रही है। इसको लेकर पार्षद आनंद केवलिया, मेघराजसिंह, प्रतापचंद खत्री, गिरधर सोढा, गोपाल पुरोहित, सिकंदर अली गाड़ीवान ने कलेक्टर से कब्जा हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर धरना दिया जाएगा।



इन्द्रा सहित तीन भगोड़ा घोषित

इन्द्रा सहित तीन भगोड़ा घोषित

जोधपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में फरार लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन इन्द्रा विश्नोई समेत जेल में बंद सोहनलाल के पुत्र पुखराज तथा भतीजे दिनेश को सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को भगोड़ा घोषित कर दिया। तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पूर्व में जारी हो चुके हैं। इधर, ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अदालत में बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

सीबीआई अधिकारियों ने इन्द्रा की तलाश में बुधवार को उसके वासनी सरस्वती नगर और गुढ़ा विश्नोइयां स्थित घरों पर छापा मारा, मगर वह नहीं मिली। दोनों जगह ताले लगे मिले।

वॉइस टेस्ट पर टली सुनवाई
शहाबुद्दीन व सोहनलाल के वॉइस टेस्ट की सुनवाई बुधवार को टल गई। अब शुक्रवार को सुनवाई होगी। इधर आरोपी विशनाराम विश्नोई को सीबीआई अभिरक्षा में भेजने के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका पर भी बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी।

एक दिन पहले भेजा जेल
धारा 164 के तहत रिमाण्ड पर चल रहे ओमप्रकाश बिश्नाई के बयान दर्ज कराने के लिए सीबीआई बुधवार को उसे लेकर एडीजे-1 की अदालत के समक्ष पहुंची। मगर यहां ओमप्रकाश ने बयान दर्ज करवाने से इनकार कर दिया। जेल भिजवाने से पहले सीबीआई उसके बयान दर्ज करवाना चाहती थी। बाद में उसे सीबीआई मामलात की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। वैसे रिमाण्ड के अनुसार उसे गुरूवार को अदालत में पेश किया जाना था।

तिल चतुर्थी की कथा व महत्व

तिल चतुर्थी की कथा व महत्व

माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को तिल चतुर्थी का व्रत किया जाता है इसे संकटा गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस बार यह व्रत 12 जनवरी, गुरुवार को है। इस व्रत से संबंधित एक कथा भी है जो इस प्रकार है-

एक बार देवता अनेक विपदाओं में घिरे थे। तब वे मदद के लिए भगवान शिव के पास आए। उस समय भगवान शिव के साथ कार्तिकेय तथा गणेशजी भी थे। देवताओं की बात सुनकर शिवजी ने कार्तिकेय व गणेशजी से पूछा कि तुम में से कौन देवताओं के कष्टों का निवारण कर सकता है। तब कार्तिकेय व गणेशजी दोनों ने ही स्वयं को इस कार्य के लिए सक्षम बताया। इस पर भगवान शिव ने दोनों की परीक्षा लेते हुए कहा कि तुम दोनों में से जो सबसे पहले पृथ्वी की परिक्रमा करके आएगा वही देवताओं की मदद करने जाएगा।

यह सुनते ही कार्तिकेय तुरंत अपने वाहन मोर पर बैठकर पृथ्वी की परिक्रमा के लिए निकल गये। गणेशजी सोच में पड़ गये कि वह चूहे के ऊपर चढ़कर सारी पृथ्वी की परिक्रमा करेंगे तो उन्हें बहुत समय लग जायेगा। तभी उन्हें एक उपाय सुझा वे अपने स्थान से उठकर सात बार अपने माता-पिता की परिक्रमा करके बैठ गए। परिक्रमा करके लौटने पर कार्तिकेय स्वयं को विजेता बताने लगे। तब शिवजी ने श्रीगणेश से पृथ्वी की परिक्रमा ना करने का कारण पूछा।

तब गणेश जी बोले कि माता-पिता के चरणों में ही समस्त लोक हैं। यह सुनकर भगवान शिव ने गणेशजी को देवताओं के संकट दूर करने की आज्ञा दी। इस प्रकार भगवान शिव ने गणेशजी को आशीर्वाद दिया कि चतुर्थी के दिन जो तुम्हारा पूजन करेगा और रात्रि में चन्द्रमा को अध्र्य देगा उसके तीनों ताप - दैहिक ताप, दैविक ताप तथा भौतिक ताप दूर होगें। उस व्यक्ति को सभी प्रकार के दु:खों से मुक्ति मिलेगी। उसे सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी व सुख तथा समृद्धि में वृद्धि होगी।

सिन्धी मुसलमानों के धरम गुरु पीर पगारो का निधन , सरहद पर शोक की लहर..तस्वीरों में देखे


सिन्धी मुसलमानों के धरम गुरु पीर पगारो  का निधन ,







सरहद पर शोक की लहर

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान में बसे लाखो सिन्धी मुसलमानों के   धर्मगुरु शाह सिकंदर मरदान शाह रासदीका लन्दन के एक अस्पताल में इंतकाल होने की खबर से उनके लाखो मुरीद  शोक में डूब गए ,पीर पगारो के नाम से विख्यात शाह मरदान अली शाह पकिस्तान के सिंध प्रान्त के खैरपुर तालुका में स्थित पीर जो गोठ के गद्दीदार थे ,पीर पगारो के बाड़मेर जैसलमेर में लाखो मुरीद हे ,पीर पागारो पकिस्तान की प्रथम पांच शक्शियातो में शुमार थे ,पीर जो गोठ नमक दरगाह के गद्दिनास्हीं भी थे ,बाड़मेर जैसलमेर के सिन्धी मुसलमानों में उनके आदेश के बिना पत्ता तक नहीं हिलता था ,राजनीति सहित सामजिक मामलू में पीर पगारो की पति के बाद ही निर्णय होते रहे हें जैसलमेर के गाजी फकीर उनके प्रथम अनुयायी हें ,बाड़मेर जैसलमेर के लाखो मुरीदो में उनकी मौत से मायूसी छ गयी हें ,पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के काफी करीबी थे पीर पगारो ,जसवंत सिंह ने पीर पगारो के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीर पगारो के निधन को थर क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया तथा दोनों देशो के बीच रिश्तो के लिए अपूर्णीय क्षति बताया ,पीर पगारो के निधन से सिंध प्रान्त स्तब्ध हें ,चारो और मायूसी छाई हें ,पीर जो गोठ पर लाखो मुरीद एकत्रित हो गए हें जन्हा आज पीर पागारो का अंतिम संस्कार होगा