गुरुवार, 12 जनवरी 2012

कलेक्टर ने थामी डोर हवा में इठलाई पतंग






मासूमो के हाथो में जागरण की डोर, चेतना पतंगो का हुआ वितरण
बाड़मेर 12 जनवरी। पानी की एक-एक बंूद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसी बात को आम अवाम तक पहुचाने के लिए राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम द्वारा आम जनता में जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उसी क्रम में गुरूवार को सी सी डी यू की टीम जन चेतना का सन्देश उस आधार से देने का प्र्रयाश करती नजर आई जो सही में हर बच्चे की आँखों में एक चमक और चेहरे पर मुस्कान देता है । चाहे किसी पर्व का मान हो या फिर रंगीली राजस्थान की संक्रति का सम्मान हो, चटख रंग और इस आधार की ख़ास कसक हर किसी को इसकी तरफ खेच ही लेती है। स्थानीय आदर्श स्टेडियम में बाड़मेर जिला कलेक्टर डाक्टर वीणा प्रधान के मुख्य आतिथ्य, बाड़मेर एस.डी.एम. सी. एल . देवासी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बी एल जाटोल, समाजसेवी माधो सिंह राजपुरोहित प्रवक्ता जिला कोंग्रेस कमेटी मुकेश जैन के सानिध्य में चेतना पतंगों के वितरण का ख़ास कार्यक्रम आयोजित हुआ। सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन की तरफ से जिले भर में पानी की गुणवत्ता को लेकर खास कार्यक्रमों श्रृखंला के तहत इस आयोजन को रखा गया। इस मौके पर स्थानीय भीम विद्या मंदिर के सैंकड़ों बच्चों को चेतना पतंगो का वितरण किया गया। इस मोके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ऩे कहा कि जल संकट देश ही नहीं, समूचे विश्व की गंभीर समस्या है। दुनिया के विशेषज्ञों की राय है कि वर्षा जल संरक्षण को बढावा देकर गिरते भू-जल स्तर को रोका जा सकता है। टिकाऊ विकास का यही आधार हो सकता है। इसमे दो राय नहीं कि जल संकट ही आने वाले समय की सबसे बडी चुनौती है, जिस पर गौर करना आज की सबसे बडी जरूरत है। वरना, स्थिति इतनी भयावह होगी कि उसका मुकाबला कर पाना असंभव होगा। लिहाजा, जल-प्रबंधन पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। जल प्रबंधन के साथ साथ जल कि बचत करना जरुरी हें और इसके लिए जन जागरण ही आधार बन सकता हैं। आज चेतना की बातों के लिए जमीं पर कदम बढ़ाना जरुरी है लेकिन जब बात सन्देश को हर तरफ फै लानी की हो तो आसमान का सहरा लेना किसी बेहतर फे सले से कम नही हें और यही वजह हैं। की सी सी डी यू के इस कार्यक्रम में पानी को लेकर चेतना फै लाने के लिए चेतना पतंगो का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आज पानी के सदुपयोग कि महती जरूरत हें आज हम पानी का अँधाधुंध दोहन कर रहे है हम यह नहीं सोचते कि जब पानी नहीं मिलेगा, तब क्या होगा? यह भी सच है कि इस चुनौती का सामना अकेले किसी के बस की बात नहीं है। यह आम आदमी के सहयोग से ही होगा। भारतीय संस्कृति में जल को जीवन का आधार माना गया है और इसी ²ष्टिकोण के तहत इसे हमेशा से सहेजने की परंपरा रही है। और हमें इस परम्परा को आगे बढाना है । इस आयोजन में मोजूद सेकड़ो बच्चों को जिला कलेक्टर डाक्टर वीणा प्रधान,बाड़मेर एस.डी.एम सी. एल . देवासी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बी एल जाटोल , समाजसेवी माधो सिंह राजपुरोहित , प्रवक्ता जिला कोंग्रेस कमेटी मुकेश जैन ऩे अपने हाथो से चेतना पतंगो का वितरण किया। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जंाच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। इस आयोजन में सी सी डी यू के डाक्टर शंकर लाल नामा, जमील अहमद .भीम विद्या मंदिर के प्रेम परिहार, माना राम, डालूराम, सालू राम, जीवना राम, राम गिरी, राजू राम, लीला भारती, मुकेशा पाल, नविन कुमार अश्विनी रामावत सहित कई लोग मोजूद रहे ।




कलेक्टर ने थामी डोर हवा में इठलाई पतंग

बाड़मेर 12 जनवरी। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम द्वारा आम जनता में जन जागरण के लिए आयोजित चेतना पतंग वितरण कार्यक्रम में बाड़मेर कलक्टर डाक्टर वीणा प्रधान अपने पतंग उड़ाने के मन को पूरा करती नजर आई। बच्चों को चेतना पतंग वितरण के बाद उन्होंने चेतना पतंगो को हवा में उड़ाया उनका साथ देने के लिए बाड़मेर उपखंड अधिकारी सी एल देवासी कदम बढाते हुई उनकी चरखी पकडे नजर आये। पतंग उड़ाने के दोरान उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी पतंग हवा में उची लहरा रही हैं वेसे ही चेतना की बात ऊचाईया छुए। सी सी डी यू के इस आयोजन में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बी एल जाटोल, समाजसेवी माधो सिंह राजपुरोहित, प्रवक्ता जिला कोंग्रेस कमेटी मुकेश जैन, सी सी डी यू के डाक्टर शंकर लाल नामा, जमील अहमद भीम विद्या मंदिर के प्रेम परिहार, माना राम, डालूराम, सालू राम, जीवना राम, राम गिरी, राजू राम, लीला भारती ,मुकेशा पाल भी आसमान में पतंग उड़ाते नजर आये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें